upstox में Demat account कैसे खोले Upstox account opening process
आज की पोस्ट में हम जानेंगे upstox में Demat account कैसे खोले (Upstox account opening process) बहुत ही सरल भाषा में। शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने के लिए आपको सबसे पहले Demat और Trading खोलना पड़ता हैं। इन दोनों अकाउंट शेयर ब्रोकर खोलता है। 3 तरीके की शेयर ब्रोकर होता है- Bank Broker, Full Service Broker, Discount Broker। ऊपर दो ब्रोकर ज्यादा ग्राहक को सेवाएं प्रदान करती है इसलिए उसके शुल्क भी ज्यादा होते हैं। लेकिन Discount Broker का शुल्क बहुत ही कम होता है, लम्बे समय के लिए इन्वेस्ट करेंगे तो शुल्क ना के बराबर है। ऐसे ही एक Discount Broker है Upstox, इस पोस्ट की जरिये जानेंगे कैसे अकाउंट बनाये, Charges कितना पड़ेगा, कैसे शेयर खरीद सकते है. आइए जानते है-
Upstox में ही क्यों Demat Account खोलना चाहिए:-
- सबसे पहले देखना चाहिए लोग उस एप्प पर भरोसा करते है या नहीं। Play Store पर Upstox का रेटिंग 4.4 जोकि बहुत अच्छा है। इसका मतलब लोग इस एप्प की सेवाएं से खुश हैं।
- Upstox का Server बहुत अच्छा हैं जिसकी वजह से लोग खुश भी है।
- कम शुल्क, Discount Broker का यही खास बात होता है उनकी शुल्क बहुत ही कम होता हैं।
- Upstox का अकाउंट ओपनिंग शुल्क 0 होता हैं जिसकी वजह से लोग बहुत पसंद करते हैं।
- इसके जरिये आप mutual fund, gold, commodity F&O में भी इन्वेस्ट कर सकते हो।
- Upstox के साथ आप ऑनलाइन ही अकाउंट खोल सकते है और एक ही दिन में Account खुल जाता हैं।
अकाउंट खोलने के Upstox में 2 पक्रिया:-
Upxtox में Account खोलने के 2 तरीका है एक है ऑनलाइन और दूसरा ऑफलाइन। अगर आपका आधार कार्ड मोबाइल नंबर से लिंक है तो आप ऑनलाइन से ही अकाउंट खोल सकते है।
लेकिन आपका मोबाइल आधार के साथ लिंक नहीं है तो आप ऑफलाइन भी अकाउंट खोल सकते हैं। इसके लिए आपको ऑनलाइन जैसा ही पहले अप्लाई करना है। उसके बाद आप अकाउंट ओपनिंग फॉर्म को डाउनलोड कर लेने के बाद हस्ताक्षर करके Upstox ऑफिस में कोरियर करना होता है। इसके बाद आपका अकाउंट 2-3 दिनों में खुल जाता हैं. इस पोस्ट से आज हम जानेंगे Upstox में Online कैसे अकाउंट खोल सकते है।
Upstox में Demat Account खोलने के लिए जरुरी दस्तावेज़:-
- आधार कार्ड (Aadhar Card)।
- पान कार्ड (Pan Card):- इसमें आपका उम्र साल या उससे ज्यादा होना चाहिए।
- हस्ताक्षर की फोटो आपके (सफेद पृष्ठ पर अपना हस्ताक्षर)।
- बैंक अकाउंट (Bank Account):- इसमें आप IFSC कोड जरुर देख ले।
यदि आप Futures & Option पर ट्रेड करना है तो Last 6 Month बैंक स्टेटमेंट देना होगा। मेरी राय रहेगा आप यदि नए हो तो इसे active ना ही करो तो बढ़िया रहेगा। इसे Active किये बिना भी आप कोई भी शेयर खरीद सकते हैं।
upstox में Demat account कैसे खोले Upstox account opening process
Upstox में Demat Account खोलना बहुत ही आसान है. लगभग 15 मिनट में ही आपका अकाउंट खुल जायेगा। नीचे दिए Step को फॉलो करे:-
Step 1
अकाउंट खोलने के लिए आपको नीचे दिए गए लिंक पर जाना है। आपने Mobile या laptop जहां से खुलना चाहते हो उसमें अकाउंट खोल सकते है। Mobile से खोलोगे तो आपको Play Store से डाउनलोड कर लेना है। Registration प्रोसेस Laptop या Mobile में एक ही हैं।
Upstox से Account खोलने के लिए Click Here
Step 2
उसके बाद आप मोबाइल नंबर और ईमेल दर्ज करने के बाद OTP verify कर लीजिए।
Step 3
अगले पेज में अपना Pan Card नंबर और Date of Birth सही से डालने के बाद आप यदि नीचे Refer Code डालने का जगा मिलता है तो आप 818536 इस नंबर को डालके next पेज पर जाए।
Step 4
इस पेज के ऊपर आपको भरना है अपना Personal Information जोकि बहुत ही आसान है। जैसा की सबसे पहले आपको भरना है खुदकी Gender (पुरुष, महिला या अन्य), Marital Status (अकेला, वैवाहिक या अन्य), Annual Income (आपकी आय के हिसाब से कोई भी डाल सकते है), Trading Experience (आप यदि नए हो तो Less then 1 year सेलेक्ट करे), Political Exposed (आप यदि Politician या कोई नेता हो तो yes सेलेक्ट करना है नहीं तो No करो), Occupation (आप क्या काम करते हो Student या जो भी है Select करे), उसके बाद आप Father Name देना है। इसके बाद आप यदि India से बाहर Tax नहीं भरते फिर No Select करे। फिर box को क्लिक करके Next बटन पर जाए।
Upstox Account कैसे बनाये:-
Step 5
अगली स्क्रीम में सबसे पहले Segment सेलेक्ट करना हैं। पहला है Equity जो कि सबको लेना है. अगर आप किसी भी कंपनी का शेयर खरीदना चाहते है या intraday करना है तो इस Segment को लेना बहुत जरूरी हैं। बाकि दो Future & Option और Commodity अगर आप नए हो तो इन दोनों को सेलेक्ट ना करे। अगर आप इन दोनों के बारे में जानते है तो आपको Income Proof अपलोड करना होगा। उसके बाद Brokerage प्लान को Select करे नए हो तो Basic Plan ही लेना चाहिए। उसके बाद Promo Code डालने की जरूरत नहीं next कीजिए।
Step 6
इस पेज पर आप जिस Bank Account को लिंक करोगे उसी बैंक अकाउंट की मदद से आपको पेमेंट करना है शेयर खरीदने के समय। साथ ही साथ इन्वेस्टमेंट पैसा वापस लेने के समय उसी बैंक अकाउंट में ही पैसा आएगा। आपको सबसे पहले आपका नाम, IFSC code, अकाउंट नंबर और Saving या Currant आपका जो भी है Select करे.उसके बाद अगले पेज पर जाए।
Step 7
इसमें आपको हस्ताक्षर अपलोड करने को मिलता है। आपने जो फोटो सफेद पृष्ठ पर हस्ताक्षर करके लिया था यहाँ पर अपलोड करे। अगर आपने Futures & Option Select किया होता तब आपको Income Proof अपलोड करने को जगा मिलता।
Step 8
इस स्टेप में आपको Digilocker से कनेक्ट करना होगा, आपका यदि कनेक्ट नहीं होता तो आपको Manually अपना address fill up करके आपका आधार कार्ड अपलोड करना होगा। Digilocker से कनेक्ट करने के लिए आपको next पर क्लिक करे। उसके बाद Aadhar Number देके verify कर ले. Verify कर लेने के बाद आपको pancard अपलोड करना है।
upstox में Demat account कैसे खोले Upstox account opening process
Step 9
फिर आपको अपना फोटो क्लिक करके अपलोड कर देना है और Location भी शेयर करना है। उसके बाद आपको Refer & Earn पेज आएगा आपको Skip कर देना हैं। फिर आपको ईमेल verify करना है. उसके बाद मोबाइल नंबर आधार के साथ लिंक है तो Yes करे।
Step 10
इस पेज पर आपको E-sign करना है आधार के साथ। आपको क्लिक करने के बाद E-sign देखने को मिलेगा फिर OTP देकर Verify कर लेना हैं। उसके बाद आपको NSDL के पेज पर ले जायेगा आपको आधार नंबर देकर verify होने के बाद आपका Application submit हो जायेगा।
अभी Upstox कुछ समय के बाद आपका अकाउंट का सारे डिटेल्स सही है या नहीं verify करेगा .उसके बाद 2 से 4 दिनों के अन्दर आपके Mail में User id और Password भेजेंगे. जिससे आप Log in करके शेयर खरीद और बेच सकते हैं।
Upstox में Demat Account खोलने के बाद Charges:-
- Upstox का अकाउंट ओपनिंग शुल्क नहीं हैं।
- इसमें Monthly Maintain Charges देना पड़ेगा 25 (GST Exclude)।
- Intraday Trading शुल्क 20 रूपया per order।
- Delivery पर कई charges नहीं हैं।
शेयर कैसे खरीदे Upstox पर:-
शेयर खरीदने के लिए आपको सबसे पहले Unique Client Code (UCC) और पासवर्ड ईमेल बॉक्स पर आएगा। Login कर लेने है Upstox Account में। उसके बाद आपको जो भी शेयर खरीदना से Search करके Watchlist में add कर लेने हैं। फिर आपको Buy बटन पर क्लिक करे। आपको लम्बे समय के लिए शेयर खरीदना है तो Delivery सेलेक्ट करे। एक दिन के लिए शेयर खरीदना है तो Intraday को सेलेक्ट करना होगा। मेरी राय रहेगा आप नए हो तो Delivery में ही शेयर को खरीदे।
निष्कर्ष:-
शेयर मार्केट में Demat Account खोलने के लिए Upstox एक बहुत अच्छी माध्यम हैं। जिससे आप घर बैठे ही अकाउंट खोल सकते हैं। अकाउंट खोलने में आपको यदि कोई भी असुविधा हो रही हैं तो हमें 6000919007 इस नंबर पर Whatsapp करें आपको जरूर सहायता किया जाएगा।
Upstox से Account खोलने के लिए Click Here
अन्य पढ़े:-
शेयर मार्केट में Option Trading क्या है, Call और Put क्या है