शेयर बाजार में हड़कंप: Brightcom Group Share में निवेशकों का पैसा डूबा, अब क्या करें?

आज हम एक ऐसे स्टॉक पर चर्चा करने जा रहे हैं जिसमें निवेशक काफी हद तक फंसे हुए हैं, उनका पैसा फंसा हुआ है। हम यहां पर बात कर रहे हैं Brightcom Group की, यहां पर एक बहुत बड़ी खबर निकलकर आई हैऔर जिसका सीधा असर स्टॉक पर देखने को मिला है। आइए जनते है खबर के बारे में:-

Brightcom Group Share में निवेशकों का पैसा डूबा

Brightcom Group Share में हुई बड़ी गिरावट

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) जो है उसके जरिए Brightcom Group Share पर एक बड़ा कदम उठाया गया है जिसका असर स्टॉक पर देखने को मिल रहा है। इस खबर के बाद स्टॉक औंधे मुंह गिरा है Brightcom Group शेयर में करीब 5 पतिशत से भी ज्यादा का यहां पर गिरावट देखने को मिली है, सीधा 12.25 रूपया पर पहुंचता हुआ दिखा है।

अब ये असर कितना गहरा हो सकता है यहां पर समझेंगे ये गिरावट क्या और बढ़ सकती है या फिर अब कोई रास्ता बचा नहीं है निवेशकों के पास तमाम चीजों को समझने की कोशिश करेंगे।

इस खबर ने Brightcom Group Share को किया नुकशान

अब खबर क्या आई है और उसके बाद अब करना क्या है तो चलिए सबसे पहले मैं आपको खबर बताता हूं, खबर यह है कि NSE की और से Brightcom Group का रि-क्लासिफिकेशन किया गया जिसके तहत Z कैटेगरी में स्टॉक को डाल दिया गया है।

अब यहां पर Z कैटेगरी का मतलब क्या होता है देखिए Z श्रेणी में शामिल किए गए जो स्टॉक वो होते हैं जो एक्सचेंज की लिस्टिंग आवश्यकताओं का पालन करने में विफल रहते हैं, यानी कि जो कि रूल और रेगुलेशन होते हैं उसको पालन नहीं करते उसको फॉलो नहीं करते तो उनको Z कैटेगरी डाल दिया जाता है।

या फिर निवेशक की शिकायतों का निवारण करने में विफल रहते हैं क्योंकि बहुत सारे इन्वेस्टर्स होते हैं जब कुछ चीजें देखते हैं ज्यादा तो वो कंप्लेंट करते हैं अगर उसका निवारण भी नहीं होता तब भी Z कैटेगरी में डाल दिया जाता है।

इस फैसले से Brightcom Group Share पर असर

इस कार्रवाई का मतलब यह हुआ कि Brightcom Group Share को ट्रेडिंग से सस्पेंड करने का फैसला किया गया। जून महीने के मिड में ट्रेडिंग सस्पेंड कर दी जाएगी यहां पर और जब वापस ट्रेडिंग बहाल की जाएगी तो खबरों की माने तो हफ्ते में एक ही दिन यानी कि सोमवार को ही इसकी ट्रेडिंग की जा सकेगी।

एक्सपर्ट की माने तो निवेशकों को यहां पर एग्जिट करने के अलावा और कोई ऑप्शन नहीं है, जितनी जल्दी हो सके यहां से निवेशक निकल जाए क्योंकि अब इस स्टॉक में कंपनी कुछ बचा नहीं है, जब तक कंपनी के फाइनेंस ठीक नहीं होंगे कंपनी रिवाइवल नहीं करेगी तबतक इन्वेस्टर को नए निवेश का फैसला बिल्कुल नहीं लेना चाहिए।

Also read:- डिफेंस और रियल्टी में कमाई का सुनहरा मौका, जानिए कैसे गिरते बाज़ार में भी बना सकते हैं मोटा मुनाफा!

Disclaimer:- “sharemarketin.com पर हम यह स्पष्ट रूप से बता रहे हैं कि हम किसी भी खबर या लक्ष्य को सही होने का दावा नहीं कर रहे हैं। इस वेबसाइट पर दी जाने वाली जानकारियाँ हमारी शेयर मार्किट की लम्बे समय का अनुभव के आधार पर हैं। यदि आप किसी शेयर में निवेश करना चाहते हैं, तो कृपया उसे स्वयं विश्लेषण करें और अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह प्राप्त करें, इसके बाद ही किसी निवेश के फैसले पर विचार करें।”

Scroll to Top