Shree Renuka Sugars Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 अच्छी कमाई

दोस्तों आज हम बात करेंगे Shree Renuka Sugars Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 तक चीनी मैन्युफैक्चरिंग बिज़नस से जुड़ा हुआ इस बेहतरीन कंपनी का पदर्शन आनेवाले सालों में किस दिशा में जाने की क्षमता रखता है आज हम जानने की कोशिश करेंगे। जिस तरह की पदर्शन कंपनी के शेयर पिछले कुछ महीनो में लम्बे समय के बाद दिखाई है इससे काफी बड़ी ग्रोथ की उम्मीद इस स्टॉक के ऊपर देखने को मिल रहा हैं।

आज हम Shree Renuka Sugars के बिज़नस की पूरी डिटेल्स एनालिसिस करने के साथ साथ कंपनी के बिज़नस की भविस्य के अबसरों पर भी नजर डालेंगे जिससे हमें थोड़ा बहुत अंदाजा मिलेगा आनेवाले सालों में Shree Renuka Sugars Share Price Target कितने रूपता तक जाने की क्षमता रखता हैं। आइए बिस्तार से एनालिसिस करते है:-

Shree Renuka Sugars Share Price Target 2023

Shree Renuka sugars भारत में चीनी मैन्युफैक्चरिंग और रिफाइनिंग में एक लीडिंग कंपनी के रूप में दिखाई देती हैं। इसके साथ ही कंपनी Ethanol, Power Generation और Organic Manure उत्पादन में भी कंपनी का बिज़नस काफी ज्यादा फैला हुआ देखने को मिलता हैं। अच्छी Diversify बिज़नस होने की कारण Shree Renuka sugars आनेवाले समय में अच्छी ग्रोथ दिखाने की पूरी समर्थ देखने को मिलता हैं।

पिछले कुछ समय से मार्किट में जिस तरह से इस चीनी सेक्टर में एक पॉजिटिव माहौल देखने को मिल रहा है इसकी वजह से देखा जाए तो Shree Renuka Sugars के बिज़नस को इससे बहुत ही अच्छा फ़ायदा मिलते हुवे देखने को मिला हैं। मैनेजमेंट की माने तो आनेवाले दिनों में भी कंपनी के सभी बिज़नस सेगमेंट में अच्छी ग्रोथ बरकारार रहने की पूरी उम्मीद करती हुई नजर आ रहा है, इससे कंपनी के सेल्स और प्रॉफिट में एक बहुत ही अच्छी ग्रोथ की पूरी उम्मीद  नजर आ रही हैं।

कंपनी के सभी बिज़नस जैसे जैसे ग्रो होते दिखेगा Shree Renuka Sugars Share Price Target 2023 में देखा जाए तो अच्छी ग्रोथ दिखाने के साथ ही पहला टारगेट 52 रूपया देखने की पूरी उम्मीद नजर आती हैं। इसके बाद आपको जल्दी ही दूसरा टारगेट 55 रुपए देखने को जरुर मिल सकता हैं।

Shree Renuka Sugars Share Price Target 2023 Table

YearShree Renuka Sugars Share Price Target 2023
First Target 2023Rs 52
Second Target 2023Rs 55

Also read:- ONGC Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 अच्छी रिटर्न देगा

Shree Renuka Sugars Share Price Target 2024

मार्किट की डिमांड को ध्यान में रखते हुवे Shree Renuka Sugars लगातर अपने प्रोडक्शन कैपेसिटी को बढ़ाने पर काफी ज्यादा ध्यान देते हुवे देखने को मिल रहा हैं। पिछले कुछ समय में देखे तो कंपनी ने मार्किट की डिमांड को पूरा करने के लिए कंपनी अपने मजुदा मैन्युफैक्चरिंग कैपेसिटी को बढ़ाने पर काफी अच्छी मात्रा में इन्वेस्टमेंट करते हुवे देखने को मिला है, जिसकी वजह से Shree Renuka Sugars के बिज़नस बहुत ही अच्छी ग्रोथ के साथ बढ़त होते नजर आया हैं।

इसके साथ ही आनेवाले समय में भी मार्किट की लगातर बढ़ती डिमांड को पूरा करने के लिए कंपनी सही रणनीति के तहत नए मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी सेटअप करने की पूरी योजना पर काम करती हुई नजर आ रही हैं। मैनेजमेंट का पूरा फोकस है की अपने इंडस्ट्री में Shree Renuka Sugars अपने लीडिंग पोजीशन को बरकारार रखे, जिसके लिए अपने प्रोडक्शन कैपेसिटी को बढ़ाने पर काफी अच्छी मात्रा में इन्वेस्टमेंट करता हुआ देखने को मिल रहा हैं।

कंपनी के प्रोडक्शन कैपेसिटी जैसे जैसे बढ़ते जाएंगे Shree Renuka Sugars Share Price Target 2024 में देखे तो बिज़नस भी उसी अनुसार ग्रो होने के साथ ही पहला टारगेट 60 रूपया के आसपास देखने को मिल सकता हैं। उसके बाद आपको जल्दी दूसरा टारगेट 66 रुपए हित होते जरुर नजर आ सकता हैं।

Shree Renuka Sugars Share Price Target 2024 Table

YearShree Renuka Sugars Share Price Target 2024
First Target 2024Rs 60
Second Target 2024Rs 66

Also read:- Coal India Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 अच्छी रिटर्न

Shree Renuka Sugars Share Price Target 2025

Shree Renuka Sugars अपने चीनी मैन्युफैक्चरिंग बिज़नस के साथ साथ Ethanol बिज़नस में भी काफी अच्छी ,मजबूत पकड़ मार्किट में बनाते हुवे नजर आ रहा हैं। पिछले कुछ समय समें देखे तो Ethanol की डिमांड तेजी के साथ बढ़ते हुवे देखने को मिल रहा है, साथ ही सरकार भी Ethanol का प्रयोग पर जोड़ो से प्रमोट करते नजर आ रहा है, जिसमे गवर्मेंट पेट्रोल में Ethanol मिश्रित पर जोड़ दे रही हैं।

गवर्मेंट का पूरा फोकस है की आनेवाले कुछ सालों के अन्दर पेट्रोल में Ethanol का उपयोग तेजी से बढ़ाए, आनेवाले दिनों में जैसे जैसे केमिकल सेक्टर और पेट्रोल में Ethanol का प्रयोग बढ़ते हुवे देखने को मिलेगा उसी के चलते Shree Renuka sugars इस बिज़नस सेगमेंट में एक लीडिंग पोजीशन बरकारार रखने के लिए इसका फ़ायदा कंपनी को ज्यादा से ज्यादा मिलता हुआ नजर आनेवाला हैं।

मार्किट में Ethanol की डिमांड बढ़ने के साथ ही Shree Renuka Sugars Share Price Target 2025 में देखा जाए तो बहुत ही बेहतरीन रिटर्न कमाई करके देने के साथ ही पहला टारगेट 75 रूपया के आसपास देखने को जरुर मिल सकता हैं। और फिर आप जरुर दूसरा टारगेट 80 रुपए के लिए होल्ड करने के बारे में सोच सकते हो।

Shree Renuka Sugars Share Price Target 2025 Table

YearShree Renuka Sugars Share Price Target 2025
First Target 2025Rs 75
Second Target 2025Rs 80

Also read:- UPL Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 अच्छी कमाई

Shree Renuka Sugars Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030

Shree Renuka Sugars Share Price Target 2026

देखा जाए तो Shree Renuka Sugars के मैनेजमेंट अपने मैन्युफैक्चरिंग प्लांट को काफी सोच समझकर उस जगह पर सेटअप किया है जहा पर गन्ना की सबसे ज्यादा प्रोडक्शन होता हैं, जिस वजह से कंपनी को परिवहन की खर्च को काफी हट तक कम करने के साथ साथ अपने प्रोडक्ट की क्वालिटी को बेहतर रखके कंपनी अच्छी प्रॉफिट मार्जिन रखने में सख्यम होता देखने को मिलता हैं।

इसके साथ ही डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क को भी मजबूत बनाने पर कंपनी के मैनेजमेंट का काफी अच्छी फैसला लेते हुवे देखने को मिलता है। कंपनी अपने प्रोडक्ट को एक्सपोर्ट करने के लिए गुजरात और वेस्ट बंगाल में स्थापित करते हुवे देखा गया है, इससे कंपनी भारत की हर राज्य में डिस्ट्रीब्यूशन आसान करने के साथ ही बाहर के South Asia, Middle East देशों को भी कवर करते देखने को मिलता हैं।

रणनीति के तहत अपने बिज़नस को फ़ैलाने के चलते Shree Renuka Sugars Share Price Target 2026 में देखे तो बहुत ही अच्छी रिटर्न कमाई करके देते हुवे पहला टारगेट 90 रूपया दिखने की पूरी उम्मीद नजर आती हैं। ये टारगेट हित होने के बाद आपको जल्दी ही दूसरा टारगेट 95 रुपए जरुर देखने को मिलनेवाला हैं।

Shree Renuka Sugars Share Price Target 2026 Table

YearShree Renuka Sugars Share Price Target 2026
First Target 2026Rs 90
Second Target 2026Rs 95

Also read:- SRF Share Price Target 2023, 2023, 2025, 2027, 2030 अच्छी कमाई

Shree Renuka Sugars Share Price Target 2030

लम्बे समय में देखे तो कंपनी अपने हर बिज़नस सेगमेंट को मजबूत बनाने पर जोड़ो से फोकस बढ़ाते नजर आ रहा हैं, Sugar और Ethanol के साथ साथ Power Generation में भी Shree Renuka sugars अपने इन्वेस्टमेंट अमाउंट को लगातर बढ़ाती ही जा तरही है, जिसके चलते आनेवाले समय में उम्मीद किया जा सकती है की कंपनी के पास बाकि अलग सेगमेंट से भी अच्छी रेवेन्यू का स्त्रोत बनता हुआ नजर आएगा।

मैनेजमेंट का फोकस धीरे धीरे हर उस बिज़नस सेगमेंट के ऊपर बढ़ाते हुवे देखने को मिल रहा है जहा पर आनेवाले समय में ग्रोथ सबसे ज्यादा होने की संभावना हैं। धीरे धीरे Sugar और Ethanol के साथ साथ जैसे जैसे कंपनी बाकि बिज़नस सेगमेंट में भी अपना पकड़ मजबूत करती जाएंगे इससे उम्मीद किया जा सकता है की कंपनी के बिज़नस भी उसी अनुसार अच्छी बढ़त होते जरुर देखने को मिलेगा।

लम्बे समय में  बिज़नस की अबसरों को देखते हुवे Shree Renuka Sugars Share Price Target 2030 तक  शेयरहोल्डर को बहुत ही बेहतरीन रिटर्न कमाई करके देते हुवे शेयर प्राइस 190 रूपया के आसपास देखने की पूरी संभावना हैं।

Shree Renuka Sugars Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 Table

YearShree Renuka Sugars Share Price Target
First Target 2023Rs 52
Second Target 2023Rs 55
First Target 2024Rs 60
Second Target 2024Rs 66
First Target 2025Rs 75
Second Target 2025Rs 80
First Target 2026Rs 90
Second Target 2026Rs 95
Target 2030Rs 190
Shree Renuka Sugars Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 Table

Also read:- HDFC Life Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2027, 2030 जबरदस्त कमाई

Future of Shree Renuka Sugars Share

भविस्य की नजर से देखा जाए तो Shree Renuka sugars के पास अपने बिज़नस सेगमेंट में मार्किट लीडिंग पोजीशन होने के कारण बिज़नस तेज रफ़्तार से बढ़ने की पूरी उम्मीद दिखाई देती हैं। साथ ही मैनेजमेंट के पास इस बिज़नस में लम्बे समय का अनुभव होने के कारण बिज़नस की बिस्तार के लिए अच्छी तरह Cash Flows को मैनेज करते नजर आ रहा है। जिसके कारण लम्बे समय में मैनेजमेंट की अच्छी फैसले की वजह से जबरदस्त ग्रोथ शेयर प्राइस में देखने को मिल सकता हैं।

इसके साथ ही सरकार भी अब धीरे धीरे घरेलु उत्पादन Ethanol प्रोडक्शन करनेवाली कंपनीयों को बिज़नस की ग्रोथ के लिए अलग अलग योजना के तहत काफी अच्छी मदद देते नजर आ रही है, जिसका फ़ायदा Shree Renuka sugars बहुत ही अच्छी तरह से उठाके बिज़नस को तेजी से बढ़ाने की पूरी उम्मीद नजर आती हैं।

Also read:- Power Finance Corporation PFC Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 अच्छी कमाई

Risk of Shree Renuka Sugars Share

Shree Renuka Sugars के बिज़नस में सबसे बड़ी रिस्क की बात करे तो कंपनी के ऊपर एक अच्छी मात्रा में कर्ज का बोझ देखने को मिलता है इससे कंपनी के बिज़नस की ग्रोथ के लिए काफी बाधा प्रदान करते हुवे देखने को मिल रहा है, अगर आगे भी कर्ज का बोझ बढ़ते हुवे देखने को मिले तो इससे कंपनी के बिज़नस की ग्रोथ में काफी बड़ी रुकावट देखने को मिल सकता हैं।

दूसरी रिस्क की बात किया जाए तो चीनी मैन्युफैक्चरिंग कंपनीयों के लिए देखा जाए तो सरकार का काफी ज्यादा रूल्स और रेगुलेशन देखने को मिलता है, अगर गवर्मेंट की कोई भी रूल्स और रेगुलेशन में परिबर्तन होते दिखाई दिए तो इससे कंपनी के बिज़नस के ऊपर काफी बड़ी प्रभाव पड़ते हुवे जरुर देखने को मिलनेवाला हैं।

मेरी राय:-

Shree Renuka sugars के बिज़नस और कंपनी के पूरी Fundamental पर नजर डाले तो अभी बहुत ही नाजुक स्थिति पर देखने को मिलता हैं। अगर आप लम्बे समय के लिए इस स्टॉक में निवेश की मन बना रहे हो तो आपको थोड़ा अच्छी वैल्यूएशन का इंतजार करना चाहिए, जब कंपनी धीरे धीरे अपना अच्छी पदर्शन दिखाना शुरु करे तो आप तब आप इस स्टॉक के नजर रख सकते हो। लेकिन ध्यान रहे कोई भी इन्वेस्टमेंट फैसले लेने से पहले एकबार अपने वित्तीय सलाहकार या खुद का एनालिसिस करना बिल्कुल ना भूले।

Shree Renuka Sugars Share F.A.Q.

– भविस्य के नजर से Shree Renuka Sugars Share कैसा हैं?

भविस्य के नजर से देखा जाए तो Shree Renuka sugars के बिज़नस में बड़ी अबसर मजूद देखने को मिलता है, अगर कंपनी भविस्य के अबसर को पकड़ने में संख्याम होता है तो शेयर प्राइस जरुर अच्छा पदर्शन दिखाते नजर आनेवाला हैं।

– Shree Renuka Sugars Share कब खरीदना सही रहेगा?

अभी के समय देखे तो कंपनी के फाइनेंसियल उतना मजबूत देखने को नहीं मिलते, जब कंपनी धीरे धीरे फाइनेंसियल पदर्शन को सुधारते नजर आए तब आप निवेश करने की सोच सकते हो।

– Shree Renuka sugars कंपनी के CEO कौन हैं?

Mr. Atul Chaturvedi कंपनी के अभी CEO पद पर नियोजीत हैं।

उम्मीद है आपको Shree Renuka Sugars Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 आर्टिकल को पढ़के कंपनी के बिज़नस डिटेल्स के साथ भविस्य में कैसा पदर्शन दिखा सकता है उसका अंदाजा मिल गया होगा। अगर आपके मन में अभी भी इस आर्टिकल से जुड़ी कोई भी सवाल है तो कमेंट में जरुर पूछे। शेयर बाज़ार से जुडी इस तरह की शेयर के बारे में बिस्तार जानकारी के लिए आप हमारे अन्य आर्टिकल को भी पढ़ सकते हैं।

Also read:-

5/5 - (2 votes)

Leave a Comment

ऑटो सेक्टर से जुड़ा Eicher Motors Share में हो सकती है बड़ी कमाई, जानिए टारगेट प्राइस गेमिंग सेक्टर की कंपनी Nazara Technologies Share दिखा सकता है बड़ी कमाई, जानिए टारगेट प्राइस भविस्य में Sona BLW Share बड़ी ग्रोथ की तैयारी, क्या करें निवेशक जानिए क्या आनेवाले सालों में Kalyan Jewellers Share दिखा पाएगा बड़ी उछाल, जानिए बिस्तार से 3i Infotech Share बड़ी उछाल की तैयारी में है, क्या निवेश का सही समय है
Join Our WhatsApp Group!