दोस्तों आज हम बात करेंगे SBI Life Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 तक इन्सुरेस सेक्टर से जुड़ी इस बेहतरीन कंपनी का पदर्शन किस दिशा में जाने की क्षमता रखता है आज हम जानने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार में जिस रफ्तार से इन्सुरेस सेक्टर की ग्रोथ देखी जा रही है, उसे देखते हुए हर छोटे बड़े निवेशक इस सेक्टर में आनेवाले समय में ग्रोथ की बड़ी उम्मीद लगा रहा है।
आज हम SBI Life के बिज़नस को अच्छी तरह एनालिसिस करने के साथ ही कंपनी के बिज़नस की अबसरों पर भी नजर डालेंगे जिससे हमें अच्छी तरह से अंदाजा मिलेगा SBI Life Share Price Target आनेवाले सालों में कितने रूपया तक दिखाने की क्षमता रखता हैं। आइए बिस्तार से एनालिसिस करके जानने की कोशिश करते है-
Table of Contents
SBI Life Share Price Target 2024
State bank of India और BNP Paribas की Joint venture कंपनी SBI Life भारत की पूरी इन्सुरेस सेक्टर में एक मजबूत कंपनी दिखाई देती हैं। SBI Life हर केटेगरी की कस्टमर के लिए अलग अलग तरह की इन्सुरेंस प्लान ऑफर करता है जिनमे से life, health, pension & micro-insurance और भी बहुत सारे Diversify इन्सुरेंस सेगमेंट में कंपनी का बिज़नस फैला हुआ हैं। पिछले कुछ सालों में देखे तो SBI Life अपने हर तरह की इन्सुरेंस सेगमेंट में काफी अच्छी तेजी के साथ अपने मार्किट शेयर को बढ़ाने में कामियाब हुआ है।
भारत की life insurance industry में देखे तो SBI Life का मार्किट शेयर अभी 9 पतिशत के आसपास देखने को मिल रहा है, जोकि पिछले कुछ समय में लगातर बहुत ही तेजी के साथ इसका मार्किट शेयर हर केटेगरी में बढ़त होते देखने को मिल रहा हैं। मैनेजमेंट का मानना है की जिस रफ़्तार से SBI Life के मार्किट शेयर में बर्होतोरी होते देखने को मिल रहा है इसी को देखते हुवे आनेवाले दिनों में कंपनी के मार्किट शेयर की ग्रोथ लगभग 15 से 20 पतिशत से बढ़त दिखाने की पूरी उम्मीद किया जा रहा हैं।
कम समय में देखे तो मार्किट शेयर में बढ़ने के साथ ही SBI Life Share Price Target 2024 तक बिज़नस में भी उसी अनुसार ग्रोथ के साथ पहला टारगेट 1500 रूपया दिखाने की पूरी उम्मीद नजर आती हैं। इस टारगेट के बाद आपको जल्दी ही दूसरा टारगेट 1600 रुपए हित होते देखने को मिल सकता हैं।
SBI Life Share Price Target 2024 Table
Year | SBI Life Share Price Target 2024 |
---|---|
First Target 2023 | Rs 1500 |
Second Target 2023 | Rs 1600 |
Also read:- UPL Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 अच्छी कमाई
SBI Life Share Price Target 2025
SBI Life ने भारतीय मार्किट में अपने Individual Agents, SBI branches, Brokers, corporate agents, Insurance Marketing Firms जैसे और भी बहुत सारे चैनल की मदद से कंपनी ने काफी अच्छी मल्तीचैनल डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क को डेवलपमेंट किया है। कंपनी के अपने इन सभी डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क को देखे तो काफी मजबूत दिखाई देती है, जिसकी मदद से कंपनी आनेवाले दिनों में बहुत ही तेजी के साथ नए नए कस्टमर को अपने साथ जुड़ने की पूरी उम्मीद दिखाई देती हैं।
धीरे धीरे SBI Life भारत की हर ग्रामीण क्षेत्र की ज्यादा से ज्यादा मार्किट को टारगेट करने के लिए और अपने डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क को बेहतर बनाने के लिए मैनेजमेंट बहुत ही ज्यादा जोड़ देते नजर आ रहा है, इसके लिए कंपनी नए नए Agents और Broker के साथ पार्टनरशिप भी करते दिखाई दे रहा हैं। जैसे जैसे SBI Life पुरे देशभर में अपने डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क को मजबूत करती जाएंगे इससे कंपनी को जरुर तेजी से नए नए कस्टमर को जुड़ने में मदद मिलता हुआ नजर आनेवाला हैं।
कंपनी के हर क्षेत्र में जैसे जैसे नेटवर्क बेहतर होते जाएंगे SBI Life Share Price Target 2025 तक देखा जाए तो बहुत ही अच्छी ग्रोथ दिखाने के साथ ही पहला टारगेट आपको 1800 रूपया जरुर देखने को मिल सकता हैं। उसके बाद आप दूसरा टारगेट 1900 रुपए के लिए होल्ड करने की सोच सकते हो।
SBI Life Share Price Target 2025
Year | SBI Life Share Price Target 2025 |
---|---|
First Target 2025 | Rs 1800 |
Second Target 2025 | Rs 1900 |
Also read:- Coal India Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 अच्छी रिटर्न
SBI Life Share Price Target 2026
SBI Bank का Joint Venture कंपनी होने के चलते हमेशा ही SBI Life को मजबूत ब्रांड नाम का सबसे फ़ायदा मिलता हैं। लोगों का SBI जैसी मजबूत बैंक का भरोसा होने के चलते SBI Life अपने इन्सुरेंस प्लान कस्टमर को बहुत ही आसानी बेचने में कामियाब होता है, अगर आनेवाले दिनों में बैंक के एक अच्छी पतिशत कस्टमर को इन्सुरेंस प्लान बेचने में कामियाब होता नजर आए तो कंपनी के मार्किट शेयर बहुत ही तेजी के साथ बढ़ता हुआ नजर आनेवाला हैं।
साथ ही SBI Life अपने हर तरह की कस्टमर के लिए बहुत सारे नए नए बेहतरीन इन्सुरेंस प्लान लांच करने के साथ ही कस्टमर के जरुरत के हिसाव से ही प्लान को समझने में सरल और हर तरह की बेहतरीन सुबिधा प्रदान करता हुआ दिखाई दे रहा है, जिसके चलते पूरी उम्मीद किया जा सकता है की कंपनी आनेवाले दिनों में कस्टमर को अपनी तरफ बहुत ही तेजी के साथ आकर्षित करने में सख्यम होता नजर आएगा।
मजबूत ब्रांड का फ़ायदा कंपनी को मिलने के साथ ही SBI Life Share Price Target 2026 में देखे तो आपको बहुत ही अच्छी ग्रोथ दिखाने के साथ ही पहला टारगेट 2200 दिखाते हुवे नजर आ सकता हैं। और फिर आप जरुर दूसरा टारगेट 2300 रुपए हित होने के लिए रुक सकते हो।
SBI Life Share Price Target 2026 Table
Year | SBI Life Share Price Target 2026 |
---|---|
First Target 2026 | Rs 2200 |
Second Target 2026 | Rs 2300 |
Also read:- IRFC Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 जबरदस्त रिटर्न
SBI Life Share Price Target 2027
इन्सुरेंस सेक्टर में अपने बिज़नस की ग्रोथ को तेजी से बढ़ाने के लिए धीरे धीरे SBI Life अपने बिज़नस को डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन करने पर काफी ज्यादा फोकस बढ़ाते हुवे देखने को मिल रहा हैं। देखा जाए तो कंपनी ने अपने बिज़नस में ज्यादातर कामकाज ऑनलाइन ही करने के लिए Machine Learning और साथ साथ AI का उपयोग करके अपने कस्टमर बेहतर सर्विसेज ऑफर करता हुआ देखने को मिल रहा है, जिसकी वजह से कंपनी के साथ लगातर नए नए कस्टमर जुड़ते हुवे दिखाई दे रहा हैं।
आनेवाले समय में भी देखा जाए तो SBI Life अपने बिज़नस में कस्टमर की इंगेजमेंट को तेजी से बढ़ाने और नए नए कस्टमर को अपने साथ जुड़ने के लिए अपने प्लेटफार्म पर बहुत सारे ऐसे टेक्नोलॉजिकल इनोवेशन पर फोकस बढ़ाते हुवे देखने को मिल रहा है, जिसकी वजह से पूरी उम्मीद की जा सकती है की धीरे धीरे कंपनी के साथ नए नए कस्टमर तेजी से जुड़ते जाएंगे जिससे कंपनी को लम्बे समय में जरुर इसका फ़ायदा मिलते हुवे नजर आनेवाला हैं।
अपने बिज़नस में बेहतर टेक्नोलॉजी लागु करने के साथ ही SBI Life Share Price Target 2027 में देखा जाए तो आपको बहुत ही बेहतरीन रिटर्न कमाई करके देने के साथ ही पहला टारगेट 2600 रूपया जरुर देखने को मिलनेवाला हैं। इसके बाद आप जरुर दूसरा टारगेट 2750 रुपए हित होने के लिए देख सकते हो।
SBI Life Share Price Target 2027
Year | SBI Life Share Price Target 2027 |
---|---|
First Target 2027 | Rs 2600 |
Second Target 2027 | Rs 2750 |
Also read:- Trident Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 जबरदस्त कमाई
SBI Life Share Price Target 2030
जैसे जैसे आप लम्बे समय के लिए पुरे इन्सुरेंस सेक्टर को देखोगे ग्रोथ की बहुत ही बड़ी अबसर मजूद दिखाई देती हैं। बाकि बिकषित देशों के मुकाबले भारत में अभी भी देखा जाए तो बहुत ही कम लोगों के पास ही इन्सुरेंस कवर देखने को मिलता है, आनेवाले समय में जैसे जैसे लोगों का इन्सुरेंस के प्रति जागरूकता बढ़ने लगेगी इस सेक्टर से जुड़ी SBI Life जैसी कंपनीयों को भी जरुर अच्छी फ़ायदा मिलते हुवे नजर आनेवाला हैं।
इसके साथ ही धीरे धीरे देखा जाए तो सरकार भी इन्सुरेंस सेक्टर को तेजी से बढ़ावा देने के लिए लगातर नए नए कैंपेन के जरिए अलग अलग तरह की इन्सुरेंस को ज्यादा से ज्यादा प्रमोट करता हुआ दिखाई दे रहा है, जिसकी वजह से लोग धीरे धीरे हर तरह की अपना इन्सुरेंस प्लान खरीदते हुवे नजर आ रहा है और आनेवाले दिनों में लोग और ज्यादा मात्रा में इन्सुरेंस कवर लेते हुवे नजर आएंगे जिसका सबसे ज्यादा फ़ायदा SBI Life जैसी इन्सुरेंस कंपनीयों को ही मिलता हुआ नजर आ रहा हैं।
लम्बे समय में बिज़नस की अबसरों को ध्यान में रखते हुवे SBI Life Share Price Target 2030 तक शेयरहोल्डर को जबरदस्त ग्रोथ अपने बिज़नस में दिखाने के साथ ही शेयर प्राइस आपको 5000 रूपया के आसपास जाने की पूरी संभावना नजर आती हैं।
SBI Life Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 Table
Year | SBI Life share price target |
---|---|
First Target 2024 | Rs 1500 |
Second Target 2024 | Rs 1600 |
First Target 2025 | Rs 1800 |
Second Target 2025 | Rs 1900 |
First Target 2026 | Rs 2200 |
Second Target 2026 | Rs 2300 |
First Target 2027 | Rs 2600 |
Second Target 2027 | Rs 2750 |
Target 2030 | Rs 5000 |
Also read:- Data Patterns Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 अच्छी कमाई
Future of SBI Life Share
भविस्य के नजर से देखे तो भारत की एक बड़ी मार्किट में इन्सुरेंस सेक्टर की ग्रोथ अभी भी होना बाकि है लोगों के इनकम में बर्होतोरी होने के साथ ही इसके प्रति जागरूकता बढ़ने के चलते पूरी उम्मीद किया जा सकता है ज्यादा से ज्यादा लोग हर तरह की इन्सुरेंस लेना पसंद करेंगे, जिसकी वजह से SBI Life के पास एक मजबूत ब्रांड वैल्यू होने की वजह से बहुत ही आसानी से इस उभरती हुई मार्किट को पकड़ने की पूरी उम्मीद नजर आती हैं।
SBI Life लगातर जिस तरह से बहुत सारे चैनल की मदद से छोटी से छोटी ग्रामीण क्षेत्र में अपनी पहुच को बढ़ाने के साथ ही ऑनलाइन में भी अपनी मजुदगी को बेहतर बनाते नजर आ रहा है इसका फ़ायदा आनेवाले समय मार्किट बढ़ने के साथ कंपनी को भी जरुर होता नजर आनेवाला हैं।
Also read:- Shree Renuka Sugars Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 अच्छी कमाई
Financial Analysis of SBI Life Share
SBI Life के Financial पदर्शन पर नजर डाले तो कंपनी पिछले कुछ समय से लगातर अपने Revenue और Profit में बहुत ही अच्छी ग्रोथ दिखाने में कामियाब हुआ है, मैनेजमेंट पूरी उम्मीद कर रही है की आनेवाले दिनों में भी कंपनी अपने फाइनेंसियल रिजल्ट में अच्छी ग्रोथ पेश करने की उम्मीद जताई जा रही है।
SBI Life के ऊपर कर्ज की मात्रा देखे तो बिल्कुल भी नहीं है, जोकि कंपनी की ग्रोथ के लिए बहुत ही अच्छी है और कैश रिज़र्व भी कंपनी के लागातर अच्छी तेजी के साथ बर्होतोरी होता दिखाई दे रहा है, जिसकी मदद से कंपनी आनेवाले समय में कभी भी जरुरत पड़े तो बहुत ही आसानी से अपने बिज़नस को बिस्तार करने में इन्वेस्टमेंट कर सकता हैं।
मेरी राय:-
इसमें कोई भी कोई भी शक नहीं है की जिस तेजी के साथ भारत में इन्सुरेंस सेक्टर की ग्रोथ बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है SBI Life इसका फ़ायदा जरुर आनेवाले समय में उठाने की पूरी उम्मीद नजर आती हैं। अगर आप एक लम्बे समय के निवेशक हो और लगातर बढ़ती इन्सुरेंस सेक्टर की ग्रोथ का फ़ायदा उठाने के लिए जरुर SBI Life share में निवेश करने के लिए सोच सकते हो। लेकिन ध्यान रहे कोई भी किसी भी प्राइस पर इन्वेस्टमेंट फैसले लेने से पहले एकबार स्टॉक का खुद एकबार एनालिसिस या फिर अपने वित्तीय सलाहकार की मदद लेना बिल्कुल ना भूले।
SBI Life Share F.A.Q.
– भविस्य के हिसाव से SBI Life share कैसा रहेगा?
इन्सुरेंस सेक्टर में लगातर बढ़ती ग्रोथ का फ़ायदा उठाने के SBI Life के मैनेजमेंट जिस तरह से काम कर रहा है इससे कंपनी के बिज़नस में भविस्य में बड़ी ग्रोथ दिखाने की पूरी उम्मीद दिखाई देती है, जिस वजह से लम्बे समय के निवेशकों के लिए SBI Life share बहुत ही अच्छी इन्वेस्टमेंट दिखाई देती हैं।
– कब SBI Life share में निवेश करना सही रहेगा?
जब भी SBI Life के शेयर प्राइस थोड़ा बहुत करेक्शन होता दिखाई देते नजर आए तब आप थोड़ा थोड़ा करके लम्बे समय के लिए निवेश करने की सोच सकते हो।
– SBI Life कंपनी के CEO कौन हैं?
Mahesh Kumar Sharma अभी के समय SBI Life कंपनी के CEO पद पर नियोजीत हैं।
उम्मीद करता हु आपको हमारी SBI Life Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 आर्टिकल को पढ़ने के बाद कंपनी के बिज़नस की पूरी जानकारी मिलने के साथ साथ भविस्य में कंपनी का पदर्शन किस तरफ जाता हुआ नजर आ सकता है उसका अंदाजा आपको मिल गया होगा। अगर आपके मन में अभी भी इस आर्टिकल से जुड़ी कोई भी सवाल आ रहा है तो कमेंट में पूछना बिल्कुल भी ना भूले। शेयर मार्किट से जुड़ी इस तरह की स्टॉक की बिस्तार जानकरी के लिए आप हमारे अन्य आर्टिकल को भी एकबार जरुर पढ़े।
Also read:-