भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2022 | किस कंपनी के शेयर खरीदे 2022

भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2022– रिटेल निवेशको के मन में ये जरुर बनी रहती है किस कंपनी के शेयर खरीदे 2022 तक जिससे अच्छी मुनाफा आनेवाले समय में कमाएं। बहुत सारी एसी कंपनी बाज़ार में लिस्टेड देखने को मिलता है जो भविष्य के हिसाव से अपने बिज़नस में इन्वेस्ट करते देखने को मिल रहा हैं।

अगर आप एसी कंपनी में लंबे समय के लिए निवेश करते हो तो आनेवाले कुछ सालों में ही आपको जबरदस्त कमाई करके देते नजर आनेवाला हैं। आइए उन कंपनी के बारे में बिस्तार से जानते  है-

भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2022

भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2022 में आप उन कंपनी के शेयर में निवेश करना चाहिए जिसका बिज़नस लंबे समय तक अच्छी बनी रहे। भविष्य में अच्छी रिटर्न कमाई करने के लिए आपके पोर्टफोलियो में एसी स्टॉक जरुर होना चाहिए जिसका बिज़नस भविष्य के हिसाव से हो। आज हम 5 स्टॉक के बारे में बात करेंगे जिसका बिज़नस भविष्य के नजर से काफी अच्छा है और आपको आनेवाले समय में जबरदस्त रिटर्न कमाई करके देने की पूरी क्षमता दिखाई देती हैं।

Tata Power:- भविष्य के नजर से बढ़ने वाले शेयर 2022 में देखे तो टाटा ग्रुप की कंपनी Tata power जबरदस्त ग्रोथ दिखाने की पूरी उम्मीद दिखाई देती हैं। Tata power जिस तरह अपने बिज़नस Electric vehicle चार्जिंग स्टेशन पर भविष्य के लिए ज्यादा से ज्यादा निवेश करते दिख रहा है, इससे आनेवाले सालों में आपको बिज़नस में अच्छी उछाल देखने को मिल चकते हैं।

साथ ही Tata Power अपने बिज़नस को पूरी तरह  Renewable Energy पर जोड़ देते नजर आ रहा हैं। जैसे जैसे लोग इलेक्ट्रिक बाहन और सोलर एनर्जी का प्रयोग ज्यादा से ज्यादा करते नजर आएंगे आपको Tata Power के बिज़नस में अच्छी उछाल देखने को मिलेगी।

अभी के समय Tata power के Market cap देखे तो 52,000 करोड़ के आसपास देखने को मिलता हैं जोकि एक लार्ज कैप कंपनी हैं। पिछले एक सालों का शेयर प्राइस पदर्शन देखे तो आपको लगभग 200 पतिशत से भी ज्यादा रिटर्न देखने को मिलेगा। Tata Power के बिज़नस को देखते हुवे जरुर कहा जा सकता है आनेवाले समय में शेयरहोल्डर को अच्छी मुनाफा कमाई करके देनेवाला हैं।

Also read:- Tata Power Share price Target 2022, 2023, 2025, 2030 जबरदस्त रिटर्न

IEX (Indian Energy Exchange):- पॉवर, इलेक्ट्रिसिटी Exchange बिज़नस में मोनोपोली के चलते IEX आपको भविष्य में जबरदस्त मुनाफा कमाई करके दे सकता हैं। जिस तरह से पॉवर सेक्टर में डिमांड बढ़ते जा रहे उसको खरीद बेच करने के लिए IEX एकमात्र माध्यम देखने को मिलता हैं।

कंपनी के बिज़नस में कोई भी पतियोगी कंपनी ना होने कारण आपको IEX के बिज़नस में लंबे समय तक अच्छी ग्रोथ दिखाते नजर आनेवाला हैं। IEX के शेयर प्राइस देखे तो पिछले एक सालों में 185 पतिशत से भी ज्यादा शेयरहोल्डर को मुनाफा कमाई करके दिया हैं। कंपनी के बिज़नस की बढ़ते डिमांड को देखते हुवे जरुर भविष्य में आपको अच्छी कमाई करके देनेवाला हैं।

Also read:- IEX share price target 2022, 2023, 2025, 2030 जबरदस्त कमाई

किस कंपनी के शेयर खरीदे 2022

Amara Raja Batteries:- यदि आप आनेवाले दिनों में किस कंपनी के शेयर खरीदे 2022 उसके बारे में सोच रहे हो तो बैटरी सेक्टर की दिग्गज कंपनी Amara Raja Batteries आपके नजर में जरुर होना चाहिए। कंपनी लगातार अपने बिज़नस को इलेक्ट्रिक बाहन में लगनेवाली Lithium ion बैटरी बनाने पर पूरी फोकस करते नजर आ रहा हैं।

इलेक्ट्रिक बाहन में सबसे ज्यादा Lithium ion बैटरी की ही जरुरत पड़नेवाली हैं। कंपनी के मैनेजमेंट आनेवाले इस अबसर को पकड़ने के लिए पूरी फोकस इस बिज़नस पर करते नजर आ रहा हैं। जिसका फ़ायदा आपको जैसे जैसे इलेक्ट्रिक बाहन का डिमांड बढ़ते जाएंगे Amara Raja Batteries के बिज़नस में भी दिखना शुरु हो जाएगा।

हालाकी कंपनी के शेयर प्राइस में अभी तक उतना बड़ी रैली देखने को नहीं मिले। लेकिन कंपनी के बिज़नस को देखते हुवे आनेवाले समय में आपको अच्छा रिटर्न देने के लिए जरुर उम्मीद किया जा सकता हैं।

Also read:- Exide share price target 2022, 2023, 2025, 2030 अच्छा कमाई

Happiest minds:- IT सेक्टर की जबरदस्त कंपनी जो बाजार में लिस्ट होते ही जबरदस्त रिटर्न अपने शेयरहोल्डर को कमाई करके दिया हैं। पिछले एक सालों का पदर्शन पर नजर डाले तो Happiest minds आपको लगभग 300 पतिशत का जबरदस्त रिटर्न देखने को मिलेगा।

हालाकी शेयर प्राइस थोड़ा हाई वैल्यूएशन पर देखने को मिल रहा है, लेकिन अच्छी कंपनी होने के कारण आपको लंबे समय में जरुर अच्छी  कमाई करके देनेवाला हैं। Happiest minds अपने बिज़नस को बाकि IT सेक्टर की कंपनी के मुकाबले अलग तरीके से अपने बिज़नस को स्थापित करते नजर आ रहा है।

इसी बदलाब के कारण कंपनी के बिज़नस बाकि पतियोगी कंपनी के मुकाबले अच्छी तेजी के साथ ग्रो होता नजर आ रहा हैं। जिसकी वजह से आपको Happiest minds भविष्य में बढ़ने वाले कंपनी में नजर आनेवाला हैं।

Also read:- Happiest minds share price target 2022, 2025, 2030 Happiest mind शेयर भविष्य

भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2022 किस कंपनी के शेयर खरीदे 2022

भविष्य में बढ़ने वाले सबसे अच्छा शेयर

Himadri Speciality Chemical:- केमिकल सेक्टर की कंपनी जो लंबे समय में उतना अच्छा पदर्शन तो नहीं दिखाई, लेकिन आनेवाले समय में Himadri के बिज़नस जिस तरफ जाते नजर आ रहा है जरुर अच्छा पदर्शन दिखा सकता हैं।

कंपनी भविष्य में Lithium ion बैटरी बनाने के लिए जो भी केमिकल का उपयोग होगा उसी बिज़नस पर कंपनी के फोकस भविष्य में होते नजर आनेवाला हैं। जिसके कारण Himadri के बिज़नस लंबे समय में जबरदस्त तरीके से भागता नजर आ सकता हैं।

अभी के समय कंपनी Market cap देखे तो 2000 करोड़ के आसपास देखने को मिलता हैं। जोकि सेक्टर के मुकाबले काफी छोटी कंपनी नजर आते हैं। जिसके कारण आपको संभलके निवेश करने की जरुरत हैं।

Also read:- CAMS share price target 2022, 2023, 2025, 2030 अच्छी कमाई

भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2022 में निवेश नियम

गिरावट का फ़ायदा :- अगर आप इन भविष्य में बढ़ने वाले शेयर में निवेश करना चाहते हो तो आपको हर गिरावट का फ़ायदा उठाना चाहिए। आपको तभी निवेश करना चाहिए जब मार्केट कमजोर हो और शेयर प्राइस अच्छी गिरावट दिखा चूका हैं। कभी भी एकसाथ सारा पैसा बिल्कुल निवेश करना नहीं चाहिए।

लंबे समय के होल्ड:- भविस्य में अच्छे रिटर्न कमाई करने के लिए आपको लंबे समय का नजरिया रखना चाहिए। जब भी आप कोई भी शेयर खरीदते हो तो आपका नजरिया कम से कम 5 से 10 सालों के लिए जरुर होना चाहिए। तभी आप भविष्य में शेयर बाज़ार से अच्छी मुनाफा कमाई कर पाओगे।

Diversify पोर्टफोलियो:- आपको कभी भी एक ही स्टॉक पर अपना सारा पैसा बिल्कुल लगाना नहीं चाहिए। अपने पैसे को हमेशा अलग अलग सेक्टर में Diversify रखना चाहिए। इससे आपके पोर्टफोलियो का रिस्क काफी कम होते नजर आएगा।

फाइनेंसियल एनालिसिस:- किसी भी कंपनी के बिज़नस उसके मैनेजमेंट के हाथ में होता है। कैसा पदर्शन बिज़नस दिखा रहा है उसको मानिटर करने के लिए आपको हर तिमाही रिजल्ट को एनालिसिस करना चाहिए। इससे आपको सही समय पर अच्छी फैसले लेने में मदद मिलेगा और लंबे समय में आप अच्छी मुनाफा कमाई कर पाओगे।

Also read:- Multibagger stock कैसे चुने How to find multibagger stocks in Hindi

मेरी राय:-

मार्केट में तेजी और मंदी हर समय आती रहती है लेकिन कंपनी के अगर भविष्य के बिज़नस मजबूत है तो शेयर प्राइस आपको ऊपर ही जाता नजर आनेवाला हैं। इसलिए आपको हमेशा मजबूत कंपनी के साथ ही लंबे समय के लिए बने रहना चाहिए।

अगर आप इन 5 शेयर में अच्छे रणनीति के तहत लंबे समय के लिए निवेश रहते हो तो कंपनी के बिज़नस में अच्छा रिटर्न देने की पूरी क्षमता दिखाई देती हैं। लेकिन कोई भी इन्वेस्टमेंट फैसले लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार को पूछना बिल्कुल ना भूले।

Also read:-

भविष्य में बढ़ने वाले शेयर future stocks to invest

Share market chart kaise samjhe शेयर मार्किट चार्ट एनालिसिस

उम्मीद है भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2022 किस कंपनी के शेयर खरीदे 2022 पोस्ट में बताए गए शेयर आपको लंबे समय में अच्छी रिटर्न कमाई करके देते नजर आए। अगर आपके मन में कोई भी सवाल आ रहा है तो कमेंट में जरुर बताए। शेयर बाज़ार की महत्वपूर्ण जानकारी के साथ अपडेट रहने के लिए जरुर हमारे साथ बने रहे।

1 thought on “भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2022 | किस कंपनी के शेयर खरीदे 2022”

  1. नये इनवेस्टरो के लिए ज्ञान वर्धक है ।

    Reply

Leave a Comment

यह स्टॉक 4 साल में 1200% रिटर्न! जानें Borosil Renewables की मल्टीबैगर सफलता की कहानी क्या यह बाजार में तेजी का स्थायी संकेत है? जानिए विशेषज्ञों की राय ऑटो सेक्टर से जुड़ा Eicher Motors Share में हो सकती है बड़ी कमाई, जानिए टारगेट प्राइस गेमिंग सेक्टर की कंपनी Nazara Technologies Share दिखा सकता है बड़ी कमाई, जानिए टारगेट प्राइस भविस्य में Sona BLW Share बड़ी ग्रोथ की तैयारी, क्या करें निवेशक जानिए