जैसा की आप लोग जानते है कोरोना के कारण Economy में बड़ी गिरावट देखने को मिला। और शेयर मार्केट में भी हर सेक्टर में गिरावट देखने को मिला हैं। कुछ सेक्टर इस समय भी बहुत अच्छा पदर्शन किया उनमे से Pharma, Health और FMCG सेक्टर। लेकिन कुछ सेक्टर ऐसे भी है जिन पर इस कोरोना समय में सबसे ज्यादा असर हुआ जैसे Travel, Tourism और Hotel Sector। आज हम जानेंगे ऐसे 5 स्टॉक के बारे में जो Travel Tourism Hotel Sector से जुड़ा हुआ है और आनेवाला समय में जबरदस्त तेजी देखने को मिल चकता हैं।
Travel Tourism Hotel Sector Share में आनेवाला है जबरदस्त तेजी:-
- IRCTC Share:-
Travel सेक्टर से जुड़ा हुआ कंपनी IRCTC. इस शेयर के बारे में ज्यादातर लोग जानते ही हैं। बात करे तो कंपनी पिछले 21 सालों से पुरे भारत में अपना बिज़नस कर रही हैं। जो Indian Railway की Subsidiary कंपनी हैं। इसका प्रोडक्ट और सेवा की बात करे तो Catering, Tourism, Online Ticket और Hospitality से अपना मुख्य Revenue कमाई करते हैं।
IRCTC Share प्राइस की बात करे तो अभी के समय 2000-2100 के बीज ट्रेड होता नजर आ रहा हैं। और कंपनी एक Large cap है जिसका Market cap लगभग 33000 करोड़ हैं। IRCTC एक Monopoly कंपनी है जिसका कोई पतियोगी कंपनी नही हैं। कोरोना का लहर ख़तम होते ही इस कंपनी का बिज़नस अच्छी तरह से शुरु होगा जिसकी वजह से शेयर का प्राइस बढ़ते देखने को मिल चकता हैं। आप चाहो तो इस शेयर पर अपना नजर रख चकते हो।
- Easy Trip Planner Share:-
इस सेक्टर का दूसरा शेयर, जो आनेवाला समय में अच्छा पदर्शन कर चकता है वो है Easy Trip Planner Share। कंपनी ने अपना बिज़नस 2008 में शुरु किया था। जहा ये Online Travelling सेवा प्रदान करते हैं। कंपनी का बिज़नस पुरे भारत में फैला हुआ हैं। इसके प्रोडक्ट और सेवा की बात करे तो Flight Booking, Hotel Booking, Holiday Plan आदि से कंपनी अपना मुनाफा कमाई करती हैं।
Easy Trip Planner हालही में अपना IPO लाया था। शेयर प्राइस की बात करे तो अभी के समय में 380 से 390 के बीज चल रही हैं। इसका Market cap देखे तो लगभग 4000 करोड़ है जोकि एक Smallcap कंपनी हैं। कुछ महीने में ही कंपनी ने 84% का जबरदस्त रितर्न शेयरहोल्डर कमाके दिया हैं। बड़े बड़े इन्वेस्टर का मानना है की आनेवाला दिनों में इस सेक्टर में अच्छा तेजी देखने को मिल चकता हैं। जिससे Easy Trip Planner Share को भी फ़ायदा होगा।
Aviation Sector में तेजी की उम्मीद:-
- Indigo Share:-
कोरोना काल में इस सेक्टर में बहुत बड़ा नुकशान होते देखने को मिला हैं। लेकिन जब कुछ दिनों में ये ख़तम हो जाएगा तब सबसे ज्यादा इस सेक्टर को फ़ायदा होगा। कंपनी को Financial Year 2021 में 5,806.42 करोड़ का बड़ा नुकशान हुआ हैं। बड़े निवेशको का मानना है कि जब अच्छी तरह से इसका बिज़नस शुरु होगा कंपनी जल्द प्रॉफिट में आ चकती हैं।
Indigo Share Price की बात करे तो अभी के समय 1700 से 1800 के आसपास ट्रेड हो रहा हैं। कंपनी एक Large cap है जिसका Market cap लगभग 65000 करोड़ हैं। पिछले एक साल की बात करे तो शेयर ने करीब 68% का अच्छा रितर्न कमाके दिया हैं। आप चाहो तो Indigo Share को Watchlist में रख सकते हो।
होटल शेयर में आनेवाला है तेजी:-
- Indian Hotel Share:-
होटल सेक्टर का पहला अच्छा स्टॉक है Indian Hotel। यह कंपनी Tata Group की Parent Company हैं। जो लगभग 196 होटल के साथ 12 देशो में अपना बिज़नस करता हैं। जहा कंपनी के पास 20000 होटल रूम हैं. इसके नामी ब्रेंड की बात करे तो Taj और Vivanta सबसे बड़ा हैं।
Indian Hotel Share का प्राइस देखे तो फिलहाल 140 से 150 के बीज चल रहा हैं। Mid Cap कंपनी है जिसका Market Cap 17000 के करीब हैं। हालाकी कंपनी में पिछले साल कोरोना के कारण नुकशान होते देखने को मिला। लेकिन उम्मीद है आनेवाला दिनों में अच्छा पदर्शन कर चकती हैं। आप चाहो तो Indian Hotel Share पर नजर रख सकते हो।
- Chalet Hotel Share:-
ये एक बड़े होटल Chain Manage करता हैं। जिसके पास Sheraton Grand, Starwood Hotel and Resort, Westin जैसे बड़े बड़े Globle Brend हैं। इसके अलाबा कंपनी Retail Store और Malls में भी बिज़नस करती हैं। कंपनी का Market cap देखे तो 3700 करोड़ है जोकि एक Small cap कंपनी हैं। अभी के समय शेयर का प्राइस देखे तो 180 से 190 के बीज ट्रेड कर रहा हैं। आनेवाले दिन में जब माहोल अच्छा होगा इस सेक्टर में भी अच्छी तेजी देखने को मिलने वाला हैं।
मेरी राय:-
कोई भी शेयर किसी के बताने से नहीं खरीदना हैं। आपको अपना शेयर का विश्लेषण खुद करना चाहिए। आप पहले शेयर को Watchlist में रखो उसके बाद Share Pattern को देखो और जब गिरावट देखने को मिले तब खरीदने की चोच चकते हैं।
आशा करता हु आपको Travel Tourism Hotel Sector में आनेवाला है तेजी 5 shares पोस्ट को पढ़के समझ गए होंगे की किस शेयर में निवेश करना चाहिए। इससे जुड़ी आपके मन में कोई सवाल या सुझाब है तो कमेंट में जरुर बताए। शेयर मार्केट से जुड़ी बाते सीखने के लिए और बाज़ार से जुड़ी महत्पूर्ण खबर के साथ अपडेट रहने के लिए आप हमारे Market with Manoj Talukdar के साथ बने रहे। यहाँ आपको सही और सठिक जानकारी मिलेगी।
Best 5G Technology Stocks to Invest in India, 5G Shares जबरदस्त रितर्न
Intraday Trading 7 Golden Rules in Hindi