अमेरिकी बाज़ार में तेजी का असर घेरेलु बाज़ार में भी पड़ता हुआ देखने को मिल रहा हैं। इसके साथ साथ अलग अलग कंपनीयों के नतीजों के चलते बाज़ार में काफी ज्यादा हलचल होते देखने को मिल रहा हैं। इसी बीज एक्सपर्ट ने तीन ऐसे स्टॉक बताए है जिसमें निवेश करके आप लम्बे समय में बहुत ही अच्छी रिटर्न कमाई कर सकते है:-
Table of Contents
अलग अलग ब्रोकरेज हाउस की सुझाई हुवे स्टॉक
बाज़ार की इस उतार – चढ़ाव के माहौल में अलग अलग ब्रोकरेज हाउस ने कुछ स्टॉक पर काफी ज्यादा बुलिस दिखाई दे रहा हैं। एक्सपर्ट की सुझाई हुवे इन स्टॉक में देखे तो Coal India, Ambuja Cements, ACC जैसे दिग्गज कंपनी शामिल हैं। एक्सपर्ट के मुताबिक आनेवाले समय के अन्दर के अन्दर इन स्टॉक में लगभग 30 पतिशत तक रिटर्न आसानी के साथ मिलने की उम्मीद जताई जा रही हैं।
Coal India Share पर ब्रोकरेज की राय:-
Coal India के स्टॉक पर ब्रोकरेज हाउस Nuvama ने Buy की रेटिंग दी हैं। और आनेवाले दिनों के लिए इसमें टारगेट प्राइस 537 रूपया रखते हुवे नजर आया हैं।
अभी Coal India Share की प्राइस को देखे तो 466 रूपया के आसपास देखने को मिलता है। ब्रोकरेज हाउस ने Coal India Share में अभी के प्राइस से लगभग 15 पतिशत के रिटर्न की उम्मीद करता हुआ देखने को मिल रहा हैं।
Ambuja Cements Share पर ब्रोकरेज की राय:-
Ambuja Cements Share पर भी ब्रोकरेज हाउस Nuvama ने निवेशकों को खरीदारी करने की सलाह दिया हैं। ब्रोकरेज हाउस के मुताबिक इस शेयर में आनेवाले दिनों में लगभग 767 रूपया का टारगेट देखने की उम्मीद हैं।
अभी Ambuja Cements Share की प्राइस के बारे में बात करें तो 613 रूपया के आसपास ट्रेड करता हुआ देखने को मिल रहा हैं, इस भाव से स्टॉक में आनेवाले दिनों में लगभग 20 से 25 पतिशत तक का रिटर्न आसानी के साथ मिल सकता हैं।
ACC Share पर ब्रोकरेज की राय:-
साथ साथ ACC Share पर भी ब्रोकरेज हाउस Nuvama ने निवेशकों को आनेवाले समय के लिए खरीदारी करने की सलाह दिया हैं। ब्रोकरेज हाउस इस शेयर की टारगेट प्राइस 3119 रूपया पर रखते हव नजर आया हैं।
अभी देखा जाए तो ACC Share की प्राइस 2493 रूपया के आसपास ट्रेड करता हुआ नजर आ रहा हैं, इस प्राइस से निवेशकों को लगभग 25 पतिशत के आसपास रिटर्न मिलने की ब्रोकरेज हाउस ने पूरी उम्मीद जताई हैं।
Also read:- रिन्यूएबल एनर्जी का बड़ा धमाका! टाटा पावर ने किया ऐलान, अब क्या होगा भविष्य?
Disclaimer:- “sharemarketin.com पर हम यह स्पष्ट रूप से बता रहे हैं कि हम किसी भी खबर या लक्ष्य को सही होने का दावा नहीं कर रहे हैं। इस वेबसाइट पर दी जाने वाली जानकारियाँ हमारी शेयर मार्किट की लम्बे समय का अनुभव के आधार पर हैं। यदि आप किसी शेयर में निवेश करना चाहते हैं, तो कृपया उसे स्वयं विश्लेषण करें और अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह प्राप्त करें, इसके बाद ही किसी निवेश के फैसले पर विचार करें।”