दोस्तों आज हम BPCL Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2028, 2030 तक आयल और गैस बिज़नस से जुड़ा हुआ इस गवर्मेंट कंपनी आनेवाले समय में कैसा पदर्शन दिखाते नजर आनेवाले हैं आज हम जानने की कोशिश करेंगे। पिछले कुछ सालों से लगातार मैनेजमेंट अपने बिज़नस की ग्रोथ को बढ़ाने के लिए जिस तरह से अपने बिज़नस में नए नए रणनीति के तहत काम करता हुआ नजर आ रहा है इससे कंपनी के बिज़नस में भविस्य के हिसाव से ग्रोथ की काफी बड़ी अबसर नजर आ रही हैं.
आज हम Bharat Petroleum (BPCL) के बिज़नस की पूरी डिटेल्स एनालिसिस करने के साथ ही कंपनी के बिज़नस की भविस्य के अबसरों पर भी नजर डालेंगे, जिससे हमें अच्छी तरह अंदाजा मिलेगा आनेवाले सालों में Bharat Petroleum (BPCL) Share Price Target कितने रुपए तक दिखाने की क्षमता रखता हैं। आइए बिस्तार से एनालिसिस करते है:-
BPCL Share Price Target 2025
Bharat Petroleum (BPCL) कंपनी के मुख्य बिज़नस की बात करे तो कंपनी Refinery, Retail (Petroleum), LPG, Industrial/ Commercial, Aviation, Lubricants जैसी हर बिज़नस सेगमेंट में BPCL का एक अच्छी मार्किट शेयर देखने को मिलता हैं। भारत की पुरे आयल और गैस बिज़नस सेगमेंट में देखे तो BPCL दूसरी सबसे बड़ी कंपनी दिखाई देती है, जहा पर कंपनी पुरे भारत की लगभग 14 से 15 पतिशत टोटल Refining कैपेसिटी को BPCL अकेला ही हैंडल करता हैं।
BPCL के पास पहले ही से ही इतनी बड़ी मार्किट शेयर होने की वजह से देखा जाए तो कंपनी के बिज़नस को इससे बहुत ही अच्छा फ़ायदा मिलते हुवे देखने को मिलते हुवे नजर आया हैं। मार्किट में जिस तरह से पिछले कुछ समय में आयल और गैस की डिमांड में बर्होतोरी होते देखने को मिली है इसकी वजह से देखा जाए तो कंपनी के Revenue और Profit में भी काफी अच्छी उछाल देखने को मिली है. मैनेजमेंट पूरी उम्मीद कर रही है की आनेवाले कुछ समय तक इसी तरह डिमांड बरकारार रहने की पूरी उम्मीद करती हुई नजर आ रही हैं।
मार्किट में जैसे जैसे आयल और गैस की डिमांड बढ़ते जाएंगे BPCL Share Price Target 2025 में देखा जाए तो आपको बहुत ही बेहतरीन रिटर्न कमाई करके देने के साथ ही पहला टारगेट 340 रूपया के आसपास जरुर देखने को मिलनेवाला हैं। इस टारगेट के बाद आपको जल्दी ही दूसरा टारगेट 360 रुपए जरुर देखने को मिलनेवाला हैं।
BPCL Share Price Target 2025 Table
Year | BPCL Share Price Target 2025 |
---|---|
First Target 2025 | Rs 340 |
Second Target 2025 | Rs 360 |
BPCL Share Price Target 2026
पुरे देशभर में देखा जाए तो Bharat Petroleum (BPCL) धीरे धीरे अपने नेटवर्क को तेजी से बिस्तार करने पर काफी जोड़ देते हुवे देखने को मिल रहा हैं। Petroleum की रिटेल आउटलेट हो याँ फिर LPG की दिस्त्रिबुटर नेटवर्क धीरे धीरे लगातर BPCL अपने इन्वेस्टमेंट बढ़ाते ही जा रहा हैं। पिछले कुछ सालों में ही देखा जाए तो कंपनी ने लगभग 30 पतिशत तक अपने रिटेल आउटलेट को बढ़ाया है, जिससे BPCL को अपने बिज़नस को बिस्तार करने में काफी मदद मिलते हुवे नजर आया हैं।
मैनेजमेंट का पूरा प्लान है की आनेवाले कुछ सालों के अन्दर देश की हर उस छोटे छोटे गाँव और शहरों तक अपने रिटेल आउटलेट की नेटवर्क को तेजी से फैलाए, इसके लिए BPCL ने काफी बड़ी मात्रा में इन्वेस्टमेंट करने की पूरी प्लान भी बनाते हुवे नजर आ रहा हैं। जैसे जैसे कंपनी के नेटवर्क पुरे देशभर में फैलते हुवे देखने को मिलेगा इससे कंपनी के बिज़नस बढ़ने की रफ़्तार में भी आपको एक बढ़िया तेजी देखने को मिलनेवाला हैं।
देशभर में जैसे जैसे कंपनी का नेटवर्क मजबूत होते जाएंगे BPCL Share Price Target 2026 तक देखे तो बहुत ही अच्छी उछाल दिखाने के साथ ही पहला टारगेट 400 रूपया दिखाते हुवे जरुर नजर आ सकता हैं। इस टारगेट को हित होते ही आपको जल्दी ही दूसरा टारगेट 430 रुपए देखने की पूरी उम्मीद हैं।
BPCL Share Price Target 2026 Table
Year | BPCL Share Price Target 2026 |
---|---|
First Target 2026 | Rs 400 |
Second Target 2026 | Rs 430 |
BPCL Share Price Target 2027
BPCL अपने बिज़नस की ग्रोथ को तेजी से बढ़ाने के लिए कंपनी लगातर दूसरी कंपनीयों के साथ पार्टनरशिप और साथ साथ जॉइंट वेंचर के तहत काम करता हुआ देखने को मिल रहा हैं। देखा जाए तो कंपनी ने पिछले कुछ सालों में अपने सेक्टर से जुड़ी हुई Petronet LNG Ltd, Indraprastha Gas Ltd जैसी कंपनीयों के साथ भी जॉइंट वेंचर के तहत काम करते हुवे नजर आ रहा है, जिससे BPCL अपने बिज़नस को तेजी से बढ़ाने में काफी मदद मिलता हुआ देखने को मिल रहा हैं।
आनेवाले समय में भी BPCL अपने बिज़नस को इन-आर्गेनिक तरीके से तेजी से बढ़ाने के लिए अपने सेक्टर से जुड़ी दूसरी अलग अलग कंपनीयों के साथ पार्टनरशिप याँ फिर जॉइंट वेंचर के तहत काम करने की पूरी योजना बनाते हुवे देखने को मिल रहा हैं। बहुत सारे ऐसे कंपनी है जो आनेवाले दिनों में मैनेजमेंट उन कंपनीयों के साथ जॉइंट वेंचर करता हुआ नजर आ सकता है जिससे कंपनी के बिज़नस को जरुर इसका फ़ायदा मिलते हुवे नजर आनेवाला हैं।
कंपनी जैसे जैसे अपने पार्टनरशिप को बढ़ाते जाएंगे BPCL Share Price Target 2027 में देखा जाए तो आपको बहुत ही अच्छी रिटर्न कमाई करके देने के साथ ही पहला टारगेट 480 रूपया जरुर देखने को मिल सकता हैं। और फिर आप दूसरा टारगेट 520 रुपए के लिए होल्ड करने के बारे में एकबार जरुर सोच सकते हो।
BPCL Share Price Target 2027 Table
Year | BPCL Share Price Target 2027 |
---|---|
First Target 2027 | Rs 480 |
Second Target 2027 | Rs 520 |
![BPCL Share Price Target](https://sharemarketin.com/wp-content/uploads/2024/02/BPCL-Share-Price-Target-1024x576.webp)
BPCL Share Price Target 2028
BPCL के बिज़नस को सरकार आनेवाले समय में प्राइवेट करने पर काफी ज्यादा फोकस दिखाते नजर आ रहा हैं। गवर्मेंट का पूरा प्लान है की अपने राजकोषीय घाटा को कम करने के लिए आनेवाले दिनों में BPCL कंपनी को प्राइवेट करते नजर आने की पूरी उम्मीद दिखाई देती हैं। अगर गवर्मेंट BPCL को प्राइवेट करता नजर आए तो निश्चित रूप से प्रीमियम वैल्यूएशन पर ही Privatization होता नजर आनेवाला है, कंपनी के वैल्यूएशन बढ़ने के साथ ही इसका सबसे ज्यादा फ़ायदा शेयरहोल्डर को ही होता नजर आ सकता हैं।
आनेवाले समय में अगर प्राइवेट कंपनी BPCL के बिज़नस में प्रबेश करते नजर आए तो कंपनी के बिज़नस में लम्बे समय में ग्रोथ की बड़ी अबसर भी नजर आनेवाला है। प्राइवेट प्लेयर कंपनी के बिज़नस को तेजी से बढ़ाने के लिए बहुत सारे ऐसे फैसले कंपनी के हित में मैनेजमेंट बहुत ही आसानी के साथ ले जाएंगे जिससे कंपनी के पदर्शन धीरे धीरे और भी बेहतर होता नजर आनेवाला है, इसके कारण शेयरहोल्डर को लम्बे समय में अच्छी ग्रोथ की पूरी उम्मीद नजर आ रहा हैं।
अगर कंपनी निजीकरण होते नजर आए तो BPCL Share Price Target 2028 में बिज़नस भी बहुत ही अच्छी तेजी से ग्रो करने के साथ ही पहला टारगेट आपको 580 रूपया दिखाते हुवे नजर आ सकता हैं। ये टारगेट हित होने के बाद आपको जल्दी दूसरा टारगेट 630 रुपए जरुर देखने को मिलनेवाला हैं।
BPCL Share Price Target 2028 Table
Year | BPCL Share Price Target 2028 |
---|---|
First Target 2028 | Rs 580 |
Second Target 2028 | Rs 630 |
BPCL Share Price Target 2030
भविष्य में देखा जाए तो Electric Vehicle का ही ज्यादा से ज्यादा प्रसलन होनेवाला है, आनेवाले समय में जैसे जैसे लोग ज्यादा से ज्यादा इलेक्ट्रिक बाहन का उपयोग बढ़ाते नजर आएंगे इसके कारण चार्जिंग स्टेशन का डिमांड भी बढ़ते नजर आनेवाला हैं। BPCL लम्बे समय में इसी बढ़ती डिमांड को पूरा करने के लिए ही अपने बिज़नस को ट्रांसफॉर्म करके चार्जिंग स्टेशन डेवलपमेंट पर काफी जोड़ देते नजर आ रहा हैं।
कंपनी के मैनेजमेंट की माने तो आनेवाले कुछ सालों में BPCL लगभग 7000 से भी ज्यादा चार्जिंग स्टेशन बनाने का प्लान दिखाई दे रही है और उसके साथ ही Electrolyzer बनाने के लिए भी कंपनी तेजी से काम कर रहा हैं। जैसे जैसे BPCL भविस्य के हिसाव अपने बिज़नस को ढलते हुवे नजर आएंगे इससे कंपनी के बिज़नस में भी उसी अनुसार एक बहुत ही अच्छी ग्रोथ होते देखने को मिलनेवाला हैं।
बिज़नस में लगातर डेवलपमेंट को देखते हुवे BPCL Share Price Target 2030 तक ये जरुर कहा जा सकता है की शेयरहोल्डर को बहुत ही अच्छी कमाई देते हुवे शेयर प्राइस आपको 900 रुपए के आसपास दिखाने की पूरी संभावना दिखाई देती हैं।
Bharat Petroleum BPCL Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2028, 2030 Table
Year | Bharat Petroleum BPCL Share Price Target |
---|---|
First Target 2025 | Rs 340 |
Second Target 2025 | Rs 360 |
First Target 2026 | Rs 400 |
Second Target 2026 | Rs 430 |
First Target 2027 | Rs 480 |
Second Target 2027 | Rs 520 |
First Target 2028 | Rs 580 |
Second Target 2028 | Rs 630 |
Target 2030 | Rs 900 |
Future of BPCL Share
BPCL के बिज़नस को भविस्य के नजर से देखा जाए तो ग्रोथ की काफी बड़ी अबसर नजर आती है, जिस तरह से मैनेजमेंट भविस्य को ध्यान में रखके अपने बिज़नस को धीरे धीरे ट्रांसफॉर्म करते हुवे नजर आ रहा है इसके कारण कंपनी के बिज़नस में लम्बे समय में अच्छी ग्रोथ के साथ बढ़ने की पूरी क्षमता नजर आती हैं।
BPCL भारत की दूसरी सबसे बड़ी आयल मार्केटिंग कंपनी होने के चलते पहले से ही कंपनी के पास मजबूत इन्फ्रास्ट्रक्चर मजूद है, जिसके चलते भविस्य में BPCL अपने नए इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत बनाने के लिए उतना ज्यादा मुस्किल का सामना करना नहीं पड़ेगा। उसके साथ ही आनेवाले समय में BPCL Privatization होने के कारण मैनेजमेंट बिज़नस की हित में बहुत सारे अच्छी फैसले लेने में आसानी होगी, इसी कारण से बिज़नस की ग्रोथ तेज रफ़्तार से बढ़ने की उम्मीद नजर आती हैं।
Risk of BPCL Share
BPCL के बिज़नस में सबसे बड़ी रिस्क देखे तो जिस तेजी से कंपनी अपनी चार्जिंग स्टेशन की इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट पर काम कर रहा है, भविस्य की बढ़ती हुई इस ग्रोथ को पकड़ने के लिए बहुत सारे बड़ी बड़ी कंपनी भी मार्किट में उतारते ही नजर आ रहा है इसके कारण भविस्य में BPCL को बहुत सारे पतियोगिता का सामना करना पड़ सकता हैं।
BPCL share में दूसरी रिस्क देखे तो कंपनी जिस बिज़नस में काम करती है इन सेक्टर में ज्यादातर समय देखा गया है की बाकि सेक्टर के मुकाबले ग्रोथ बहुत ही कम देखने को मिलता है, जिस वजह से ये स्टॉक लम्बे समय के निवेशकों को थोड़ा निराश करते हुवे नजर आ सकता हैं।
मेरी राय:-
इसमें कोई भी संदेह नहीं है की BPCL अपने सेक्टर की अभी एक बेहतरीन कंपनी है, लेकिन आनेवाले समय में मैनेजमेंट अपने बिज़नस में किस तरह से बदलाब करते है उसी के ऊपर कंपनी का भविष्य निर्भर होनेवाला हैं। जैसे जैसे BPCL अपने नए बिज़नस में अच्छी तरह बदलाव के साथ ही धीरे धीरे अच्छी ग्रोथ भी दिखाता हुआ नजर आएगा तब आप इस शेयर के ऊपर लम्बे समय के लिए निवेश करने की सोच सकते है।. लेकिन ध्यान रहे कोई भी इन्वेस्टमेंट फैसले लेने से पहले एकबार अपने वित्तीय सलाहकार को पूछना बिल्कुल ना भूले।
BPCL Share F.A.Q.
– भविष्य के हिसाव से BPCL share कैसा रहेगा?
भविस्य के नजर से देखे तो BPCL share में तो ग्रोथ की काफी बड़ी अबसर देखने को मिलता है, आनेवाले कुछ साल कंपनी के बिज़नस के लिए सबसे महत्वपूर्ण होनेवाला है। मैनेजमेंट अपने बिज़नस में बदलाव को लेकर किस तरह की फैसले लेते है उसी के ऊपर BPCL share का भविस्य निर्भर होनेवाला हैं।
– कब BPCL Share में निवेश करना सही रहेगा?
जब BPCL भविस्य की बिज़नस सेगमेंट में थोड़ी अच्छी पकड़ बनाते हुवे देखने को मिले तब आप इस स्टॉक में अपना पोजीशन बनाने के बारे में सोच सकते हो।
– क्या BPCL share अच्छी डिविडेंड पेमेंट करता हैं?
डिविडेंड के मामले में BPCL share काफी अच्छी देखने को मिलता है, हर साल कंपनी अपने शेयरहोल्डर को अच्छी मात्रा में डिविडेंड पेमेंट करता हैं।
उम्मीद है BPCL Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2028, 2030 आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको अंदाजा मिल गया होगा कंपनी का पदर्शन आनेवाले सालों में किस तरफ जाते नजर आ सकता हैं। अगर आपके मन में अभी भी इस आर्टिकल से जुड़ी कोई भी सवाल है तो कमेंट में पूछना बिल्कुल ना भूले। शेयर मार्किट से जुड़ी इस तरह की स्टॉक के बारे बिस्तार जानकारी के लिए आप हमारे अन्य आर्टिकल को भी पढ़ सकते हैं।
Also read:-