Dabur Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 अच्छी रिटर्न

दोस्तों आज हम बात करने जा रहे Dabur Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 तक देश की FMCG सेक्टर की इस लीडिंग कंपनी का पदर्शन आनेवाले सालों में किस तरफ जाता हुआ नजर आ सकता है आज हम जानने की कोशिश करेंगे। लम्बे समय में कंपनी ने जिस तरह की पदर्शन दिखाने में कामियाब हुआ है उसके चलते बेहतर रिटर्न के मामले में ज्यादातर निवेशकों का ये पसंदिता स्टॉक देखने को मिलता हैं।

आज हम Dabur India के बिज़नस की पूरी डिटेल्स एनालिसिस करने के साथ साथ कंपनी के बिज़नस की भविष्य के अबसरों पर भी नजर डालेंगे जिससे हमें थोड़ा बहुत अंदाजा मिल जाएगा आनेवाले समय में Dabur India अपने Share Price में कितने रूपया का Target दिखाने की क्षमता रखता है। आइए बिस्तार से एनालिसिस करते है-

Dabur Share Price Target 2024

Dabur India के बिज़नस की बात करे तो Home & Personal Care, Health Care और Food & Beverage सेगमेंट में कंपनी मुख्य रूप से फैला हुआ है, इन सभी FMCG बिज़नस सेगमेंट में देखे तो कंपनी ने अपने प्रोडक्ट के जरिए मार्किट में एक मजबूत ब्रांड वैल्यू बनाया हुआ हैं। साथ साथ कुछ प्रोडक्ट सेगमेंट में देखे तो कंपनी ने  मार्किट में एक लीडिंग पोजीशन भी हासिल करने में कामियाब हुआ हैं, जिसके चलते कंपनी के बिज़नस में काफी लम्बे समय से बहुत ही बढ़िया ग्रोथ देखने को मिल रहा हैं।

बढ़ती ब्रांड वैल्यू का फ़ायदा उठाने के लिए Dabur India लगातर अपने हर बिज़नस सेगमेंट में देखे तो एक के बाद एक नए प्रोडक्ट मार्किट में तेजी से उतारते हुवे देखने को मिल रहा है। आनेवाले दिनों में भी मैनेजमेंट अपने हर बिज़नस केटेगरी में अपने ब्रांड नाम से नए नए प्रोडक्ट मार्किट में उतारने के लिए जोड़ो से काम करता हुआ दिखाई दे रहा है, जिसके चलते पूरी उम्मीद किया जा सकता है की आनेवाले दिनों में भी कंपनी के Sales और Profit में बहुत ही अच्छी ग्रोथ में बर्होतोरी होता देखने को मिलनेवाला हैं।

कम समय में देखे तो नए नए प्रोडक्ट मार्किट में लांच के साथ ही Dabur Share Price Target 2024 तक बिज़नस में भी उसी अनुसार बढ़त दिखाते हुवे पहला टारगेट आपको 630 रूपया दिखाने की पूरी उम्मीद नजर आती हैं। इस  टारगेट को छुते ही आपको जल्दी दूसरा टारगेट 670 रुपए देखने को मिल सकता हैं।

Dabur Share Price Target 2024 Table

YearDabur Share Price Target 2024
First Target 2024Rs 630
Second Target 2024Rs 670

Also read:- Indiabulls Housing Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 जबरदस्त कमाई

Dabur Share Price Target 2025

धीरे धीरे Dabur भारत की हर छोटे बड़े गाँव में अपने ब्रांड की एक मजबूत पकड़ बनाने के लिए कंपनी अपना डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क को बढ़ाने पर काफी ज्यादा फोकस बढ़ाते हुवे देखने को मिल रहा हैं। पुरे देशभर की हर छोटे बड़े गाँव और शहर में  देखे तो अभी कंपनी लगभग 15 लाख के आसपास आउटलेट तक अपने प्रोडक्ट को पहुचाने में कामियाब हुआ है, जिसकी वजह से धीरे धीरे कंपनी का ब्रांड वैल्यू हर जगह मजबूत होते दिखाई दे रहा हैं।

पिछले एक या दो सालों में ही देखे तो Dabur India का डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क काफी तेजी के साथ बर्होतोरी होता दिखाई दे रहा है। कंपनी ने Chemist, Doctor जैसे हर माय्ध्यम की मदद से अपने डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क को तेजी से बिस्तार करने में लगी हुई है, आनेवाले दिनों में भी कंपनी अलग अलग माय्ध्यम की मदद से अपने बिज़नस की नेटवर्क को बढ़ाने के लिए मैनेजमेंट का पूरा फोकस देखने को मिलता है, जिससे बिज़नस में आनेवाले समय में एक बड़ी ग्रोथ की जरुर संभावना नजर आ रही हैं।

कंपनी के नेटवर्क मजबूत होने के साथ ही Dabur Share Price Target 2025 तक देखे तो आपको बहुत ही अच्छी ग्रोथ बिज़नस में दिखाते हुवे पहला टारगेट 750 रूपया देखने को मिल सकता हैं। उसके बाद आप दूसरा टारगेट 800 रुपए हित होने के लिए जरुर देख सकते हो।

Dabur Share Price Target 2024 Table

YearDabur Share Price Target 2025
First Target 2025Rs 750
Second Target 2025Rs 800

Also read:- Marico Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 अच्छी कमाई

Dabur Share Price Target 2026

Dabur India अभी अपने हर केटेगरी की प्रोडक्ट सेगमेंट में Innovation पर अपना फोकस तेजी से बढ़ाते हुवे देखने को मिल रहा है। मैनेजमेंट को बहुत ही अच्छी तरह से पता है की समय के साथ लोगों के लाइफस्टाइल बदलने के साथ ही नए नए प्रोडक्ट की डिमांड भी बढ़ते हुवे दिखाई दे रहा है, इसी को ध्यान में रखते हुवे Dabur India के मैनेजमेंट कस्टमर की जरुरत के नए नए Innovative प्रोडक्ट मार्किट में तेजी से उतारते हुवे देखने को मिल रहा है, जिसकी वजह से Dabur India बहुत ही अच्छी तेजी के साथ नए नए प्रोडक्ट सेगमेंट में भी मार्किट में कंपनी अपना मजबूत पकड़ बनाते हुवे देखने को मिल रहा हैं।

आनेवाले सालों में भी Dabur India लगातर एक के बाद एक नए नए प्रोडक्ट की Innovation और अपने प्रोडक्ट की क्वालिटी को बेहतर बनाने के लिए कंपनी हर साल अपने R&D पर काफी बड़ी इन्वेस्टमेंट करने का पूरी प्लान दिखाई देती हैं। आनेवाले दिनों में जैसे जैसे कंपनी अपने Innovative क्वालिटी प्रोडक्ट मार्किट में लांच करते हुवे नजर आएंगे बिज़नस में एक बहुत ही अच्छी ग्रोथ दिखाने की पूरी क्षमता दिखाई देती हैं।

नए नए Innovation के जरिए जैसे जैसे बिज़नस को बढ़ाते जाएंगे Dabur Share Price Target 2026 तक बहुत ही अच्छी रिटर्न कमाई करके देने के साथ ही शेयर प्राइस आपको पहला टारगेट 900 रूपया देखने को मिल सकता हैं। ये टारगेट हित होने के बाद बहुत ही आसानी के साथ दूसरा टारगेट 950 रुपए भी जरुर छुते हुवे नजर आनेवाला हैं।

Dabur Share Price Target 2026 Table

YearDabur Share Price Target 2026
First Target 2026Rs 900
Second Target 2026Rs 950

Also read:- India Cement Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 अच्छी कमाई

Dabur Share Price Target 2027

Dabur India लोगों की बढ़ती डिजिटल उपयोग को देखते हुवे अपने बिज़नस को बढ़ाने के लिए कंपनी डिजिटिकरण पर अपना फोकस तेजी से बढ़ाते हुवे देखने को मिल रहा हैं। ज्यादातर Dabur India नई पीढ़ी को अपने कस्टमर बनाने के लिए मैनेजमेंट पूरी कोशिश में लगी हुई है, जिसके लिए कंपनी नए नए डिजिटल कैंपेन, इन्फ्लुएंसर मार्केटिंग पर पिछले कुछ सालों से लगातार काफी ज्यादा मात्रा में इन्वेस्टमेंट करता हुआ दिखाई दे रहा है, जिसके वजह से Dabur India डिजिटल सेगमेंट में भी धीरे धीरे मजबूत पहचान बनाते हुवे देखने को मिल रहा हैं।

साथ ही कंपनी अपने प्रोडक्ट को हर छोटे बड़े इ-कॉमर्स प्लेटफार्म पर उपलब्ध करने पर कंपनी काफी जोड़ देते दिखाई दे रहा है। और साथ साथ कंपनी कुछ प्रोडक्ट को इ-कॉमर्स प्लेटफार्म के लिए सबसे पहले लांच करते हुवे भी दिखाई दे रहा है जिसकी वजह से डिजिटल सेगमेंट में भी Dabur India एक मजबूत ब्रांड के रूप में उभरते हुवे दिखाई दे रहा हैं।

जैसे जैसे डिजिटल सेगमेंट के जरिए बिज़नस बढ़ते हुवे नजर आएंगे Dabur Share Price Target 2027 तक बहुत ही बेहतरीन रिटर्न कमाई करके देने के साथ ही पहला टारगेट आपको 1050 रूपया दिखाते हुवे नजर आ सकता हैं। और फिर आप दूसरा टारगेट 1150 रुपए के लिए होल्ड करने की सोच सकते हो।

Dabur Share Price Target 2027 Table

YearDabur Share Price Target 2027
First Target 2027Rs 1050
Second Target 2027Rs 1150

Also read:- Varun Beverages Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 जबरदस्त रिटर्न

Dabur Share Price Target

Dabur Share Price Target 2030

लम्बे समय में देखे तो Dabur India अपने बिज़नस को भारत की मार्किट के साथ साथ अपने मजुदगी को अलग अलग देशों की मार्किट में भी बिज़नस को फ़ैलाने के लिए पूरी कोशिश करता हुआ दिखाई दे रहा हैं। अभी देखे तो कंपनी का प्रोडक्ट की मजुदगी ग्लोबली 120 देशों की मार्किट में फैला हुआ है, धीरे धीरे ग्लोबल मार्किट में Dabur India अपने बिज़नस को और भी मजबूती से बढ़ाने के लिए कंपनी बाहर की देशों में भी खुदके मैन्युफैक्चरिंग यूनिट बढ़ाते हुवे देखने को मिल रहा है।

मैनेजमेंट का पूरा फोकस है की आनेवाले कुछ सालों में हर उभरते हुवे विकासशील देशों की मार्किट में अपने ब्रांड की एक मजबूत पहचान बनाए, जिसके लिए कंपनी लगातर हर केटेगरी में एक बाद एक नए प्रोडक्ट हर उभरते हुवे मार्किट में लांच करते हुवे देखने को मिल रहा है, जिसकी वजह से आनेवाले समय में कंपनी के पास अच्छी Revenue बाहर की देशों से भी आने की जरुर उम्मीद की जा सकती हैं।

लम्बे समय में देखे तो बिज़नस जैसे जैसे बिस्तार होते हुवे नजर आएंगे Dabur Share Price Target 2030 तक शेयरहोल्डर को बहुत ही बेहतरीन रिटर्न कमाई करके देने के साथ ही शेयर प्राइस आपको 2200 रूपया के आसपास जाने की पूरी संभावना नजर आ रही हैं।

Dabur Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 Table

YearDabur India share price target
First Target 2024Rs 630
Second Target 2024Rs 670
First Target 2025Rs 750
Second Target 2025Rs 800
First Target 2026Rs 900
Second Target 2026Rs 950
First Target 2027Rs 1050
Second Target 2027Rs 1150
Target 2030Rs 2200
Dabur Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 Table

Also read:- Electronics Mart India Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 अच्छी कमाई

Future  of Dabur Share

भविस्य के नजर से Dabur India के बिज़नस को देखा जाए तो कंपनी FMCG सेक्टर में होने के चलते चाहे मार्किट में कितनी भी बड़ी मुस्किल का समय आपको देखने को मिले, लेकिन प्रोडक्ट की डिमांड हमेशा में रहनी रहनेवाली है, जिस वजह से इन्वेस्टमेंट की नजरिया से इस सेक्टर की कंपनीयों को सबसे सुरक्षित माना जाता हैं। FMCG सेक्टर की अलग अलग केटेगरी के मार्किट में अपना मजबूत दबदवा बनाने के लिए Dabur India के मैनेजमेंट जिस तरह से एक के बाद एक नए प्रोडक्ट मार्किट में लांच करते हुवे दिखाई दे रहा है इसका फ़ायदा कंपनी को आनेवाले समय में देने की पूरी उम्मीद दिखाई देती हैं।

साथ ही Dabur India अपने बढ़ती डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क की मदद से ग्रामीण क्षेत्र की मार्किट में अपने प्रोडक्ट को तेजी से फ़ैलाने के लिए जिस तेजी के साथ कंपनी अभी काम कर रहा है इसके चलते जैसे जैसे  ग्रामीण क्षेत्र में भी कंपनी के प्रोडक्ट की ब्रांड वैल्यू मजबूत होते जाएंगे बिज़नस में एक बहुत ही बड़ी उछाल जरुर देखने को मिलनेवाला हैं।

Also read:- Gland Pharma Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 अच्छी कमाई

Financial Analysis of Dabur Share

Dabur India के Financial और Fundamental दोनों को ही देखे तो काफी मजबूत दिखाई देती है, हर साल देखे तो कंपनी के Sales में बर्होतोरी होने के साथ ही Profit में भी उसी अनुसार उछाल देखने को मिल रहा है जिसके चलते हर साल कंपनी बहुत ही अच्छी Financial Result पेश करते हुवे नजर आ रहा हैं। विश्लेषको की माने तो जिस तरह से Dabur India के ज्यादातर प्रोडक्ट की ब्रांड वैल्यू मजबूत होते दिखाई दे रहा है और नए नए केटेगरी में कंपनी अपना प्रोडक्ट लांच करते हुवे दिखाई दे रहा है इसके चलते आनेवाले सालों में कंपनी के Revenue में और भी अच्छी ग्रोथ दिखाने की पूरी उमीद दिखाई देती हैं।

Dabur India काफी लम्बे समय से अपने प्रोडक्ट की प्रॉफिट मार्जिन को बहुत ही अच्छी तरह मेन्टेन रखने में कामियाब हुआ है जिसके चलते कंपनी की ग्रोथ बहुत ही अच्छी रही है। कंपनी की कर्ज के ऊपर नजर डाले तो उतना बड़ा कर्ज का बोझ देखने को नहीं मिलते, मैनेजमेंट बहुत ही आसानी के साथ अपने कैश रिज़र्व की पैसे से अपने ऊपर लगे कर्ज को बहुत ही आसानी के सुका सकता हैं।

मेरी राय:-

इसमें कोई भी शक नहीं है की FMCG सेक्टर में Dabur India एक बहुत ही मजबूत कंपनी है, जिस वजह से कंपनी का बिज़नस भविस्य में बहुत ही अच्छी तेजी के साथ बढ़ने की पूरी क्षमता दिखाई देती हैं। अगर आप एक लम्बे समय के निवेशक हो और कम रिस्क में बहुत ही अच्छी रिटर्न कमाई करना चाहते हो तो उन निवेशकों के लिए Dabur India एक बहुत ही बढ़िया कंपनी नजर आती हैं। लेकिन ध्यान रहे कोई भी इन्वेस्टमेंट से जुड़ी फैसले लेने से पहले एकबार खुद कंपनी का पूरी डिटेल्स एनालिसिस या फिर अपने वित्तीय सलाहकार की सुझाव लेना बिल्कुल भी ना भूले।

Dabur share F.A.Q.

– भविष्य के नजर से Dabur India share कैसा रहेगा?

Dabur India अपने मजबूत ब्रांड वैल्यू की मदद से जिस तरह से अपने FMCG सेक्टर की अलग अलग केटेगरी में तेजी से अपने प्रोडक्ट को बढ़ाते हुवे देखने को मिल रहा है इसकी वजह से कंपनी का बिज़नस बहुत ही अच्छी तेजी के साथ ग्रो होता दिखाई दे रहा है। जैसे जैसे कंपनी का बिज़नस ग्रो होता दिखाई दे रहा है भविष्य के नजर से Dabur India share बहुत ही अच्छी रिटर्न कमाई करके देने की पूरी संभावना नजर आ रही हैं।

– कब Dabur India share में निवेश करना सही रहेगा?

Dabur India का पदर्शन लम्बे समय में काफी अच्छी रही है, कंपनी का बिज़नस और फाइनेंसियल दोनों ही बहुत अच्छी इसलिए कंपनी के शेयर के अन्दर जब भी थोड़ा बहुत करेक्शन का माहौल देखने को मिले तब आप छोटी छोटी मात्रा में खरीदके लम्बे समय के लिए निवेश करने के लिए सोच सकते हो।

– क्या Dabur India share हर साल अच्छी डिविडेंड पेमेंट करता हैं?

पिछले कुछ सालों की रिकॉर्ड को देखते हुवे Dabur India Share अपने शेयरहोल्डर को हर साल डिविडेंड जरुर पेमेंट करता है, लेकिन डिविडेंड की पतिशत थोड़ी कम देखने को मिलता हैं।

– Dabur India कंपनी के अभी CEO कौन हैं?

Mohit Malhotra अभी Dabur India के CEO पद पर नियोजीत हैं।

उम्मीद करता हु आपको हमारी Dabur Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 आर्टिकल को पढ़ने के बाद कंपनी के बिज़नस से जुड़ी बिस्तार जानकारी के साथ साथ कंपनी का पदर्शन भविस्य में किस तरफ जाता हुआ नजर आ सकता है उसका अंदाजा आपको मिल गया होगा। अगर आपके मन में अभी भी इस आर्टिकल से जुड़ी कोई भी सवाल आ रहा है तो कमेंट में पूछना बिल्कुल भी ना भूले। शेयर मार्किट से जुड़ी इस तरह की स्टॉक की बिस्तार जानकारी के लिए आप हमारे अन्य आर्टिकल को भी जरुर पढ़ सकते हैं।

Also read:-

Scroll to Top