दोस्तों आज हम बात करेंगे HFCL Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 तक टेक्नोलॉजी इन्फ्रास्ट्रक्चर बिज़नस से जुडी हुई इस बेहतरीन कंपनी का पदर्शन आनेवाले सालों में किस दिशा में जाने की क्षमता रखता है आज हम जानने की कोशिश करेंगे। जिस तरह की ग्रोथ लगातर HFCL अपने बिज़नस में दिखाते हुवे नजर आ रहा है इसकी वजह से हर कोई निवेशक कंपनी में बेहतरीन ग्रोथ की पूरी उम्मीद करती हुई नजर आ रही हैं।
आज हम HFCL के बिज़नस की पूरी डिटेल्स एनालिसिस करने के साथ साथ कंपनी के बिज़नस की अबसरों पर भी नजर डालेंगे जिस हमें थोड़ा बहुत अंदाजा मिलेगा आनेवाले सालों में HFCL Share Price Target कितने रूपया तक दिखने की क्षमता रखता हैं। आइए बिस्तार से एनालिसिस करते हैं:-
Table of Contents
HFCL Share Price Target 2024
HFCL (Himachal Futuristic Communications Limited) कंपनी के बिज़नस की बात किया जाए तो कंपनी टेलिकॉम इन्फ्रास्ट्रक्चर से जुडी अलग अलग सेगमेंट जैसे Optical Fiber Cable (OFC), Wi-fi systems, microwave radios, routers, Ethernet switches, Electronic fuses, Electro optic devices, Cloud based Network management system जैसी और भी बहुत सारे टेलिकॉम इन्फ्रास्ट्रक्चर से जुडी कामकाजों में जुड़ा हुआ हैं।
जिस तरह से ज्यादातर लोग धीरे धीरे डिजिटल होते दिखाई दे रहा है इसकी वजह से लोगो को बेहतर इंटरनेट सेवा प्रदान करने के लिए टेलिकॉम इन्फ्रास्ट्रक्चर मजबूत होना बहुत ही जरूरी हो गया हैं। HFCL इसी टेलिकॉम इन्फ्रास्ट्रक्चर बिज़नस में एक मजबूत प्लेयर होने की वजह से देखा जाए तो कंपनी काफी सारे टेलिकॉम ऑपरेटर कंपनीयों को अपने सर्विसेज ऑफर करते हुवे देखने को मिल रहा है, जिसके चलते HFCL के बिज़नस में एक बहुत ही बढ़िया ग्रोथ देखने को मिल रहा हैं।
जैसे जैसे कंपनी अपने सर्विसेज को बढ़ाते जायेंगे HFCL Share Price Target 2024 में देखा जाए तो आपको बहुत ही अच्छी रिटर्न कमाई करके देने के साथ ही पहला टारगेट 120 रूपया के आसपास देखने की पूरी उम्मीद हैं। उसके बाद आपको जल्दी ही दूसरा टारगेट 130 रुपए देखने को जरुर मिल सकता हैं।
HFCL Share Price Target 2024 Table
Year | HFCL Share Price Target 2024 |
---|---|
First Target 2024 | Rs 120 |
Second Target 2024 | Rs 130 |
Also read:- Indigo Paints Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 अच्छी कमाई
HFCL Share Price Target 2025
धीरे धीरे देखा जाए तो जिस तरह से टेलिकॉम सेक्टर में इन्फ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी कामकाजों में बर्होतोरी होते देखने को मिल रही है इसकी वजह से HFCLको अलग अलग टेलिकॉम इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनीयों की तरफ से काफी सारे बड़ी बड़ी आर्डर मिलते हुवे देखने को मिल रहा है। अभी के समय देखे तो कंपनी के पास लगभग 4140 करोड़ से भी ज्यादा अमाउंट की आर्डर बुक पड़ा हुआ हुआ, जिसको मैनेजमेंट बहुत ही जल्द पूरा करते हुवे नजर आनेवाला हैं।
मैनेजमेंट की माने तो आनेवाले दिनों में भी कंपनी को और भी अलग अलग टेलिकॉम सेक्टर से जुड़ी कंपनीयों की तरफ से बड़ी बड़ी आर्डर मिलते हुवे नजर आ सकता है, जिसकी वजह से कंपनी के Revenue और Profit में एक बहुत ही बढ़िया उछाल जरुर देखने को मिलनेवाला हैं। जैसे जैसे आनेवाले समय में कंपनी के आर्डर बुक में बर्होतोरी होते दिखेगा उसी अनुसार कंपनी के बिज़नस बढ़ने के साथ ही शेयर प्राइस में भी बढ़त होते जरुर नजर आनेवाला हैं।
कंपनी के आर्डर बुक बढ़ने के साथ ही HFCL Share Price Target 2025 तक देखे तो आपको बहुत ही अच्छी रिटर्न कमाई करके देते हुवे पहला टारगेट 145 रूपया के आसपास देखने को मिलनेवाला हैं। उसके बाद आप दूसरा टारगेट 155 रुपए हित होने के लिए जरुर देख सकते हो।
HFCL Share Price Target 2025 Table
Year | HFCL Share Price Target 2025 |
---|---|
First Target 2025 | Rs 145 |
Second Target 2025 | Rs 155 |
Also read:- AMI Organics Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 अच्छी कमाई
HFCL Share Price Target 2026
HFCL के पास देखे तो अलग अलग इंडस्ट्रीज की काफी अच्छी मजबूत कस्टमर का नेटवर्क मजूद देखने को मिलता हैं। देखा जाए तो कंपनी Public Telecommunication, Defence Communication, Railway Communication जैसी सेक्टर में मुख्य रूप से फैला हुआ है, जिसमे Jio, Tata, airtel, vodafone, Nokia, L&T, Orange, BSNL, BBNL, TCIL, BPCL, IOL, Railtel, HPCL, PGC, GAIL, Saudi Railways जैसी हर छोटी बड़ी कंपनी HFCL का ही कस्टमर देखने को मिलता हैं।
देखा जाए तो HFCL तेजी से अपने Customer Base को बढ़ाने के लिए कम्युनिकेशन बिज़नस से जुड़ी एक के बाद एक नए सर्विसेज को अपने कस्टमर के लिए ऑफर करता हुआ देखने को मिल रहा हैं. इसके साथ ही HFCL लगातर दूसरी कंपनीयों के साथ भी पार्टनरशिप के तहत भी काम करता हुआ दिखाई दे रहा है जिसकी वजह से धीरे धीरे कंपनी के साथ लागातर नए नए कस्टमर तेजी से जुड़ते हुवे देखने को मिल रहा हैं।
जैसे जैसे कंपनी के साथ नए नए कस्टमर जुड़ते जायेंगे HFCL Share Price Target 2026 में देखे तो बिज़नस भी उसी अनुसार ग्रो करने के साथ ही पहला टारगेट 170 रूपया दिखाते हुवे नजर आ सकता हैं। और फिर आप दूसरा टारगेट 190 रुपए के लिए होल्ड करने के बारे में एकबार सोच सकते हो।
HFCL Share Price Target 2026 Table
Year | HFCL Share Price Target 2026 |
---|---|
First Target 2026 | Rs 170 |
Second Target 2026 | Rs 190 |
Also read:- BPCL Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 अच्छी कमाई
HFCL Share Price Target 2027
मार्किट में जिस तरह तेजी से नए नए टेक्नोलॉजी के साथ बदलाव होते देखने को मिल रहा है, हर नए टेक्नोलॉजी के साथ खुदको अपडेट रखने के लिए HFCL लगातार अपने R&D को काफी मजबूत करता हुआ दिखाई दे रहा हैं। पिछले कुछ सालों में देखा जाए तो कंपनी ने लगभग अपने R&D को डेवलपमेंट करने के लिए लगभग 125 करोड़ से भी ज्यादा इन्वेस्टमेंट करते हुवे नजर आया है, जिसकी मदद से कंपनी कम्युनिकेशन बिज़नस में काफी सारे एसे प्रोडक्ट को डेवेलोप करते हुवे नजर आया है।
आनेवाले समय में भी HFCL हर उस नए नए टेक्नोलॉजी के साथ खुदको अपडेट रखने और नए नए इनोवेटिव प्रोडक्ट को डेवलपमेंट करने के लिए मैनेजमेंट काफी बड़ी मात्रा में अपने R&D पर इन्वेस्टमेंट करने की पूरी प्लान बनाते हुवे देखने को मिल रहा हैं। जैसे जैसे कंपनी अपने R&D को मजबूत करती जाएंगे पूरी उम्मीद की जा सकती है की लम्बे समय में कंपनी के बिज़नस को जरुर इसका फ़ायदा मिलते हुवे नजर आनेवाला हैं।
कंपनी के R&D जैसे जैसे मजबूत होते जाएंगे HFCL Share Price Target 2027 तक आपको बहुत ही बेहतरीन रिटर्न कमाई करके देने के साथ ही पहला टारगेट आपको 210 रूपया दिखने की पूरी उम्मीद किया जा सकता हैं। ये टारगेट हित होते ही आपको जल्दी ही दूसरा टारगेट 230 रुपए देखने को मिलनेवाला हैं।
HFCL Share Price Target 2027 Table
Year | HFCL Share Price Target 2027 |
---|---|
First Target 2027 | Rs 210 |
Second Target 2027 | Rs 230 |
Also read:- Voltas Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 अच्छी रिटर्न
HFCL Share Price Target 2030
भविस्य में देखा जाए तो HFCL जिस टेलिकॉम इन्फ्रास्ट्रक्चर बिज़नस से जुड़ी हुई है इसमें देखा जाए तो ग्रोथ की काफी बड़ी अबसर नजर आती है। देखा जाए तो लोग अभी धीरे धीरे इन्टरनेट का उपयोग करना सुरु ही किया है, अभी भी भारत की छोटे छोटे गाँव और शहरों में कोई भी टेलिकॉम की बेहतर इन्फ्रास्ट्रक्चर मजूद नहीं है, जिसकी वजह HFCL को आनेवाले समय में इन इन्फ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाने के लिए काफी बड़ी बड़ी आर्डर मिलते हुवे नजर आ सकता हैं।
इसके साथ ही जैसे जैसे टेलिकॉम सेक्टर में टेक्नोलॉजी बेहतर होते जा रहा है, आनेवाले समय में 6G, 7G जैसी टेक्नोलॉजी को पुरे देशभर में फ़ैलाने के लिए बेहतर इन्फ्रास्ट्रक्चर की जरुरत पड़नेवाली है, HFCL इस बिज़नस सेगमेंट काफी लम्बे समय से नए नए टेक्नोलॉजी के साथ काम करने के लिए भविस्य में इस बढ़ती ग्रोथ का सबसे ज्यादा फ़ायदा मिलता हुआ नजर आ सकता हैं।
लम्बे समय में बिज़नस की बेहतर अबसरों को देखते हुवे HFCL Share Price Target 2030 तक देखे तो शेयरहोल्डर को बहुत ही बेहतरीन रिटर्न कमाई करके देने के साथ ही शेयर प्राइस 350 रूपया के आसपास दिखाते हुवे नजर आ सकता हैं।
HFCL Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 Table
Year | HFCL Share Price Target |
---|---|
First Target 2024 | Rs 120 |
Second Target 2024 | Rs 130 |
First Target 2025 | Rs 145 |
Second Target 2025 | Rs 155 |
First Target 2026 | Rs 170 |
Second Target 2026 | Rs 190 |
First Target 2027 | Rs 210 |
Second Target 2027 | Rs 230 |
Target 2030 | Rs 350 |
Also read:- Havells Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 अच्छी कमाई
Future of HFCL Share
जिस तेजी से टेलिकॉम इंडस्ट्री की टेक्नोलॉजी में अपडेट होते देखने को मिल रहा है और उसी हिसाव से HFCL लगातर खुदको नए नए टेक्नोलॉजी के साथ अपडेट रखने के लिए जिस तरह से लगातर इन्वेस्टमेंट बढ़ाते ही जा रही है इसकी वजह से कंपनी को लम्बे समय में इसका बहुत ही अच्छा फ़ायदा मिलने की पूरी संभावना नजर आ रही हैं।
साथ ही HFCL भविस्य में अपने बिज़नस की ग्रोथ को बढ़ाने के लिए लगातर अपने सेक्टर से जुड़ी हुई दूसरी अलग अलग कंपनीयों के साथ पार्टनरशिप के तहत भी काम करता हुआ देखने को मिल रहा है जिसकी वजह से पूरी उम्मीद की जा सकती है की कंपनी को इससे जरुर लम्बे समय में फ़ायदा मिलते हुवे नजर आनेवाला हैं।
Also read:- Marico Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 अच्छी कमाई
Risk of HFCL Share
HFCL के बिज़नस में सबसे बड़ी रिस्क की बात करे तो कंपनी टेक्नोलॉजी सेक्टर से जुड़ा हुआ होने के कारण कंपनी को हर नए टेक्नोलॉजी के साथ अपडेट रहने के लिए समय समय पर काफी बड़ी मात्रा में इन्वेस्टमेंट करना पड़ता है, अगर भविस्य में कंपनी इन्वेस्टमेंट करने में असमर्थ होता नजर आए तो इससे कंपनी के बिज़नस पर काफी बड़ी असर देखने को मिल सकता हैं।
दूसरी रिस्क की बात करे तो टेलिकॉम इन्फ्रास्ट्रक्चर को डेवेलोप करने के लिए धीरे धीरे कंपनी अपने लोनबुक को बढ़ाते हुवे नजर आ रहा है, अगर भविष्य में भी इसी तरह कंपनी अपने लोन बुक को बढ़ाते हुवे नजर आए तो इससे कंपनी के बिज़नस पर काफी बड़ी असर पड़ते हुवे नजर आ सकता हैं।
मेरी राय:-
इसमें कोई भी शक नहीं है की टेलिकॉम सेक्टर में जैसे जैसे नए नए टेक्नोलॉजी अपडेट होते जाएंगे उसी अनुसार इस सेक्टर में इन्फ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी कामकाजों में जुड़ा हुआ कंपनी HFCL को इसका जरुर फ़ायदा मिलते हुवे नजर आनेवाला हैं।
अगर आप एक लम्बे समय के निवेशक हो और टेलिकॉम सेक्टर की इस लगातर बढ़ती ग्रोथ का फ़ायदा उठाना चाहते हो तो जरुर आप HFCL Share में निवेश करने के लिए सोच सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे कोई भी इन्वेस्टमेंट से जुड़ी फैसले लेने से पहले एकबार खुद कंपनी के बिज़नस के बारे में पूरी डिटेल्स एनालिसिस याँ फिर अपने वित्तीय सलाहकार की सुझाव लेना बिल्कुल भी ना भूले।
HFCL Share F.A.Q.
– भविस्य के नजर से HFCL Share कैसा रहेगा?
HFCL जिस तरह से लगातर टेलिकॉम इन्फ्रास्ट्रक्चर में देखे तो नए नए टेक्नोलॉजी के साथ खुदको अपडेट करते हुवे देखने को मिल रहा है इसकी वजह से कंपनी के बिज़नस को भविस्य में इसका फ़ायदा जरुर मिलते हुवे नजर आनेवाला हैं।
– कब HFCL Share में निवेश करना सही रहेगा?
जब भी आपको HFCL Share में थोड़ा बहुत गिरावट का माहौल देखने को मिले तब आप छोटी छोटी अमाउंट लम्बे समय के लिए लिए निवेश करने के बारे में जरुर सोच सकते हो।
– क्या HFCL का शेयर मल्टीबैगेर बन सकता हैं?
HFCL का बिज़नस भविस्य के हिसाव से है, कंपनी के मैनेजमेंट अगर सही से अपने बिज़नस को मैनेज करने में सख्यम होते है तो जरुर कंपनी के बिज़नस में आपको मल्टीबैगेर रिटर्न कमाई करके देने की पूरी क्षमता रखता हैं।
आशा करता हु आपको HFCL Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 आर्टिकल को पढ़के कंपनी के बिज़नस डिटेल्स के साथ आनेवाले दिनों में कैसा पदर्शन दिखा सकता है इसका अंदाजा आपको मिल गया होगा। अगर आपके मन में अभी भी इस आर्टिकल से जुड़ी कोई भी सवाल याँ फिर हमारे लिए कोई भी सुझाव है तो कमेंट में जरुर बताए। शेयर मार्किट से जुड़ी इस तरह स्टॉक के बारे में बिस्तार जानकारीयों के लिए आप हमारे अन्य आर्टिकल को भी जरुर पढ़ सकते हो।
Also read:-
Aavnty feed and LXMI organic target