Varun Beverages VBL Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 जबरदस्त रिटर्न
दोस्तों आज हम बात करेंगे Varun Beverages VBL Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 तक beverage इंडस्ट्री से जुड़ा हुआ इस कंपनी का पदर्शन आनेवाले सालों में किस दिशा में जाने की क्षमता रखता है आज हम जानने की कोशिश करेंगे। पिछले कुछ सालों से लगातर जिस रफ़्तार से Varun Beverages VBL का बिज़नस ग्रो होता दिखाई दे रहा है इसकी वजह से हर कोई बड़े निवेशक लम्बे समय के लिए कंपनी में अपना होल्डिंग बढ़ाते हुवे देखने को मिल रहा हैं।
आज हम Varun Beverages VBL के बिज़नस की पूरी डिटेल्स एनालिसिस करने के साथ साथ कंपनी के बिज़नस की अबसरों पर भी नजर डालेंगे जिससे हमें थोड़ा बहुत अंदाजा मिलेगा आनेवाले सालों में Varun Beverages VBL Share Price Target कितने रुपए तक दिखाते हुवे नजर आ सकता हैं। आइए बिस्तार से एनालिसिस करते हैं:-
Varun Beverages VBL Share Price Target 2023
Varun Beverages के बिज़नस की बात करे तो कंपनी मुख्य रूप से फ्रेंचाइजी मॉडल की तरह काम करती हैं। Pepsi कंपनी के Varun Beverages दुनिया की सबसे बड़ी फ्रेंचाइजी कंपनीयों में एक दिखाई देती है, जिसमे कंपनी Pepsi की ज्यादातर प्रोडक्ट की मैन्युफैक्चरिंग से लेके मार्केटिंग और डिस्ट्रीब्यूशन तक सभी काम Varun Beverages ही करता हैं। प्रोडक्ट सेगमेंट में देखा जाए तो कंपनी Pepsi, Seven-up, Mirinda Orange, Mountain Dew, Tropicana Juices जैसी और भी बहुत सारे बड़ी बड़ी ब्रांड कंपनी ही डिस्ट्रीब्यूशन करती हैं।
आनेवाले दिनों में देखा जाए तो Varun Beverages लगातर और भी बहुत सारे नए नए ब्रांड को मैन्युफैक्चरिंग करने के लिए ब्रांड से ट्रेडमार्क लेने की पूरी कोशिश करता हुआ देखने को मिल रहा हैं, जैसे जैसे कंपनी के प्रोडक्ट सेगमेंट में बर्होतोरी होता नजर आएगा उसी अनुसार कंपनी के बिज़नस में भी बढ़त होते नजर आनेवाला हैं।
कंपनी के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में बढ़त के साथ ही Varun Beverages VBL Share Price Target 2023 तक बहुत ही बेहतरीन रिटर्न कमाई करके देते हुवे पहला टारगेट आपको 1200 रूपया दिखाने की पूरी उम्मीद नजर आ रही हैं। इस टारगेट के बाद आपको जल्दी ही दूसरा टारगेट 1260 रुपए देखने को मिलनेवाला हैं।
Also read:- United Spirits Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 अच्छी कमाई
Varun Beverages VBL Share Price Target 2024
Varun Beverages के पास देखा जाए तो carbonated soft drinks, non-carbonated drinks और packaged water में हर केटेगरी के अन्दर मजबूत ब्रांड के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो होने के चलते beverage इंडस्ट्री में लगातर बढ़ती ग्रोथ का फ़ायदा कंपनी बहुत ही अच्छी तरह उठाते हुवे देखने को मिल रहा हैं। पिछले कुछ सालों से भारत में जिस तेजी के साथ beverage इंडस्ट्री ग्रो होता दिखाई दे रहा है, जिसके चलते कंपनी के सेल्स में भी उसी अनुसार बहुत ही अच्छी उछाल देखने को मिल रही हैं।
विश्लेषको की माने तो आनेवाले सालों में भी भारतीय मार्किट में beverage इंडस्ट्री लगभग 12 से 17 CAGR की ग्रोथ दिखाने की पूरी उम्मीद लगाते हुवे देखने को मिल रहा है, अगर इसी रफ़्तार से आनेवाले सालों में मार्किट ग्रो होता नजर आए तो इसके कारण Varun Beverages के बिज़नस में आपको एक बहुत ही बड़ी उछाल देखने को मिलनेवाला हैं।
जैसे जैसे मार्किट बढ़ते हुवे नजर आएंगे Varun Beverages VBL Share Price Target 2024 तक देखा जाए तो शेयरहोल्डर को अच्छी रिटर्न कमाई करके देते हुवे पहला टारगेट आपको 1450 रूपया दिखाते हुवे नजर आ सकता हैं। उसके बाद आप दूसरा टारगेट 1520 रुपए हित होने के लिए रुक सकते हो।
Also read:- Electronics Mart India Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 अच्छी कमाई
Varun Beverages VBL Share Price Target 2025
Varun Beverages के डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क की बात करे तो बहुत ही मजबूत दिखाई देती है, भारत के साथ साथ देखा जाए तो कंपनी Zimbabwe, Sri Lanka, Nepal, Zambia, Morocco जैसे उभरते हुवे मार्किट में भी अपना पकड़ मजबूत बनाने में कामियाब हुआ है। धीरे धीरे Varun Beverages अपने प्रोडक्ट को देश की हर छोटे बड़े गाँव और शहरों में फ़ैलाने के लिए कंपनी पूरी कोशिश में लगी हुई है, जिसकी वजह से धीरे धीरे देखा जाए तो कंपनी का मार्किट शेयर बहुत ही अच्छी तेजी के बर्होतोरी होता दिखाई दे रहा हैं।
साथ ही आनेवाले सालों में देखा जाए तो कंपनी के पास ग्लोबल मार्किट में अपने बिज़नस को फ़ैलाने के लिए काफी बड़ी अबसर देखने को मिलता है। इसी अबसर को ध्यान में रखते हुवे Varun Beverages के मैनेजमेंट अपने बिज़नस को दुनिभर की अलग अलग देशों में फ़ैलाने के लिए अभी से ही अच्छी रणनीति के तहत काम करता हुआ देखने को मिल रहा है, उम्मीद है आनेवाले समय इसका फ़ायदा कंपनी को जरुर मिलते हुवे नजर आनेवाला हैं।
जैसे जैसे कंपनी का बिज़नस बिस्तार होते जाएंगे Varun Beverages VBL Share Price Target 2025 तक बहुत ही अच्छी रिटर्न कमाई करके देने के साथ आपको पहला टारगेट 1750 रूपया देखने को मिल सकता हैं। और फिर आप दूसरा टारगेट 1850 रुपए के लिए होल्ड करने की जरुर सोच सकते हो।

Also read:- Redington Share Price Target 2022, 2023, 2024, 2025, 2030 अच्छी रिटर्न
Varun Beverages VBL Share Price Target 2026
Varun Beverages के ज्यादातर प्रोडक्ट की मार्किट में हर साल लगातार बढ़ती डिमांड के चलते कंपनी धीरे धीरे अपने प्रोडक्शन कैपेसिटी को बढ़ाने पर फोकस दिखाते हुवे नजर आ रहा हैं। मैनेजमेंट का कहना है की मार्किट में प्रोडक्ट की लगातर बढ़ती डिमांड के चलते कंपनी के प्रोडक्शन कैपेसिटी धीरे धीरे कम पड़ रही है, जिस वजह से मैनेजमेंट बहुत ही जल्दी अपने प्रोडक्ट कैपेसिटी को बढ़ाते हुवे आपको नजर आनेवाला है।
साथ ही मैनेजमेंट अपने बिज़नस में Backward Integration मॉडल को भी फॉलो करता हुआ दिखाई दे रहा है, जिसमे Varun Beverages प्रोडक्ट की मैन्युफैक्चरिंग से जुड़ी सभी काम कंपनी खुद करती ही करती है जिसके चलते हमेशा ही कंपनी का प्रॉफिट मार्जिन अच्छी बनी रहती हैं। आनेवाले समय में जैसे जैसे कंपनी के प्रोडक्शन कैपेसिटी में बर्होतोरी होने के साथ साथ कंपनी खुद ही प्रोडक्ट की प्रोडक्शन से जुड़ी सभी काम करेगी इससे Varun Beverages का बिज़नस बहुत ही तेजी के साथ बढ़ते हुवे नजर आनेवाला हैं।
कंपनी के प्रोडक्शन कैपेसिटी जैसे जैसे बढ़ते जाएंगे Varun Beverages VBL Share Price Target 2026 तक बिज़नस में भी उसी अनुसार बढ़त दिखाते हुवे पहला टारगेट आपको 2100 रूपया दिखाने की पूरी उम्मीद नजर आती हैं। उसके बाद आप दूसरा टारगेट 2250 रुपए हित होने के लिए देख सकते हो।
Also read:- Aarti Drugs share price target 2022, 2023, 2024, 2025, 2030 अच्छी कमाई
Varun Beverages VBL Share Price Target 2030
लम्बे समय में देखा जाए तो भारत जैसी विकासशील देशों में सॉफ्ट ड्रिंक्स की मार्किट बहुत ही तेजी के साथ बढ़त की अबसर नजर आती है। अभी भी बाकि बिकषित देशों के मुकाबले देखे तो लोग बहुत ही कम मात्रा में सॉफ्ट ड्रिंक्स का खपत करते है, जिस वजह से आनेवाले समय में इन विकासशील देशों में अपने मार्किट साइज़ को बढ़ाने की Varun Beverages के पास बहुत ही अच्छी मौका देखने को मिलता हैं।
धीरे धीरे देखा जाए तो जैसे जैसे लोगों के लाइफस्टाइल में परिबर्तन होने के साथ साथ प्रति व्यक्ति आय में भी बर्होतोरी होता दिखाई दे रहा है इसकी वजह से सॉफ्ट ड्रिंक्स का इस्तेमाल में भी तेजी से बढ़ते हुवे देखने को मिल रहा है, जिसकी वजह से Varun Beverages को इसका फ़ायदा भी जरुर आनेवाले समय में मिलते हुवे नजर आनेवाला हैं।
लम्बे समय में कंपनी के बिज़नस की अबसरों को देखते हुवे Varun Beverages VBL Share Price Target 2030 तक देखा जाए तो शेयरहोल्डर को बहुत ही बेहतरीन रिटर्न कमाई करके देते हुवे शेयर प्राइस 5500 रूपया के आसपास जाने की पूरी संभावना नजर आती हैं।
Varun Beverages VBL Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 Table
Year | Varun Beverages VBL Share Price Target |
---|---|
First Target 2023 | Rs 1200 |
Second Target 2023 | Rs 1260 |
First Target 2024 | Rs 1450 |
Second Target 2024 | Rs 1520 |
First Target 2025 | Rs 1750 |
Second Target 2025 | Rs 1850 |
First Target 2026 | Rs 2100 |
Second Target 2026 | Rs 2250 |
Target 2030 | Rs 5500 |
Also read:- JP Associates share price target 2022, 2023, 2025, 2030 कमाई देगा
Future of Varun Beverages VBL Share
भविस्य में beverage इंडस्ट्री की ग्रोथ को ध्यान में रखते हुवे Varun Beverages लगातार अपने डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क को मजबूत करने पर सबसे ज्यादा फोकस दिखाते हुवे नजर आ रहा है, कंपनी ने ज्यादा से ज्यादा गाँव और शहर में बहुत सारे VC Coolers इनस्टॉल करते हुवे देखने को मिल रहा है इसके चलते कंपनी के प्रोडक्ट की प्रमोशन होने के साथ साथ आनेवाले दिनों में सेल्स में भी बहुत ही अच्छी ग्रोथ देखने को मिलनेवाला हैं।
धीरे धीरे जिस तरह से Varun Beverages अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में beverage प्रोडक्ट के अलावा बाकि फ़ूड प्रोडक्ट की भी कंपनी प्रोडक्शन करते हुवे देखने को मिल रही है, इसकी वजह से भविस्य में आपको इन प्रोडक्ट सेगमेंट के ऊपर बहुत ही अच्छी ग्रोथ दिखाने की पूरी क्षमता रखता हैं।
Also read:- Godrej Consumer Share price target 2022, 2023, 2025, 2030 अच्छी रिटर्न
Risk of Varun Beverages VBL Share
Varun Beverages के बिज़नस में सबसे बड़ी रिस्क देखे तो सीशन है, क्यंकि कंपनी का मुक्य बिज़नस 40 से 50 पतिशत तक अप्रैल से जून के महीने में होता है, अगर इसी समय खराब मौसम याँ फिर किसी भी कारण से बिज़नस में प्रभाव देखने को मिले तो इससे कंपनी के बिज़नस में काफी बड़ी असर देखने को मिल सकता हैं।
दूसरी रिस्क देखे तो कंपनी के बिज़नस में अगर गवर्मेंट की कोई भी रूल्स और रेगुलेशन में परिबर्तन, भूजल में कमी याँ फिर कच्छा में माल के प्राइस में बर्होतोरी इसकी वजह से कंपनी के बिज़नस को काफी ज्यादा प्रभावित कर सकता हैं।
मेरी राय:-
इसमें कोई भी शक नहीं है की Varun Beverages का बिज़नस मॉडल मार्किट में अनोखा होने के साथ साथ आनेवाले सालों दुनियाभर की अलग अलग मार्किट में ग्रोथ की काफी बड़ी अबसर नजर आती हैं। अगर आप एक लम्बे समय के निवेशक हो और थोड़ी रिस्क लेने की क्षमता रखते हो तो आपको Varun Beverages VBL Share में लम्बे समय के लिए निवेश करने की जरुर सोच सकते हो। लेकिन ध्यान रहे कोई भी इन्वेस्टमेंट फैसले लेने से पहले एकबार खुद कंपनी की पूरी डिटेल्स एनालिसिस याँ फिर अपने वित्तीय सलाहकार की सुझाव लेना बिल्कुल भी ना भूले।
Varun Beverages VBL Share F.A.Q.
– भविस्य के हिसाव से Varun Beverages (VBL) Share कैसा रहेगा?
Varun Beverages (VBL) जिस तरह से धीरे धीरे अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को तेजी से बढ़ाते हुवे देखने को मिल रहा है इसका फ़ायदा कंपनी को जरुर को भविस्य में मिलते हुवे नजर आनेवाला हैं।
– कब Varun Beverages (VBL) Share में निवेश करना सही रहेगा?
जब भी Varun Beverages (VBL) Share में थोड़ा बहुत गिरावट का माहौल देखने को मिले तब आप थोड़ी थोड़ी मात्रा में लम्बे समय के लिए निवेश करने की सोच सकते हो।
– क्या Varun Beverages (VBL) कर्ज मुक्त कंपनी हैं?
Varun Beverages (VBL) के ऊपर देखे तो थोड़ा बहुत कर्ज का बोझ जरुर देखने को मिलता है, जिसको मैनेजमेंट कम करने की पूरी कोशिश करता हुआ नजर आ रहा हैं।
उम्मीद करता हु Varun Beverages VBL Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 आर्टिकल को पढ़ने के बाद कंपनी के बिज़नस के बारे में बिस्तार जानकारी मिलने के साथ साथ कंपनी का पदर्शन आनेवाले सालों में किस दिशा में जाने की क्षमता रखता है इसका अंदाजा आपको मिल गया होगा। अगर आपके मन में अभी भी इस आर्टिकल से जुड़ी कोई भी सवाल आ रहा है तो कमेंट में पूछना बिल्कुल भी ना भूले। शेयर मार्किट से जुड़ी इस तरह की स्टॉक की बिस्तार जानकारियों के लिए आप हमारे अन्य आर्टिकल को भी जरुर पढ़ सकते हैं।
Also read:-