SRF Share Price Target 2023, 2023, 2025, 2027, 2030 अच्छी कमाई

दोस्तों आज हम बात करेंगे SRF Share Price Target 2023, 2023, 2025, 2027, 2030 में मुख्य रूप से केमिकल सेक्टर से जुड़ा हुआ ये कंपनी आनेवाले समय में किस तरह की ग्रोथ  दिखाने की क्षमता रखता हैं। पिछले कुछ समय में देखे तो केमिकल सेक्टर में बढ़ती ग्रोथ के चलते SRF के शेयर प्राइस में भी काफी अच्छी ग्रोथ दिखाने में कामियाब हुआ हैं।

क्या आनेवाले दिनों में भी कंपनी की ग्रोथ इसी तरह बनी रह सकती है, आज हम SRF के बिज़नस को अच्छी तरह एनालिसिस करने के साथ ही कंपनी के भविस्य के अबसर पर भी नजर डालेंगे, जिससे हमें अच्छी तरह अंदाजा मिलेगा आनेवाले सालों में SRF Share Price Target कितने रूपया तक जाने की क्षमता रखता हैं। आइए बिस्तार से एनालिसिस करते है-

SRF Share Price Target 2023

SRF के बिज़नस की बात करे तो मुख्य रूप से केमिकल सेक्टर से जुड़ा हुआ होने के साथ ही कंपनी अलग अलग बिज़नस सेगमेंट में भी अपने आपको Diversify करते देखने को मिला हैं। अभी कंपनी Fluorochemical, Specialty Chemical, Packaging Films, Technical Textiles and Coated और साथ ही Laminated Fabrics बिज़नस में भी कंपनी फैला हुआ है, हालाकि कंपनी के पास अभी ज्यादातर Revenue केमिकल सेगमेंट से आता है।

पिछले कुछ समय से देखे तो SRF ने केमिकल बिज़नस सेगमेंट के साथ ही हर केटेगरी के बिज़नस में भी काफी अच्छी फोकस दिखाई है जिसके चलते काफी अच्छी ग्रोथ अलग अलग बिज़नस में भी देखने को मिलने लगी हैं। आनेवाले दिनों में जैसे जैसे जैसे कंपनी के हर केटेगरी बिज़नस सेगमेंट से अच्छी Revenue में ग्रोथ होता नजर आएगा बिज़नस बढ़ने के साथ शेयर प्राइस में भी उसी अनुसार उछाल देखने को मिलनेवाला हैं।

हर बिज़नस सेगमेंट में अच्छी बढ़त को देखते हुवे SRF Share Price Target 2023 तक देखा जाए तो अच्छी ग्रोथ दिखाने के साथ ही पहला टारगेट आपको 2850 रूपया देखने को मिल सकता हैं। इस टारगेट के बाद आपको जल्दी ही दूसरा टारगेट 2950 रुपए छुते हुवे नजर आ सकता हैं।

SRF Share Price Target 2023 Table

YearSRF Share Price Target 2023
First Target 2023Rs 2850
Second Target 2023Rs 2950

Also read:- Aarti Industries Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 अच्छी रिटर्न

SRF Share Price Target 2024

कंपनी लगातार अपने प्रोडक्ट की बेहतर क्वालिटी की मदद से बिज़नस को भारत के साथ साथ इंटरनेशनल मार्किट में भी अपने ब्रांड की मजबूती से मजुदगी को बढ़ाने के लिए जोड़ो से काम करता दिखाई पड़ रहा है, जिसके लिए कंपनी  इंटरनेशनल मार्किट की बहुत सारे कंपनीयों के साथ पार्टनरशिप के तहत भी काम करता हुआ देखने को मिल रहा है, जिससे नए नए मार्किट में कंपनी तेजी से अपने बिज़नस की पकड़ मजबूत करती हुई नजर आ रही हैं।

अभी SRF पूरी दुनिभर के लगभग 90+ देशों में फैला हुआ है, लेकिन अभी भी देखे तो कंपनी के ज्यादातर Revenue भारत के ऊपर ही निर्भर  करता है। कंपनी अपने एक्सपोर्ट की मार्किट को बढ़ाने के लिए अपने मैन्युफैक्चरिंग प्लांट को बाहर की देशों में भी फैलाते हुवे नजर आ रहा है, जिससे कंपनी के मैन्युफैक्चरिंग खर्च कम होने के साथ साथ बहुत ही अच्छी तेजी से अलग अलग देशों में अपने बिज़नस को फ़ैलाने में आसानी होगी।

जैसे जैसे हर देशों में कंपनी के बिज़नस में ग्रोथ बढ़ते नजर आएंगे SRF Share Price Target 2024 तक अच्छी रिटर्न देते हुवे पहला टारगेट आपको 3300 रूपया दिखाने की पूरी उम्मीद नजर आती हैं। उसके बाद आप दूसरा टारगेट 3500 रुपए हित होने के लिए रुक सकते हो।

SRF Share Price Target 2024 Table

YearSRF Share Price Target 2024
First Target 2024Rs 3300
Second Target 2024Rs 3500

Also read:- Praj Industries Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2027, 2030 अच्छी कमाई

SRF Share Price Target 2025

काफी लम्बे समय से देखे तो SRF अपने बिज़नस को बेहतर बनाने के लिए कंपनी ने हमेशा ही Research & Development में काफी ज्यादा फोकस दिखाते हुवे नजर आया हैं। अगर आप कंपनी के हर साल Research & Development का इन्वेस्टमेंट देखोगे तो काफी बड़ी मात्रा में बढ़ाते ही जा रहा है और आनेवाले दिनों में भी मैनेजमेंट अपनी इन्वेस्टमेंट बढ़ाने की पूरी उम्मीद दिखाई देती हैं।

अपने मजबूत R&D की मदद से कंपनी ने अभी तक लगभग 300 से भी ज्यादा पेटेंट अपने नाम पर किया हुआ हैं और उसके साथ ही 100 से भी ज्यादा Molecules कंपनी ने डेवेलोप करने में सख्यम हुआ हैं। SRF के पास अपने हर बिज़नस सेगमेंट के लिए अलग से मजबूत R&D टीम देखने को मिलता है जिसकी मदद से कंपनी ने समय समय पर हर बिज़नस सेगमेंट में काफी अच्छी Innovative प्रोडक्ट मार्किट में उतारते नजर आया हैं।

मजबूत R&D की मदद से जैसे जैसे बिज़नस बेहतर होते जाएंगे SRF Share Price Target 2025 में बिज़नस में एक बढ़िया ग्रोथ दिखाते हुवे पहला टारगेट 4500 रूपया आपको दिखाते हुवे नजर आ सकता हैं। और फिर आप दूसरा टारगेट 4900 रुपए के लिए होल्ड करने की सोच सकते हैं।

SRF Share Price Target 2025 Table

YearSRF Share Price Target 2025
First Target 2025Rs 4500
Second Target 2025Rs 4900

Also read:- Navin Fluorine Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2027, 2030 अच्छी कमाई

SRF Share Price Target 2023, 2023, 2025, 2027, 2030

SRF Share Price Target 2027

मार्किट में अपने प्रोडक्ट की तेजी से बढ़ती डिमांड को पूरा करने के लिए SRF लगातर अपने प्रोडक्शन कैपेसिटी को बढ़ाने पर काफी ज्यादा फोकस बढ़ाते हुवे देखने को मिल रहा है, जिसके लिए कंपनी नए मैन्युफैक्चरिंग प्लांट सेटअप करने के लिए काफी बड़ी मात्रा में इन्वेस्टमेंट करने की पूरी प्लान बनाते हुवे देखने को मिल रहा हैं।

पिछले कुछ समय में भी देखा जाए तो कंपनी ने काफी अच्छी मात्रा में अपने कैपेसिटी को बढ़ाने के लिए अपने मजुदा मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में भी काफी अच्छी मात्रा में इन्वेस्टमेंट करते हुवे नजर आए है, जिससे कंपनी को अपने बिज़नस को बढ़ाने में काफी फ़ायदा मिलते हुवे नजर आया हैं।

आनेवाले कुछ सालों के अन्दर भी मैनेजमेंट लगभग 15,000 करोड़ रूपया अपने सभी बिज़नस सेगमेंट में इन्वेस्टमेंट करने की पूरी प्लान बनाते हुवे देखने को मिल रहा हैं। हालाकि मैनेजमेंट ने ज्यादातर इन्वेस्टमेंट जिसमे लगभग 12000 करोड़ रूपया केवल अपने केमिकल बिज़नस सेगमेंट के ऊपर इन्वेस्टमेंट करती हुई नजर आनेवाला है, क्यंकि इस बिज़नस सेगमेंट में देखा जाए तो कंपनी के केमिकल प्रोडक्ट की डिमांड काफी तेजी के साथ बढ़ते हुवे देखने को मिल रहा हैं।

जैसे जैसे कंपनी कैपेसिटी को बढ़ाने के लिए इन्वेस्टमेंट बढ़ाते जाएंगे SRF Share Price Target 2027 तक आपको बहुत ही बेहतरीन रिटर्न कमाई करके देने के साथ ही पहला टारगेट आपको रूपया के आसपास जाता हुआ नजर आ सकता हैं। ये टारगेट को हित होने के बाद आपको जल्दी ही दूसरा टारगेट रुपए जरुर हित होते नजर आनेवाला हैं।

SRF Share Price Target 2027

YearSRF Share Price Target 2027
First Target 2027Rs 5800
Second Target 2027Rs 6000

Also read:- Vikas Lifecare Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 अच्छा रिटर्न

SRF Share Price Target 2030

जैसे जैसे आप लम्बे समय के लिए SRF के बिज़नस को देखोगे तो कंपनी के पास सभी बिज़नस सेगमेंट में एक अच्छी मार्किट शेयर होने के चलते ग्रोथ की काफी बड़ी अबसर देखने को मिलता हैं। कुछ प्रोडक्ट सेगमेंट में तो कंपनी के पास अच्छी लीडरशिप पोजीशन भी देखने को मिलता है जिसकी मदद से कंपनी बहुत ही आसानी से आनेवाले समय में अपने बिज़नस को बड़ा करने की क्षमता रखता हैं।

इसके साथ ही SRF ने अपने कस्टमर के साथ लम्बे समय से काफी अच्छी रिलेशन बनाए रखने के साथ ही और उन कस्टमर के साथ बहुत सारे लम्बे समय की कॉन्ट्रैक्ट के तहत भी काम करते हुवे देखने को मिल रहा है, जिसके चलते पूरी उम्मीद की जा सकती है की कंपनी के बिज़नस में ग्रोथ भविस्य में भी उसी अनुसार अच्छी तेजी से बढ़त दिखाते हुवे जरुर नजर आनेवाला हैं।

लम्बे समय में बिज़नस में बढ़त की अबसरों को ध्यान में रखते हुवे SRF share price target 2030 तक देखे तो शेयरहोल्डर को बहुत ही अच्छी ग्रोथ दिखाने के साथ ही शेयर प्राइस 10000 रूपया के आसपास ट्रेड होने की पूरी संभावना दिखाई देती हैं।

SRF Share Price Target 2023, 2023, 2025, 2027, 2030 Table

YearSRF Share Price Target
First Target 2023Rs 2850
Second Target 2023Rs 2950
First Target 2024Rs 3300
Second Target 2024Rs 3500
First Target 2025Rs 4500
Second Target 2025Rs 4900
First Target 2026Rs 5800
Second Target 2026Rs 6000
Target 2030Rs 10000
SRF Share Price Target 2023, 2023, 2025, 2027, 2030 Table

Also read:- Anupam Rasayan Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 अच्छी कमाई

Future of SRF share

SRF के मैनेजमेंट हमेशा ही अपने बिज़नस में भविस्य को ध्यान में रखते हुवे ट्रेन्ड के हिसाव से अपने बिज़नस में काम करते है, जिसकी वजह से कंपनी बहुत ही आसानी से बढ़ती हुई मार्किट को टारगेट करने में समर्थ होता हैं। कंपनी के पास बहुत ही अनुभवी कर्मचारी होने के साथ ही हर अपडेट टेक्नोलॉजी और मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी मजूद देखने को मिलता है, जिसके चलते कंपनी के बिज़नस भविष्य में ग्रो होने की बहुत ही उज्जल दिखाई देती हैं।

घरेलु मार्किट हो या इंटरनेशनल मार्किट सभी जगह देखे तो कंपनी के प्रोडक्ट की डिमांड में लगातार बर्होतोरी होते दिखाई पड़ रहा है, जैसे जैसे SRF अपने प्रोडक्ट की क्वालिटी को मेन्टेन रखके अपने प्रोडक्शन कैपसिटी को बढ़ाते नजर आएंगे धीरे धीरे बिज़नस में बर्होतोरी होने के साथ शेयर प्राइस में एक अच्छी उछाल दिखाते हुवे नजर आनेवाला हैं।

Also read:- Apollo Hospital Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 अच्छी कमाई

Risk of SRF share

SRF के बिज़नस में अभी सबसे बड़ी रिस्क देखे तो कंपनी के कुछ बिज़नस सेगमेंट में देखे तो पिछले कुछ समय से लगातार प्रॉफिट मार्जिन में भारी कमी होते देखने को मिल रहा है, अगर आनेवाले दिनों में भी इसी तरह प्रॉफिट मार्जिन में कमी देखने को मिले तो कंपनी के बिज़नस में भी उसी अनुसार गिरावट देखने को मिलनेवाला हैं।

दूसरा रिस्क देखे तो SRF के ज्यादातर revenue केमिकल सेक्टर से ही आता है, इस सेक्टर में देखे तो बहुत ही ज्यादा पतियोगी कंपनी देखने को मिलता है जिस वजह से अगर कभी कंपनी को इस सेक्टर से ग्रोथ में कमी होता देखने को मिले तो शेयर प्राइस में भी भारी गिरावट देखने को मिल सकता हैं।

मेरी राय:-

इसमें कोई भी शक नहीं है की जिस तरह से कंपनी ने अपने नए नए बिज़नस को बहुत ही अच्छी तरह से मैनेज करके आगे बढ़ाते जा रहा है इसके चलते आनेवाले समय में अच्छी ग्रोथ शेयर प्राइस में दिखाने की जरुर उम्मीद दिखाई देती हैं। अगर आप एक लम्बे समय के निवेशक हो और थोड़ा बहुत रिस्क लेने की क्षमता रखता हो तब आप जरुर भविस्य के लिए SRF share में निवेश करने के लिए मन बना सकते हो। लेकिन ध्यान रहे कोई भी किसी भी प्राइस पर इन्वेस्टमेंट फैसले लेने से पहले एकबार अपना स्टॉक का खुद एनालिसिस या अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह लेना बिल्कुल ना भूले।

SRF Share F.A.Q.

– भविस्य के नजर से SRF share कैसा रहेगा?

जिस तरह की ग्रोथ SRF लगातार अपने बिज़नस में दिखाते नजर आ रहा है और मैनेजमेंट जिस तरह से हर बिज़नस सेगमेंट में मजबूती से आगे बढ़ते जा रहा है इससे पूरी उम्मीद की जा सकती है भविस्य में SRF share काफी अच्छी ग्रोथ दिखाने की पूरी क्षमता रखता हैं।

– क्या SRF कर्ज मुक्त कंपनी हैं?

नहीं, कंपनी के जरुर एक बड़ी मात्रा में कर्ज का बोझ देखने को मिलता है लेकिन मैनेजमेंट अपने ऊपर लगे कर्ज को कम करने के लिए पूरी कोशिश में लगी हैं।

– SRF कंपनी के चेयरमैन कौन हैं?

Arun Bharat Ram कंपनी के बर्तमान चेयरमैन पद पर नियोजीत हैं।

उम्मीद करता हु आपको SRF Share Price Target 2023, 2023, 2025, 2027, 2030 आर्टिकल को पढ़ने के बाद कंपनी के बिज़नस की पूरी जानकारी मिलने के साथ ही आनेवाले सालों में कैसा पदर्शन दिखाने की क्षमता रखता है उसका अंदाजा आपको मिल गया होगा। अगर आपके मन में अभी भी इस आर्टिकल से जुड़ी कोई भी सवाल मन में आ रहा है तो कमेंट में बताना बिल्कुल ना भूले। शेयर मार्किट से जुड़ी इस तरह की स्टॉक के बारे में बिस्तार जानकारी के लिए आप हमारे अन्य आर्टिकल को पढ़ना बिल्कुल ना भूले।

Also read:-

4.8/5 - (5 votes)

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *