पिछले कुछ दिनों से देखे तो भारतीय शेयर बाजार में काफी ज्यादा दबाव दिखा लेकिन गुरुवार को बाजार ने थोड़ी बहुत रिकवरी दिखानी शुरू की हालांकि बीते दिन दबाव के बीच भी एक सेक्टर ऐसा रहा जिसने अपनी तेजी को बरकरार रखा वह है ऑयल और गैस सेक्टर की कंपनियां। इस सेक्टर की एक कंपनी पर अलग अलग ब्रोकरेज हाउस काफी ज्यादा बुलिस नजर आ रही है, आइए जानते है इस कंपनी के बारे में बिस्तार से:-
ऑयल और गैस सेक्टर की इस कंपनी में दिखेगा बड़ी तेजी
ऑयल और गैस सेक्टर की एक कंपनी है जो ब्रोकरेज की रडार पर है और इनमें अपना भरोसा बनाने में यह कामयाब रही है। दरअसल, ब्रोकरेज हाउस Morgan Stanley और Jefferies ने Oil and Natural Gas Corporation यानी ONGC के शेयरों को लेकर काफी ज्यादा बुलिश नजर आ रही है।
इजराइल और ईरान के बीच बढ़ते तनाव के चलते तेल की कीमतों में काफी अच्छी उछाल देखि गई है, जिसकी वजह से इस सेक्टर में मजबूती से काम कर रही है सरकारी स्वामित्व वाली इस बेहतरीन कंपनी को जरुर अच्छा फ़ायदा होने की पूरी उम्मीद दिखती हैं।
ब्रोकरेज हाउस ने दिया ONGC Share पर टारगेट
ब्रोकरेज हाउस Morgan Stanley ने ONGC Share पर ओवरवेट कॉल के साथ 304 रूपया प्रति शेयर अच्छी टारगेट देते हुवे नजर आया है। ब्रोकरेज हाउस को उम्मीद है कि कैपिटल एलोकेशन रणनीतियों में सुधार के कारण ऑयल कंपनी का बेहतर प्रदर्शन जारी रहेगा और ONGC कंपनी को भी इसका जरुर अच्छा फ़ायदा मिलेगा।
इसके साथ साथ Jefferies ने भी ONGC Share पर BUY रेटिंग के साथ इसका टारगेट प्राइस 390 प्रति शेयर रखते हुवे देखने को मिला है। Jefferies को उम्मीद है कि सरकारी स्वामित्व वाली कंपनी ONGC आगे भी मजबूत कैश फ्लो जनरेट करेगी और वित्त वर्ष 2024-26 में कंपनी के मुनाफे में बढ़त होगी।
ONGC Share की रिटर्न
देखा जाए तो पिछले कुछ समय के अन्दर ONGC Share ने अपने निवेशकों को काफी अच्छी रिटर्न बनाके दिया है। पिछले 6 महीनों की रिटर्न की बात करें तो ONGC Share ने अपने निवेशकों को लगभग 47 पतिशत के आसपास रिटर्न बनाके दिया है। वही एक सालों की रिटर्न को देखे तो 71 पतिशत से ज्यादा दिखाई देती है, जोकि काफी अच्छी रिटर्न कहा जा सकता हैं।
Also read:- Vodafone Idea FPO से होगा बड़ा धमाका, जानिए कैसे करेगा यह मौका आपकी कमाई को मलामाल
Disclaimer:- “sharemarketin.com पर हम यह स्पष्ट रूप से बता रहे हैं कि हम किसी भी खबर या लक्ष्य को सही होने का दावा नहीं कर रहे हैं। इस वेबसाइट पर दी जाने वाली जानकारियाँ हमारी शेयर मार्किट की लम्बे समय का अनुभव के आधार पर हैं। यदि आप किसी शेयर में निवेश करना चाहते हैं, तो कृपया उसे स्वयं विश्लेषण करें और अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह प्राप्त करें, इसके बाद ही किसी निवेश के फैसले पर विचार करें।”