Vedant Fashions Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 अच्छी कमाई

दोस्तों आज हम बात करेंगे Vedant Fashions Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 में विवाह और त्योहार में पहनेवाली कपड़े की बिज़नस से जुड़ा हुआ कंपनी Vedant Fashions का पदर्शन आनेवाले समय में किस तरफ जाते नजर आ सकता हैं। ज्यादातर लोग Vedant Fashions को इसके ब्रांड Manyavar नाम से ही जाने जाते है, जबसे कंपनी बाज़ार में लिस्ट होते देखने को मिले तभी से शेयर प्राइस में काफी अच्छी ग्रोथ दिखाने में कामियाब हुआ हैं।

कंपनी के बिज़नस की आज हम  बारिके से एनालिसिस करने के साथ ही बिज़नस की भविस्य के अबसर पर भी थोड़ा नजर डालेंगे जिससे हमें अच्छी तरह अंदाजा मिलेगा आनेवाले सालों में Vedant Fashions Share Price Target कितने रूपया तक दिखाने की उम्मीद नजर आती हैं। आइए बिस्तार से एनालिसिस करते है-

Vedant Fashions Share Price Target 2024

Vedant Fashions भारत में विवाह और त्योहार की कपड़े में जानेमाने ब्रांड देखने को मिलता हैं, इनके प्रीमियम ब्रांड Manyavar अपने बिज़नस केटेगरी में मार्किट लीडिंग पोजीशन देखने को मिलता हैं, कंपनी के पास और भी Mohey, Mebaz, Twamev, Manthan जैसी चार मजबूत ब्रांड मजूद है, जिसकी मदद से कंपनी ने अपने इस बिज़नस सेगमेंट में काफी अच्छी मजबूत पकड़ बनाते हुवे नजर आ रहा हैं।

इसके साथ ही अपने ब्रांड को प्रमोट करने के लिए Vedant Fashions हर बड़े सेलिब्रिटीज के साथ समय समय पर विज्ञापन करते दिखाई देती है, जिस वजह से कंपनी ने पिछले कुछ सालों में लगातार भारतीय बाज़ार में अपने बिज़नस सेगमेंट में एक मजबूत ब्रांड वैल्यू बनाने में कामियाब हुआ हैं। Vedant Fashions जैसे जैसे अपने ब्रांड वैल्यू को मजबूत बनाते जा रहे है उसी के चलते कंपनी के Sales में भी काफी अच्छी तेजी के साथ ग्रोथ होता दिखाई दे रहा हैं।

आनेवाले दिनों में बढ़ती ब्रांड वैल्यू को देखते हुवे Vedant Fashions Share Price Target 2024 तक ये जरुर उम्मीद किया जा सकता है की पहला टारगेट आपको 1000 रूपया दिखाने की पूरी उम्हैंमीद नजर आती । ये टारगेट हित होने के बाद आपको जल्दी ही दूसरा टारगेट 1100 रुपए छुते हुवे नजर आ सकता हैं।

Vedant Fashions Share Price Target 2024 Table

YearVedant Fashions Share Price Target 2024
First Target 2024Rs 1000
Second Target 2024Rs 1100

Also read:- Sintex Industries Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 निवेश करें याँ नहीं

Vedant Fashions Share Price Target 2025

Vedant Fashions अपने बिज़नस की ग्रोथ को बढ़ाने के लिए कंपनी धीरे धीरे मार्किट की डिमांड के हिसाव से हर केटेगरी में अपने प्रोडक्ट को लांच करते हुवे नजर आ रहा हैं। कंपनी के मैनेजमेंट के पास कस्टमर की जरुरत को पहचानने की काफी अच्छी खूबी है जिसकी वजह से कंपनी सही समय पर कस्टमर के लिए बेहतरीन प्रोडक्ट मार्किट में लांच करते हुवे नजर आ रहा हैं।

पिछले कुछ समय के अन्दर कंपनी ने काफी सारे केटेगरी में अपने प्रोडक्ट को लांच करते हुवे नजर आया है जिसकी वजह से कंपनी के सेल्स में काफी अच्छी उछाल देखने को मिला हैं। मैनेजमेंट आनेवाले समय में भी नए नए केटेगरी में अपने प्रोडक्ट को लांच करते हुवे नजर आ सकता है जिससे Vedant Fashions के बिज़नस बढ़ने की रफ़्तार में एक बड़ी उछाल जरुर देखने को मिलनेवाला हैं।

जैसे जैसे कंपनी अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को बढ़ाते जाएंगे Vedant Fashions Share Price Target 2025 तक देखा जाए तो बिज़नस में बेहतरीन ग्रोथ दिखाने के साथ पहला टारगेट 1200 रूपया के आसपास जरुर देखने को मिल सकता हैं। और फिर आप जरुर दूसरा टारगेट 1300 रुपए हित होने के लिए देख सकते हो।

Vedant Fashions Share Price Target 2025 Table

YearVedant Fashions Share Price Target 2025
First Target 2025Rs 1200
Second Target 2025Rs 1300

Also read:- TTK Prestige Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 अच्छी कमाई

Vedant Fashions Share Price Target 2026

कंपनी के रिटेल नेटवर्क की बात करे तो पुरे भारत में काफी तेजी के साथ अपने नेटवर्क को बढ़ाते नजर आ रहा है। अभी तक देखे तो Vedant Fashions अपने फ्रैंचाइज़ी बिज़नस मॉडल के जरिए लगभग 535 के आसपास exclusive brand outlets पुरे भारत की 212 शहरों में फैला हुआ है, उसके साथ ही इनके अंतरराष्ट्रीय मार्किट US, Canada, UAE जैसी मार्किट में भी लगभग 11 exclusive brand outlets देखने को मिलता हैं।

मैनेजमेंट का पूरा प्लान है की आनेवाले दिनों में अपने बेहतरीन Omni Channel बिज़नस की रणनीति के तहत रिटेल आउटलेट्स को देश बिदेश की हर छोटे से छोटे शहरों तक पहुचाए, जैसे जैसे Vedant Fashions के रिटेल आउटलेट्स की नेटवर्क पुरे देशभर में बर्होतोरी होते नजर आएंगे इससे उम्मीद किया जा सकता है की कंपनी के बिज़नस भी उसी अनुसार बढ़त होते जरुर देखने को मिलनेवाला हैं।

बिज़नस बिस्तार होने के साथ ही Vedant Fashions Share Price Target 2026 तक देखा जाए तो अच्छी ग्रोथ दिखाते हुवे आपको पहला टारगेट आपको 1450 रूपया देखने को जरुर मिल सकता हैं। उसके बाद आप दूसरा टारगेट 1550 रुपए हित होने के लिए रुक सकते हो।

Vedant Fashions Share Price Target 2026 Table

YearVedant Fashions Share Price Target 2026
First Target 2026Rs 1450
Second Target 2026Rs 1550

Also read:- Navin Fluorine Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 अच्छी कमाई

Vedant Fashions Share Price Target

Vedant Fashions Share Price Target 2027

Vedant Fashions भारत की ज्यादातर उस बिज़नस सेगमेंट में काम कर रहा है जिस सेगमेंट में बिल्कुल भी अभी के समय मजबूत पतियोगी कंपनी देखने को नहीं मिलते। विवाह और त्योहार में Vedant Fashions प्रीमियम हो या मिड हर उस सेगमेंट के लिए कंपनी के पास हर तरह की ब्रांड मजूद है, जिसके कारण आनेवाले दिनों में Vedant Fashions के बिज़नस में ग्रोथ की काफी बड़ी अबसर देखने को मिलता हैं।

इसके साथ साथ कंपनी अलग अलग मार्किट सेगमेंट को पकड़ने के लिए ऑनलाइन में भी अपने प्लेटफार्म को मजबूत बनाने पर जोड़ो से काम करता दिखाई दे रहा है। मैनेजमेंट का मानना है आनेवाले दिनों में कंपनी के पुरे Revenue का एक बड़ी हिस्सा ऑनलाइन से ही लाने की पूरी तैयारी कर रहा है, जिसके लिए कंपनी सप्लाई चैन और इन्वेंटरी को मजबूत बनाने के लिए टेक्नोलॉजी का प्रयोग करते दिखाई दे रहा हैं।

कंपनी अपने बिज़नस जैसे जैसे हर जगह फैलाते जाएंगे Vedant Fashions Share Price Target 2027 तक अच्छी कमाई के साथ पहला टारगेट आपको 1750 रूपया दिखाने की पूरी उम्मीद नजर आती हैं। उसके बाद आप जरुर दूसरा टारगेट 1850 रुपए के लिए होल्ड करने के बारे में सोच सकते हो।

YearVedant Fashions Share Price Target 2027
First Target 2027Rs 1750
Second Target 2027Rs 1850

Also read:- Trent Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 अच्छी कमाई

Vedant Fashions Share Price Target 2030

धीरे धीरे देखा जाए तो जैसे जैसे लोगों के इनकम लेवल में बर्हहोतोरी होते देखने को मिल रही है इसकी वजह से विवाह और बहुत सारे त्योहार में ब्रांडेड प्रोडक्ट को खरीदारी पर लोग खर्च को बढ़ाते देखने को मिल रहा है, उसी के कारण Vedant Fashions इस सेगमेंट में एकमात्र मजबूत ब्रांड होने के कारण इस ग्रोथ का लम्बे समय में कंपनी अच्छी तरह फ़ायदा उठाने की पूरी उम्मीद नजर आती हैं।

विश्लेषको का मानना है की आनेवाले दिनों में विवाह और त्योहार से जुड़ी ब्रांडेड प्रोडक्ट की मार्किट लगभग लगभग 20 से 25 पतिशत CAGR से ग्रोथ दिखाते नजर आ सकता है। अगर इसी ग्रोथ के साथ इस इंडस्ट्री की ग्रोथ होता नजर आए तो Vedant Fashions को सबसे ज्यादा फ़ायदा मिलते नजर आएंगे क्यूंकि इस बिज़नस सेगमेंट में कंपनी के पास बहुत सारे अलग अलग तरह की organized ब्रांड मजूद हैं।

लम्बे समय में बिज़नस की बड़ी अबसरों को देखते हुवे Vedant Fashions Share Price Target 2030 तक देखा जाए तो शेयरहोल्डर जबरदस्त कमाई के साथ शेयर प्राइस आपको 3200 रूपया के आसपास दिखाने की पूरी संभावना नजर आती हैं।

Vedant Fashions Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 Table

YearVedant Fashions Share Price Target
First Target 2024Rs 1000
Second Target 2024Rs 1100
First Target 2025Rs 1200
Second Target 2025Rs 1300
First Target 2026Rs 1450
Second Target 2026Rs 1550
First Target 2027Rs 1750
Second Target 2027Rs 1850
Target 2030Rs 3200
Vedant Fashions Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 Table

Also read:- Infosys Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 अच्छी कमाई

Future of Vedant Fashions share

भविस्य की नजर से Vedant Fashions के बिज़नस में देखे तो ग्रोथ की काफी बड़ी अबसर नजर आती है, भारत में भले लोगों का इनकम बहुत कम है, लेकिन कोई भी त्योहार में लोग कपड़े जैसी प्रोडक्ट में खर्च के मामले में काफी आगे दिखाई देती हैं। पिछले कुछ सालों के डाटा पर नजर डाले तो भारत में लगभग शादियों में हर साल लगभग 3 लाख करोड़ से भी ज्यादा खर्च होते देखने को मिलता है, Vedant Fashions इस सेगमेंट की एक मजबूत ब्रांड होने के चलते भविस्य में कंपनी इस ग्रोथ का फ़ायदा आसानी से उठा सकता हैं।

इसके साथ ही कंपनी के अपने प्रोडक्ट की प्रॉफिट मार्जिन बाकि पतियोगी कंपनी के मुकाबले काफी अच्छी देखने को मिलता है, जिसके कारण आनेवाले समय में बिज़नस बढ़ने की रफ़्तार काफी तेज होने की पूरी उम्मीद नजर आती हैं।

Also read:- GMR Infra Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 अच्छी कमाई

Risk of Vedant Fashions share

Vedant Fashions के बिज़नस में सबसे बड़ी रिस्क देखा जाए तो कंपनी के ज्यादातर मैन्युफैक्चरिंग तृतीय पक्ष की  निर्माता कंपनी से ही होता है जिसके कारण भविस्य में कभी भी प्रोडक्ट की क्वालिटी को लेकर बिज़नस में प्रभाव देखने को मिल सकता हैं।

दूसरी रिस्क देखे तो कंपनी के ज्यादातर Revenue रिटेल आउटलेट से ही आते है बहुत ही कम हिस्सा ऑनलाइन के ऊपर निर्भर है, अगर कंपनी ऑनलाइन पर धीरे धीरे फोकस बढ़ाते हुवे नजर नहीं आए तो आनेवाले समय के अन्दर कोई दूसरी पतियोगी कंपनी Vedant Fashions के बिज़नस की ग्रोथ के ऊपर असर डालते हुवे नजर आ सकता हैं।

मेरी राय:-

इसमें कोई भी शक नहीं है Vedant Fashions अपने फाइनेंसियल ग्रोथ को अच्छी तेजी के साथ बढ़ाने के साथ ही अपने बिज़नस की Fundamental को भी काफी मजबूती से आगे बढ़ाते ले जा रहा है, जिसके चलते पूरी उम्मीद किया जा सकती है की भविस्य में शेयरहोल्डर को Vedant Fashions share काफी अच्छी रिटर्न कमाई करके देते नजर आए। लेकिन ध्यान रहे कोई भी किसी भी प्राइस पर इन्वेस्टमेंट का फैसला लेने से पहले एकबार अपना खुद का एनालिसिस या अपने वित्तीय सलाहकार की मदद लेना बिल्कुल ना भूले।

Vedant Fashions Share F.A.Q.

– भविस्य के हिसाव से Vedant Fashions Share कैसा रहेगा?

Vedant Fashions के बिज़नस सेगमेंट में ग्रोथ की काफी बड़ी अबसर भविस्य में दिखाई देती है, जैसे जैसे ब्रांडेड प्रोडक्ट की मार्किट शेयर में बर्होतोरी होता नजर आएगा कंपनी के शेयर प्राइस में भी एक अच्छी उछाल देखने को मिलनेवाला हैं।

– कब Vedant Fashions Share में निवेश करना ठीक रहेगा?

जब भी शेयर प्राइस में थोड़ी बहुत गिरावट का माहौल दिखाई देते नजर आए तब आप लम्बे समय के लिए Vedant Fashions share में निवेश करने के लिए सोच सकते हो।

– क्या Vedant Fashions कर्ज मुक्त कंपनी हैं?

नहीं, Vedant Fashions के ऊपर जरुर थोड़ा बहुत कर्ज देखने को मिलता है, लेकिन मैनेजमेंट आसानी से अपने कैश रिज़र्व की पैसे से कर्ज सुका सकता हैं।

उम्मीद है आपको Vedant Fashions Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 आर्टिकल को पढ़ने के बाद बिज़नस की पूरी जानकारी मिलने के साथ ही कंपनी का पदर्शन आनेवाले सालों में किस तरफ जाते नजर आ सकता है उसका अंदाजा आपको मिल गया होगा। अगर आपके मन में अभी भी इस आर्टिकल से जुड़ी कोई भी सवाल मन में है तो कमेंट में बताना बिल्कुल ना भूले। शेयर मार्किट से जुड़ी इस तरह की स्टॉक के बारे में बिस्तार जानकारी के लिए आप हमारे अन्य आर्टिकल को भी पढ़ सकते हैं।

Also read:-

Leave a Comment

यह स्टॉक 4 साल में 1200% रिटर्न! जानें Borosil Renewables की मल्टीबैगर सफलता की कहानी क्या यह बाजार में तेजी का स्थायी संकेत है? जानिए विशेषज्ञों की राय ऑटो सेक्टर से जुड़ा Eicher Motors Share में हो सकती है बड़ी कमाई, जानिए टारगेट प्राइस गेमिंग सेक्टर की कंपनी Nazara Technologies Share दिखा सकता है बड़ी कमाई, जानिए टारगेट प्राइस भविस्य में Sona BLW Share बड़ी ग्रोथ की तैयारी, क्या करें निवेशक जानिए