सेबी के चेतावनी के बावजूद, स्मॉलकैप शेयरों में भारी खरीदारी! क्या आप भी कर रहे है निवेश?

एक महीने पहले की बात है जब सेबी ने स्मॉल कैप शेयरों को लेकर इन्वेस्टर्स को आगाह किया था। सेबी की कड़ी निगरानी में सिर्फ स्मॉल कैप शेयर ही नहीं आए बल्कि म्यूचुअल फण्ड की स्मॉल और मिड स्कीम में भी आ गई थी। इसके बाबजुत इन शेयरों में काफी बड़ा गेम होता देखने को मिल रहा हैं। आइए जानते है इसके बारे में बिस्तार से:-

सेबी के चेतावनी के बावजूद स्मॉलकैप शेयरों में भारी खरीदारी

स्मालकैप शेयरों में खरीदारी जारी

सेबी की गाइडलाइन के चलते कई फंड हाउसेस ने अपनी स्मॉल कैप स्कीमों में इन्वेस्टमेंट पर पाबंदियां लगा दी थी, जिसके बाद अलग अलग स्मॉलकैप इंडेक्स में अच्छी गिरावट देखने को मिली थी। हालाकि अभी देखे तो सभी ने भले ही इन स्मालकैप शेयरों और फण्ड में इन्वेस्टर्स को आगाह किया है, लेकिन ऐसा लगता है कि सभी इस सबसे बेपरवाह होकर अब इन स्मालकैप शेयरों में जमकर पैसा लगा रहे हैं।

खास तौर पर मार्च की तगड़ी बिकवाली के बावजूद स्मॉल कैप शेयरों में भारी पूंजी आ रही है और हर दिन स्मॉल कैप इंडेक्स नए रिकॉर्ड हाई बना रहा है। अब भले ही कई इन्वेस्टर्स इस को लेकर फिक्रमंद हैं, लेकिन 200 से ज्यादा ऐसे स्टॉक्स हैं जहां दिग्गज इन्वेस्टर्स ने मार्च तिमाही में अपना स्टेक बढ़ाया है। यहां हम दो दिग्गज इन्वेस्टर्स की बात कर रहे है, पहला FIIs यानी कि विदेशी निवेशक और दूसरा म्यूचुअल फण्ड हाउस।

स्मालकैप शेयरों में FIIs की बढ़ती हिस्सेदारी

आंकड़े बता रहे हैं कि FIIs ने ऊंची वैल्युएशन की चेतावनी को नजरअंदाज करते हुए BSE Smallcap Index के 56 फीसदी स्टॉक्स के स्टेक बढ़ा दिए हैं। BSE Smallcap Index में 1000 स्टॉक्स हैं।

दूसरी ओर, म्यूचुअल फंड्स ने 40 फीसदी स्टॉक्स में अपना स्टेक बढ़ाया है। इन स्टॉक्स के नाम भी जान लेते हैं, एफआईआई और म्यूचुअल फंड्स दोनों ने जिन 200 से ज्यादा स्टॉक्स में स्टेक बढ़ाया है उनमें कुछ शामिल हैं – Lemon Tree Hotels, Reliance Power, Pricol, Suzlon Energy, GRSE, Mastek, Tejas Networks जैसे कंपनीयाँ हैं।

अलग अलग इंडेक्स की रिटर्न

दूसरी तरफ देखा जाए तो अलग अलग इंडेक्स ने काफी अच्छी रिटर्न अपने निवेशकों को बनाके दिया है, BSE Midcap Index ने इस साल अब तक 12 फीसदी रिटर्न दिया है, जबकि बीते 1 साल में इस इंडेक्स ने 66 फीसदी रिटर्न दिया है।

जैसा कि दिखता है, भले ही स्मॉल कैप शेयरों को लेकर तमाम तरह की चिंताएं जताई गई हैं, लेकिन बड़े इन्वेस्टर्स एफआईआई और म्यूचुअल फंड्स ने 200 से ज्यादा ऐसे शेयरों में अपने स्टेक बढ़ाकर यह साफ कर दिया है कि उन्हें इन शेयरों में पूरा भरोसा है। देखने वाली बात यह है कि क्या आगे चलकर यह शेयर तगड़े रिटर्न देने का सिलसिला जारी रखेंगे या नहीं।

Also read:- अब निवेश का सही समय: जानिए तीन बेहतरीन स्टॉक्स जो दिलाएंगे 20-25% रिटर्न, एक्सपर्ट की सलाह!

Disclaimer:- “sharemarketin.com पर हम यह स्पष्ट रूप से बता रहे हैं कि हम किसी भी खबर या लक्ष्य को सही होने का दावा नहीं कर रहे हैं। इस वेबसाइट पर दी जाने वाली जानकारियाँ हमारी शेयर मार्किट की लम्बे समय का अनुभव के आधार पर हैं। यदि आप किसी शेयर में निवेश करना चाहते हैं, तो कृपया उसे स्वयं विश्लेषण करें और अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह प्राप्त करें, इसके बाद ही किसी निवेश के फैसले पर विचार करें।”

Leave a Comment

यह स्टॉक 4 साल में 1200% रिटर्न! जानें Borosil Renewables की मल्टीबैगर सफलता की कहानी क्या यह बाजार में तेजी का स्थायी संकेत है? जानिए विशेषज्ञों की राय ऑटो सेक्टर से जुड़ा Eicher Motors Share में हो सकती है बड़ी कमाई, जानिए टारगेट प्राइस गेमिंग सेक्टर की कंपनी Nazara Technologies Share दिखा सकता है बड़ी कमाई, जानिए टारगेट प्राइस भविस्य में Sona BLW Share बड़ी ग्रोथ की तैयारी, क्या करें निवेशक जानिए