Gail share price target 2022, 2023, 2025, 2030 अच्छा कमाई
नमस्कार दोस्तों आज हम बात करने जा रहे है Gail share price target 2022, 2023, 2025, 2030 आनेवाले सालों में स्टॉक कितना रूपए का टारगेट दिखा चकता हैं। Gail जो एक Natural gas transmission कंपनी है।
आज हम कंपनी के पूरी बिज़नस को एनालिसिस करके जानने की कोशिश करेंगे आनेवाले सालों में कंपनी के पदर्शन कैसा रहने की उम्मीद किया जा चकता हैं। आइए बिस्तार से जानने की कोशिश करते हैं।
Gail share price target 2022
गवर्मेंट कंपनी Gail लगातार अपने बिज़नस में शानदार पदर्शन दिखाते जा रहा हैं। हर साल Sales में अच्छी उछाल देखि जा चकती हैं। जिसकी वजह से इसके शेयर प्राइस में अच्छी ग्रोथ आनेवाले दिनों में देखने को मिल चकता हैं। हालाकी गवर्मेंट कंपनी में पिछले कुछ सालों से अच्छा पदर्शन देखने को नहीं मिले।
लेकिन Gail India में जिस तरह से अपने बिज़नस में बर्होतरी होते नजर आया है, उसी को देखते हुवे कहा जा चकता है आनेवाले दिनों में अच्छा रिटर्न आपको जरुर कमाई करके देगा। साथ ही कंपनी अच्छी डिविडेंड भी पेमेंट करता है। इससे शेयरहोल्डर आनेवाले दिनों में अच्छी रिटर्न के साथ अच्छे डिविडेंड से भी कमाई करते नजर आनेवाले हैं।
कम समय में देखा जाए तो Gail share price target 2022 में आपको पहला टारगेट 180 रूपया देखने को मिल चकते हैं। ये टारगेट हित होते ही आपको दूसरा टारगेट 195 रुपए के लिए होल्ड करने के लिए देखना चाहिए।
Tata Power Share price Target 2022, 2023, 2025, 2030 [Target..] जबरदस्त रिटर्न
Gail share price target 2023
Gail कंपनी के बिज़नस की बात करे तो लगभग भारत के 70 पतिशत Gas transmission नेटवर्क केवल अकेला इस कंपनी के अन्दर आता हैं। जिसकी वजह से कंपनी के बिज़नस काफी ज्यादा बड़ा देखने को मिलता हैं। साथ ही देश के दो सबसे बड़े कंपनी MGL और IGL का ज्यादातर हिस्सा Gail कंपनी पास ही देखने को मिलता हैं। जिससे कंपनी का वैल्यूएशन काफी ज्यादा बड़ा देखने को मिलते हैं।
लगातार कंपनी अपने बिज़नस को Diversify करने की पूरी कोशिश करते नजर आ रहा हैं। इसके लिए कंपनी के मैनेजमेंट प्लान कर रही की आनेवाले दिनों में Petro और Speciality केमिकल बिज़नस में भी अपना पकड़ बनाए।
अगर आनेवाले सालों में इस बिज़नस में भी अपना पकड़ बनाने में Gail कामियाब होता है तो आपको अच्छी तेजी होते बिज़नस में देखने को मिलनेवाला हैं। 2023 तक कंपनी के शेयर प्राइस की बात करे तो पहला टारगेट आपको 255 रूपया देखने को मिल चकता हैं। फिर दूसरा टारगेट 270 रुपए के लिए देख चकते हैं।
Suzlon share price target 2022, 2025, 2030 कमाई का मौका
Gail share price target 2025
जिस तरह से लगातर बड़े शहरों में गैस की खपत बढ़ रही हैं। उसी के साथ इस सेक्टर से जुड़ी सबसे बड़े सरकारी कंपनी Gail का बिज़नस भी लगातार बढ़ते जा रहे हैं। गवर्मेंट का जो प्लान है आनेवाले कुछ सालों में ज्यादातर शहरों में Gas Distribution प्रोसेस सालू करने के लिए, इसमें Gail एकमात्र कंपनी है जो अहम भूमिका अदा करते नजर आनेवाला हैं।
इसके लिए कंपनी आनेवाले कुछ सालों में 11000 km से भी ज्यादा की पाइप लाइन बिछाने की पूरी तैयारी करते नजर आ रहा हैं। जिसका फ़ायदा आपको आनेवाले सालों में Gail के बिज़नस में होता नजर आनेवाला हैं। कंपनी के इसी भविष्य के पदर्शन को अनुमान करके ही बड़े बड़े एनालिसिस ने इस स्टॉक में लंबे समय के लिए खरीदारी की राय दिया हैं।
आनेवाले समय में देखा जाए तो Gail share price target 2025 में उम्मीद है आपको पहला टारगेट 380 रूपया दिखाते नजर आए। उसके बाद आप दूसरा टारगेट 400 रुपए हित होने के लिए रुक चकते हो।
Urja global share price target 2022, 2025, 2030 जबरदस्त रिटर्न

Gail share price target 2030
भारत सरकार प्रदूषण को ध्यान में रखके जिस तरह से Natural gas की तरफ ज्यादा से ज्यादा फोकस करते नजर आ रहा हैं। जिसके लिए सरकार इस सेक्टर में ज्यादा से ज्यादा इन्वेस्ट करके इंडस्ट्री को बड़ा करने की पूरी प्लान बनाते देखने को मिलने लगी हैं।
इससे आनेवाला दिनों में Natural gas की डिमांड बहुत ज्यादा तेजी से बढ़ते नजर आनेवाला हैं। उसी को फ़ायदा उठाने के लिए Gail अपने बिज़नस में ज्यादा से ज्यादा इन्वेस्ट करते दिख रहा हैं। जिसका फ़ायदा कंपनी को गैस की डिमांड बढ़ने के साथ होता नजर आयेंगे।
अगर ऐसे ही सरकार इस सेक्टर में आगे भी फोकस रखते नजर आए तो आपको इस सेक्टर में बिज़नस की ग्रोथ बहुत ज्यादा तेजी होते नजर आनेवाला हैं। लंबे समय 2030 में Gail कंपनी के शेयर प्राइस की बात करे तो 8आपको 890 रूपया के आसपास जाने की पूरी संभावना दिखती हैं।
Adani power share price target 2022, 2023, 2025, 2030
Year | Target |
2022 (Target 1) | Rs 180 |
Target 2 | Rs 195 |
2023 (Target 1) | Rs 255 |
Target 2 | Rs 270 |
2025 (Target 1) | Rs 380 |
Target 2 | Rs 400 |
2030 Target | Rs 890 |
भविष्य के नजर Gail शेयर
भविष्य में Gail कंपनी के बिज़नस की संभावना पर नजर डाले तो काफी अच्छा दिखाई देती हैं। Natural gas transmission में ज्यादा से ज्यादा मार्केट कंपनी के पास होने के कारण और सरकार की कंपनी होने की वजह से आपको अच्छा रिटर्न के साथ हर साल अच्छे डिविडेंड की भी जरुर उम्मीद किया जा चकता हैं।
साथ ही जिस तरह से हर घर में गैस की जरुरत बढ़ती जा रही है उसको पूरा करने के लिए Gail कंपनी को सरकार पूरी मदद करते देखने को मिल रहा है।. जिसका फ़ायदा आपको धीरे धीरे भविष्य में कंपनी के बिज़नस होता नजर आनेवाला हैं।
Gail कंपनी के शेयर में रिस्क
Gail कंपनी के अन्दर सबसे बड़ा रिस्क देखे तो गैस सेक्टर में सरकार का बहुत सारे नियम लागु होता हैं। साथ ही इस सेक्टर में राजनीतिक मुद्दा बहुत ज्यादा बना रहता है। जिसकी वजह से कभी कभी सरकार को कुछ नियमो में बदलाब करना पड़ता हैं।
इससे इस सेक्टर से जुड़ी कंपनी में ग्रोथ में बहुत ज्यादा असर दिखाई पड़ती हैं। जिसके कारण शेयर प्राइस में भी उसी अनुसार गिरावट देखने को मिलता हैं।
मेरी राय:-
कंपनी के अन्दर बहुत सारे अबसर के साथ रिस्क भी बहुत ज्यादा शामिल होते देखने को मिलता हैं। अगर आप इस स्टॉक में निवेश करने की चोच रहे हो तो आपको समय समय पर नए नए गवर्मेंट नियम को जरुर ध्यान में रखना चाहिए। इससे आपको सही समय में अच्छा फैसले लेने में मदद मिलेगा और इस शेयर से अच्छे रिटर्न कमाई कर पाओगे।
Sun Pharma Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030
शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाए Share market se paise kaise kamaye
आशा करता हु आप Gail share price target 2022, 2023, 2025, 2030 पोस्ट को पढ़ने के बाद कंपनी के बिज़नस डिटेल्स के साथ कैसा पदर्शन भविष्य में दिखा चकता है उसका अंदाजा आ गया होगा। अगर आपके मन में इस पोस्ट से जुड़ी कोई भी सवाल आ रहा है तो कमेंट में जरुर पूछे। शेयर बाज़ार से जुड़ी ऐसे ही महत्वपूर्ण जानकरी के साथ अपडेट रहने के लिए आप हमारे अन्य पोस्ट को पढ़ चकते हैं।