नमस्कार दोस्तों आज हम जानेंगे India Pesticides (IPL) share price target 2022, 2023, 2025, 2030 आनेवाले सालों में कितने रुपए टारगेट दिखाने की संभावना हैं। कंपनी का बिज़नस Agro chemical में सबसे तेजी से बढ़ते देखने को मिले। क्या आनेवाले दिनों में भी कंपनी के बिज़नस ऐसे ही तेजी बरकारार रहनेवाली है।
कंपनी के पूरी बिज़नस को Analysis करके जानने की कोशिश करेंगे भविष्य में कंपनी कैसा पदर्शन दिखा चकता हैं। और कितने रुपए टारगेट के लिए जा चकती हैं। आइए बिस्तार से जानते है-
Table of Contents
India Pesticides (IPL) share price target 2022
IPL (India Pesticides Limited) कंपनी के फाइनेंसियल पदर्शन को देखे तो लगातार अच्छे होते दिख रहा हैं। हर साल Profit और Sales में जबरदस्त ग्रोथ दिखाई हैं। क्यूंकि कंपनी का बिज़नस केवल भारत में ही नहीं बाहर के 25 दिशो में अपने प्रोडक्ट को एक्सपोर्ट करता हैं।
कंपनी के Revenue में 56 पतिशत हिस्सा बाहर के दिशो से आता हैं और बाकि 44 पतिशत घरेलू बिज़नस से आती हैं। इसका मतलव कंपनी के प्रोडक्ट बाहर के देशो में बहुत ज्यादा इस्तेमाल होता हैं। जिसके कारण निवेशक इस कंपनी के स्टॉक में ज्यादा से ज्यादा भरोसा करते नजर आ रहा हैं।
अगर कंपनी इसी तरह अपने फाइनेंसियल पदर्शन को बढ़ाते नजर आए तो 2022 में कंपनी के शेयर प्राइस पहला टारगेट 425 रूपया दिखाने की पूरी उम्मीद देखि जा चकती हैं। इस टारगेट को हित होते ही आप दूसरा टारगेट 450 रुपए के लिए देख चकते हो।
Happiest minds share price target 2022, 2025, 2030 Happiest mind शेयर भविष्य
India Pesticides (IPL) share price target 2023
कंपनी Agro chemical बिज़नस में फसल को बचाने के लिए जो कीटनाशक का इस्तेमाल होता है IPL उसके प्रोडक्शन के मामले में सबसे बड़ी कंपनी में एक हैं। पूरी दुनिया में कुछ ऐसे प्रोडक्ट है जिसका प्रोडक्शन केवल ये कंपनी करती हैं। जिसके कारण कंपनी उन प्रोडक्ट से अच्छी Revenue कमाई कर पाता हैं।
साथ ही कंपनी भारत में फसलो को कीड़े से बचानेवाला और इसका कीटनाशक बनानेवाला चौथी सबसे बड़ी मैन्युफैक्चरिंग कंपनी हैं। यानि इसी से ही समझ चकते है आनेवाले दिनों में कंपनी के लिए कितना बड़ा अबसर दिखाई देती हैं।
अगर कंपनी एसी ही अपने बिज़नस को बढ़ाने सख्यम होता है तो 2023 तक IPL के शेयर प्राइस पहला टारगेट 540 रूपया दिखाते नजर आयेंगे। उसके बाद आप दूसरा टारगेट 570 रुपए के लिए होल्ड करने की चोच चकते हो।
Burger king share price target 2022, 2023, 2025, 2030 मल्टीबैगर रिटर्न
India Pesticides (IPL) share price target 2025
कंपनी अपने प्रोडक्ट में बहुत सारे नए नए Innovation करते देखने को मिलते हैं। Research और Development में कंपनी ज्यादा से ज्यादा पैसा इन्वेस्ट करते हैं। कंपनी के पास दो Research और Development केंद्र है जहा नए नए प्रोडक्ट का Innovation करते रहते है।
इससे कंपनी के प्रोडक्ट का डिमांड तेजी से बढ़ जाता हैं और कस्टमर के साथ अच्छा संबंध बनाए रखने में काफी अच्छी मदद मिलता हैं। जिससे कंपनी के बिज़नस लंबे समय तक अच्छी कमाई करता हैं।
भविष्य को ध्यान में रखके अगर कंपनी ऐसे ही नए नए Innovation करते रहेंगे तो आनेवाले साल 2025 में कंपनी के शेयर प्राइस पहला टारगेट 790 रूपया मिलने की उम्मीद किया जा चकता हैं। फिर दूसरा टारगेट 850 रुपए छुते नजर आनेवाला हैं।
Asian paints share price target 2022, 2023, 2025, 2030 Future Prediction
India Pesticides (IPL) share price target 2030
India Pesticides अपने बिज़नस में लगनेवाली कच्चा माल किसी भी एक विक्रेता पर निर्भर नहीं करते अलग अलग विकल्प कंपनी के पास मजूद हैं। जिसकी वजह से कंपनी को लगनेवाली कच्चा माल बहुत ही अच्छी कीमत पर मिल जाते है इससे कंपनी का मार्जिन काफी अच्छा बना रहता हैं।
साथ ही कंपनी को गवर्मेंट की तरह से भी Agro chemical सेक्टर में होने के कारण काफी अच्छा योजना का फ़ायदा मिलता है। कंपनी को सरकार का सपोर्ट होने के कारण आनेवाले दिनों में बढ़ने की अच्छा अबसर नजर आते हैं।
अगर आप लंबे समय के नजर से इस स्टॉक में इन्वेस्ट करते हो तो 2030 तक इसके शेयर प्राइस 1720 रूपया के आसपास जाने की पूरी संभवाना दिखता हैं।
Zomato share price target 2022, 2023, 2025, 2030 मल्टीबैगर रिटर्न
भविस्य के हिसाव से India Pesticides (IPL) शेयर
भविष्य के हिसाव से देखा जाए तो India Pesticides (IPL) अच्छी कंपनी दिखाई देती हैं। लगातार अपने Profit और Sales में अच्छी ग्रोथ बनाए रखा हैं। साथ ही जो बाहर के देश पहले चाइना से Agro chemical में बहुत ज्यादा मात्रा में इम्पोर्ट करता था लेकिन अब धीरे धीरे ज्यादातर देश चाइना पर निर्भर करना छोड़ दिया हैं। इससे भविष्य में भारतीय कंपनी India Pesticides कंपनी को पूरा फ़ायदा होता नजर आनेवाला हैं।
Fundamental के नजर से भी कंपनी बहुत ही अच्छी है अपने ऊपर कर्ज ना के बराबर देखने को मिलते हैं। हालाकी कंपनी अभी Market cap के हिसाव से छोटी कंपनी हैं। लेकिन जैसे जैसे अपना बिज़नस बढ़ाते जाएंगे कंपनी के शेयर प्राइस में भी अच्छी उछाल देखने को मिलेगा।
India Pesticides (IPL) कंपनी के ऊपर रिस्क
कंपनी कृषि संभादित सेक्टर से जुड़ा होने के कारण मौसम सबसे बड़ी कंपनी के लिए रिस्क देखने को मिलता हैं। भारत जैसी देश में बहुत सारे प्राकृतिक आपदाएं कृषि के समय देखने को मिलते। जिसकी वजह से कंपनी के प्रोडक्ट की Sales में कमी हो जाता हैं। इससे कंपनी को प्रॉफिट में हो चकता है भारी गिरावट देखने को मिले।
मेरी राय:-
India Pesticides कंपनी के शेयर में जितना ज्यादा बढ़ने की क्षमता रखता है उसकी के साथ रिस्क भी उतना ही देखने को मिलते हैं। इसलिए इस स्टॉक में किसी भी प्राइस पर निवेश करने से पहले अपना विश्लेषण एकबार जरुर करे।
Stock market books in hindi 5 शेयर मार्केट नॉलेज बुक हिंदी
राकेश झुनझुनवाला 5 Investment Rules
आशा करता हु आपको India Pesticides (IPL) share price target 2022, 2023, 2025, 2030 पोस्ट को पढ़के कंपनी के बिज़नस डिटेल्स के साथ आगे कैसा पदर्शन दिखा चकता है उसका अंदाजा आ गया होगा। अगर आपके मन में इससे जुड़ी कोई सवाल है तो कमेंट में जरुर बताए। शेयर बाज़ार से जुड़ी ऐसे ही महत्वपूर्ण जानकारी के साथ अपडेट रहने के लिए जरुर हमारे साथ बने रहे।