दोस्तों आज हम बात करेंगे Bharat Dynamics Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 तक डिफेन्स सेक्टर से जुड़ा हुआ इस कंपनी का पदर्शन किस दिशा में जाने की क्षमता रखता है आज हम जानने की कोशिश करेंगे। हर साल जिस रफ़्तार भारत डिफेन्स सेक्टर में मजबूती से आगे बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है इसकी वजह से इससे जुड़ी कंपनीयों में भी बहुत ही अच्छी ग्रोथ देखने को मिल रहा हैं।
आज हम Bharat Dynamics (BDL) के बिज़नस की पूरी डिटेल्स एनालिसिस करने के साथ साथ कंपनी के बिज़नस की अबसरों पर भी नजर डालेंगे जिससे हमें थोड़ा बहुत अंदाजा मिलेगा आनेवाले सालों में Bharat Dynamics (BDL) Share Price Target कितने रूपया तक जाने की क्षमता रखता हैं। आइए बिस्तार से एनालिसिस करते हैं:-
Table of Contents
Bharat Dynamics Share Price Target 2024
डिफेन्स सेक्टर में देखा जाए तो Bharat Dynamics (BDL) अलग अलग तरह की डिफेन्स प्रोडक्ट की मैन्युफैक्चरिंग में भारत की सबसे बड़ी कंपनीयों में एक दिखाई देती हैं। कंपनी ने Anti Tank Guided Missile की मैन्युफैक्चरिंग से सुरु करके Surface to Air Missile, Underwater Weapons, Air to Air Missile, Countermeasure Devices जैसे लगातर अलग अलग केटेगरी में एक के बाद एक नए नए डिफेन्स प्रोडक्ट डेवलपमेंट में निपुण होता जा रहा हैं।
आनेवाले दिनों में भी देखा जाए तो कंपनी नए नए डिफेन्स प्रोडक्ट डेवेलोप करने पर तेजी से काम करता हुआ नजर आ रहा है, जैसे जैसे Bharat Dynamics (BDL) नए नए टेक्नोलॉजी की मदद से अलग अलग तरह की डिफेन्स प्रोडक्ट को डेवेलोप करता हुआ नजर आएगा इससे कंपनी के बिज़नस में भी आपको उसी अनुसार बहुत ही बढ़िया ग्रोथ देखने को मिलनेवाला हैं।
कंपनी नए नए प्रोडक्ट जैसे जैसे डेवेलोप करते जाएंगे Bharat Dynamics Share Price Target 2024 तक बिज़नस में भी उसी अनुसार बढ़त दिखाने के साथ ही पहला टारगेट आपको 1900 रूपया देखने की पूरी उम्मीद हैं। इस टारगेट को हित होने के बाद आपको जल्दी ही दूसरा टारगेट 2050 रुपए देखने को मिल सकता हैं।
Bharat Dynamics Share Price Target 2024 Table
Year | Bharat Dynamics Share Price Target 2024 |
---|---|
First Target 2024 | Rs 1900 |
Second Target 2024 | Rs 2050 |
Also read:- Paras Defence Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 अच्छी रिटर्न
Bharat Dynamics Share Price Target 2025
नए नए टेक्नोलॉजी से जुड़ी डिफेन्स प्रोडक्ट प्रोडक्ट की बढ़ती डिमांड को देखते हुवे Bharat Dynamics (BDL) लगातर इसकी मैन्युफैक्चरिंग सुरु करने के लिए कंपनी अलग अलग लोकेशन पर नए मैन्युफैक्चरिंग यूनिट सेटअप करने की पूरी प्लान पर काम करता हुआ दिखाई दे रहा हैं। अभी देखा जाए तो कंपनी के पास Hyderabad, Bhanur और Vishakhapatnam में इन तीन मैन्युफैक्चरिंग यूनिट देखने को मिलता है, और आनेवाले दिनों में कंपनी Ibrahimpatnam, Jhansi और Amravati में अपने मैन्युफैक्चरिंग सेटअप करने के लिए तेजी से काम करता हुआ दिखाई दे रहा हैं।
मैनेजमेंट का कहना है की बहुत ही जल्द कंपनी के सभी नए मैन्युफैक्चरिंग यूनिट सालू होते हुवे नजर आनेवाला है, जिसकी मदद से Bharat Dynamics (BDL)हर उस नए टेक्नोलॉजी से जुड़ी डिफेन्स प्रोडक्ट की मैन्युफैक्चरिंग सुरु कर पाएंगे जिसकी वजह से उम्मीद किया जा सकता है की कंपनी का बिज़नस आनेवाले दिनों में और भी तेजी के साथ बढ़त होते नजर आ सकता हैं।
कंपनी के जैसे जैसे मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में बर्होतोरी होते जाएंगे Bharat Dynamics Share Price Target 2025 तक आपको बहुत ही बेहतरीन रिटर्न कमाई करके देने के साथ ही पहला टारगेट 2300 रूपया दिखाते हुवे नजर आ सकता हैं। उसके बाद आप दूसरा टारगेट 2400 रुपए हित होने के लिए रुक सकते हो।
Bharat Dynamics Share Price Target 2025 Table
Year | Bharat Dynamics Share Price Target 2025 |
---|---|
First Target 2025 | Rs 2300 |
Second Target 2025 | Rs 2400 |
Also read:- Morepen Lab Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 अच्छी कमाई
Bharat Dynamics Share Price Target 2026
पिछले कुछ सालों से लगातर भारत सरकार की डिफेन्स सेक्टर में काफी ज्यादा मात्रा में इन्वेस्टमेंट के चलते देखा जाए तो Bharat Dynamics (BDL) के आर्डर बुक में बहुत ही तेजी के साथ बर्होतोरी होता दिखाई दे रहा हैं। अभी देखा जाए तो कंपनी के आर्डर बुक में लगभग 12000 करोड़ पड़ा हुआ है जिनमे से एक्सपोर्ट आर्डर की वैल्यू लगभग 349 करोड़ के आसपास दखने को मिलता हैं।
विश्लेषको का मानना है की जिस रफ़्तार Bharat Dynamics (BDL) लगातर नए नए टेक्नोलॉजी से जुड़ी अलग अलग तरह की डिफेन्स प्रोडक्ट डेवेलोप करता हुआ दिखाई दे रहा है इसके चलते बहुत ही तेजी के साथ घरेलु आर्डर के साथ साथ एक्सपोर्ट आर्डर में भी उछाल देखने को मिल रहा है, उम्मीद है की आनेवाले दिनों में कंपनी के आर्डर बुक में और भी बड़ी उछाल आपको जरुर देखने को मिलनेवाला हैं।
जैसे जैसे कंपनी के आर्डर बुक की वैल्यू बढ़ती जाएंगे Bharat Dynamics Share Price Target 2026 तक बहुत ही अच्छी रिटर्न कमाई करके देते हुवे पहला टारगेट 2700 रूपया देखने की पूरी उम्मीद नजर आती हैं। और फिर आप दूसरा टारगेट 2900 रुपए के लिए जरुर होल्ड करने की सोच सकते हो।
Bharat Dynamics Share Price Target 2026 Table
Year | Bharat Dynamics Share Price Target 2026 |
---|---|
First Target 2026 | Rs 2700 |
Second Target 2026 | Rs 2900 |
Also read:- NMDC Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 अच्छी कमाई
Bharat Dynamics Share Price Target 2027
हमेशा ही देखा गया है की Bharat Dynamics (BDL) नए नए टेक्नोलॉजी की इनोवेशन और इसकी डेवलपमेंट के लिए अपने R&D को मजबूत बनाने पर कंपनी का काफी ज्यादा फोकस देखने को मिलता हैं। हर साल देखे तो कंपनी अपने R&D को मजबूत बनाने के लिए लगभग अपने टोटल सेल्स का 2 से 4 पतिशत केवल R&D पर ही इन्वेस्टमेंट करता है, जिस वजह से कंपनी लगातर नए नए टेक्नोलॉजी से जुड़ी डिफेन्स प्रोडक्ट डेवलपमेंट करता हुआ नजर आ रहा हैं।
साथ साथ DRDO के साथ मिलके बहुत सारे डिफेन्स प्रोडक्ट की डेवलपमेंट पर भी Bharat Dynamics (BDL)काफी बड़ी मात्रा में इन्वेस्टमेंट भी करता हुआ दिखाई दे रहा है, जिसके चलते धीरे धीरे कंपनी का R&D म काफी मजबूत होता दिखाई दे रहा है, इससे कंपनी को आनेवाले समय में और भी बेहतर डिफेन्स प्रोडक्ट डेवेलोप करने में मदद मिलेगा।
कंपनी के R&D जैसे जैसे मजबूत होते जाएंगे Bharat Dynamics Share Price Target 2027 तक आपको बहुत ही बेहतरीन ग्रोथ दिखाते हुवे पहला टारगेट 3300 रूपया देखने को मिल सकता हैं। ये टारगेट हित होते ही आपको जल्दी दूसरा टारगेट 3500 रुपए जरुर देखने को मिलनेवाला हैं।
Bharat Dynamics Share Price Target 2027 Table
Year | Bharat Dynamics Share Price Target 2027 |
---|---|
First Target 2027 | Rs 3300 |
Second Target 2027 | Rs 3500 |
Also read:- Tejas Networks Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 अच्छी कमाई
Bharat Dynamics Share Price Target 2030
लम्बे समय में देखे तो जिस तरह से गवर्मेंट आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत डिफेन्स प्रोडक्ट की इम्पोर्ट को काम करने के लिए घरेलु डिफेन्स प्रोडक्ट की मैन्युफैक्चरिंग करनेवाली कंपनीयों के लिए ज्यादा से ज्यादा सपोर्ट प्रदान करता हुआ दिखाई दे रहा है इसकी वजह आनेवाले समय में Bharat Dynamics (BDL) के बिज़नस में ग्रोथ की काफी बड़ी अबसर दिखाई दे रही हैं।
गवर्मेंट का पूरा फोकस है की आनेवाले दिनों में इम्पोर्ट को काफी हट कम करके अपने खुदके डिफेन्स प्रोडक्ट को डेवेलोप करे और साथ साथ धीरे धीरे इसकी एक्सपोर्ट को भी बढ़ाए, जिसके लिए गवर्मेंट Bharat Dynamics (BDL) जैसी डिफेन्स सेक्टर में काम कर रही कंपनीयों में काफी बड़ी मात्रा में इन्वेस्टमेंट के साथ साथ पूरी सपोर्ट प्रदान करता हुआ दिखाई दे रहा है, इसके चलते कंपनी में आनेवाले समय में ग्रोथ की काफी बड़ी अबसर नजर आ रही हैं।
लम्बे समय में कंपनी के बिज़नस की अबसरों को देखते हुवे Bharat Dynamics Share Price Target 2030 तक शेयरहोल्डर को बहुत ही बेहतरीन रिटर्न कमाई करके देने के साथ ही शेयर प्राइस 5000 रूपया के आसपास जाने की पूरी क्षमता रखता हैं।
Bharat Dynamics Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 Table
Year | Bharat Dynamics (BDL) Share Price Target |
---|---|
First Target 2024 | Rs 1900 |
Second Target 2024 | Rs 2050 |
First Target 2025 | Rs 2300 |
Second Target 2025 | Rs 2400 |
First Target 2026 | Rs 2700 |
Second Target 2026 | Rs 2900 |
First Target 2027 | Rs 3300 |
Second Target 2027 | Rs 3500 |
Target 2030 | Rs 5000 |
Also read:- Indian Infotech Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 अच्छी कमाई
Future of Bharat Dynamics (BDL) Share
भविष्य में देखा जाए तो भारत की बढ़ती नेशनल सिक्यूरिटी चिंताओं को देखते हुवे गवर्मेंट के लिए अपने डिफेन्स को मजबूत रखना काफी ज्यादा अहम हो जाता है, इसी को ध्यान में रखते हुवे गवर्मेंट हर साल डिफेन्स सेक्टर में काफी बड़ी मात्रा में इन्वेस्टमेंट भी करता हुआ दिखाई दे रहा है जिसका फ़ायदा सीधे तौर पर इस सेक्टर में काम कर रही Bharat Dynamics (BDL) कंपनीयों को जरुर मिलता हुआ नजर आनेवाला हैं।
Bharat Dynamics (BDL) जिस तरह से एक के बाद एक अत्याधुनिक डिफेन्स प्रोडक्ट डेवलपमेंट करता हुआ दिखाई दे रहा है इसकी वजह से एक्सपोर्ट आर्डर की मात्रा में भी हर साल बहुत ही अच्छी तेजी के साथ बढ़त होते देखने को मिल रहा है जिस वजह से भविष्य के हिसाव के कंपनी के बिज़नस में बहुत ही अच्छी ग्रोथ की संभावना नजर आती हैं।
Also read:- Axis Bank Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 अच्छी कमाई
Risk of Bharat Dynamics (BDL) Share
Bharat Dynamics (BDL) के बिज़नस में सबसे बड़ी रिस्क की बात करे तो अगर भविस्य में गवर्मेंट की डिफेन्स बजट में एलोकेशन कम होता दिखाई देते नजर आए तो इससे कंपनी के आर्डर बुक में कमी देखने को मिलेगा और जिसके कारण कंपनी के Revenue में असर देखने को मिल सकता हैं।
दूसरी रिस्क की बात करे तो Bharat Dynamics (BDL) का ज्यादातर बिज़नस सिंगल कस्टमर भारत सरकार के ऊपर निर्भर करता है अगर भविष्य में कभी भी भी कारण से कोई भी आर्डर केंसल होता दिखाई देते है तो इससे कंपनी को काफी बड़ी नुकशान भी उठाना पड़ सकता हैं।
मेरी राय:-
इसमें कोई भी शक नहीं है की भारत की इकॉनमी जैसे जैसे मजबूत होते जाएंगे उसी अनुसार आपको सरकार की डिफेन्स बजट में भी उसी अनुसार बढ़त होते नजर आएंगे, जिसका फ़ायदा जरुर Bharat Dynamics (BDL) उठाते हुवे नजर आनेवाला हैं। अगर आप एक लम्बे समय के निवेशक हो और भारत की लगातर बढ़ती डिफेन्स सेक्टर ग्रोथ का फ़ायदा उठाने चाहते हो तो जरुर Bharat Dynamics (BDL) Share में निवेश करने के लिए सोच सकते हो। लेकिन ध्यान रहे कोई भी इन्वेस्टमेंट से जुड़ी फैसले लेने से पहले एकबार खुद कंपनी के बिज़नस की बिस्तार एनालिसिस याँ फिर अपने वित्तीय सलाहकार की सुझाव लेना बिल्कुल भी ना भूले।
Bharat Dynamics (BDL) Share F.A.Q.
– भविस्य के नजर से Bharat Dynamics (BDL) Share कैसा रहेगा?
लगातर जिस तरह से भारत सरकार डिफेन्स सेक्टर में अपने आपको आत्मनिर्भर बनाने के लिए Bharat Dynamics (BDL) जैसी घरेलु कंपनीयों में सबसे ज्यादा इन्वेस्टमेंट करता हुआ दिखाई दे रहा है इसका फ़ायदा जरुर कंपनी को भविष्य में मिलता हुआ नजर आनेवाला हैं।
– कब Bharat Dynamics (BDL) Share में निवेश करना सही होगा?
जब भी आपको Bharat Dynamics BDL Share में थोड़ा बहुत गिरावट का माहौल देखने को मिले तब आप थोड़ी थोड़ी मात्रा में लम्बे समय के लिए निवेश करने के लिए सोच सकते हो।
– क्या Bharat Dynamics (BDL) Share हर साल अच्छी डिविडेंड पेमेंट करता हैं?
पिछले कुछ सालों की रिकॉर्ड को देखते हुवे Bharat Dynamics (BDL) अपने शेयरहोल्डर को हर साल डिविडेंड के रूप में बहुत ही अच्छी अमाउंट पेमेंट करता हैं।
उम्मीद करता हु Bharat Dynamics Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको बहुत ही अच्छी तरह से अंदाजा मिल गया होगा आनेवाले सालों में कंपनी की पदर्शन किस तरफ जाता हुआ नजर आ सकता हैं। अगर आपके मन में अभी भी इस आर्टिकल से जुड़ी कोई भी सवाल मन में आ रहा है तो कमेंट में पूछना बिल्कुल भी ना भूले। शेयर मार्किट से जुड़ी इस तरह की स्टॉक की बिस्तार जानकारियों के लिए आप हमारे अन्य आर्टिकल को भी एकबार जरुर पढ़ सकते हो।
Also read:-