दोस्तों आज हम बात करेंगे Apollo Hospital Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 तक हेल्थकेयर सेक्टर से जुड़ी इस कंपनी के पदर्शन में आनेवाले सालों में किस तरह का ग्रोथ देखने को मिल सकता है आज हम जानने की कोशिश करेंगे। पिछले कुछ सालों में जिस तरह की ग्रोथ पुरे हेल्थकेयर सेक्टर में देखने को मिली है उसी वजह से ज्यादातर रिटेल निवेशक आनेवाले सालों में भी इस सेक्टर से जुड़ी कंपनीयों में बड़ी ग्रोथ की उम्मीद बनाते हुवे नजर आ रहा हैं।
आज हम Apollo Hospital के बिज़नस की पूरी डिटेल्स एनालिसिस करने के साथ ही कंपनी के बिज़नस की भविष्य के अबसरों पर भी नजर डालेंगे जिससे हमें अच्छी तरह अंदाजा मिलेगा आनेवाले सालों में Apollo Hospital Share Price Target कितने रूपया तक दिखाने की क्षमता रखता हैं। आइए बिस्तार से एनालिसिस करते है-
Table of Contents
Apollo Hospital Share Price Target 2024
Apollo Hospital के मुख्य बिज़नस की बात करे तो 3 सेगमेंट से आता है, हॉस्पिटल बिज़नस के साथ साथ कंपनी रिटेल फार्मा, क्लिनिक बिज़नस सेगमेंट से भी कंपनी को एक बढ़िया Revenue प्रदान करती हैं। हेल्थकेयर सेगमेंट में Apollo Hospital अपने बिज़नस को अच्छी Diversify करके रखा हुआ है, कंपनी धीरे धीरे अपने हॉस्पिटल बिज़नस के अलावा रिटेल फार्मा और क्लिनिक बिज़नस के ऊपर काफी ज्यादा फोकस दिखाते हुवे नजर आ रहा है जिसकी वजह से कंपनी को इन सभी सेगमेंट से बहुत ही अच्छी ग्रोथ दिखाते हुवे नजर आ रहा हैं।
कंपनी ने अपने रिटेल फार्मा बिज़नस को तेजी से फ़ैलाने के लिए Apollo Pharmacy नाम से एक सब्सिडियरी कंपनी का भी गठन किया है, जिसकी मदद से कंपनी हर तरह की दवाई रिटेल आउटलेट में बेचती हैं। पुरे भारत में देखे तो Apollo Pharmacy की संख्या लगभग 4000 से भी ज्यादा है और लगातर मैनेजमेंट इसको बढ़ाने के लिए पूरी कोशिश करता हुआ दिखाई दे रहा है जिससे आनेवाले समय में बिज़नस बड़ी तेजी के साथ ग्रोथ दिखाने की पूरी उम्मीद नजर आ रही हैं।
कंपनी का फोकस अच्छी Diversify बिज़नस पर होने के चलते Apollo Hospital Share Price Target 2024 तक बहुत ही अच्छी रिटर्न कमाई करके देने के साथ ही पहला टारगेट 7400 रूपया दिखाते हुवे नजर आ सकता हैं। इस टारगेट के बाद आपको जल्दी ही दूसरा टारगेट 7700 रुपए भी जरुर देखने को मिलनेवाला हैं।
Apollo Hospital Share Price Target 2024 Table
Year | Apollo Hospital Share Price Target 2024 |
---|---|
First Target 2024 | Rs 7400 |
Second Target 2024 | Rs 7700 |
Also read:- Electronics Mart India Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 अच्छी कमाई
Apollo Hospital Share Price Target 2025
Apollo Hospital के बिज़नस की सबसे बड़ी ग्रोथ की पहलु पर नजर डाले तो प्राइवेट सेक्टर की हेल्थकेयर सेक्टर में कंपनी का हॉस्पिटल नेटवर्क सबसे मजबूत देखने को मिलता है, जहा पर कंपनी के भारत की हर बड़े शहरों में हॉस्पिटल नेटवर्क फैला हुआ हैं। आज के दिन देखे तो कंपनी के लगभग पुरे देशभर में 71 हॉस्पिटल जिसमे 11000 से भी ज्यादा बेड की कैपेसिटी देखने को मिलता हैं, हालाकि कंपनी के ज्यादातर हॉस्पिटल की संख्या दक्षिण भारतीय क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा देखने को मिलता हैं।
मैनेजमेंट आनेवाले कुछ सालों में अपने हॉस्पिटल नेटवर्क को भारत की हर छोटे बड़े शहरों जैसे Tier 2 और Tier 3 तक बढ़ाने के लिए काफी बड़ी मात्रा में इन्वेस्टमेंट करने का प्लान बनाते हुवे देखने को मिल रहा हैं। आनेवाले दिनों में जैसे जैसे Apollo Hospital अपने हॉस्पिटल नेटवर्क को हर क्षेत्र में मजबूत बनाते जाएंगे अपने बेहतरीन सुबिधा के बदलत ज्यादा से ज्यादा कस्टमर को अपनी तरफ आकर्षित करने के साथ ही बहुत ही बड़ी ग्रोथ बिज़नस में होते नजर आनेवाला हैं।
नेटवर्क में बर्होतोरी होने के साथ ही Apollo Hospital Share Price Target 2025 में बहुत ही अच्छी ग्रोथ बिज़नस में दिखाते हुवे पहला टारगेट आपको 8700 रूपया दिखाने की पूरी उम्मीद नजर आती हैं। उसके बाद आप जरुर दूसरा टारगेट 9200 रुपए हित होने के लिए देख सकते हो।
Apollo Hospital Share Price Target 2025 Table
Year | Apollo Hospital Share Price Target 2025 |
---|---|
First Target 2025 | Rs 8700 |
Second Target 2025 | Rs 9200 |
Also read:- Dr Reddy Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 अच्छी कमाई
Apollo Hospital Share Price Target 2026
कंपनी अपने कस्टमर को बेहतरीन क्वालिटी हेल्थकेयर सेवा प्रदान करने के लिए नए नए उन्नत टेक्नोलॉजी का प्रयोग करता है, भारत में ऐसे बहुत ही कम हॉस्पिटल है जहा पर उन्नत टेक्नोलॉजी की मदद से कस्टमर को बेहतरीन क्वालिटी हेल्थकेयर सुबिधा देते नजर आ रहा है Apollo Hospital उनमे से एक कंपनी दिखाई देती है जहा पर कंपनी बहुत ही कम खर्च में ही कस्टमर को अच्छी हेल्थकेयर सेवा प्रदान करती हैं।
साथ ही Apollo Hospital का काफी ज्यादा फोकस क्वालिटी और उन्नत टेक्नोलॉजी पर होने के चलते कंपनी बहुत ही आसानी के साथ प्रीमियम कस्टमर को अपनी तरफ आकर्षित करने में कामियाब होता दिखाई दे रहा है। Apollo Hospital में अच्छी उन्नत हेल्थकेयर सुबिधा की वजह से प्रीमियम कस्टमर की संख्या हर साल तेजी से बढ़ने के चलते प्रॉफिट में एक बढ़िया ग्रोथ देखने को मिल रहा है और आनेवाले समय में भी बड़ी तेजी से प्रॉफिट में बढ़त होने की पूरी उम्मीद दिखाई देती हैं।
जैसे जैसे कंपनी अपने हेल्थकेयर सेवा को बेहतर बनाते जाएंगे Apollo Hospital Share Price Target 2026 तक बिज़नस भी उसी अनुसार ग्रोथ दिखाने के साथ ही पहला टारगेट आपको 10500 रूपया देखने को मिल सकता हैं। और फिर आप दूसरा टारगेट 11000 रुपए के लिए होल्ड करने की सोच सकते हैं।
Apollo Hospital Share Price Target 2026 Table
Year | Apollo Hospital Share Price Target 2026 |
---|---|
First Target 2026 | Rs 10500 |
Second Target 2026 | Rs 11000 |
Also read:- Gland Pharma Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 अच्छी कमाई
Apollo Hospital Share Price Target 2027
Apollo Hospital अपने कस्टमर को बेहतर से बेहतर हेल्थकेयर सर्विसेज ऑफर करने के साथ साथ और अपने बिज़नस की ग्रोथ को तेजी से बढ़ाने के लिए कंपनी ने धीरे धीरे बहुत सारे अलग तरह की सर्विसेज ऑफर करता हुआ देखने को मिल रहा हैं। हालही में देखा जाए तो कंपनी ने Virtual Doctor Consultation, Online Medicine delivery जैसी बहुत सारे अलग अलग नए ऑनलाइन सर्विसेज अपने कस्टमर के लिए ऑफर करते हुवे नजर आया है, जिसकी वजह से कंपनी के राजस्व स्रोत बहुत ही अच्छी तेजी के साथ बर्होतोरी होते देखने को मिला हैं।
आनेवाले समय में भी देखा जाए तो Apollo Hospital ने Condition management, Health Insurance जैसी बहुत सारे नए नए सर्विसेज अपने कस्टमर को ऑफर करने की पूरी योजना पर काम करता हुआ देखने को मिल रहा है। जैसे जैसे कंपनी अपने सर्विसेज को बढ़ाते हुवे नजर आएंगे उसी अनुसार जरुर आपको कंपनी के बिज़नस में भी एक बहुत ही बेहतरीन ग्रोथ जरुर देखने को मिलनेवाला हैं।
कंपनी के सर्विसेज बढ़ने के साथ ही Apollo Hospital Share Price Target 2027 में देखा जाए तो आपको बहुत ही बेहतरीन ग्रोथ दिखाने के साथ ही पहला टारगेट आपको 12500 रूपया के आसपास जरुर दिखाते हुवे नजर आ सकता हैं। उसके बाद आपको जरुर दूसरा टारगेट 13200 रुपए देखने को मिलनेवाला हैं।
Apollo Hospital Share Price Target 2027 Table
Year | Apollo Hospital Share Price Target 2027 |
---|---|
First Target 2027 | Rs 12500 |
Second Target 2027 | Rs 13200 |
Also read:- Cyient Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 अच्छी कमाई
Apollo Hospital Share Price Target 2030
जैसे जैसे आप लम्बे समय के लिए भारत की हॉस्पिटल सेक्टर में देखोगे धीरे धीरे मेडिकल टूरिस की संख्या हर साल काफी तेजी के साथ बढ़त होते दिखाई दे रहा हैं। जिस तरह से Apollo Hospital जैसी भारतीय कंपनीयाँ बहुत ही कम खर्च पर सबसे अच्छी हेल्थकेयर सेवा प्रदान करता हुआ दिखाई दे रहा है, इसके कारण बाहर की देश जैसे बांग्लादेश, मालदीव, अफगानिस्तान से भी काफी सारे टूरिस भारत में मेडिकल इलाज के लिए हर साल ज्यादा ज्यादा लोग आते हुवे नजर आ रहा हैं।
विश्लेषको की माने तो आनेवाले समय में भी भारत की बेहतरीन क्वालिटी हेल्थकेयर सेवा की वजह से बाहर की देशों से मेडिकल टूरिस की संख्या में बहुत ही तेजी के साथ बर्होतोरी होने पूरी उम्मीद दिखाई देती है, जिसका सबसे ज्यादा फ़ायदा इस सेक्टर की सबसे मजबूत और उन्नत टेक्नोलॉजी की मदद से बेहतर हेल्थकेयर सेवा प्रदान करनेवाली कंपनी Apollo Hospital को मिलने की पूरी उम्मीद दिखाई देती हैं।
लम्बे समय में बिज़नस की बेहतरीन अबसर को ध्यान में रखते हुवे Apollo Hospital Share Price Target 2030 तक आपको बहुत ही अच्छी रिटर्न शेयरहोल्डर को कमाई करके देने के साथ ही शेयर प्राइस 17000 रूपया के आसपास ट्रेड होने की पूरी संभावना नजर आती हैं।
Apollo Hospital Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 Table
Year | Apollo Hospital Share Price Target |
---|---|
First Target 2024 | Rs 7400 |
Second Target 2024 | Rs 7700 |
First Target 2025 | Rs 8700 |
Second Target 2025 | Rs 9200 |
First Target 2026 | Rs 10500 |
Second Target 2026 | Rs 11000 |
First Target 2027 | Rs 12500 |
Second Target 2027 | Rs 13200 |
Target 2030 | Rs 17000 |
Also read:- Praj Industries Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 अच्छी कमाई
Future of Apollo Hospital Share
भविस्य की नजर से हॉस्पिटल इंडस्ट्री को देखो तो भारत में हर साल बहुत ही अच्छी ग्रोथ के साथ बढ़त होते दिखाई दे रहा है, बेहतरीन क्वालिटी की हेल्थकेयर सेवा बहुत ही कम प्राइस पर उपलब्ध होने के चलते भारत इस सेक्टर में आनेवाले समय में एक बड़ी हब बनता हुआ नजर आ सकता है, जिसका सबसे ज्यादा फ़ायदा इस सेक्टर में बेहतर टेक्नोलॉजी की मदद से काम कर रही Apollo Hospital जैसी अच्छी मजबूत कंपनीयाँ उठाते हुवे नजर आ सकता हैं।
साथ ही भविस्य की तेजी से बढ़ती हेल्थकेयर इंडस्ट्री की ग्रोथ को देखते हुवे लगातार Apollo Hospital अपने बिज़नस सेगमेंट को अच्छी Diversify करने के साथ साथ नए नए टेक्नोलॉजी जैसे Robotic, Artificial Intelligent जैसी बेहतरीन टेक्नोलॉजी पर तेजी से काम कर रहा है जिसके चलते पूरी उम्मीद किया जा सकता है की आनेवाले समय में Apollo Hospital इस इंडस्ट्री में एक उभरता हुआ कंपनी बनता हुआ नजर आए।
Also read:- Alkyl Amines Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 अच्छी कमाई
Risk of Apollo Hospital share
Apollo Hospital के बिज़नस में सबसे बड़ी रिस्क की बात करे तो कंपनी हेल्थकेयर इंडस्ट्री से जुड़ा हुआ होने के चलते गवर्मेंट का काफी सारे प्रोडक्ट और सर्विस में रूल्स और रेगुलेशन देखने को मिलता है, जिसकी वजह से कभी कभी कंपनी के प्रॉफिट में काफी असर देखने को मिलता है और इससे उसी अनुसार आपको शेयर प्राइस में भी गिरावट का माहौल देखने को मिलनेवाला हैं।
दूसरी रिस्क देखे तो धीरे धीरे भारत की हेल्थकेयर इंडस्ट्री में बड़ी बड़ी प्लेयर बेहतरीन टेक्नोलॉजी और अच्छी हेल्थकेयर सेवा कस्टमर को प्रदान करता हुआ दिखाई दे रहा है, जिसके चलते इस इंडस्ट्री पर पतियोगिता तेजी बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है इससे लम्बे समय में Apollo Hospital अपने बिज़नस को मजबूती से बनाए रखने के लिए बहुत ही मुस्किल का सामना करना पड़ सकता हैं।
मेरी राय:-
इसमें कोई भी शक नहीं है की आनेवाले समय में भारत की हेल्थकेयर इंडस्ट्री जिस रफ़्तार से आगे बढ़त होते दिखाई दे रहा है इसका फ़ायदा Apollo Hospital जैसी मजबूत कंपनीयाँ आनेवाले समय में जरुर उठाते हुवे नजर आनेवाला हैं। अगर आप एक लम्बे समय के निवेशक हो और हेल्थकेयर इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनीयों में निवेश करना चाहते हो तो Apollo Hospital share इन्वेस्टमेंट के लिए एक बेहतर निवेश जरुर दिखाई देती हैं। लेकिन ध्यान रहे कोई भी इन्वेस्टमेंट फैसले लेने से पहले एकबार खुद कंपनी का एनालिसिस या फिर अपने वित्तीय सलाहकार की सुझाव लेना बिल्कुल भी ना भूले।
Apollo Hospital Share F.A.Q.
– भविस्य के नजर से Apollo Hospital share कैसा रहेगा?
धीरे धीरे हेल्थकेयर इंडस्ट्री में Apollo Hospital जिस नए नए टेक्नोलॉजी के साथ अपने बिज़नस को आगे बढ़ाते हुवे दिखाई दे रहा है इससे पूरी उम्मीद किया जा सकता है की भविस्य में Apollo Hospital अपने शेयरहोल्डर को बहुत ही अच्छी कमाई करके देते नजर आए।
– क्या Apollo Hospital कर्ज मुक्त कंपनी हैं?
कंपनी के ऊपर एक बड़ी मात्रा में कर्ज का बोझ जरुर देखने को मिलता है और मैनेजमेंट लगातर अपने ऊपर लगे कर्ज को कम करने की पूरी कोशिश में लगी हैं।
– Apollo Hospital कंपनी के फाउंडर और चेयरमैन कौन हैं?
Dr. Prathap C Reddy कंपनी के अभी फाउंडर और चेयरमैन पद पर नियोजीत हैं।
उम्मीद करता हु Apollo Hospital Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको अंदाजा मिल गया होगा आनेवाले सालों में इस कंपनी के शेयर के पदर्शन किस तरफ जाता हुआ नजर आ सकता हैं। आपके मन में अगर अभी भी इस आर्टिकल से जुड़ी कोई भी सवाल मन में आ रहा है तो कमेंट में पूछना बिल्कुल भी ना भूले। शेयर मार्किट से जुड़ी इस तरह की स्टॉक के बारे में बिस्तार जानकारी के लिए आप हमारे अन्य आर्टिकल को भी एकबार जरुर पढ़े।
Also read:-