शेयर बाजार में देखा जाए तो पिछले कुछ समय से काफी ज्यादा उतार चढ़ाव भरा कारोबार देखने को मिला। हालांकि टेक्निकल एक्सपर्ट्स का कहना है कि लंबी अवधि में निफ्टी के ट्रेंड के बुलिश बने रहने की उम्मीद है।
इसी उतार चढ़ाव के माहौल में एक्सपर्ट ने तीन ऐसे स्टॉक बताए है जिसमें निवेश करने की सलाह देते हुवे देखने को मिला हैं। आइए जानते है इन स्टॉक के बारे में बिस्तार से:-
एक्सपर्ट की सुझाई हुवे तीन स्टॉक
एक्सपर्ट का कहना है कि सभी टाइम फ्रेम पर देखे तो अभी निफ्टी इंडेक्स में बुलिश मूवमेंट दिख रहा है। कुछ ऐसे स्टॉक है निवेशकों के लिए एक्सपर्ट ने तीन स्टॉक्स भी सुझाए है, जो अभी बहुत ही अच्छी प्राइस पर मिलते हुवे देखने को मिल रहा है, जिन पर दाव लगाकर निवेशक अगले दो से तीन हफ्तों में 20 से 25 पतिशत तक रिटर्न पा सकते हैं।
Container Corporation of India Share:-
पहला है Container Corporation of India, जोकि कंटेनरों का परिवहन और संचालन बिज़नस के अन्दर काम करती हैं. एक्सपर्ट ने इस शेयर में खरीदारी करने की सलाह दिया है। इसके लिए टारगेट प्राइस 1250 रूपया रखा गया है, जबकि इसका स्टॉप लॉस 920 पर रखने की एक्सपर्ट ने सलाह दिया हैं।
Container Corporation of India Share ने एक मजबूत प्राइस स्ट्रक्चर बनाया है और फिलहाल यह अपने ऑल टाइम हाई के पास कारोबार कर रहा है, जिसका प्राइस 1067 रूपया के आसपास देखने को मिल रहा हैं।
Bharat Dynamics Share:-
दूसरा है Bharat Dynamics Share, जिसपर एक्सपर्ट ने खरीदारी करने की सलाह देते हुवे नजर आया हैं। आनेवाले दिनों के लिए एक्सपर्ट ने इसका टारगेट प्राइस 2570 रूपया रखते हुवे नजर आया हैं. और साथ इसमें स्टॉपलॉस 1980 रूपया पर लगाने की सलाह भी देते हुवे नजर आया हैं।
Bharat Dynamics का शेयर फिलहाल अपने लाइफ टाइम हाई पर कारोबार कर रहा है और इसका प्राइस स्ट्रक्चर काफी मजबूत दिख रहा है। यह अपने 52 सप्ताह के उच्चतम स्तर के करीब कारोबार कर रहा है, जो एक मजबूत प्राइस स्ट्रक्चर को दिखाता है।
BHEL Share:-
तीसरा स्टॉक है BHEL Share, जिसपर एक्सपर्ट पिछले कुछ समय से काफी ज्यादा बुलिश दिखाई दे रहा हैं। एक्सपर्ट ने इसमें टारगेट प्राइस 325 रूपया पर रखते हुवे नजर आया हैं और साथ साथ इसमें स्टॉपलॉस 250 रूपया पर लगाने की सलाह भी दिया हैं।
BHEL का शेयर अपने 20 और 50 हफ्तों के EMA जैसे अहम मूविंग एवरेज से ऊपर बना हुआ है, साथ ही इसका RSI भी अलग-अलग टाइम फ्रेम पर 60 से ऊपर है, इससे BHEL के शेयरों में आगे भी तेजी रहने का संकेत देता है।
Also read:- तीन ऐसे स्टॉक्स जो बना सकते हैं आपको मालामाल, जानिए एक्सपर्ट की राय और टारगेट
Disclaimer:- “sharemarketin.com पर हम यह स्पष्ट रूप से बता रहे हैं कि हम किसी भी खबर या लक्ष्य को सही होने का दावा नहीं कर रहे हैं। इस वेबसाइट पर दी जाने वाली जानकारियाँ हमारी शेयर मार्किट की लम्बे समय का अनुभव के आधार पर हैं। यदि आप किसी शेयर में निवेश करना चाहते हैं, तो कृपया उसे स्वयं विश्लेषण करें और अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह प्राप्त करें, इसके बाद ही किसी निवेश के फैसले पर विचार करें।”