दोस्तों इस महीने बहुत सारे अच्छा डिविडेंड देनेवाला कंपनी आपके लिए लाया हु। जिसमे आप निवेश करोगे तो आपको जरुर Dividend के जरिए मुनाफा होगा। बहुत सारे ऐसे कंपनी भी होंगे जिसमे आप पहले से निवेश करके रखा है और नहीं भी रखा। अगर आप EX – Date से पहले खरीद लेते हो तो आपको जरुर Dividend मिलेगा। आइए जानते है Upcoming Dividend Shares july 2021 जिसमे आप निवेश करने के लिए चोच चकते हैं।
Upcoming Dividend Shares july 2021:-
PTL Enterprises Ltd:-
Dividend देनेवाला पहला कंपनी की बात करे तो PTL Enterprises शेयर। कंपनी का मुख्य रूप से टायर बनाने बिज़नस से जुड़ा हैं। शेयर का प्राइस देखे तो अभी के समय 54 रूपया के आसपास चल रही हैं। PTL Enterprises Share Final Dividend देने जा रही 2.50 रूपया प्रति शेयर। जिसका Ex-date रहने वाला है जुलाई 1 अगर आप इस दिन से पहले खरीद लेते हो तो आपको डिविडेंड मिलनेवाला हैं। कंपनी का Market Cap की बात करे तो 356 करोड़ है जोकि एक Smallcap हैं। Pe देखे तो 5.09 जोकि पतियोगी कंपनी से अच्छा हैं।
JSW Steel Ltd:-
Steel कंपनी की बात करे तो JSW और TATA इन दोनों ही मार्केट पर कब्ज़ा करके रखा हैं। अभी कंपनी की Share Price लगभग 688 रुपये पर ट्रेड हो रहा हैं। JSW Steel की बात करे तो कंपनी अपने शेयरहोल्डर को 6.5 रूपया प्रति शेयर यानि 1% के आसपास Final Dividend देनेवाला है। जिसका EX-date 5 तारीख रखा गया हैं। Fundamental की बात करे तो कंपनी अच्छी है और कंपनी Large Cap जिसका Market cap की बात करे तो 167000 करोड़ हैं। पिछले एक साल में शेयर ने करीब 264% का जबरदस्त रितर्न कमाके दिया हैं।
अच्छा डिविडेंड देनेवाला कंपनी:-
Swaraj Engines Ltd:-
Auto Parts & Equipment बनाने वाली कंपनी है Swaraj Engines। शेयर का प्राइस देखे तो अभी के समय 1933 रुपए के आसपास मिल रहा हैं। कंपनी एक Small cap है जिसका Market cap लगभग 2300 करोड़ का हैं। इस स्टॉक के अन्दर आप Dividend ही नहीं Special डिविडेंड भी मिलने वाला हैं। जिसमे Final Dividend 50 और Special 19 रूपया हैं। जिसकी Ex-date 1 जुलाई होनेवाला है यानि आपको डिविडेंड पाने के लिए इस दिन से पहले शेयर खरीदना पड़ेगा।
BAJAJ Auto:-
शेयर बाज़ार के अच्छे शेयर का नाम आता है उसमे Bajaj Auto Share का नाम जरुर आएगा। आनेवाला समय इलेक्ट्रिक गाड़ी का है धीरे धीरे ये कंपनी भी उसी और जा रही हैं। अभी के समय शेयर का प्राइस देखे तो 4125 के आसपास ट्रेड हो रहा हैं। कंपनी अपने शेयरहोल्डर के लिए 140 रुपये का Dividend देनेवाला है। जिसका Ex-date 8 जुलाई हैं। अगर आप डिविडेंड के लिए Eligible होना चाहते हो तो आप 8 जुलाई से पहले शेयर आपके पास होना चाहिए। कोरोना काल में शेयर गिरने के बाद शेयर में जबरदस्त उछाल देखने को मिला हैं। कंपनी का Market cap की बात करे तो 120000 करोड़ है जोकि एक Largecap कंपनी हैं। Fundamentally कंपनी जबरदस्त है आप चाहो तो लंबे समय के लिए खरीद चकते हो।
Best Fundamentally Strong Dividend देनेवाला Share:-
Larsen & Toubro Infotech Ltd:-
ये कंपनी अच्छे मजबूत Fundamental Strong शेयर है जो आपको बड़े गिरावट से बचाएगा। अभी शेयर का प्राइस देखा जाए तो 4100 रुपये के करीब घूम रहा हैं। पिछले एक साल में शेयर ने लगभग 110% का अच्छा रितर्न कमाई करके दिया हैं। कंपनी ने पिछले साल 2 बार डिविडेंड दिया हैं और इस बार भी पहला Dividend देने जा रही हैं। कंपनी शेयरहोल्डर को 25 रुपये का Dividend देने जा रही है जिसका Ex-date जुलाई 1 तारीख हैं।
मेरी राय:-
इन्वेस्ट किये हुवे पैसा पर Dividend मिलना एक अच्छा कमाई का जरिया है। लंबे समय के लिए ये बहुत अच्छा है लेकिन जो लोग डिविडेंड देखकर शेयर की खरीदारी करते है उनको नुकशान भी हो चकता हैं। ज्यादातर शेयर जब Dividend घोषणा होता है तब शेयर का प्राइस ऊपर जाता है। फिर डिविडेंड पेमेंट होने के बाद शेयर का प्राइस नीचे आ जाते हैं। जिससे आपको डिविडेंड तो मिलेगा लेकिन शेयर प्राइस में आपको नुकशान होगा। इसलिए कोई भी शेयर Dividend देखकर कभी नहीं खरीदना चाहिए।
आशा करता हु आपको Upcoming Dividend Shares july 2021 पोस्ट को पढ़के आनेवाला डिविडेंड कंपनी के बारे में जान गए होंगे। इससे जुड़ी कोई सवाल या सुझाब है तो कमेंट में जरुर बताए। शेयर मार्केट के बारे जानने और हर अपडेट के लिए आप हमारे साथ बने रहे।
अन्य पढ़े:-
Travel Tourism Hotel Sector में आनेवाला है तेजी 5 shares
Best Fundamentally Strong Penny Stock सस्ते Fundamental Strong शेयर