Indian Hotels share price target 2022, 2023, 2025, 2030 अच्छी रिटर्न
नमस्कार दोस्तों आज हम जानेंगे Indian Hotels share price target 2022, 2023, 2025, 2030 तक कंपनी कैसा पदर्शन दिखाते नजर आएंगे। जिस तरह से महामारी के बाद Indian Hotels के शेयर प्राइस में अच्छी उछाल दिखाते नजर आ रहे, इससे निवेशको को जानना बहुत जरुरी है आनेवाले सालों में कंपनी का पदर्शन कैसा होते नजर आनेवाला हैं।
आज हम Indian Hotels के बिज़नस की डिटेल्स एनालिसिस करके जानने की कोशिश करेंगे कंपनी के शेयर प्राइस भविष्य में कितने रुपए तक जाने की उम्मीद दिखाई देती हैं। आइए बिस्तार से जानते है-
Indian Hotels share price target 2022
महामारी के कारण होटल सेक्टर की कंपनी में काफी बड़ी नुकशान होते देखा गया है, जिसके कारण Indian Hotels ने भी बड़ी मात्रा में नुकशान दिखाते नजर आए। जैसे जैसे कोरोना महामारी के प्रभाव कम होते नजर आ रहा और लोग भी ज्यादा से ज्यादा वैक्सीन लगाते दिखने लगी है, इससे आनेवाले दिनों में होटल सेक्टर की बिज़नस में अच्छी प्रभाव दिखाने की उम्मीद दिखाई दे रही हैं।
धीरे धीरे जैसे ही लोग बाहर निकलते जा रहे है Indian Hotels के बिज़नस में भी उसी अनुसार अच्छी ग्रोथ दिखाते नजर आ रहा हैं। देश के सबसे बड़े इन्वेस्त्टर राकेश झुनझुनवाला का कहना है की आनेवाले दिनों होटल सेक्टर की कंपनी में बिज़नस की अच्छी ग्रोथ होता नजर आनेवाला हैं।
होटल सेक्टर में आनेवाले दिनों बढ़ती ग्रोथ को देखते हुवे Indian Hotels share price target 2022 तक आपको पहला टारगेट 245 रूपया दिखाने की पूरी उम्मीद हैं। इस टारगेट को छुते ही आपको दूसरा टारगेट 260 रुपए दिखाते नजर आनेवाला हैं।
Also read:- Hindustan Unilever share price target 2022, 2023, 2025, 2030 अच्छी कमाई
Indian Hotels share price target 2023
Indian Hotels टाटा ग्रुप की सबसे पुरानी होटल चैन बिज़नस है, जहा कंपनी इस सेक्टर में अपना बिज़नस को लंबे समय से दबदवा बनाके रखा हैं। कंपनी Taj, Seleqtions, Vivanta, Ginger जैसी ब्रांड की मदद से होटल सेक्टर में कस्टमर की डिमांड के हिसाव से अलग अलग सेगमेंट पर काम करता देखाई देती हैं। जिसके कारण Indian hotels के Taj ब्रांड को साल 2020 में Brand Finance की तरफ से सबसे मजबूत ब्रांड के रूप में सन्मानित करते देखा गया हैं।
जिस तरह मैनेजमेंट पूरी फोकस कस्टमर की डिमांड के हिसाव से लगातर अपने सेवा को बेहतर बनाने के साथ अपने सेगमेंट को भी बढ़ाने पर जोड़ देते नजर आ रहा हैं। इससे जरुर उम्मीद किया जा सकता है आनेवाले दिनों में Indian Hotels अपने मजबूत बिज़नस की बदलत अच्छी पदर्शन दिखाते नजर आए।
आनेवाले साल 2030 में Indian Hotels के बढ़ती सेगमेंट के कारण शेयर प्राइस आपको पहला टारगेट 300 रूपया देखने को मिल सकते हैं। फिर दूसरा दूसरा टारगेट 320 रुपए हित होने के लिए आप देख सकते हो।
Also read:- MindTree share price target 2022, 2023, 2025, 2030 अच्छी रिटर्न
Indian Hotels share price target 2025
कंपनी के अपने बिज़नस भारत के साथ बाहर के 12 से ज्यादा देशो में फैला हुआ हैं, जिसमे 100 से भी ज्यादा लोकेशन पर Indian Hotels अपना बिज़नस चलाती हैं। पिछले कुछ सालों में देखे तो कंपनी लगातार अपने होटल की संख्या लगातार बढ़ाते ही जा रहे हैं।
मैनेजमेंट प्लान कर रही है आनेवाले दिनों में ज्यादा से ज्यादा और भी लोकेशन पर अपना होटल बिज़नस की नेटवर्क को मजबूत करें। धीरे धीरे जैसे ही कंपनी अपने बिज़नस की नेटवर्क बढ़ाती जाएंगे Indian Hotels के Revenue की ग्रोथ भी उसी अनुसार बढ़ती नजर आनेवाला हैं।
कंपनी की इसी तरह बढ़ती नेटवर्क को देखते हुवे Indian Hotels share price target 2025 तक आपको अच्छे कमाई के साथ पहला टारगेट 435 रूपया दिखाते नजर आनेवाला हैं। उसके बाद आप 450 रुपए दूसरा टारगेट के लिए रुक सकते हैं।
Also read:- Tata Motors share price target 2022, 2025, 2030 शेयर भविष्य

Indian Hotels share price target 2030
जैसे जैसे आप लंबे समय के लिए भारतीय होटल सेक्टर के बिज़नस को देखते हो लोगो में लाइफस्टाइल बदलने के साथ ही धीरे धीरे लोग घरों से बाहर निकलना शुरु करेंगे। जिसके कारण होटल सेक्टर में भी अच्छी तेजी होने की पूरी उम्मीद दिखाई देती हैं।
Indian Hotels इस सेक्टर की बेहतरीन कंपनी होने के कारण आनेवाले सालों में इस तेजी का सबसे ज्यादा फ़ायदा उठाते नजर आनेवाला हैं। मैनेजमेंट भी इसके लिए अलग अलग कंपनी के साथ पार्टनरशिप करके अपने ब्रांड वैल्यू को मजबूत बनाने की पूरी कोशिश करते नजर आ रहा हैं।
लंबे समय में अगर Indian Hotels अपने आनेवाले अबसर को पकड़ते नजर आए share price target 2030 तक आपको 950 रूपया के आसपास दिखाने की पूरी संभावना हैं।
Also read:- Yes bank share price target 2021, 2022, 2025, 2030 शेयर भबिस्य
Indian Hotels share price target 2022, 2023, 2025, 2030
Year | Indian Hotels share price target |
2022 Target 1 | Rs 245 |
Target 2 | Rs 260 |
2023 Target 1 | Rs 300 |
Target 2 | Rs 320 |
2025 Target 1 | Rs 435 |
Target 2 | Rs 450 |
2030 Target | Rs 950 |
Future of Indian Hotels share
Indian Hotels देश की सबसे बड़ी होटल सेक्टर की कंपनी में एक है, जहा भविस्य में कंपनी के बिज़नस में भी बहुत सारे अबसर देखने को मिलता हैं। टाटा ग्रुप Indian Hotels से जुड़ा हुआ होने के कारण कंपनी के बिज़नस को काफी मजबूती भी प्रदान करता हैं।
जिस तरह कंपनी अपने बिज़नस में प्रॉफिट मार्जिन बढ़ाने के लिए होटल सेक्टर में ही नए नए सेगमेंट बढ़ाते जा रहे है, इससे जरुर उम्मीद किया जा सकता है भविस्य में कंपनी अच्छी पदर्शन दिखाते नजर आए। इसलिए अगर आप लंबे समय के निवेशक हो तो होटल सेक्टर की मजबूत कंपनी Indian Hotels आपके नजर में जरुर होना चाहिए।
Also read:- Vodafone idea share price target 2021, 2022, 2023, 2025, 2030
Indian Hotels share Financial Analysis
कंपनी के वित्तीय प्रदर्शन पर नजर डालें तो आपको बिल्कुल भी अच्छा नहीं दिखेगा।. क्यंकि महामारी के कारण FY 2021 कंपनी के बिज़नस थप होने कारण नुकशान में ही रिजल्ट दिखाते नजर नए। जिसके कारण Indian Hotels के फाइनेंसियल पदर्शन अच्छा दिखाते नजर नहीं आए।
साथ ही लंबे समय के पदर्शन में भी कंपनी उतना अच्छी स्थिर ग्रोथ दिखाने में कामियाब नहीं हुआ हैं। कंपनी के ऊपर कर्ज भी लगातार बढ़ते ही नजर आ रहा हैं। अगर कंपनी को भविस्य में अच्छी पदर्शन दिखाने है तो मैनेजमेंट को अपने फाइनेंसियल पदर्शन को सुधारने की बहुत ज्यादा जरुरत हैं।
मेरी राय:-
किसी भी कंपनी को अगर लंबे समय में अच्छी पदर्शन दिखाना है तो उसके फाइनेंसियल पदर्शन मजबूत होना बहुत जरुरी हैं। Indian Hotels के फाइनेंसियल अभी उतना खास देखने को नहीं मिलते, अगर आप इस स्टॉक में लंबे समय के लिए अपना पोजीशन बनाने की सोच रहे हो तो आपको जरुर फाइनेंसियल पदर्शन पर नजर बनाके रखना चाहिए।
जब कंपनी धीरे धीरे अपने फाइनेंसियल को सुधरते नजर आएंगे तब आप इस शेयर को खरीदने की सोच सकते हो। लेकिन कोई भी इन्वेस्टमेंट फैसले लेने से पहले एकबार अपने वित्तीय सलाहकार की जरुर मदद लें।
Also read:-
Happiest minds share price target 2022, 2025, 2030
ITC share price target 2022, 2023, 2025, 2030
आशा करता हु Indian Hotels share price target 2022, 2023, 2025, 2030 पोस्ट को पढ़के कंपनी के बिज़नस डिटेल्स के साथ भविष्य में कैसा पदर्शन दिखा सकता है उसका अंदाजा आपको आ गया होगा। अगर इससे जुड़ी अभी भी कोई सवाल आपके मन में है तो कमेंट में जरुर पूछे। शेयर बाज़ार से जुड़ी इस तरह की स्टॉक के बारे में बिस्तार जानकारी के लिए आप हमारे अन्य पोस्ट को भी पढ़ सकते हैं।