अगर आप शॉर्ट टर्म के लिए निवेश करना चाहते हैं, और अच्छी रिटर्न कमाई करना चाहते हो तो एक्सपर्ट ने तीन ऐसे स्टॉक में निवेश की सलाह दिया है जिसमें निवेश करके आप बहुत ही कम समय में आसानी के साथ 10 से 15 पतिशत तक रिटर्न कमाई कर सकते हो।
Table of Contents
एक्सपर्ट की सुझाई हुवे तीन स्टॉक
भारतीय शेयर बाज़ार में देखा जाए तो पिछले कुछ समय से काफी ज्यादा ऊपर और नीचे होते देखने को मिल रहा हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि इस माहौल में शेयर बाजार में निवेश करते समय कंपनी के फंडामेंटल्स पर विशेष ध्यान देना चाहिए। इसके अलावा, निवेश की कीमत पर भी ध्यान देना आवश्यक होता है। आइए जानते है एक्सपर्ट की सुझाई हुवे तीन बेहतरीन स्टॉक और इसके टारगेट प्राइस के बारे में:-
1. Indraprastha Gas Limited:-
Indraprastha Gas के शेयरों पर एक्सपर्ट काफी ज्यादा बुलिश नजर आ रहे हैं। अभी देखा जाए तो IGL का शेयर प्राइस 471 रूपया के आसपास ट्रेड करता हुआ नजर आ रहा है।
बहुत ही जल्द IGL Share का टारगेट प्राइस 520 रूपया के आसपास देखने की पूरी उम्मीद करता हुआ नजर आ रहा है। जिसमें निवेशकों को बहुत ही कम समय में लगभग 10 पतिशत के आसपास रिटर्न मिलते हुवे नजर आनेवाला हैं। एक्सपर्ट ने इस शेयर पर 450 रूपया के आसपास स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी देते हुवे नजर आया हैं।
इस समय यह स्टॉक 2.61 फीसदी की बढ़त के साथ 4741 के भाव पर ट्रेड कर रहा है। एक्सपर्ट्स ने स्टॉक के लिए ₹10 का टारगेट प्राइस और ₹69 का स्टॉप लॉस तय किया है। ऐसे हिसाब से स्टॉक में 7 फीसदी से अधिक की रैली की संभावना जताई गई है।
2. Cholamandalam Investment and Finance Co Ltd:-
आनेवाले दिनों के अन्दर Cholamandalam Investment and Finance Share पर भी एक्सपर्ट काफी ज्यादा बुलिश नजर आ रहा हैं। एक्सपर्ट के मुताबिक आनेवाले दो से तीन हफ्ते के अन्दर इस कंपनी के शेयर प्राइस 1340 रूपया के आसपास देखने की पूरी उम्मीद जताई जा रही हैं।
अभी देखा जाए तो Cholamandalam Investment and Finance का शेयर प्राइस 1200 रूपया के आसपास ट्रेड करता हुआ देखने को मिल रहा हैं। इस शेयर में एक्सपर्ट ने 1150 रूपया पर स्टॉपलॉस लगाके निवेश करने की सलाह भी देते हुवे नजर आया हैं।
3. State Bank of India:-
पब्लिक सेक्टर की देश की सबसे बड़े बैंक State Bank of India के शेयरों में भी एक्सपर्ट काफी ज्यादा बुलिश दिखाई दे रहा हैं। एक्सपर्ट के मुताबिक आनेवाले दिनों के अन्दर SBI का शेयर 900 रूपया का टारगेट दिखाने की पूरी उम्मीद करता हुआ नजर आ रहा हैं, जिसमें निवेशकों को लगभग 10 पतिशत के आसपास आसानी के साथ रिटर्न मिल सकता हैं।
अभी देखा जाए तो SBI का शेयर प्राइस लगभग 821 रूपया के आसपास ट्रेड करता हुआ देखने को मिल रहा हैं। एक्सपर्ट ने इस शेयर में निवेशकों को 800 रूपया पर स्टॉपलॉस लगाके निवेश करने की सलाह देते हुवे नजर आया हैं।
Also read:- दुनिया को चौंकाने वाला रिपोर्ट: भारतीय फार्मा उद्योग का आश्चर्यजनक बढ़ती गति में!
Disclaimer:- “sharemarketin.com पर हम यह स्पष्ट रूप से बता रहे हैं कि हम किसी भी खबर या लक्ष्य को सही होने का दावा नहीं कर रहे हैं। इस वेबसाइट पर दी जाने वाली जानकारियाँ हमारी शेयर मार्किट की लम्बे समय का अनुभव के आधार पर हैं। यदि आप किसी शेयर में निवेश करना चाहते हैं, तो कृपया उसे स्वयं विश्लेषण करें और अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह प्राप्त करें, इसके बाद ही किसी निवेश के फैसले पर विचार करें।”