Bank of Baroda Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 अच्छी कमाई

दोस्तों आज हम बात करेंगे Bank of Baroda Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 तक इस PSU बैंक का पदर्शन आनेवाले समय में किस दिशा में जाने की क्षमता रखता हैं। जिस तरह से धीरे धीरे बैंक की पदर्शन में लगातर सुधार होते नजर आ रहा है इसकी वजह से निवेशक आनेवाले समय में भी बैंक की पदर्शन में अच्छी ग्रोथ बरकारार रहने की पूरी उम्मीद करती हुई नजर आ रही हैं।

आज हम Bank of Baroda (BOB) के बिज़नस की पूरी डिटेल्स एनालिसिस करने के साथ साथ इस बेहतरीन PSU बैंक की बिज़नस की भविस्य के अबसरों पर भी नजर डालेंगे जिससे हमें थोड़ा बहुत अंदाजा मिलेगा आनेवाले सालों में Bank of Baroda Share Price Target कितने रूपया तक दिखाने की क्षमता रखता हैं। आइए बिस्तार से जानते है:-

Bank of Baroda Share Price Target 2023

पब्लिक सेक्टर से जुड़ी बैंको में देखा जाए तो Vijaya Bank और Dena Bank के साथ मर्जेर के बाद Bank of Baroda (BOB) भारत की दूसरी सबसे बड़ी PSU बैंक देखने को मिलता हैं। अपने पिछले गलती का सबक लेके Bank of Baroda (BOB) ने अपने Assets Quality को सुधार करने पर काफी ध्यान देते नजर आ रहा है, जिसकी वजह से देखा जाए तो बैंक की पदर्शन में धीरे धीरे पटरी पर आता हुआ दिख रहा हैं।

बाकि PSU बैंक की तुलना में भी देखे तो Bank of Baroda (BOB) के NPA में भी काफी हट तक मैनेजमेंट ने बहुत ही अच्छी रणनीति के तहत काम करके इसको कण्ट्रोल रखने में कामियाब होता देखने को मिल रहा है। आनेवाले सालो में बैंक यदि इसी तरह अपने NPA को धीरे धीरे कम करते हुवे नजर आए तो बिज़नस में एक बहुत ही बढ़िया ग्रोथ दिखाने के साथ ही शेयर के प्राइस में भी आपको उसी अनुसार ग्रोथ जरुर दिखाते नजर आनेवाला हैं।

बैंक की  Assets Quality बेहतर होने के साथ ही Bank of Baroda Share Price Target 2023 में देखा जाए तो आपको बहुत ही अच्छी रिटर्न कमाई करके देने के साथ ही पहला टारगेट 220 रूपया दिखाने की पूरी उम्मीद नजर आती हैं। इस टारगेट के बाद आपको जल्दी ही दूसरा टारगेट 230 रुपए जरुर देखने को मिलनेवाला हैं।

Bank of Baroda Share Price Target 2023 Table

YearBank of Baroda Share Price Target 2023
First Target 2023Rs 220
Second Target 2023Rs 230

Also read:- Easy Trip Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2027, 2030 अच्छी कमाई

Bank of Baroda Share Price Target 2024

Bank of Baroda (BOB) अपने लोन बुक को लगातर बढ़ाने के लिए CASA Ratio (Current Account Savings Account Deposits) को बढ़ाने पर काफी ज्यादा फोकस बढ़ाते दिखाई दे रहा हैं। बैंक लगातर बहुत सारे अलग अलग डिपाजिट पर बहुत ही अच्छी ब्याज दर अपने कस्टमर को ऑफर करके ज्यादा से ज्यादा पैसा डिपाजिट करके अपने CASA Ratio को तेजी से बढ़ाने पर फोकस बढ़ाते हुवे नजर आ रहा हैं।

अभी के समय Bank of Baroda के CASA Ratio को देखे तो लगभग 40 पतिशत के ऊपर देखने को मिलता है जोकि बहुत ही अच्छा नजर आती है और आनेवाले दिनों में मैनेजमेंट इसको बढ़ाने पर ध्यान दे रही हैं। बैंक की लगातर बढ़ती Casa Ratio के चलते ज्यादा से ज्यादा लोगों को अच्छी मार्जिन पर ब्याज दर के साथ कर्ज देते हुवे नजर आएंगे, जिसके कारण Bank of Baroda के फाइनेंसियल पदर्शन में अच्छी ग्रोथ आनेवाले सालो में दिखाने की पूरी उम्मीद दिखाई देती हैं।

बैंक की CASA Ratio जैसे जैसे बढ़त होते जाएंगे Bank of Baroda Share Price Target 2024 में देखे तो बिज़नस भी उसी अनुसार ग्रो करने के साथ ही आपको पहला टारगेट 260 रूपया के आसपास देखने को मिल सकता हैं। उसके बाद आपको जरुर दूसरा टारगेट 280 रुपए हित होने के लिए जरुर देख सकते हो।

Bank of Baroda Share Price Target 2024 Table

YearBank of Baroda Share Price Target 2024
First Target 2024Rs 260
Second Target 2024Rs 280

Also read:- Delta Corp Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 अच्छी कमाई

Bank of Baroda Share Price Target 2025

पुरे देशभर में देखा जाए तो Bank of Baroda के काफी अच्छी मजबूत ब्रांच नेटवर्क देखने को मिलता है जिसकी मदद से कंपनी पुरे देशभर में अपने कस्टमर को एक बहुत ही बेहतरीन बैंकिंग सुबिधा प्रदान करती हैं। इसके साथ साथ Bank of Baroda भारत की मार्किट के साथ साथ इंटरनेशनल मार्किट में अपने ब्रांच नेटवर्क देखने को मिलता है, वहा पर भी बैंक धीरे धीरे अपनी ब्रांच की मजुदगी बढ़ाते हुवे देखने को मिल रहा हैं।

अभी देखा जाए तो Bank of Baroda के ब्रांच नेटवर्क घरेलु और ग्लोबल मार्किट को मिलाकर लगभग 8500 से भी ज्यादा ब्रांच और लगभग 11500 से ज्यादा ATM की नेटवर्क फैला हुआ हैं। मैनेजमेंट का पूरा फोकस है की आनेवाले कुछ सालों में देश की हर छोटे से छोटे ग्रामीण इलाके में भी अपने ब्रांच की नेटवर्क को तेजी से फैलाए, जिसके लिए कंपनी धीरे धीरे अपने ब्रांच नेटवर्क को बढ़ाने के लिए इन्वेस्टमेंट पर फोकस बढ़ाते नजर आ रहा हैं।

बैंक अपने ब्रांच नेटवर्क को जैसे जैसे बढ़ाते जाएंगे Bank of Baroda Share Price Target 2025 में देखा जाए तो आपको बहुत ही बेहतरीन रिटर्न कमाई करके देने के साथ ही पहला टारगेट आपको 310 रूपया जरुर देखने को मिलनेवाला हैं। इस टारगेट को हित होने के बाद आपको जरुर दूसरा टारगेट 340 रुपए देखने की पूरी उम्मीद हैं।

Bank of Baroda Share Price Target 2025 Table

YearBank of Baroda Share Price Target 2025
First Target 2025Rs 310
Second Target 2025Rs 340

Also read:- Punjab National Bank (PNB) Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 अच्छी कमाई

Bank of Baroda Share Price Target 2026

Bank of Baroda अपने बिज़नस की भविस्य में भी ग्रोथ को बरकारार रखने के लिए बैंक धीरे धीरे अपने लोन बुक को Diversify करने पर काफी ज्यादा फोकस बढ़ाते हुवे देखने को मिल रहा हैं। पिछले कुछ समय से देखा जाए तो कंपनी ने अपने लोन बुक में काफी सुधार करते हुवे नजर आया है, जिसमे बैंक ने ज्यादातर उन सेगमेंट में लोन बाटते हुवे नजर आया है जहा पर NPA बढ़ने की संभावना बहुत ही कम नजर आती हैं।

देखा जाए तो Bank of Baroda अभी ज्यादातर कॉर्पोरेट लोन के बदले रिटेल लोन के ऊपर सबसे ज्यादा फोकस बढ़ाते हुवे देखने को मिल रही है, क्यंकि रिटेल लोन बाकि लोन के मुकाबले सबसे सुरक्षित माना जाता है। जिस तरह से बैंक अभी बहुत ही अच्छी रणनीति के तहत अपने NPA को कण्ट्रोल में रखने के लिए लोन बुक को Diversify करने पर काफी ज्यादा फोकस बढ़ाते हुवे देखने को मिल रहा है इसका फ़ायदा कंपनी को जरुर भविस्य में भी मिलता हुआ नजर आनेवाला हैं।

बैंक की लोन बुक में जैसे जैसे सुधार होते जाएंगे Bank of Baroda Share Price Target 2026 तक देखा जाए तो आपको बहुत ही अच्छी रिटर्न कमाई करके देने के साथ ही पहला टारगेट 370 रूपया दिखाते हुवे जरुर नजर आ सकता हैं। उसके बाद आपको जरुर दूसरा टारगेट 400 रुपए हित होते देखने को मिलनेवाला हैं।

Bank of Baroda Share Price Target 2026 Table

YearBank of Baroda Share Price Target 2026
First Target 2026Rs 370
Second Target 2026Rs 400
Bank of Baroda BOB Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030

Also read:- Indusind Bank Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 बेहतर रिटर्न

Bank of Baroda Share Price Target 2030

लम्बे समय में देखा जाए तो Bank of Baroda अपने बिज़नस की ग्रोथ को तेजी से बढ़ाने के लिए डिजिटल बैंकिंग पर काफी ज्यादा फोकस बढ़ाते हुवे देखने को मिल रहा हैं। पिछले कुछ समय से देखा जाए तो बैंक ने काफी सारे बैंकिंग से जुड़ी सुबिधा अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर ही कस्टमर को प्रदान करता हुआ देखने को मिल रहा है जिसकी वजह बैंक की बिज़नस की पदर्शन में बहुत ही बढ़िया ग्रोथ होते देखने को मिल रहा हैं।

इसके साथ ही आनेवाले दिनों में भी Bank of Baroda धीरे धीरे बहुत सारे ऐसे नए नए सुबिधा अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर ही प्रदान करने की पूरी तैयारी करता हुआ नजर आ रहा हैं। जैसे जैसे आनेवाले समय में बैंक अपने ज्यादातर बैंकिंग सुबिधा ऑनलाइन ही प्रदान करते हुवे नजर आएंगे इसके चलते बैंक ज्यादा से ज्यादा कस्टमर को अपने साथ जुड़ने में कामियाब होते नजर आएंगे और इससे बैंक को जरुर फ़ायदा मिलते हुवे नजर आनेवाला हैं।

लम्बे समय में बैंक की बढ़ती अबसरों को देखते हुवे Bank of Baroda Share Price Target 2030 तक देखा जाए तो शेयरहोल्डर को बहुत ही बेहतरीन रिटर्न कमाई करके देने के साथ ही शेयर 750 प्राइस रूपया के आसपास जाने की पूरी संभावना नजर आती हैं।

Bank of Baroda Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 Table

YearBank of Baroda Share Price Target
First Target 2023Rs 220
Second Target 2023Rs 230
First Target 2024Rs 260
Second Target 2024Rs 280
First Target 2025Rs 310
Second Target 2025Rs 340
First Target 2026Rs 370
Second Target 2026Rs 400
Target 2030Rs 750
Bank of Baroda Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 Table

Also read:- CDSL Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 अच्छी कमाई

Future of Bank of Baroda Share

भविस्य को ध्यान में रखते हुवे Bank of Baroda जिस तरह से लगातर अपने NPA को कण्ट्रोल में रखने के लिए लगातर नए नए अच्छी रणनीति के तहत काम करता हुआ हुआ देखने को मिल रहा है, इसकी वजह से धीरे धीरे आनेवाले समय में बैंक के बिज़नस की पदर्शन में जरुर सुधार होते नजर आनेवाला है और शेयरहोल्डर को भी इसका जरुर भविस्य में फ़ायदा मिलता हुआ नजर आनेवाला हैं।

साथ ही Bank of Baroda जिस तरह से लगातार देश की हर छोटे से छोटे गाँव और शहर पर अपने ब्रांच नेटवर्क को तेजी से बढ़ाने के लिए मैनेजमेंट अपना फोकस तेजी से बढ़ाते हुवे देखने को मिल रहा है इसकी वजह से कंपनी को भविस्य में जरुर इसका फ़ायदा मिलते हुवे नजर आनेवाला है और बिज़नस में भी जरुर उसी अनुसार बढ़त होते नजर आनेवाला हैं।

Also read:- ICICI Bank Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 अच्छी कमाई

Risk Bank of Baroda Share

बैंकिंग सेक्टर में सबसे बड़ा रिस्क देखे तो NPA में बर्होतरी बिज़नस की ग्रोथ में सबसे बड़ी बाधा देखने को मिलाता हैं। अगर आनेवाले समय में Bank of Baroda भी अपने NPA को कण्ट्रोल में रखने में कामियाब होता नजर नहीं आए तो इससे बैंक की प्रॉफिट ग्रोथ में गिरावट के साथ ही शेयर प्राइस में भी उसी अनुसार गिरावट जरुर दिखाते नजर आनेवाला हैं।

Bank of Baroda में देखे तो अपने बैंकिंग कामकाजों में टेक्नोलॉजी अपडेट बाकि प्राइवेट सेक्टर की बैंको के मुकाबले बहुत ही धीरे धीरे करते नजर आते है, जिसकी वजह से बैंक अपनी ग्रोथ दिखाने की रफ़्तार बाकि बैंक के तुलना में बहुत ही धीमा होते नजर आते हैं। हालाकि पिछले कुछ समय से धीरे धीरे Bank of Baroda अपने बैंकिंग टेक्नोलॉजी को अपनाते हुवे नजर आ रहा है लेकिन अभी भी टेक्नोलॉजी में बहुत ज्यादा काम बाकि देखने को मिलता है, जोकि कंपनी के बिज़नस की ग्रोथ के लिए एक बड़ी रिस्क हैं।

मेरी राय:-

बेशक Bank of Baroda पब्लिक सेक्टर की एक प्रतिष्ठित बैंक है, लेकिन निवेशको के नजरिया से इसके NPA को जरुर नजर बनाके रखना चाहिए, क्यंकि लम्बे समय में बैंक की पदर्शन NPA के चलते काफी बुरी हालत से गुजरते हुवे देखा गया हैं। अगर आप इस बैंकिंग स्टॉक में निवेश की मन बना रहे हो तो आपको हमेशा हर रिजल्ट में NPA में कमी होते नजर आ रहा है या नही उसको ध्यान में रखना बहुत जरुरी हैं।

जब बैंक धीरे धीरे अपने NPA को सुधार करते हुवे नजर आएंगे आप भी इस बैंक की शेयर पर अपना इन्वेस्टमेंट करने के लिए सोच सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे किसी भी प्राइस पर निवेश का फैसला  पहले अपने वित्तीय सलाहकार को पूछना बिल्कुल ना भूले।

Bank of Baroda Share F.A.Q.

– भविस्य के नजर से Bank of Baroda Share कैसा रहेगा?

Bank of Baroda जिस तरह से भविस्य को ध्यान में रखते हुवे लगातर मैनेजमेंट अपने बिज़नस में लोन बुक में सुधार के साथ साथ अपने ब्रांच नेटवर्क को भी तेजी से बढ़ाते हुवे देखने को मिल रहा है इसका फ़ायदा जरुर कंपनी को भविस्य में मिलता हुआ नजर आनेवाला हैं।

– क्या  Bank of Baroda Share हर साल डिविडेंड पेमेंट करता हैं?

डिविडेंड के मामले में देखा जाए तो Bank of Baroda Share अच्छी नजर आती है, अपने शेयरहोल्डर को बहुत ही अच्छी अमाउंट डिविडेंड के रूप में देते हुवे नजर आता हैं।

– Bank of Baroda के अभी CEO कौन हैं?

Sanjiv Chadha अभी Bank of Baroda के CEO पद पर नियोजीत हैं।

उम्मीद करता हु Bank of Baroda Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 आर्टिकल को पढ़ने के बाद अच्छी तरह आपको अंदाजा मिल गया होगा कंपनी के बिज़नस भविस्य में किस तरफ जाने की क्षमता रखता हैं। अगर आपके मन में अभी भी इस आर्टिकल से जुड़ी कोई भी सवाल है तो कमेंट में बताना बिल्कुल ना भूले। शेयर मार्किट से जुड़ी इस तरह की स्टॉक के बारे में बिस्तार जानकारी के लिए आप हमारे अन्य आर्टिकल को भी जरुर पढ़े।

Also read:-

5/5 - (3 votes)

2 thoughts on “Bank of Baroda Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 अच्छी कमाई”

Leave a Comment

ऑटो सेक्टर से जुड़ा Eicher Motors Share में हो सकती है बड़ी कमाई, जानिए टारगेट प्राइस गेमिंग सेक्टर की कंपनी Nazara Technologies Share दिखा सकता है बड़ी कमाई, जानिए टारगेट प्राइस भविस्य में Sona BLW Share बड़ी ग्रोथ की तैयारी, क्या करें निवेशक जानिए क्या आनेवाले सालों में Kalyan Jewellers Share दिखा पाएगा बड़ी उछाल, जानिए बिस्तार से 3i Infotech Share बड़ी उछाल की तैयारी में है, क्या निवेश का सही समय है
Join Our WhatsApp Group!