Best Fundamentally Strong Penny Stock | सस्ते Fundamental Strong शेयर

शेयर मार्केट में ज्यादातर नए लोग सस्ते शेयर में इन्वेस्ट करना पसंद करते हैं। लेकिन ये बिल्कुल नहीं देखते शेयर Fundamentally अच्छा है या खराब। ऐसे शेयर में इन्वेस्ट करने से कुछ समय में हो चकता है अच्छा रितर्न दे। लेकिन लंबे समय में आपको जरुर नुकशान होगा। आज हम बताएँगे सस्ते Fundamental Strong शेयर Best Fundamentally Strong Penny Stock जो आपको लंबे समय में अच्छा रितर्न कमाके देगा। आइए जानते है-

Best Fundamentally Strong Penny Stock सस्ते Fundamental Strong शेयर

  • Indian Railway Finance Corporation (IRFC) share:-

Fundamental Strong Penny Stock की बात करे तो सबसे पहले IRFC का नाम आता हैं। सरकारी कंपनी और Largecap कंपनी है जो आपको स्थिर प्रदान करेगा। हालही में इस कंपनी का IPO आया था। अभी शेयर का प्राइस देखो तो 25 के आसपास मिल रहा हैं। जोकि IPO लिस्टिंग प्राइस के बराबर ही कह चकते हो।

Revenue और Profit की बात करे तो कंपनी लगातार अच्छा पदर्शन कर रही हैं। हर साल अच्छी मात्रा में मुनाफा कमाई कर रहा हैं। जोकि शेयरहोल्डर के लिए अच्छी बात हैं।

Year FY2018 FY2019 FY2020
Revenue 9,268.38 11,133.59 13,838.53
Profit 933.80 2,054.66 3,692.41
IRFC Revenue और Profit 2018 से 2020

IRFC Share का अभी के समय Pe देखे तो 8.80 का है जोकि सेक्टर Pe 25.55 से बहुत कम हैं। इसके हिसाब से देखो तो शेयर का प्राइस Intrinsic Value के आसपास मिल रहा हैं। कंपनी अपने शेयरहोल्डर को अच्छा Dividend भी देते हैं। जिससे ये अंदाजा कर सकते है कंपनी अच्छा प्रदर्शन कर रहा हैं।

Fundamentally Strong Penny Stock

  • Rail Vikas Nigam Limited (RVNL) Share:-

RVNL और एक सरकार पर आधारित कंपनी है जोकि Fundamentally बढ़िया कंपनी हैं। अभी की बात करे तो शेयर का प्राइस 32 के करीब मिल रहा हैं। पिछले एक साल में शेयर ने 61% का रितर्न अपने शेयरहोल्डर को कमाके दिया हैं।

कंपनी के हर साल Revenue और Profit में ग्रोथ देखने को मिला हैं। जिससे ये पता चलता है कंपनी अच्छा बिज़नस कर रही हैं।

Year FY2018 FY2019 FY2020
Revenue(in crore) 7,928.45 10,434.97 14,776.26
Profit(in crore) 569.52 687.74 753.30
RVNL Revenue and Profit 2018 to 2020

Shareholder Pattern की बात करे तो 78.21% सरकार के पास है। सरकार का ज्यादातर हिस्से है इसलिए शेयरहोल्डर को ज्यादा लाभ मिलता है चाहे Dividend के रूप में या भरोसा के रूप में हो। कंपनी प्राइस के हिसाब से Fundamental अच्छा है आप चाहे तो इन्वेस्ट करने की छोच सकते हैं।

  • Urja Global Limited share:-

Penny Stock के  हिसाब से Fundamentally Strong कंपनी Urja Global Limited को कह सकते हैं। पिछले एक सालों की बात करे तो शेयर ने लगभग 115% जबरदस्त रितर्न अपने शेयरहोल्डर को कमाई करके दिया हैं। अभी के समय शेयर का प्राइस 7.70 के आसपास ट्रेड कर रहा हैं।

आनेवाला समय Solar Energy का है Urja Global ज्यादातर इसी बिज़नस में ही काम करती हैं। हो चकता है आनेवाला समय में कंपनी अच्छा पदर्शन करे। अगर ऐसा होता है शेयरहोल्डर को जबरदस्त मुनाफा कमाके देनेवाला हैं।

Fundamental की बात करे तो कंपनी  ने हर साल Revenue और Profit में बर्होतोरी की हैं। ज्यादातर पैनी स्टॉक में profit  में अच्छा ग्रोथ देखने को नही मिलते। लेकिन Urja Global दोनों में ही ग्रोथ देखने को मिला हैं।

Year FY2019 FY2020 FY2021
Revenue(in crore) 138.55 165.36 151.82
Profit(in crore) -0.00 1.13 1.74
Urja Global Revenue और Profit 2019-2021

Fundamentally Strong Penny Stock के हिसाब से Urja Global अच्छी कंपनी है। आप चाहो तो इस शेयर को अपने Watchlist में रख सकते हो।

सस्ते-Fundamental-Strong-शेयर-Best-Fundamentally-Strong-Penny-Stock

सस्ते Fundamental Strong शेयर और जबरदस्त रितर्न

Trident कंपनी 2019 में शेयर में Split के कारण Penny स्टॉक बन गया। पहले स्टॉक का प्राइस 60 से 70 में चल रहा था। कंपनी का Market Cap 8459 करोड़ जोकि एक स्मालकैप Company है। अभी के समय शेयर का प्राइस 16.60 रुपये के आसपास मिल रहा हैं। 1 साल की बात करे तो शेयरहोल्डर को शेयर ने करीब 144% का जबरदस्त मुनाफा कमाके दिया हैं।

कंपनी कुछ सालों से अपने Expenses को कम किया है जिससे मुनाफा मुनाफा में तेजी देखने को मिला हैं। और साथ ही कंपनी अपना कर्ज लगातार कम कर रहा हैं जोकि शेयरहोल्डर के लिए अच्छी बात है। पिछले कुछ सालों में शेयर ने Revenue और Profit में अच्छा ग्रोथ देखने को मिला हैं। हालाकि कोरोनाकाल में थोड़ा गिरावट देखने को मिला हैं।

Year FY2019 FY2020 FY2021
Revenue(in crore) 5,292.26 4,747.91 4,547.29
Profit(in Crore) 371.77 339.70 304.39
Trident Profit और Revenue 2019 से 2021

Trident Share सस्ते प्राइस पर मिलने वाले Fundamental Strong कंपनी है जोकि आप चाहो तो लंबे समय तक होल्ड कर चकते हो।

मेरी राय:-

बहुत सारे ऐसे Penny Stock मिल जायेंगे जो कभी भी डूब चकता हैं। इसलिए आपको Fundamentally Strong कंपनी के शेयर में ही निवेश करना चाहिए। पैनी स्टॉक देखकर बिल्कुल इन्वेस्ट नहीं करना है पहले विश्लेषण करना चाहिए उसके बाद ही निबेश करने की चोच चकते हो।

आशा करता हु सस्ते Fundamental Strong शेयर, Best Fundamentally Strong Penny Stock पोस्ट को पढ़के समझ गए होंगे किस शेयर में निवेश करने से भबिस्य में आप अच्छे रितर्न कमाई कर पाओगे। आपके मन में इससे जुड़ी कोई सवाल है तो कमेंट में जरुर पूछे।

शेयर मार्केट से जुड़ी अच्छी सीख और महत्पूर्ण खबर के साथ अपडेट रहने के लिए आप हमारे और भी पोस्ट को पढ़ चकते हैं।

Best 5G Technology Stocks to Invest in India, 5G Shares जबरदस्त रितर्न

Intraday Trading 7 Golden Rules in Hindi

1 thought on “Best Fundamentally Strong Penny Stock | सस्ते Fundamental Strong शेयर”

Leave a Comment

यह स्टॉक 4 साल में 1200% रिटर्न! जानें Borosil Renewables की मल्टीबैगर सफलता की कहानी क्या यह बाजार में तेजी का स्थायी संकेत है? जानिए विशेषज्ञों की राय ऑटो सेक्टर से जुड़ा Eicher Motors Share में हो सकती है बड़ी कमाई, जानिए टारगेट प्राइस गेमिंग सेक्टर की कंपनी Nazara Technologies Share दिखा सकता है बड़ी कमाई, जानिए टारगेट प्राइस भविस्य में Sona BLW Share बड़ी ग्रोथ की तैयारी, क्या करें निवेशक जानिए
Join Our WhatsApp Group!