MTAR Technologies share price target 2022, 2023, 2025, 2030 अच्छी कमाई
दोस्तों आज हम बात करेंगे MTAR Technologies share price target 2022, 2023, 2025, 2030 तक कंपनी का पदर्शन किस तरफ जाते नजर आनेवाला हैं। MTAR Technologies जिस तेजी के साथ अपने बिज़नस को आगे बढ़ाते जा रहे और भविष्य में कंपनी की बिज़नस के अबसर को देखते हुवे हर बड़े निवेशक इस कंपनी के शेयर के ऊपर लम्बे समय के लिए निवेश करने की मन बनाते नजर आ रहा हैं।
आनेवाले समय में MTAR Technologies का पदर्शन किस तरह जाते नजर आ सकता है आज हम कंपनी के पूरी डिटेल्स एनालिसिस करके जानने की कोशिश करेंगे और साथ ही जानेंगे इस शेयर में भविष्य के लिए निवेश करना सही रहेगा या नहीं। आइए बिस्तार से जनते है-
MTAR Technologies share price target 2022
MTAR Technologies Precision Engineering सलूशन प्रदान करनेवाली भारत की लीडिंग कंपनी में एक देखने को मिलता है, जहा पर कंपनी energy, nuclear, space, aerospace, defence जैसी बहुत सारे बिज़नस सेगमेंट की क्रेटिकल प्रोडक्ट की मैन्युफैक्चरिंग करती हैं। हर बिज़नस सेगमेंट में देखा जाए तो कंपनी के पास अच्छी Diversify प्रोडक्ट पोर्टफोलियो मजूद है, जिसके चलते MTAR Technologies आर्डर बुक में कभी भी कमी होते देखने को नहीं मिलते।
पिछले कुछ समय से देखे तो MTAR Technologies के पास काफी बड़ी नए नए आर्डर मिलते नजर आ रहा है, जिसके कारन मैनेजमेंट आनेवाले दिनों में लगभग 20 से 25 पतिशत तक Sales में बर्होतोरी होने की उम्मीद कर रही हैं।
आर्डर बुक तेजी से बढ़ने के साथ ही MTAR Technologies share price target 2022 तक बिज़नस में अच्छी ग्रोथ दिखाते हुवे पहला टारगेट आपको 2400 रूपया दिखाने की पूरी उम्मीद हैं। ये टारगेट छुते ही दूसरा टारगेट 2550 रुपए के लिए आप होल्ड करने की सोच सकते हो।
Also read:- Minda Industries share price target 2022, 2023, 2025, 2030 अच्छी कमाई
MTAR Technologies share price target 2023
कंपनी के अपने इस बिज़नस सेगमेंट में देखे तो किसी भी दूसरी नए कंपनी के लिए आसानी से इस बिज़नस में घुसना बहुत ही मुस्किल दिखाई देती हैं, जिसके चलते लम्बे समय तक MTAR Technologies के पास एक अच्छी मार्किट शेयर पर कब्ज़ा रहने की पूरी उम्मीद दिखाई हैं। बेहतर टेक्नोलॉजी की मदद से MTAR Technologies अपने बिज़नस सेगमेंट की हर बड़ी कस्टमर BHEL, HAL, DRDO, ISRO, NPCIL, Bloom Energy जैसी कंपनीयों के साथ लम्बे समय से अच्छी रिलेशन बनाए रखने में कामियाब हुआ है, जिसके चलते कंपनी को समय समय पर बहुत सारे आर्डर मिलते रहते हैं।
साथ ही धीरे धीरे MTAR Technologies अपने घरेलु मार्किट में मजबूती से आगे बढ़ने के साथ ही अंतरराष्ट्रीय मार्किट में भी अपने बेहतर प्रोडक्ट की मदद से नए नए कस्टमर को अपने साथ जुड़ते नजर आ रहा हैं। जैसे जैसे कंपनी के साथ नए नए कस्टमर तेजी से जुड़ते जाएंगे MTAR Technologies के बिज़नस में भी एक अच्छी उछाल देखने को मिलनेवाला हैं।
तेजी से मार्किट शेयर बढ़ने के साथ ही MTAR Technologies share price target 2023 में देखा जाए तो अच्छी रिटर्न दिखाते हुवे पहला टारगेट आपको 2800 रूपया देखने को मिल सकता हैं। उसके बाद आप दूसरा टारगेट 3000 रुपए हित होने के लिए देख सकते हो।
Also read:- CMS Info Systems share price target 2022, 2023, 2025, 2030 अच्छी रिटर्न
MTAR Technologies share price target 2025
MTAR Technologies लगातार अपने टेक्नोलॉजी को अपडेट रखने के लिए Research & Development पर अच्छी मात्रा में इन्वेस्टमेंट करते नजर आ रहा हैं, जिसके चलते कंपनी जटिल से जटिल प्रोडक्ट की मैन्युफैक्चरिंग करने सख्यम हो पाता हैं। साथ ही कंपनी लम्बे समय से अपने प्रोडक्ट की क्वालिटी बहुत सारे प्रोजेक्ट में काफी अच्छी रखने में कामियाब हुआ है, इसके कारन कंपनी अपने कस्टमर का भरोसा रखने में कामियाब हुआ हैं।
आनेवाले सालों में जैसे जैसे गवर्मेंट space, defence सेक्टर में बहुत सारे प्रोजेक्ट का काम प्राइवेट कंपनीयों को प्रदान करते नजर आएंगे MTAR Technologies के पास लम्बे समय का अच्छी अनुभव होने के कारन सबसे ज्यादा फ़ायदा मिलने की पूरी उम्मीद दिखाई देती हैं।
बेहतर टेक्नोलॉजी की मदद से बिज़नस को बढ़ाने के साथ MTAR Technologies share price target 2025 तक बिज़नस में जबरदस्त ग्रोथ दिखाते हुवे पहला टारगेट आपको 3900 रूपया दिखाते नजर आ सकता हैं। और फिर आप दूसरा टारगेट 4200 रुपए हित होने के लिए रुक सकते हैं।
Also read:- Data Patterns share price target 2022, 2023, 2025, 2030 अच्छी कमाई

MTAR Technologies share price target 2030
जैसे जैसे आप लम्बे समय के लिए MTAR Technologies के बिज़नस को देखोगे भारत सरकार इस बिज़नस सेगमेंट में काफी ज्यादा फोकस दिखाते नजर आ रहा है। हर साल गवर्मेंट बजट में इस सेक्टर की डेवलपमेंट के लिए एक बड़ी हिस्सा आवंटन करते जा रहा है, जिसका फ़ायदा आनेवाले समय में जैसे जैसे नए नए प्रोजेक्ट बढ़ते नजर आएंगे उसी अनुसार MTAR Technologies के बिज़नस में भी बड़ी ग्रोथ देखने को मिलनेवाला हैं।
और साथ ही गवर्मेंट आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत घरेलु मैन्युफैक्चरिंग कंपनी को ज्यादा से ज्यादा बढ़ावा देने के लिए सरकार बहुत सारे प्रोजेक्ट की बोली केवल घरेलु कंपनी के लिए ही संरक्षित रखते नजर आ रहा है, जिससे MTAR Technologies जैसी घरेलु कंपनी को आनेवाले समय ,में सबसे ज्यादा फ़ायदा मिलते नजर आएंगे।
बिज़नस बढ़ने की बहुत सारे अबसर के चलते MTAR Technologies share price target 2030 तक शेयरहोल्डर को अच्छी कमाई देते हुवे शेयर प्राइस 8500 रूपया के आसपास ट्रेड होने की पूरी संभावना नजर आती हैं।
MTAR Technologies share price target 2022, 2023, 2025, 2030 Table
Year | MTAR Technologies share price target |
---|---|
2022 First Target | Rs 2400 |
2022 Second Target | Rs 2550 |
2023 First Target | Rs 2800 |
2023 Second Target | Rs 3000 |
2025 First Target | Rs 3900 |
2025 Second Target | Rs 4200 |
2030 Target | Rs 8500 |
Also read:- HCL Technologies share price target 2022, 2023, 2025, 2030 जबरदस्त कमाई
Future of MTAR Technologies share
भविस्य की नजर से देखे तो MTAR Technologies जिस भी बिज़नस सेगमेंट में काम करती है इसमें ग्रोथ की काफी बड़ी अबसर नजर आती हैं। अपने बेहतरीन टेक्नोलॉजी और लम्बे समय की अनुभव के साथ जिस तरह से MTAR Technologies अपने बिज़नस को आगे बढ़ाते जा रहा है, इसके कारन भविस्य में MTAR Technologies share एक अच्छी ग्रोथ दिखाने की पूरी क्षमता नजर आती हैं।
भविस्य में देखा जाए तो जिस तरह Clean Energy की डिमांड लगातर तेजी से बढ़ते नजर आ रहा है, इसी बढ़ती डिमांड को ध्यान में रखके ही MTAR Technologies अपने Energy बिज़नस सेगमेंट में अलग अलग तरह की नए नए टेक्नोलॉजी का उपयोग करके अपडेट प्रोडक्ट की मैन्युफैक्चरिंग पर काफी ध्यान देते नजर आ रहा है, जिसका फ़ायदा कंपनी को भविस्य में जरुर होता नजर आनेवाला हैं।
Also read:- Ruchi Soya share price target 2022, 2023, 2025, 2030 जबरदस्त कमाई
Risk of MTAR Technologies share
MTAR Technologies के बिज़नस में सबसे बड़ी रिस्क देखा जाए तो कंपनी के ज्यादातर Revenue बहुत ही कम कस्टमर के ऊपर निर्भर करता है, जिसके चलते अगर कभी भी ये कस्टमर दुसरे कंपनी से अपना प्रोडक्ट खरीदते नजर आए तो MTAR Technologies के बिज़नस को काफी बड़ी नुकशान का सामना करना पड़ सकता हैं।
दूसरी रिस्क देखा जाए तो कंपनी का प्रोडक्ट की क्वालिटी बहुत ही अच्छी होनी चाहिए, अगर कभी भी MTAR Technologies के प्रोडक्ट में थोड़ी भी डिफेक्ट होते नजर आए तो कंपनी के बिज़नस पदर्शन में काफी बुरा प्रभाव देखने को मिल सकता हैं।
मेरी राय:-
इसमें कोई शक नहीं है MTAR Technologies अपने सेक्टर की एक बेहतरीन कंपनी नजर आती है, जिस तरह से कंपनी अपने बिज़नस को बढ़ाने के साथ फाइनेंसियल पदर्शन में भी अच्छी ग्रोथ बरकारार रखते नजर आ रहा है इससे जरुर कहा जा सकता है की लम्बे समय के निवेशकों के लिए MTAR Technologies एक बेहतरीन कंपनी नजर आती हैं। लेकिन इस बात को जरुर ध्यान में रखे कोई भी किसी भी प्राइस में निवेश का फैसला लेने से पहले एकबार अपना एनालिसिस या अपने वित्तीय सलाहकार की मदद लेना बिल्कुल न भूले।
Also read:-
PB Fintech Policybazaar share price target 2022, 2023, 2025, 2030 अच्छी कमाई
Nykaa share price target 2022, 2023, 2025, 2030 जबरदस्त कमाई
MTAR Technologies share price target (FAQ)
– भविस्य के नजर से MTAR Technologies share कैसा रहेगा?
कंपनी के बिज़नस में बढ़ती अबसर और लगातर बढ़ती कंपनी के फाइनेंसियल ग्रोथ को देखते हुवे ये जरुर कहा जा सकता है की भविस्य में MTAR Technologies share अच्छी ग्रोथ दिखाने की पूरी क्षमता नजर आती हैं।
– MTAR Technologies share में कब निवेश करना सही रहेगा?
अगर आप लम्बे समय के लिए इस स्टॉक में निवेश करने की मन बना रहे हो तो जब भी शेयर में करेक्शन का माहौल देखने को मिले तब आप छोटी छोटी मात्रा में निवेश करने के लिए सोचना चाहिए।
– क्या MTAR Technologies कर्ज मुक्त कंपनी हैं?
कंपनी के ऊपर बहुत ही कम मात्रा में कर्ज देखने को मिलता है, जिसको मैनेजमेंट जब चाहे आसानी से अपने रिज़र्व की पैसे से सुका सकती हैं।
उम्मीद है आपको MTAR Technologies share price target 2022, 2023, 2025, 2030 पोस्ट को पढ़ने के बाद कंपनी का पदर्शन आनेवाले सालों में किस तरफ जाते नजर आ सकता है उसका अंदाजा आपको मिल गया होगा। अगर आपके मन में अभी भी इस पोस्ट से जुड़ी कोई भी सवाल मन में आ रहा है तो कमेंट में पूछना बिल्कुल न भूले। शेयर मार्किट से जुड़ी इस तरह की स्टॉक के बारे में बिस्तार से जानकारी के लिए आप हमारे अन्य पोस्ट को भी पढ़ सकते हैं।