Medplus Health Services share price target 2022, 2023, 2025, 2030 अच्छी रिटर्न
Medplus Health Services share price target 2022, 2023, 2025, 2030 – दोस्तों हालही में Medplus Health Services Ltd बाज़ार में लिस्ट होते देखने को मिले, जो भारत की दूसरी सबसे बड़ी फार्मेसी रिटेलर कंपनी हैं। बाज़ार में लिस्ट होते ही जिस तरह से Medplus Share ने उछाल दिखाते नजर आए इससे रिटेल निवेशक आनेवाले समय में भी अच्छी रिटर्न की उम्मीद दिखाते नजर आ रहा है।
आज हम Medplus Health Services की पूरी बिज़नस की डिटेल्स एनालिसिस करने के साथ ही भविष्य के अबसर पर भी नजर डालेंगे, इससे हमें अंदाजा मिलेगा Medplus share price target आनेवाले समय में कितने रुपया तक दिखाते नजर आनेवाला हैं। आइए बिस्तार से जानते है-
Medplus Health Services share price target 2022
Medplus Health Services भारत की सबसे तेजी से बढ़नेवाला फार्मेसी रिटेलर है, जहा पर कंपनी बिभिन्य प्रकार के फार्मा और स्वास्थ्य सभादित प्रोडक्ट जैसे मेडिसिन, विटामिन, मेडिकल डिवाइस की बिक्री करता हैं। और साथ ही FMCG , Home and Personal Care बिज़नस सेगमेंट में Soaps, Detergents, Sanitizers जैसे बहुत सारे प्रोडक्ट में कंपनी का बिज़नस फैला हुआ हैं। कंपनी के पास एक अच्छी Diversify प्रोडक्ट पोर्टफोलियो देखने को मिलता है और साथ ही धीरे धीरे लगातार अपने बिज़नस सेगमेंट में नए नए प्रोडक्ट को बढ़ाते ही नजर आ रहा हैं।
आनेवाले दिनों में जैसे जैसे कंपनी के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में बढ़त नजर आएगी बिज़नस भी उसी रफ़्तार से बढ़ने की उम्मीद दिखाई देती हैं। हालाकि IPO के प्राइस पर कंपनी के वैल्यूएशन में थोड़ी महेंगी जरुर दिखाई देती है, अगर कंपनी प्रॉफिट की रफ़्तार को बढ़ाते नजर आए तभी आपको कम समय में शेयर प्राइस बढ़ते नजर आनेवाला हैं।
कंपनी की बढ़ती बिज़नस पोर्टफोलियो के चलते Medplus share price target 2022 में देखा जाए तो पहला टारगेट आपको 1150 रूपया देखने को मिल सकते हैं। इस टारगेट के बाद आपको जल्दी ही दूसरा टारगेट 1200 रुपए हित होते नजर आ सकता हैं।
Also read:- Mapmyindia share price target 2022, 2023, 2025, 2030 अच्छी रिटर्न
Medplus Health Services share price target 2023
Medplus धीरे धीरे अपने खुदके ब्रांडेड प्रोडक्ट बनाने पर तेजी से काम कर रहा है, जहा पर कंपनी प्रोडक्ट में खुद के निजी लेबल और साथ ही जेनेरिक दवा और स्वास्थ्य से जुड़ी प्रोडक्ट में अपने खुद के ब्रांडिंग प्रोडक्ट लगातार मार्किट में उतारते नजर आ रहा हैं।
Medplus के अपने ब्रांडेड प्रोडक्ट में देखा जाए तो सबसे ज्यादा प्रॉफिट मार्जिन रहते देखने को मिलता है, जिस वजह कंपनी पिछले कुछ समय से अपने खुद के प्रोडक्ट पर काफी फोकस बढ़ाते नजर आया हैं। आनेवाले दिनों में जैसे जैसे Medplus के अपने खुदके ब्रांडेड प्रोडक्ट की डिमांड में बर्होतोरी होते नजर आएगा, अच्छी प्रॉफिट मार्जिन होने के चलते बिज़नस में भी अच्छी ग्रोथ दिखाने की पूरी उम्मीद हैं।
ब्रांड मजबूत होने के साथ Medplus share price target 2023 में देखा जाए तो अच्छी प्रॉफिट ग्रोथ के साथ पहला टारगेट 1380 रूपया दिखाने की पूरी उम्मीद हैं। उसके बाद आप दूसरा टारगेट 1450 रुपए हित होने के लिए देख सकते हो।
Also read:- Clean Science share price target 2022, 2023, 2025, 2030
Medplus Health Services share price target 2025
Medplus Health Services तेजी के साथ अपने डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क को बेहतर बनाने के लिए जोड़ो से काम कर रहा हैं। अभी के समय कंपनी के पास देखे तो पुरे देशभर में लगभग 2300 से भी ज्यादा स्टोर मजूद है, और हर साल कंपनी 100 से भी ज्यादा अपने स्टोर नेटवर्क को हर शहरों में बिस्तार करते नजर आ रहा हैं। कंपनी के पास Chennai, Bangalore, Hyderabad जैसे प्रमुख शहरों में लीडिंग मार्किट शेयर मजूद है, जिस वजह से आनेवाले समय में Medplus अपने बिज़नस को बढ़ाने के लिए बड़ी अबसर मजबूत देखने को मिलता हैं।
कंपनी ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह अपने नेटवर्क को बेहतर बनाते जा रहा है, जहा पर Omni Channel बिज़नस मॉडल के तहत कस्टमर को अच्छी प्रोडक्ट मिलने के साथ ही तेजी से डेलिवरी की अच्छी सुबिधा प्रदान करते नजर आ रहा हैं।
कंपनी की बढ़ती नेटवर्क को देखते हुवे Medplus share price target 2025 तक अच्छी रिटर्न के साथ पहला टारगेट आपको 1900 रूपया दिखाते नजर आ सकता हैं। और फिर आप दूसरा टारगेट 2020 रुपए के लिए होल्ड करने की सोच सकते हैं।
Also read:- Glenmark life sciences share price target 2022, 2023, 2025, 2030 अच्छी कमाई

Medplus Health Services share price target 2030
फार्मेसी रिटेलर बिज़नस में अभी देखा जाए तो ज्यादतर मार्किट शेयर Unorganized कंपनी के पास मजूद देखने को मिलता है। लेकिन जिस तेजी के साथ Medplus जैसी organized कंपनी ज्यादा से ज्यादा मार्किट शेयर पर कब्ज़ा करते नजर आ रहा है, इससे कारण लम्बे समय में शेयरहोल्डर के लिए Medplus Health Services की बिज़नस में काफी बड़ी अबसर नजर आती हैं।
Medplus तेजी से बढ़ती मार्किट शेयर को पकड़ने के लिए कस्टमर को डिस्काउंट प्राइस में दवा देने के साथ ही प्रोडक्ट की डेलिवरी भी प्रमुख शहरों में 2 घंटे अन्दर करता है, जिस वजह से Medplus Health Services तेजी के साथ नए नए कस्टमर जुड़ते नजर आ रहा हैं।
लम्बे समय में देखा जाए तो तेजी से बढ़ती मार्किट शेयर के कारण Medplus share price target 2030 तक शेयरहोल्डर को जबरदस्त रिटर्न देते हुवे शेयर प्राइस 4100 रूपया के आसपास ट्रेड होते नजर आ सकता हैं।
Medplus Health Services share price target 2022, 2023, 2025, 2030 Table
Year | Medplus Health Services share price target |
---|---|
2022 First Target | Rs 1150 |
2022 Second Target | Rs 1200 |
2023 First Target | Rs 1380 |
2023 Second Target | Rs 1450 |
2025 First Target | Rs 1900 |
2025 Second Target | Rs 2020 |
2030 Target | Rs 4100 |
Also read:- CAMS share price target 2022, 2023, 2025, 2030 अच्छी कमाई
Future of Medplus Health Services share
Medplus Health Services के बिज़नस को देखा जाए तो उज्जल भविस्य दिखाई देती है, भारत में अभी भी देखे तो Domestic Healthcare और Pharma Sector की मार्किट बढ़ने की बड़ी अबसर मजूद है। बाकी विकसित देशों के मुकाबले भारत Health Secor में बहुत की कम खर्च करता है, जैसे जैसे आनेवाले समय में लोगों में इनकम में बर्होतोरी होता नजर आएगा Healthcare सेक्टर में भी ग्रोथ देखने को मिलनेवाले हैं।
कंपनी का बिज़नस की मजुदगी भारत की बहुत ही कम जगह फैला हुआ है, जैसे जैसे आनेवाले दिनों में हर छोटे बड़े शहरों में Medplus अपने बिज़नस की मजुदगी बढ़ाते नजर आएगा शेयर प्राइस में भी उसी रफ़्तार से बढ़ते नजर आनेवाला हैं।
Also read:- AMI Organics share price target 2022, 2023, 2025, 2030
Risk of Medplus Health Services share
रिस्क की बात करे तो Medplus के बिज़नस ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह बहुत ज्यादा पतियोगिता देखने को मिलता है, जिस वजह से आनेवाले दिनों में पतियोगिता के चलते कंपनी के प्रॉफिट मार्जिन कम होते देखने को मिल सकते हैं।
दूसरी रिस्क देखा जाए तो कंपनी अपने बिज़नस को बढ़ाने के लिए नए नए स्टोर खोलने के साथ काफी बड़ी इन्वेस्टमेंट की जरुरत पड़ती है, जिस वजह से Cash flows कंपनी के पिछले कुछ सालों से नेगेटिव में ही देखि जा सकती है। जब तक कंपनी अपने बिज़नस को बिस्तार करते जाएंगे Cash flows नेगेटिव में ही रहने की अनुमान हैं।
मेरी राय:-
इसमें कोई भी शक नहीं है की भविस्य में फार्मेसी रिटेलर मार्किट में Organized कंपनी का ही दबदवा रहनेवाला हैं। जिस तेजी के साथ Medplus अपने बिज़नस को बढ़ाने के साथ ही तेजी से अच्छी मार्किट शेयर पर कब्ज़ा करते नजर आ रहा है, इससे भविष्य में Medplus अपने बिज़नस में अच्छी पदर्शन दिखाने की पुरी क्षमता नजर आती हैं। लेकिन ध्यान रहे कोई भी इन्वेस्टमेंट फैसले लेने से पहले एकबार अपने वित्तीय सलाहकार या फिर खुद एकबार कंपनी के बारे में विश्लेषण करना बिल्कुल ना भूले।
Also read:-
Sun Pharma Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030
Deepak Nitrite share price target 2022, 2023, 2025, 2030
Medplus Health Services share price target (FAQ)
– भविष्य के हिसाव से Medplus share कैसा रहेगा?
Medplus अपने बिज़नस को जिस तेजी के साथ आगे बढ़ाते ही जा रहा है, इसके कारण भविष्य में शेयर प्राइस में अच्छी ग्रोथ दिखाने की पूरी उम्मीद दिखाई देती हैं।
– क्या Medplus कर्ज मुक्त कंपनी हैं?
नहीं कंपनी के ऊपर FY 2021 तक देखा जाए तो अच्छी मात्रा में कर्ज देखने को मिलता है, और पिछले कुछ सालों से लगातार कर्ज बढ़ते ही जा रहा हैं।
– Medplus Health Services Ltd कंपनी के पतियोगी कंपनी कौन कौन हैं?
ऑफलाइन मार्किट में पतियोगी कंपनी देखे तो Apollo दूसरी ऑनलाइन मार्किट में देखे तो Tata 1mg और Netmeds पतियोगी कंपनी देखने को मिलता हैं।
उम्मीद है आपको Medplus Health Services share price target 2022, 2023, 2025, 2030 पोस्ट को पढ़ने के बाद कंपनी के बारे में पूरी जानकारी के साथ भविष्य में कैसा पदर्शन दिखाने की क्षमता रखता है उसका अंदाजा मिल गया होगा। आपके मन में अभी भी इस पोस्ट से जुड़ी कोई भी सवाल है तो कमेंट में पूछना बिल्कुल ना भूले। शेयर बाज़ार से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी के साथ अपडेट रहने के लिए आप हमारे अन्य पोस्ट को भी पढ़ सकते हैं।