ईरान और इजराइल के बीच जारी तनाव का असर भारत में भी देखने को मिल रहा है। शेयर बाजार में भारी गिरावट देखी जा रही है। भारत की कौन-कौन सी कंपनियां हैं जिनका इजराइल के साथ कनेक्शन है और ईरान-इजराइल के बीच जारी तनाव से इन कंपनियों पर क्या असर पड़ने वाला है, आइए बिस्तार से जानते है:-
ईरान और इजराइल की संघर्ष से अडानी को नुकशान
ईरान और इजराइल के बीच चल रहे संघर्ष से गौतम अडानी की कंपनी अडानी पोर्ट्स समेत भारत की 14 कंपनियों को बड़ा झटका लगा है। इन कंपनियों का इजराइल के साथ खास कनेक्शन है।
इजराइल में हाईफा पोर्ट का मालिकाना हक अडानी पोर्ट्स के पास है। अडानी ग्रुप ने जॉइंट वेंचर में इजराइल के इस पोर्ट को खरीदा था और इसे 2054 तक ऑपरेट करने की जिम्मेदारी मिली है। इस जॉइंट वेंचर में 70% हिस्सेदारी अडानी पोर्ट्स के पास है और 30% हिस्सेदारी इजराइल की केमिकल और लॉजिस्टिक कंपनी की है।
जेनेरिक दवाएं बनाने वाली कंपनी Dr. Reddy’s Laboratories और Lupin पर भी निवेशकों की नजर है क्योंकि इनका इजराइल की लीडिंग दवा कंपनी टेवा फार्मास्युटिकल से संबंध है। खनन कंपनी एनएमडीसी और ज्वेलरी निर्माता कल्याण ज्वेलर्स और टाइटन का भी इजराइल से जुड़ाव है।
इसी तरह, इजराइल की टैरो फार्मास्युटिकल में हिस्सेदारी रखने वाली Sun Pharmaceutical Industries Ltd के शेयरों में भी लगातर गिरावट होते देखने को मिल रहा हैं।
शेयर मार्किट में गिरावट की आशंका
ईरान और इजराइल संघर्ष के चलते पूरी सुनियाभर की शेयर मार्किट में इसका नेगेटिव असर देखने को मिला हैं। एक्सपर्ट की माने तो आनेवाले दिनों के अन्दर भारतीय शेयर मार्किट में थोड़ा बहुत गिरावट की आशंका करते हुवे नजर आ रहा हैं।
हालाकि बड़ी गिरावट की आशंका बहुत की कम है, इसी वजह से एक्सपर्ट ने अभी सोच समझकर निवेश करने की सलाह देते हुवे नजर आ रहा हैं।
गिरावट वाली कंपनीयों खरीदारी करें याँ नहीं
देखा जाए तो ईरान और इजराइल की संघर्ष काफी लम्बे समय से चल रहा है, अभी थोड़ा ज्यादा है जिस वजह से शेयर बाज़ार की माहौल थोड़ा बहुत नेगेटिव हैं। अगर आपको इस गिरावट की माहौल में अच्छे वैल्यूएशन पर शेयर मिले तो जरुर लम्बे समय के लिए खरीदारी करने के लिए सोचना चाहिए।
Also read:- सिलेंडर किंग Confidence Petroleum: अब होगा निवेश का सही समय!
Disclaimer:- “sharemarketin.com पर हम यह स्पष्ट रूप से बता रहे हैं कि हम किसी भी खबर या लक्ष्य को सही होने का दावा नहीं कर रहे हैं। इस वेबसाइट पर दी जाने वाली जानकारियाँ हमारी शेयर मार्किट की लम्बे समय का अनुभव के आधार पर हैं। यदि आप किसी शेयर में निवेश करना चाहते हैं, तो कृपया उसे स्वयं विश्लेषण करें और अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह प्राप्त करें, इसके बाद ही किसी निवेश के फैसले पर विचार करें।”