नमस्कार दोस्तों आज हम बात करेंगे CDSL Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 तक डिपाजिटरी सर्विसेज प्रदान करनेवाली देश की सबसे बड़ी इस कंपनी का पदर्शन आनेवाले सालों में किस दिशा में जाने की क्षमता रखता है आज हम जानने की कोशिश करेंगे। अपने सेक्टर में देखा जाए तो CDSLएकमात्र पहला कंपनी है जो भारतीय शेयर मार्किट में लिस्टेड है, जिस वजह से देखा जाए तो हर कोई निवेशक लगातर अपना होल्डिंग तेजी से बढ़ाते हुवे दिखाई दे रहा हैं।
आज हम CDSL के बिज़नस की पूरी डिटेल्स एनालिसिस करने के साथ साथ कंपनी के बिज़नस की भविस्य के अबसरों पर भी नजर डालेंगे जिससे हमें थोड़ा बहुत अंदाजा मिलेगा आनेवाले सालों में CDSL Share Price Target कितने रूपया तक जाने की क्षमता रखता हैं। आइए बिस्तार एनालिसिस करते है:-
Table of Contents
CDSL Share Price Target 2024
CDSL के बिज़नस की बात करे तो कंपनी मुख्य रूप से डिपाजिटरी सर्विसेज प्रदान करती है, जिसमे कंपनी कस्टमर के ख़रीदा हुआ Shares, Debentures, Bond आदि को इलेक्ट्रॉनिक माय्ध्यम से संभलके रखता है और इससे जुड़ी जो भी डाटा होता है उसको CDSL बहुत ही अच्छी तरह से मैनेज करता हैं। भारत में देखा जाए तो दो ही डिपाजिटरी देखने को ,मिलता है एक CDSL और दूसरा NSDL इन दोनों में किसी एक में आपके ब्रोकर ने जरुर Demat Account खोला होगा।
CDSL के पास देखा जाए तो अपने सेक्टर में 58 पतिशत मार्किट शेयर के साथ सबसे बड़ी कंपनीयों में एक है। ज्यादातर डिस्काउंट ब्रोकर देखा जाए तो कंपनी के पास ही कस्टमर का Demat Account खोलते हुवे नजर आता है, जिस वजह से देखा जाए तो हर साल बहुत ही अच्छी तेजी के साथ CDSL का मार्किट शेयर में भी बढ़त होते नजर आ रहा हैं।
आनेवाले समय में कंपनी के मार्किट शेयर में बर्होतोरी होने के साथ ही CDSL Share Price Target 2024 तक देखा जाए तो बहुत ही बेहतरीन ग्रोथ दिखाने के साथ ही पहला टारगेट आपको 2200 रूपया देखने की पूरी उम्मीद नजर आती हैं। इस टारगेट के बाद आप दूसरा टारगेट 2280 रुपए हित होने के लिए देख सकते हो।
CDSL Share Price Target 2024 Table
Year | CDSL Share Price Target 2024 |
---|---|
First Target 2024 | Rs 2200 |
Second Target 2024 | Rs 2280 |
Also read:- HFCL Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 मल्टीबैगेर रिटर्न
CDSL Share Price Target 2025
पिछले कुछ सालों से देखा जाए तो शेयर मार्किट में रिटेल इन्वेस्टर की संख्या में बहुत ही अच्छी तेजी से बढ़त होते देखने को मिली है, और हर साल लगातार देखे तो नए इन्वेस्टर तेजी से अपना Demat Account खोलते हुवे देखने को मिल रहा हैं। हालही में देखा जाए तो CDSL पहला एक डिपॉजिटरी है जो बहुत ही जल्द 7 करोड़ Demat Account का माइलस्टोन को पार करने में कामियाब हुआ हैं।
जैसे जैसे स्टॉक मार्किट में ऑनलाइन ही अकाउंट खोलना और इसमें शेयर की खरीदारी और बेचना बहुत ही आसान हो चूका है इसकी वजह से देखा जाए तो बहुत ही तेजी के साथ रिटेल इन्वेस्टर शेयर मार्किट के साथ जुड़ते ही जा रहा है, मैनेजमेंट की माने तो आनेवाले दिनों में और भी तेजी के साथ रिटेल इन्वेस्टर स्टॉक मार्किट के साथ जुड़ते जाएंगे जिसका फ़ायदा CDSL को जरुर मिलता हुआ आपको नजर आनेवाला हैं।
रिटेल इन्वेस्टर जैसे जैसे अकाउंट खोलते जाएंगे CDSL Share Price Target 2025 तक देखा जाए तो कंपनी को इसका बहुत ही अच्छा फ़ायदा मिलने के साथ ही पहला टारगेट आपको 2500 रूपया के आसपास जाता हुआ नजर आ सकता हैं। उसके बाद आप दूसरा टारगेट 2700 रुपए हित होने के लिए जरुर देख सकते हो।
CDSL Share Price Target 2025 Table
Year | CDSL Share Price Target 2025 |
---|---|
First Target 2025 | Rs 2500 |
Second Target 2025 | Rs 2700 |
Also read:- AMI Organics Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 अच्छी कमाई
CDSL Share Price Target 2026
CDSL लगातर अपने Revenue की स्त्रोत को बढ़ाने के लिए अपने सब्सिडियरी कंपनी की मदद से कस्टमर को बहुत सारे अलग अलग तरह की सर्विसेज प्रदान करती है। CDSL के पास अभी तीन सब्सिडियरी कंपनी है जिसकी मदद से कंपनी KYC Registration, Insurance dematerialisation, commodity Depository जैसे सर्विसेज भी ऑफर करती है जिसमे इन सभी बिज़नस में ग्रोथ काफी अच्छी तेजी के साथ बढ़त होते देखने को मिल रहा हैं।
पिछले कुछ सालों में देखा जाए तो CDSL अपने इन सभी सब्सिडियरी कंपनी से हर साल बहुत ही अच्छी बढ़त के साथ कंपनी को Revenue आता हुआ देखने को मिल रहा है। विश्लेषको की माने तो जैसे जैसे कंपनी अपने Revenue स्त्रोत को बढ़ाते हुवे नजर आएंगे इससे कंपनी के बिज़नस की ग्रोथ बरकारार रहेगा और लम्बे समय में भी इसका फ़ायदा कंपनी को मिलता हुआ नजर आनेवाला हैं।
कंपनी का Revenue की स्त्रोत जैसे जैसे बढ़ते जाएंगे CDSL Share Price Target 2026 तक आपको बहुत ही बेहतरीन रिटर्न कमाई करके देने के साथ ही पहला टारगेट 3000 रूपया देखने को मिल सकता हैं। और फिर आप दूसरा टारगेट 3200 रुपए हित होने के लिए देख सकते हो।
CDSL Share Price Target 2026 Table
Year | CDSL Share Price Target 2026 |
---|---|
First Target 2026 | Rs 3000 |
Second Target 2026 | Rs 3200 |
Also read:- BSE Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 ज़बरदस्त कमाई
CDSL Share Price Target 2027
CDSL जिस बिज़नस में काम करती है इसमें देखा जाए तो 2 कंपनी का ही सभी मार्किट शेयर देखने को मिलता है और इस बिज़नस में कोई भी नए कंपनी कंपनी घुसना बहुत ही मुस्किल दिखाई देती हैं। अगर कोई नए कंपनी इस बिज़नस में आना भी चाहते हो तो बहुत सारे रूल्स और रेगुलेशन का सामना करने के साथ साथ कोई भी स्टॉक ब्रोकर नए डिपाजिटरी के साथ स्थानांतरण लागत ज्यादा होने के कारण आसानी से अपना प्लेटफार्म बिल्कुल स्थानांतरण नहीं करेगा जिसकी वजह से नए कंपनी के लिए इस बिज़नस में घुसना बहुत ही मुस्किल दिखाई देती हैं।
CDSL के बिज़नस कोई भी नए प्लेयर घुसना बहुत ही मुस्किल का काम होने के चलते हमेशा ही कंपनी को अपने बिज़नस में इसका जरुर फ़ायदा जरुर मिलेगा। आनेवाले दिनों में जैसे जैसे कंपनी अपने बिज़नस में नए नए सर्विसेज कस्टमर को ऑफर करते जाएंगे इसका फ़ायदा लम्बे समय तक CDSL को ही मिलता हुआ नजर आनेवाला हैं।
मार्किट में नए प्लेयर घुसना बहुत ही मुस्किल होने के चलते CDSL Share Price Target 2027 तक देखा जाए तो बहुत ही बेहतरीन ग्रोथ दिखाने के साथ ही पहला टारगेट आपको 3600 रूपया देखने की पूरी उम्मीद हैं। उसके बाद आप दूसरा टारगेट 3800 रुपए के लिए होल्ड करने की जरुर सोच सकते हो।
CDSL Share Price Target 2027 Table
Year | CDSL Share Price Target 2027 |
---|---|
First Target 2027 | Rs 3600 |
Second Target 2027 | Rs 3800 |
Also read:- Gail Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 अच्छी कमाई
CDSL Share Price Target 2030
लम्बे समय में भी देखा जाए तो CDSL के बिज़नस में ग्रोथ की काफी बड़ी अबसर दिखाई देती है, जिस तरह से लोगों का धीरे धीरे इन्वेस्टमेंट के प्रति जागरूकता बढ़ते हुवे देखने को मिल रही है लोग अब धीरे धीरे बैंक में पैसा रखने की बजाए अपने पैसे को स्थानांतरण कर रहा है स्टॉक मार्किट, म्यूच्यूअल फण्ड जैसी बेहतरीन इन्वेस्टमेंट जरिए पर जिसकी वजह से CDSL को आनेवाले समय में इसका बहुत ही अच्छा फ़ायदा मिलते हुवे नजर आ रहा हैं।
अभी भी देखा जाए तो बाकि बिकषित देशों के मुकाबले स्टॉक मार्किट, म्यूच्यूअल फण्ड में इन्वेस्टमेंट के मामले में भारत बहुत ही पीछे नजर आती है। केवल 4 से 5 पतिशत के आसपास ही लोग इसमें निवेश करते है, हालाकि जिस तरह से लोग धीरे धीरे स्टॉक मार्किट, म्यूच्यूअल फण्ड को समझने लगे है इसकी वजह से इसमें ग्रोथ की काफी बड़ी अबसर नजर आ रही है जिसकी वजह से आनेवाले समय में CDSL के पास काफी बड़ी अबसर दिखाई देती है अपने बिज़नस को तेजी से ग्रो करने के लिए।
लम्बे समय में कंपनी के बिज़नस की अबसरों को देखते हुवे CDSL Share Price Target 2030 तक देखे तो शेयरहोल्डर को बहुत ही बेहतरीन रिटर्न कमाई करके देने के साथ ही शेयर प्राइस 6500 रूपया के आसपास जाने की पूरी संभावना नजर आती हैं।
CDSL Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 Table
Year | CDSL Share Price Target |
---|---|
First Target 2024 | Rs 2200 |
Second Target 2024 | Rs 2280 |
First Target 2025 | Rs 2500 |
Second Target 2025 | Rs 2700 |
First Target 2026 | Rs 3000 |
Second Target 2026 | Rs 3200 |
First Target 2027 | Rs 3600 |
Second Target 2027 | Rs 3800 |
Target 2030 | Rs 6500 |
Also read:- Havells Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 अच्छी कमाई
Future of CDSL Share
भविस्य में देखा जाए तो CDSL जिस बिज़नस में जुड़ा हुआ इसमें मोनोपोली मार्किट शेयर होल्ड करने के साथ साथ और दूसरी नए कंपनी इस बिज़नस में घुसना बहुत मुस्किल दिखाई देती है, जिस वजह से भविस्य में CDSL के बिज़नस में अच्छी ग्रोथ बरकारार रहते हुवे नजर आ सकता है, इसके चलते भविष्य में शेयरहोल्डर को भी बेहतरीन रिटर्न कमाई करके देने का भी पूरी क्षमता दिखाई देती हैं।
साथ साथ लगातर जिस तरह से CDSL अलग अलग Revenue स्त्रोत के ऊपर अपना फोकस धीरे धीरे बढ़ाते हुवे देखने को मिल रही है इसकी वजह से उम्मीद किया जा सकता है की आनेवाले सालों में कंपनी के Revenue में एक बहुत ही अच्छी उछाल देखने को मिल सकता है, जिससे चलते शेयरहोल्डर को भी भविस्य में इसका जरुर फ़ायदा मिलते हुवे नजर आनेवाला हैं।
Also read:- MCX Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2030 जबरदस्त कमाई
Risk of CDSL Share
CDSL के ऊपर सबसे बड़ा रिस्क को देखे तो कंपनी का पूरा बिज़नस SEBI के अन्दर आता है, जिसके कारण कंपनअलग से कोई भी नियम बना नहीं चकती जो भी SEBI के नियम बोलता है उसी नियम को फॉलो करके अपने बिज़नस को चलाना पड़ता है, अगर कभी SEBI की कोई भी नियम में बदलाव करता हुआ नजर आए तो कंपनी के बिज़नस में इसका प्रभाव जरुर देखने को मिल सकता हैं।
दूसरी रिस्क की बात करे तो कैपिटल मार्किट में अगर कभी भी शेयर की खरीदारी और बेचना की गतिविधि में धीमा होता नजर आए तो इससे खुद ब खुद CDSL के बिज़नस में गिरावट देखने को मिलनेवाला है और इसका प्रभाव आपको कंपनी के शेयर प्राइस पर भी देखने को मिल सकता हैं।
मेरी राय:-
इसमें कोई भी शक नहीं है आनेवाले समय में लोग शेयर मार्किट में जरुर इन्वेस्टमेंट करता हुआ नजर आनेवाला है, जैसे जैसे लोग इन्वेस्टमेंट के लिए कैपिटल मार्किट में आते हुवे नजर आएंगे इसका फ़ायदा CDSL के बिज़नस को भी मिलता हुआ नजर आनेवाला हैं। अगर आप एक लम्बे समय के निवेशक हो कम रिस्क के साथ अच्छी ग्रोथवाली कंपनीयों के अन्दर निवेश करने की सोच रहे हो तो मेरी नजर में CDSL एक बहुत ही बेहतरीन कंपनी नजर आती हैं। लेकिन ध्यान रहे कोई भी इन्वेस्टमेंट से जुड़ी फैसले लेने से पहले एकबार खुद कंपनी की पूरी डिटेल्स एनालिसिस याँ फिर अपने वित्तीय सलाहकार की सुझाव लेना बिल्कुल भी न भूले।
Questions related to CDSL Share F.A.Q.
– क्या CDSL Share में लंबे समय तक निवेश करना सही रहेगा?
CDSL जिस सेक्टर में काम करती है इसमें ग्रोथ की काफी बड़ी संभावनाए दिखाई देती है, जैसे जैसे लोग कैपिटल मार्किट के साथ जुड़ते जाएंगे कंपनी को भी इसका जरुर फ़ायदा मिलता हुआ नजर आनेवाला हैं।
– कब CDSL Share में निवेश करना सही रहेगा?
जब भी आपको CDSL Share में थोड़ा बहुत गिरावट का माहौल दिखाते हुवे नजर आए तब आप थोड़ा थोड़ा मात्रा में लम्बे समय के लिए निवेश करने की सोच सकते हो।
– क्या CDSL कर्ज मुक्त कंपनी हैं?
जी हा बिल्कुल, CDSL एक कर्ज मुक्त कंपनी हैं।
– CDSL का सम्पूर्ण नाम क्या हैं?
CDSL का सम्पूर्ण नाम:- Central Depository Services (India) Ltd.
उम्मीद करता हु आपको हमारी CDSL Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 आर्टिकल को पढ़ने के बाद बैंक का पदर्शन आनेवाले सालों सालों में किस तरफ जाने की क्षमता रखता है उसका अंदाजा भी आपको मिल गया होगा। अगर अभी भी इस आर्टिकल से जुड़ी कोई सवाल आपके मन में आ रहा है तो कमेंट में पूछना बिल्कुल भी ना भूले। शेयर मार्किट से जुड़ी इस तरह की स्टॉक की बिस्तार जानकारी के लिए आप हमारे अन्य आर्टिकल को भी जरुर पढ़ सकते हैं।
Also read:-