Apollo Tyres share price target 2022, 2023, 2025, 2030 अच्छी स्टॉक

नमस्कार दोस्तों आज हम बात करेंगे Apollo Tyres share price target 2022, 2023, 2025, 2030 तक कंपनी कैसा पदर्शन दिखाने की क्षमता रखता हैं। Apollo Tyres जिस तरह से अपने बिज़नस को बढ़ाने के लिए कदम बढ़ाते जा रहे है, इससे भविस्य में बिज़नस बर्होतारी होने की पूरी उम्मीद दिख रही हैं।

इसलिए आज हम कंपनी के बिज़नस को पूरी एनालिसिस करके जानने की कोशिश करेंगे भविस्य के आनेवाले दिनों में कैसा पदर्शन शेयर प्राइस में दिख सकता हैं।

Apollo Tyres share price target 2022

पिछले कुछ सालों में ऑटो सेक्टर की बिज़नस में दिक्कत के चलते इससे जुड़ी तमाम कंपनियों का प्रदर्शन बेहद खराब स्थिति से गुजरते देखा गया हैं। Apollo Tyres भी इस सेक्टर का अहम कंपनी होने कारण इसके बिज़नस में भी प्रभाव पड़ता देखने को मिले।

लेकिन धीरे धीरे जैसे ही ऑटो सेक्टर की बिज़नस में अच्छी माहौल दिखना शुरु हुआ है Apollo Tyres भी लगातार अपने बिज़नस में अच्छी उछाल दिखाते नजर आ रहा हैं। विश्लेषको का मानना है लंबे समय तक ऑटो सेक्टर में इसी तरह ग्रोथ बने रहने की उम्मीद हैं। जिसके चलते आनेवाले दिनों में कंपनी के फाइनेंसियल सुधरने के साथ ही शेयर प्राइस में भी अच्छी ग्रोथ दिखाते नजर आ सकती हैं।

कंपनी के बिज़नस में सुधरते हुवे बिज़नस को देखते हुवे Apollo Tyres share price target 2022 तक देखे तो पहला टारगेट आपको 295 रूपया दिखाते नजर आनेवाला हैं। इस टारगेट को छुते ही आपको जल्दी 315 रुपए दूसरा टारगेट देखने को मिल सकते हैं।

Also read:- Tata Consumer share price target 2022, 2023, 2025, 2030

Apollo Tyres share price target 2023

Apollo Tyres लगातार अपने बिज़नस को भारत के साथ ही इंटरनेशनल मार्केट में भी मजबूत पकड़ बनाने की पूरी कोशिश करते नजर आ रहा हैं। जिसके लिए कंपनी बाहर के देशो में मार्केट की डिमांड के हिसाव से अपने प्रोडक्ट में बदलाब करते नजर आए। इससे Apollo Tyres धीरे धीरे अपने बिज़नस की पकड़ इंटरनेशनल मार्केट में भी मजबूत बनाते देखने को मिल रहा हैं।

अभी के समय कंपनी के पास Revenue 69 पतिशत भारत से 26 पतिशत Europe के देशो से और बाकि 5 पतिशत अन्य देशो के ऊपर निर्भर हैं। हालकी कंपनी के Revenue ज्यादातर भारत से ही आता है, लेकिन जिस तरह से Europe के देशो में भी मार्केट बढ़ाते जा रहे है इससे बिज़नस में अच्छी ग्रोथ की जरुर उम्मीद की जा सकती हैं।

कंपनी के हर देशो में बढ़ती हुई मार्केट को देखते हुवे साल 2023 तक देखे तो शेयर प्राइस पहला टारगेट आपको 365 रूपया दिखने की उम्मीद हैं। उसके बाद आप दूसरा टारगेट 380 रुपए हित होने के लिए देख सकते हो।

Also read:- Amara Raja Batteries share price target 2022, 2023, 2025, 2030

Apollo Tyres share price target 2025

कंपनी जिस तरह से हर तरह की टायर मैन्युफैक्चरिंग पर फोकस देते नजर आ रहा है इससे Apollo Tyres के बिसनेस में अच्छी उछाल देखने को मिल रहा हैं। हर सेगमेंट से कंपनी के पास अच्छी मात्रा में Revenue आता देखने को मिलता हैं।

हालाकी ट्रक और बस सेगमेंट पर कंपनी के पास लीडिंग मार्केट शेयर मजुत है। लेकिन धीरे धीरे Apollo Tyres बाकि हर तरह की छोटे बड़े टायर सेगमेंट पर काफी ध्यान देते नजर आ रहा हैं। मैनेजमेंट का प्लान है की आनेवाले समय में कंपनी बाकि टायर सेगमेंट में भी मार्केट शेयर ज्यादा से ज्यादा कब्ज़ा करे।

कंपनी जैसे ही हर टायर सेगमेंट पर कब्ज़ा करते नजर आयेंगे Apollo Tyres share price target 2025 तक बिज़नस बढ़ने के साथ ही आपको पहला टारगेट 480 रूपया दिखाते नजर आएंगे। फिर आप दूसरा टारगेट 530 रुपए के लिए होल्ड करने के लिए सोच सकते हैं।

Also read:- NTPC share price target 2022, 2023, 2025, 2030 अच्छी कमाई

Apollo Tyres share price target 2022, 2023, 2025, 2030

Apollo Tyres share price target 2030

Apollo Tyres लगातार अपने डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क को बढ़ाते ही जा रहे हैं, अभी के समय देखे तो कंपनी के पास भारत में 6700 से भी ज्यादा डीलर मजूद देखने को मिलता हैं। कंपनी अपने डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क को ग्रामीण क्षेत्र में बिस्तार करने के लिए पूरी फोकस करते नजर आ रहा हैं। जिसके लिए मैनेजमेंट गाँव के हर छोटे बड़े डीलर के साथ पार्टनरशिप करते नजर आया हैं।

जैसे जैसे कंपनी लंबे समय में अपने डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क बेहतर बनाते जाएंगे आपको बिज़नस भी उसी अनुसार मजबूत होता नजर आनेवाला हैं। Apollo Tyres के इसी मजबूत डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क के बदलत आपको लंबे समय में 2030 तक देखे तो share price target 1170 रूपया के आसपास ट्रेड होता नजर आनेवाला हैं।

Apollo Tyres share price target 2022, 2023, 2025, 2030

YearApollo Tyres share price target
2022 Target 1Rs 295
Target 2Rs 315
2023 Target 1Rs 365
Target 2Rs 380
2025 Target 1Rs 480
Target 2Rs 530
2030 TargetRs 1170
Apollo Tyres share price target 2022, 2023, 2025, 2030

Also read:- Rattan india power share price target 2022, 2023, 2025, 2030

Future of Apollo Tyres share

Apollo Tyres अपने बिज़नस में मजबूत मार्केट शेयर के वजह से भविष्य के नजर से शेयर काफी अच्छी दिखाई देती हैं। इसी को देखते हुवे कंपनी को CRISIL ने भी लंबे समय के हिसाव से सबसे अच्छी रेटिंग देते नजर आया हैं।

कंपनी के मैनेजमेंट भविस्य को लेकर जैसा प्लान बनाते दिख रहा है, इससे जरुर उम्मीद की जा चकती है आनेवाले सालों में कंपनी अपना पदर्शन अच्छा दिखाने में सख्यम हो। जैसे जैसे भविष्य में इलेक्ट्रिक बाहन की डिमांड बढ़ते नजर आएंगे टायर सेक्टर में Apollo Tyres नए नए innovative प्रोडक्ट के बदलत ज्यादा से ज्यादा फ़ायदा उठाते नजर आ सकता हैं।

Also read:- Berger paints share price target 2022, 2023, 2025, 2030 अच्छी कमाई

Apollo Tyres share में रिस्क

Apollo Tyres के बिज़नस में सबसे बड़ा रिस्क देखे तो टायर सेक्टर की कंपनी होने के कारण इसके कच्चा माल का प्राइस काफी उतार चढ़ाव देखने को मिलता हैं। जिसके कारण इसके प्रॉफिट मार्जिन कभी भी स्थिर रहते देखने को नहीं मिलते, इससे शेयर प्राइस में काफी अस्थिरता देखने को मिलता हैं।

साथ ही कंपनी के लंबे समय की ग्रोथ देखे तो Sales और Profit उतना अच्छा ग्रोथ दिखाते नजर नहीं आए। हालाकी धीरे धीरे ऑटो सेक्टर की बढ़ती डिमांड के साथ Apollo Tyres भी अच्छा पदर्शन दिखाना शुरु करते नजर आ रहा हैं।

मेरी राय:-

बेशक Apollo Tyres धीरे धीरे अपने पदर्शन को सुधारते नजर आ रहा है लेकिन रिस्क को बिल्कुल भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। अगर आप इस स्टॉक में निवेश की मन बना रहे हो तो आपको कंपनी के हर रिजल्ट को अच्छी तरह देखना बहुत जरुरी हैं।

आपको कभी भी लगता है कंपनी के पदर्शन अच्छे होते नजर आ रहा है तब आप शेयर में निवेश करने के लिए सोच सकते हो। लेकिन ध्यान रहे निवेश का कोई भी फैसला लेने से पहले एक बार अपने वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें।

Also read:-

Share market chart kaise samjhe शेयर मार्किट चार्ट एनालिसिस

भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2022 किस कंपनी के शेयर खरीदे 2022

आशा करता हु Apollo Tyres share price target 2022, 2023, 2025, 2030 पोस्ट को पढ़ने के बाद कंपनी भविस्य में कैसा पदर्शन दिखा सकता है उसका अंदाजा आ गया होगा। अगर आपके मन में इससे जुड़ी कोई भी सवाल है तो कमेंट में जरुर पूछे। शेयर बजार की इस तरह स्टॉक के बारे में बिस्तार जानकारी के लिए आप हमारे अन्य पोस्ट को भी पढ़ सकते हैं।

3.5/5 - (2 votes)

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *