Redington Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2028, 2030 अच्छी रिटर्न

दोस्तों आज हम बात करने जा रहे है Redington Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2028, 2030 तक मुख्य रूप से डिस्ट्रीब्यूशन बिज़नस से जुड़ा हुआ इस कंपनी का पदर्शन आनेवाले सालों में किस तरफ जाने की क्षमता रखता है आज हम जानने की कोशिश करेंगे। पिछले कुछ सालों से देखे तो कंपनी जिस तरह से अपने डिस्ट्रीब्यूशन बिज़नस में मजबूत पकड़ बनाया हुआ है इसलिए ज्यादातर निवेशक आनेवाले सालों में कंपनी में बहुत ही अच्छी ग्रोथ उम्मीद करते हुवे नजर आ रहा हैं।

आज हम Redington के बिज़नस की पूरी डिटेल्स एनालिसिस करने के साथ साथ कंपनी के बिज़नस की भविस्य के अबसरों पर भी नजर डालेंगे जिससे हमें थोड़ा बहुत अंदाजा मिलेगा आनेवाले सालों में Redington Share Price Target कितने रूपया तक दिखाने की क्षमता रखता हैं। आइए बिस्तार से एनालिसिस करते है-

Redington Share Price Target 2025

Redington के बिज़नस की बात करे तो कंपनी मुख्य रूप से चार बिज़नस केटेगरी के अन्दर काम करती है Distribution, Services, Logistics, Emerging Business. इन सभी बिज़नस सेगमेंट में ही देखे तो Redington का बिज़नस काफी तेजी के साथ बर्होतोरी होता दिखाई दे रहा हैं। भारत के साथ साथ लगभग 40+ देशों की मार्किट में कंपनी का बिज़नस काफी मजबूती से फैला हुआ है और हर मार्किट में कंपनी के लगभग सभी प्रोडक्ट का पोजीशन नंबर 1 या फिर 2 देखने को मिलता हैं।

अपने हर बिज़नस केटेगरी में अलग अलग अलग देशों की मार्किट में जिस तरह से कंपनी का ब्रांड वैल्यू मजबूत होता दिखाई दे रहा है इससे कंपनी का आनेवाले दिनों में और भी तेजी के साथ बिज़नस ग्रो होने की पूरी उम्मीद नजर आ रही हैं।

कम समय में देखे तो मार्किट में ब्रांड वैल्यू मजबूत होने के साथ ही Redington Share Price Target 2025 तक आपको बहुत ही अच्छी ग्रोथ दिखाते हुवे पहला टारगेट 230 रूपया दिखाते हुवे नजर आ सकता हैं। इस टारगेट को हित होते ही आपको दूसरा टारगेट 250 रुपए दिखाते हुवे नजर आ सकता हैं।

Redington Share Price Target 2025 Table

YearRedington Share Price Target 2025
First Target 2025Rs 230
Second Target 2025Rs 250

Redington Share Price Target 2026

धीरे धीरे देखे तो Redington हर उस टेक्नोलॉजी प्रोडक्ट की केटेगरी में अपने आपको फैलाते हुवे देखने को मिल रहा है जिसकी डिमांड मार्किट में काफी ज्यादा हैं। अभी देखे तो कंपनी Apple, Amazon, Microsoft, Hitachi, Sandisk जैसे पूरी दुनिभर की लगभग 290+ बड़ी बड़ी ग्लोबल ब्रांड डिस्ट्रीब्यूशन के लिए कंपनी के साथ पार्टनरशिप किया है, जिसकी वजह से Redington का मार्किट साइज़ काफी तेजी के साथ बर्होतोरी होता दिखाई दे रहा हैं।

मैनेजमेंट की माने तो आनेवाले सालों में भी कंपनी बहुत सारे ऐसे टेक्नोलॉजी प्रोडक्ट और नए केटेगरी में भी अपने प्रोडक्ट की पोर्टफोलियो को बढ़ाने पर जोड़ देते हुवे नजर आ रहा है, जिसके लिए कंपनी अलग अलग ब्रांड के साथ लगातर पार्टनरशिप करते हुवे दिखाई दे रहा है, जिसकी वजह से मैनेजमेंट उम्मीद कर रह रही है आनेवाले दिनों में कंपनी के Revenue में एक बहुत ही अच्छी उछाल दिखाते हुवे नजर आ सकता हैं।

जैसे जैसे अलग अलग ब्रांड के साथ पार्टनरशिप बढ़ते जाएंगे Redington Share Price Target 2026 तक देखे तो बिज़नस में भी उसी अनुसार ग्रोथ दिखाते हुवे पहला टारगेट आपको 280 रूपया देखने को मिल सकता हैं। उसके बाद आप दूसरा टारगेट 300 रुपए हित होने के लिए देख सकते हो।

Redington Share Price Target 2026 Table

YearRedington Share Price Target 2026
First Target 2026Rs 280
Second Target 2026Rs 300

Redington Share Price Target 2027

अपने कस्टमर को बेहतर सेवा और अपने बिज़नस की ग्रोथ को बढ़ाने के लिए Redington लगातर टेक्नोलॉजी में अपने बिज़नस को अपडेट रखने के लिए पूरी कोशिश करता हुआ दिखाई दे रहा है। कंपनी ट्रेंड के हिसाव अपने बिज़नस में हर उस नए नए टेक्नोलॉजी को लागु करते हुवे दिखाई दे रहा है जिसके कारण कंपनी के बिज़नस की ग्रोथ में बहुत ही अच्छी उछाल देखने को मिल रहा हैं।

आनेवाले सालों में भी मैनेजमेंट अपने बिज़नस में omni-channel डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क, Subscription बिज़नस मॉडल जैसे कोई सारे टेक्नोलॉजी से जुड़ी रणनीति के तहत कंपनी तेजी से अपने बिज़नस में काम कर रहा है। उम्मीद किया जा सकता है की जैसे जैसे आनेवाले दिनों में भी Redington ट्रेंड के हिसाव से अपने बिज़नस मॉडल में परिबर्तन करते हुवे नजर आएंगे इससे कंपनी के बिज़नस बढ़ने की रफ्तार में और भी तेज होते जरुर नजर आनेवाला हैं।

बिज़नस में नए नए परिबर्तन के साथ ही Redington Share Price Target 2027 तक बिज़नस बहुत ही अच्छी ग्रोथ के साथ बढ़त दिखाते हुवे पहला टारगेट आपको 340 रूपया दिखाने की पूरी उम्मीद नजर आती हैं। ये टारगेट हित होने के बाद आपको जरुर दूसरा टारगेट भी 360 रूपया दिखाते हुवे नजर आ सकता हैं।

Redington Share Price Target 2027 Table

YearRedington Share Price Target 2027
First Target 2027Rs 340
Second Target 2027Rs 360
Redington Share Price Target

Redington Share Price Target 2028

Redington लगातर दुनिभर में अपने बिज़नस की पहुच को बढ़ाने पर काफी ज्यादा फोकस दिखाते हुवे नजर आ रहा है। ज्यादातर अभी देखे तो Sri Lanka, Nepal, Bangladesh, Maldives जैसी उभरती हुई देशों की मार्किट पर कंपनी ज्यादा से ज्यादा अपना फोकस बढ़ाते हुवे देखने को मिल रहा है, क्यंकि इन उभरती हुई मार्किट में ही आनेवाले सालों में कंपनी के बिज़नस की ग्रोथ का काफी बड़ी अबसर दिखाई देती हैं।

Redington धीरे धीरे इन उभरती हुई देशों की मार्किट में बहुत सारे ऐसे चैनल के साथ पार्टनरशिप भी किया हुआ है जिसकी मदद से आनेवाले दिनों में इन उभरती हुई मार्किट पर अपना कब्ज़ा बढ़ाने की पूरी कोशिश करता हुआ दिखाई दे रहा हैं। आनेवाले सालों में भी मैनेजमेंट इन उभरती हुई मार्किट में अपने बिज़नस की कब्ज़ा मजबूत बनाने के लिए अपने चैनल पार्टनर को तेजी से बढ़ाते हुवे नजर आनेवाला है, जिससे कंपनी के डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क और भी मजबूत होते नजर आएंगे।

जैसे जैसे उभरती हुई मार्किट में बिज़नस मजबूत होता नजर आएगा Redington Share Price Target 2028 तक बहुत ही बेहतरीन रिटर्न कमाई करके देते हुवे पहला टारगेट 400 रूपया देखने को मिल सकता हैं। और फिर आप दूसरा टारगेट 430 रुपए के लिए होल्ड करने की सोच सकते हो।

Redington Share Price Target 2028 Table

YearRedington Share Price Target 2028
First Target 2028Rs 400
Second Target 2028Rs 430

Redington Share Price Target 2030

लम्बे समय में देखे तो Redington जिस टेक्नोलॉजी डिस्ट्रीब्यूशन बिज़नस में जुड़ी हुई है, हर साल घरेलु और ग्लोबल मार्किट दोनों में ही इसकी डिमांड बढ़ते ही जा रहा हैं। जैसे जैसे लोगों के जरुरत बढ़ती जा रही है और लोग ज्यादा से ज्यादा टेक्नोलॉजी प्रोडक्ट उपयोग बढ़ाते हुवे देखने को मिल रहा है इसके चलते विश्लेषक अनुमान कर रही है की आनेवाले सालों में टेक्नोलॉजी प्रोडक्ट की मार्किट हर साल 5 से 7 पतिशत CAGR ग्रोथ दिखाने की पूरी उम्मीद करते हुवे देखने को मिल रहा हैं।

आनेवाले समय में भी देखे तो बहुत सारे ऐसे नए नए टेक्नोलॉजी मार्किट में आते हुवे नजर आएंगे जिसकी वजह से नए टेक्नोलॉजी प्रोडक्ट की डिमांड भी मार्किट में काफी तेजी के साथ बर्होतोरी होता नजर आनेवाला है, इसका सबसे ज्यादा फ़ायदा उठाने के लिए Redington लगातर अपने डिस्ट्रीब्यूशन बिज़नस को मजबूत बनाने के लिए तेजी से काम करता हुआ दिखाई दे रहा हैं।

लम्बे समय में देखे तो बिज़नस की अबसरों को ध्यान में रखते हुवे Redington Share Price Target 2030 तक शेयरहोल्डर को बहुत ही बेहतरीन रिटर्न कमाई करके देने के साथ ही शेयर प्राइस आपको 650 रूपया के आसपास दिखाने की पूरी संभवाना नजर आती हैं।

Redington Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2028, 2030 Table

YearRedington Share Price Target
First Target 2025Rs 230
Second Target 2025Rs 250
First Target 2026Rs 280
Second Target 2026Rs 300
First Target 2027Rs 340
Second Target 2027Rs 360
First Target 2028Rs 400
Second Target 2028Rs 430
Target 2030Rs 650
Redington Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2028, 2030 Table

Future of Redington Share

भविस्य के हिसाव से Redington जिस तरह से अपने डिस्ट्रीब्यूशन बिज़नस में लगातार एक के बाद एक नए नए प्रोडक्ट केटेगरी में प्रवेश करते हुवे देखने को मिल रहा है और बहुत सारे नए नए ब्रांड के साथ भी पार्टनरशिप करते हुवे देखने को मिल रहा है इसकी वजह से आनेवाले समय में कंपनी के बिज़नस में ग्रोथ की काफी बड़ी अबसर नजर आ रही है।

साथ ही धीरे धीरे जिस तरह से लगातर Redington अपने बिज़नस की ग्रोथ को बढ़ाने के लिए अलग अलग उभरती हुई देशों की मार्किट में भी अपने बिज़नस को फ़ैलाने पर कंपनी काफी जोड़ देते हुवे नजर आ रहा है, इसके  लिए Redington लगातर नए नए कंपनयों के साथ पार्टनरशिप करता हुआ भी दिखाई दे रहा है जिसका फ़ायदा कंपनी को जरुर भविस्य में मिलता हुआ नजर आनेवाला हैं।

Risk of Redington Share

Redington के बिज़नस में सबसे बड़ी रिस्क की बात करे तो कंपनी को हमेशा ही काफी ज्यादा पतियोगिता का सामना करना पड़ता है। हालाकि शेयर मार्किट में कंपनी के अभी कोई भी लिस्टेड प्लेयर नहीं है लेकिन नॉन-लिस्टेड बहुत सारे ऐसे कंपनीयाँ है जो इसी डिस्ट्रीब्यूशन बिज़नस में काम करता है, जिसकी वजह से आनेवाले समय में Redington को अपने बिज़नस को बढ़ाने में काफी मुस्किल का सामना करना पड़ सकता हैं।

दूसरी रिस्क की बात करे तो Redington के बिज़नस में काफी कम मार्जिन रहता है, जिस वजह से कंपनी को अपने मुनाफा को बढ़ाने के लिए काफी बड़ी मात्रा में सेल्स करना पड़ता है, अगर आनेवाले दिनों में कंपनी लगातर अपने सेल्स को बढ़ाने में कामियाब होता नजर नहीं आए तो मार्जिन कम होने के कारण कंपनी के प्रॉफिट में काफी गिरावट देखने को मिल सकता हैं।

मेरी राय:-

Redington डिस्ट्रीब्यूशन बिज़नस में अपने आपको एक मजबूत ब्रांड के रूप में जिस तरह से मार्किट में स्थापित करते हुवे देखने को मिल रहा है इससे आनेवाले समय में बिज़नस की ग्रोथ में काफी बड़ी अबसर नजर आ रही हैं। अगर आप एक लम्बे समय के निवेशक हो और थोड़ी बहुत रिस्क लेके अच्छी ग्रोथवाली कंपनयों के अन्दर निवेश करने की मन बनाते हुवे नजर आ रहे हो तो Redington Share आपके लिए एक बहुत ही अच्छी इन्वेस्टमेंट नजर आती हैं। लेकिन ध्यान रहे कोई भी इन्वेस्टमेंट से जुड़ी फैसले लेने से पहले एकबार खुद कंपनी के बिज़नस से जुड़ी पूरी बिस्तार एनालिसिस या फिर अपने वित्तीय सलाहकार की सुझाव लेना बिल्कुल भी ना भूले।

Redington Share F.A.Q.

– भविस्य के नजर से Redington Share कैसा रहेगा हैं?

भविस्य को ध्यान में रखते हुवे Redington जैसे जैसे अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को बढ़ाने के लिए लगातर नए नए ब्रांड के साथ पार्टनरशिप करता हुआ दिखाई दे रहा है इसका फ़ायदा जरुर कंपनी आनेवाले समय में मिलते हुवे नजर आनेवाला हैं।

– क्या Redington कर्ज मुक्त कंपनी हैं?

Redington के ऊपर थोड़ा बहुत कर्ज का बोझ देखने को मिलता है, हालाकि मैनेजमेंट जब चाहे तब अपने कैश रिज़र्व की पैसे से कर्ज को सुका सकता हैं।

– क्या Redington Share अच्छी डिविडेंड पेमेंट करता हैं?

पिछले कुछ सालों की रिकॉर्ड को देखते हुवे कह सकता है की Redington Share अपने शेयरहोल्डर को डिविडेंड पेमेंट के मामले में बहुत ही अच्छी शेयर हैं, हर साल बहुत ही अच्छी अमाउंट शेयरहोल्डर को डिविडेंड के रूप में पेमेंट करता हैं।

उम्मीद करता हु हमारी Redington Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2028, 2030 आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको कंपनी की पूरी बिस्तार जानकारी मिलने के साथ साथ कंपनी का पदर्शन  आनेवाले सालों में किस तरफ जाता हुआ नजर आ सकता है इसका अंदाजा भी आपको मिल गया होगा। अगर आपके मन में अभी भी इस आर्टिकल से जुड़ी कोई भी सवाल आ रहा है तो कमेंट में पूछना भी न भूले। शेयर मार्किट से जुड़ी इस तरह की स्टॉक की बिस्तार जानकारी के लिए आप हमारे अन्य आर्टिकल को भी जरुर पढ़ सकते हैं।

Also read:-

Author Box
  • Manoj Talukdar

    नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम मनोज तालुकदार है, और मैं लम्बे समय से शेयर मार्केट, म्यूचुअल फंड जैसे निवेश से जुड़े क्षेत्रों में सक्रिय रूप से काम कर रहा हूं। इस दौरान मैंने जो अनुभव और ज्ञान अर्जित किया है, उसे मैं आप सभी के साथ इस वेबसाइट के माध्यम से साझा करना चाहता हूं। मेरा उद्देश्य है कि इस वेबसाइट के जरिए आपको निवेश से जुड़ी सही और उपयोगी जानकारी प्रदान कर सकूं, ताकि आप अपने निवेश निर्णयों को बेहतर बना सकें।

Scroll to Top