कम PE वाले 5 smallcap stock best return जून 2021

पिछले महीने में कोरोना वायरस की दूसरी लहर चरम पर पहुंचने के बाद अब भारतीय बाज़ार में तेजी देखने को मिल रहा हैं। Nifty अभी के समय All time high पे दिखने को मिल रहा हैं। 2021 में अबतक निफ्टी ने करीब 13% का रितर्न, BSE Smallcap Index ने 37% और Midcap Index ने 26% की तेजी देखने को मिला हैं। आज हम बात करेंगे कम Pe वाले 5 smallcap stock जो best return अपने शेयरहोल्डर को कमाई करके दिया हैं। जिनके जून 2021 तक आय के हिसाब से अपने उद्योग के औसत PE के नीचे कारोबार कर रहे हैं। और अभी भी 52 week हाई से 10% नीचे ट्रेड कर रहा हैं।

कम Pe वाले 5 smallcap stock:-

  1. Tata Steel BSL Ltd:-अभी तक देखे तो टाटा कंपनी के सारे शेयर में जबरदस्त तेजी देखने को मिला हैं। Tata Steel की बात करे तो इस शेयर ने 1 साल में 400% का Multibagger रितर्न अपने शेयरहोल्डर को कमाई करके दिया हैं। 11 जून 2021 में ये शेयर 5% ज्यादा बढ़कर 97.55 रुपये पर बंद हुआ। ये कंपनी अभी अपने 52 week हाई 109.70 रुपये से 7% नीचे कारोबार कर रहा हैं। इस समय कंपनी का PE 4.1 है जबकि उद्योग के औसत PE 22.73 का हैं। अभी के समय Tata Steel का स्टॉक Pe के हिसाब से कम वैल्यू में मिल रहा हैं।
  2. IIFL Finance Ltd:- इस कंपनी के शेयर ने 11 जून को 264.85 रुपये में 0.77% गिरकर बंद हुआ। 52 week हाई की बात करे तो 346 रुपये था जोकि 20% से भी ज्यादा गिरकर अभी के समय ट्रेड कर रहा हैं। कंपनी का अभी का Pe देखे तो 13.31 जबकि सेक्टर के औसत Pe 28.48 का हैं। देखा जाई तो इस समय स्टॉक अपनी Intrinsic value में दिख रहा हैं। पिछले एक साल की प्रदर्शन में शेयर ने करीब 292% का मुनाफा कमाके शेयरहोल्डर को दिया हैं।

Best Return देनेवाला कम Pe का स्टॉक:-

3. Manali Petrochemicals Ltd:- कोरोना काल में Chemicals शेयर में जबरदस्त तेजी दिखने को मिला हैं। अभी के समय शेयर का प्राइस 82 रुपये चल रहा हैं। 52 week हाई प्राइस की बात करे तो शेयर ने 90 का level को छु लिया था जो की अभी के प्राइस में से 10% गिराबत हैं। कंपनी ने एक साल में 357% का multibagger रितर्न अपने शेयरहोल्डर को कमाई करके दिया हैं। इस समय कंपनी का Pe 11.47 का है जबकि इंडस्ट्री का पीई 40 हैं। इस वक्त शेयर बहत ही कम Pe में ट्रेड कर रहा हैं अपनी Intrinsic value के आसपास।

4. Pnb housing finance Ltd:- बहुत लोगो का पसंदीदा स्टॉक pnb housing finance। शेयर ने 11  जून को बाज़ार में 815 पर बंद हुआ। जोकि 52 week हाई से करीब 12% गिराबत हुआ हैं. पिछले 1 साल में कंपनी ने शेयरहोल्डर को 290% का जबरदस्त मुनाफा कमाके दिया हैं। अभी के समय कंपनी का Pe 14.75 जोकि सेक्टर के 27.77 के मुकाबले काफी कम हैं।

कम-PE-वाले-5-smallcap-stock-best-return-जून-2021

Multibagger Smallcap stock जबरदस्त रितर्न:-

Godawari Power and Ispat Ltd:- इस कंपनी के  शेयर ने एक दिन में ही 11 जून को जबरदस्त रितर्न दिया। शेयर का अभी का प्राइस 1256.90 जोकि 13.45% बढ़कर बंद हुआ हैं। एक साल में कंपनी ने 813% का तूफानी रितर्न अपने शेयरहोल्डर को कमाके दिया हैं। अभी का Price to Earning ratio देखे तो 6.42 का हैं। जबकि सेक्टर का pe 22.55 हैं। कंपनी अभी भी  सेक्टर के हिसाब से महेंगा नहीं हैं Intrinsic Value के आसपास ही चल रहा हैं।

मेरीराय:-

बहत सारे एसे कंपनी मिलेगी जिसका Pe बहुत कम हैं और रितर्न के मामले में बहुत कम हैं। शेयर खरीदने से पहले उसका Pe देखकर बिल्कुल नहीं खरीदना चाहिए। Price to earning के जरिए आप जान सकते है शेयर का प्राइस ज्यादा है या कम। आपको जो कंपनी लगता भबिस्य में अच्छा प्रदर्शन कर सकता है उसी कंपनी में ही निवेश करना चाहिए।

आपको मन में कम Pe वाले 5 small cap stock पोस्ट के बारे में कोई सवाल या सुझाब है तो कमेंट में जरुर बताए। शेयर मार्केट से जुड़ी और भी बाते बिस्तार से जानने के लिए आप हमारे और भी पोस्ट को पढ़ सकते हैं।

Best 5 Electric Vehicle Shares in India 2021

शेयर मार्केट में Broker भाग जाए तो, शेयर का क्या होगा

Author Box
  • Manoj Talukdar

    नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम मनोज तालुकदार है, और मैं लम्बे समय से शेयर मार्केट, म्यूचुअल फंड जैसे निवेश से जुड़े क्षेत्रों में सक्रिय रूप से काम कर रहा हूं। इस दौरान मैंने जो अनुभव और ज्ञान अर्जित किया है, उसे मैं आप सभी के साथ इस वेबसाइट के माध्यम से साझा करना चाहता हूं। मेरा उद्देश्य है कि इस वेबसाइट के जरिए आपको निवेश से जुड़ी सही और उपयोगी जानकारी प्रदान कर सकूं, ताकि आप अपने निवेश निर्णयों को बेहतर बना सकें।

Scroll to Top