दोस्तों आज हम बात करेंगे पोस्ट ऑफिस में कितने साल में पैसा डबल होता है और किस डिपाजिट पर निवेश करके पैसे को डबल किया जा सकता है इसके बारे में बिस्तार से बात करेंगे। ज्यादातर लोग अपने पैसे को कम रिस्क में निवेश करके बेहतर रिटर्न कमाई करने के लिए सोचते है उसके लिए पोस्ट ऑफिस में डिपाजिट एक बेहतर आप्शन नजर आती हैं।
आज हम पोस्ट ऑफिस में पैसे को डबल करनेवाली 3 ऐसे बेहतरीन डिपाजिट स्कीम के बात करेंगे जिसमें निवेश करके आप बहुत ही आसानी के साथ कम रिस्क में ही अपने पैसे को डबल कर सकते हैं। आइए इन डिपाजिट स्कीम के बारे में बिस्तार से बात करते है:-
Table of Contents
पोस्ट ऑफिस में कितने साल में पैसा डबल होता है
पोस्ट ऑफिस की अलग अलग डिपाजिट प्लान को एनालिसिस करके यह देखने को मिला है की लगभग 5 से 10 सालों के अन्दर पोस्ट ऑफिस में निवेश करके अपने पैसे को डबल किया जा सकता हैं। पोस्ट ऑफिस के अन्दर देखा जाए तो बहुत सारे ऐसे डिपाजिट प्लान देखने को मिलता है और साथ ही सरकार भी समय समय पर पोस्ट ऑफिस में पैसे को डिपाजिट करने के लिए काफी सारे बेहतर डिपाजिट स्कीम लाते हुवे देखने को मिलता है, उनमें से आज हम 3 ऐसे बेहतरीन डिपाजिट प्लान के बारे में बिस्तार से बात करेंगे जो निवेशकों की पैसे को डबल करता हुआ नजर आएंगे।
पोस्ट ऑफिस में पैसा डबल करने के लिए आप नीचे दिए गए किसी एक डिपाजिट स्कीम में निवेश करने के बारे में सोच सकते हैं-
1. किसान विकास पत्र अकाउंट (KVP):-
पोस्ट ऑफिस में पैसे को डबल करने के सबसे पहला और बेहतर डिपाजिट स्कीम किसान विकास पत्र में निवेश करना हैं। देखा जाए तो पोस्ट ऑफिस की तरफ से समय समय पर काफी सारे ऐसी स्कीम चलाई जाती हैं, जिसमें निवेशक पैसा लगाकर सुरक्षित और गारंटीड रिटर्न पा सकते हैं।
आपको बता दे की खास करके पोस्ट ऑफिस ने इस डिपाजिट स्कीम को निवेशकों की पैसे को डबल करने के लिए ही निकाले हैं। इस डिपाजिट स्कीम में आप जिस दिन अपने पैसे को जमा करते हैं, उसी दिन ही आपको पता चल जाता है कि कितने समय के बाद आपको इन्वेस्टमेंट पैसा को डबल होकर वापस मिलते हुवे नजर आनेवाला हैं।
सरकार ने हालही में देखा जाए तो पोस्ट ऑफिस की छोटी बचत योजनाओं का ब्याज दरों को बढ़ा दिया है, जिसमें किसानों के नाम पर चलाई जा रही पोस्ट ऑफिस की सरकारी योजना किसान विकास पत्र अकाउंट (KVP) भी शामिल है। सरकार ने 1 अप्रैल 2023 से किसान विकास पत्र पर मिलने वाले ब्याज को 7.2 पतिशत से इसको बढ़ाकर 7.5 पतिशत कर दिया है, जिसकी वजह से अब इस योजना के अन्दर आपका पैसा जल्द ही डबल होता नजर आनेवाला हैं।
किसान विकास पत्र अकाउंट के अन्दर निवेशक अपने पैसे को जमा करते है तो 9 साल 7 महीने बाद इन्वेस्टमेंट अमाउंट को बहुत ही आसानी के साथ डबल किया जा सकता हैं। इस स्कीम में इन्वेस्टमेंट अमाउंट पर जो ब्याज बनती है उसे साल के अंत मेंआपके इन्वेस्टमेंट अमाउंट के साथ मिलाया जाता है और इसी तरह हर साल चक्रवृद्धि ब्याज के हिसाब से आपके इन्वेस्टमेंट पैसे बढ़ता जाता है।
किसान विकास पत्र अकाउंट में आप न्यूनतम 1000 रूपया से भी इसमें निवेश की सुरवात कर सकते हैं, इसके बाद निवेशक 100 रुपये के मल्टीपल के अन्दर बहुत ही आसानी के साथ निवेश किया जा सकता है।
किसान विकास पत्र से जुड़ी जानकारी
Interest Rate | 7.5 (Compound Annually) |
Minimum Investment | Monthly 1000 |
Duration | 115 Months |
Benefits | Tax Benefit |
2. पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपाजिट अकाउंट:-
पोस्ट ऑफिस में निवेश करके अगर आप पैसे को डबल करना चाहते हो तो टाइम डिपोजिट स्कीम एक बहुत ही बेहतरीन इन्वेस्टमेंट आप्शन नजर आती हैं। बैंकों में जिस तरह से FD में लगभग अपने इन्वेस्टमेंट अमाउंट पर फिक्स रिटर्न मिलता है, ठीक उसी तरह से पोस्ट ऑफिस की इस टाइम डिपॉजिट स्कीम के अन्दर भी आपको अपने इन्वेस्टमेंट अमाउंट पर गारंटीड रिटर्न कमा सकते हैं।
अभी देखा जाए तो पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपाजिट अकाउंट पर आपको 7.5 पतिशत की रिटर्न मिलते हुवे देखने को मिल रहा है। डिपाजिट अमाउंट पर आपको ब्याज हर तिमाही (Quarter) पर आपकी इन्वेस्टमेंट अमाउंट पर मिला दिया जाता है, जिसकी वजह से चक्रवृद्धि ब्याज के हिसाब से आपके इन्वेस्टमेंट पैसा बढ़ते हुवे देखने को मिलता हैं।
अगर आप पोस्ट ऑफिस की इस टाइम डिपाजिट अकाउंट में 5 सालों के लिए 1 लाख निवेश करते हो तो 7.5% ब्याज मिलने के साथ ही 1 लाख 44 हजार 995 रुपए आपको मिलते हुवे नजर आनेवाला हैं, यानि आपको 5 सालों में 44995 रूपया का रिटर्न मिलते हुवे नजर आएंगे।
पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपाजिट अकाउंट में पैसे को डबल करने के लिए आपको उस अकाउंट को अगले 5 साल के लिए बढ़ाना होगा। इसके बाद 10 सालों के बाद आपके इन्वेस्टमेंट अमाउंट 2 लाख 10 हजार 335 रुपए होते नजर आएंगे, यानि आपके पैसे डबल से भी ज्यादा होते हुवे नजर आनेवाला हैं।
पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपाजिट अकाउंट से जुड़ी जानकारी
Interest Rate | 7.5 (Compound Quarterly) |
Minimum Investment | Rs 200 |
Minimum age | 10 Years |
Benefits | Tax Benefit |
3. राष्ट्रीय बचत पत्र (NSC) स्कीम:-
पोस्ट ऑफिस में अगर आप पैसे को डबल करना चाहते हो तो राष्ट्रीय बचत पत्र भी एक बेहतर इन्वेस्टमेंट आप्शन देखने को मिलता हैं। इस स्कीम के तहत निवेशकों को इन्वेस्टमेंट पर काफी अच्छी रिटर्न मिलने के साथ साथ टैक्स में भी काफी छुट मिलते हुवे नजर आता हैं।
पोस्ट ऑफिस की इस राष्ट्रीय बचत पत्र स्कीम के अन्दर निवेशकों को 7.7 पतिशत की ब्याज मिलते हुवे नजर आ रहा हैं। हर साल की अंत में निवेशकों की इन्वेस्टमेंट अमाउंट पर ब्याज अकाउंट में शामिल होते हुवे नजर आता हैं, जिसकी वजह से चक्रवृद्धि ब्याज के हिसाब से भी आपके इन्वेस्टमेंट पैसा बढ़ते हुवे देखने को मिलनेवाला हैं।
अभी अगर आप राष्ट्रीय बचत पत्र स्कीम के अन्दर 1 लाख रूपया जमा करते है तो आपको 5 साल बाद लगभग 1 लाख 44 हजार 903 रूपया मिलते हुवे नजर आनेवाला हैं। पैसे को अगर आप डबल करना चाहते हो तो उस पैसे को फिर से उसी स्कीम के अन्दर अगले और 5 सालों के लिए जमा कर दिया तो 10 सालों के बाद आपके इन्वेस्टमेंट डबल से भी ज्यादा यानि 2 लाख 9हजार 969 रूपया मिलते हुवे नजर आनेवाला हैं।
राष्ट्रीय बचत पत्र (NSC) स्कीम के अन्दर निवेश करने के लिए आपको न्यूनतम 1000 रूपया की जरुरत पड़ेगी और आप अधिकतम जितना भी चाहे उतना निवेश का सकते हैं, इसके साथ ही इस स्कीम को आप नाबालिग के नाम पर भी खरीद सकते हैं।
राष्ट्रीय बचत पत्र (NSC) स्कीम से जुड़ी जानकारी:-
Interest Rate | 7.7 (Compound Annually) |
Minimum Investment | Rs 100 |
Minimum Age | 10 Years above |
Benefits | Tax Benefit |
पोस्ट ऑफिस की स्कीम निवेश करने के फ़ायदा
- रिस्क ना के बराबर:- पोस्ट ऑफिस की स्कीम में निवेश करने का सबसे बड़ी फ़ायदा यह है कि इसमें रिस्क ना के बराबर ही होता हैं। गवर्मेंट के अन्दर होने की वजह से निवेशकों को कितने भी डिपाजिट अमाउंट डूबने की रिस्क बिल्कुल भी नहीं है, जिस वजह से निवेशक बिना संका से पोस्ट ऑफिस की कोई भी स्कीम के अन्दर अपने पैसे को रख सकते हैं।
- फिक्स्ड रिटर्न:- पोस्ट ऑफिस की ऊपर बताए गए स्कीम में निवेश करते हो तो आपको अपने निवेश अमाउंट पर निर्धारित फिक्स्ड रिटर्न मिलते हुवे नजर आएंगे। मार्किट की हाल जैसा भी हो आपको निर्धारित ब्याज दर के साथ ही रिटर्न मिलते हुवे नजर आएंगे, जिसके चलते निवेशकों को अपने निवेश अमाउंट पर काफी सुरक्षा मिल जाता हैं।
- बैंको के मुकाबले अच्छी ब्याज दर:- पोस्ट ऑफिस की स्कीम निवेश करने का और एक फ़ायदे की बात करें तो इसमें बैंको के मुकाबले कुछ स्कीम पर अच्छी ब्याज दर मिलते हुवे देखने को मिलता है, जिसके चलते निवेशको को कम समय के अन्दर ही बेहतर रिटर्न मिलते हुवे नजर आता हैं।
मेरी राय:-
इसमें कोई भी शक नहीं है की पोस्ट ऑफिस में निवेश करने से अच्छी रिटर्न मिलने के साथ साथ इसमें रिस्क भी ना के बराबर ही देखने को मिलता हैं। अगर आप पोस्ट ऑफिस में निवेश करके अपने पैसे को डबल याँ फिर उससे ज्यादा करना चाहते हो तो आप ऊपर बताए गए किसी भी एक स्कीम के अन्दर निवेश करने के बारे में सोच सकते हैं। ध्यान रहे कोई भी इन्वेस्टमेंट से जुड़ी फैसले लेने से पहले पोस्ट ऑफिस की अधिकारी से इन स्कीम से जुड़ी बिस्तार जानकारी लेना बिल्कुल भी ना भूले।
पोस्ट ऑफिस में पैसे डबल करने से जुड़ी सवाल F.A.Q.
– पोस्ट ऑफिस में कितने साल में पैसा डबल किया जा सकता हैं?
पोस्ट ऑफिस में अपने पैसे को डबल करने के लिए आपको कम से कम 10 समय की जरुरत पड़ेगी।
– पोस्ट ऑफिस में पैसे डबल करनेवाला सबसे बेस्ट प्लान कौनसा हैं?
पोस्ट ऑफिस में पैसे डबल करनेवाला सबसे बेस्ट किसान विकास पत्र अकाउंट, हालाकि यह स्कीम किसान के लिए ही मान्य हैं।
– क्या पोस्ट ऑफिस की स्कीम में निवेश करना बेहतर बिकल्प हैं?
कम रिस्क में अच्छी ठीक ठाक रिटर्न कमाई करना चाहते हो तो पोस्ट ऑफिस की स्कीम में निवेश करना बिल्कुल सही हैं।
उम्मीद करता हु आपको ऑफिस में कितने साल में पैसा डबल होता है इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद उन स्कीम के बारे में बिस्तार जानकारी मिल गया होगा जिसमें निवेश करके आप पैसे को डबल कर सकते हैं। अगर आपके मन में अभी भी इस आर्टिकल से जुड़ी कोई भी सवाल है तो कमेंट में बताना बिल्कुल भी ना भूले। शेयर मार्किट याँ फिर किसी भी तरह की इन्वेस्टमेंट से जुड़ी बिस्तार जानकारीयों के साथ अपडेट रहने के लिए आप हमारे अन्य आर्टिकल को भी एकबार पड़ सकते हैं।
Also read:-