Glenmark share price target 2022, 2023, 2025, 2030
दोस्तों आज हम बात करने जा रहे है Glenmark share price target 2022, 2023, 2025, 2030 जो एक फार्मा सेक्टर की उभरती हुई कंपनी हैं। जिस तरह से फार्मा सेक्टर की डिमांड बढ़ते जा रहे है बहुत सारे रिटेल निवेशक इस स्टॉक में निवेश करने की मन बना रहे हैं।
इसलिए आज हम Glenmark के बिज़नस को अच्छी तरह एनालिसिस करके जानने की कोशिश करेंगे आनेवाले सालों में कंपनी के पदर्शन किस तरफ जाते नजर आनेवाला हैं।
Glenmark share price target 2022
कोरोना महामारी के बाद से ही जिस तरह से फार्मा सेक्टर की डिमांड बढ़ते देखने को मिल रहा है, इसका फ़ायदा सभी फार्मा कंपनी के साथ ही Glenmark भी जबरदस्त फ़ायदा उठाते देखने को मिल रहा हैं। Glenmark अपने फार्मा सेक्टर की ग्रोथ से भी कहीं ज्यादा तेजी के साथ अपने बिज़नस की ग्रोथ बढ़ाते जा रहे हैं।
जिसकी वजह से कंपनी के फाइनेंसियल पिछले कुछ सालों के तुलना में काफी सुधार होते देखने को मिल रहा हैं। जिस तरह से कंपनी लगातार अपने घरेलु बिज़नस और बाहर के दिशो में भी अच्छी मात्रा में Revenue में ग्रोथ दिखाते जा रहे हैं।
आनेवाले सालों में इसी को देखते हुवे Glenmark share price target 2022 में आपको पहला टारगेट 620 रुपया जल्दी दिखाने की पूरी उम्मीद बन रही हैं। इस टारगेट के बाद आप दूसरा टारगेट 655 रूपयेके लिए होल्ड करने के लिए चकते हो।
Also read:- Sun Pharma Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030
Glenmark share price target 2023
Glenmark धीरे धीरे अपने मार्केट पोजीशन को बेहतर करने की पूरी कोशिश करते नजर आ रहा हैं। इसके लिए कंपनी अपने प्रोडक्ट के Sales पर ज्यादा से ज्यादा ध्यान देते देखने को मिल रहा हैं, इसका फ़ायदा कंपनी को फाइनेंसियल पर धीरे धीरे देखना शुरु भी हो गया हैं।
कंपनी का कहना है की कुछ घरेलु प्रोडक्ट श्रेणी में अपने Sales पोजीशन लगातर सुधार होते देखने को मिल रहा हैं। जिसका फ़ायदा कंपनी के बिज़नस को आनेवाले कुछ सालों तक अच्छी पदर्शन के साथ दिखाते नजर आनेवाले हैं।
अगर मैनेजमेंट इस तरह अपने प्रोडक्ट की Sales पोजीशन में ग्रोथ दिखाते नजर आए तो, Glenmark के शेयर प्राइस आपको 2025 तक आपको पहला टारगेट 750 रूपया दिखाते नजर आ चकता हैं। उसके बाद 800 रुपए दूसरा टारगेट हित होने के लिए देख चकते हो।
Also read:- AMI Organics share price target 2022, 2023, 2025, 2030
Glenmark share price target 2025
किसी भी फार्मा कंपनी के लिए Research & Development सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होता हैं। क्यूंकि कंपनी के बिज़नस को यदि तेजी से ग्रो करना है तो नए नए प्रोडक्ट का Innovation सही समय पर करना बहुत जरुरी होता हैं। Glenmark के बिज़नस में देखे तो R&D पर काफी ज्यादा फोकस देखने को मिलता हैं।
कंपनी अपने नए नए प्रोडक्ट Innovation के लिए अपने Revenue का 12 पतिशत से भी ज्यादा इन्वेस्टमेंट करते देखने को मिलता हैं। जोकि बाकि घरेलु पतियोगी फार्मा कंपनी के मुकाबले काफी ज्यादा देखने को मिलता हैं। अगर कंपनी के मैनेजमेंट इसी तरह आनेवाले सालों में भी Research & Development में ज्यादा से ज्यादा इन्वेस्ट करते नजर आए तो, अपने अच्छे प्रोडक्ट के बदलत आपको बिज़नस में जबरदस्त उछाल दिखाते नजर आ चकता हैं।
आनेवाले सालों में अपने बिज़नस डेवलपमेंट के साथ Glenmark share price target 2025 तक आपको पहला टारगेट 1100 रूपया दिखाते नजर आनेवाला हैं। फिर दूसरा टारगेट आपको 1250 रुपए के लिए देखना चाहिए।
Also read:- Happiest minds share price target 2022, 2025, 2030 Happiest mind शेयर भविष्य

Glenmark share price target 2030
Glenmark के बिज़नस बाहर के देशो में भी काफी ज्यादा फैला हुआ होने की वजह से बहुत सारे प्रोडक्ट प्राइस में पतियोगिता देखने को मिलता हैं। इसको कम करने के लिए कंपनी अपने फार्मा प्रोडक्ट में लगातार नए नए सुधार करके प्रोडक्ट की उत्पादन खर्च को कम करने की पूरी कोशिश करते नजर आ रहा हैं। जिसकी वजह से कंपनी के प्रॉफिट मार्जिन भी तेजी से आनेवाले दिनों में बढ़ने की उम्मीद दिखाई देता हैं।
जैसे जैसे कंपनी के प्रॉफिट बढ़ते नजर आयेंगे आपको Glenmark के बिज़नस के ऊपर कर्ज भी लगातर कम होते नजर आनेवाला हैं। जिससे कंपनी के बिज़नस तेज रफ़्तार से बढ़ने की उम्मीद दिखाई देती हैं
कंपनी अगर लंबे समय में प्लान के मुताबिक ग्रोथ दिखाते नजर आए तो 2030 तक Glenmark के शेयर प्राइस टारगेट आपको 2400 रूपया के आसपास दिखाने की पूरी संभावना देखने को मिलता हैं।
Glenmark share price target 2022, 2023, 2025, 2030
Year | Glenmark share price target |
2022 Target 1 | Rs 620 |
Target 2 | Rs 655 |
2023 Target 1 | Rs 750 |
Target 2 | Rs 800 |
2025 Target 1 | Rs 1100 |
Target 2 | Rs 1250 |
2030 Target | Rs 2400 |
Also read:- India Pesticides share price target 2022, 2023, 2025, 2030 IPL Future Prediction
भविष्य के नजर से Glenmark share
Glenmark कंपनी फार्मा सेक्टर की एक उभरती हुई कंपनी देखने को मिलता हैं। महामारी के बाद से ही इस इंडस्ट्री में अच्छी ग्रोथ देखने को मिल रहा है, और ये ग्रोथ आपको आनेवाले लंबे समय तक दिखाते नजर आनेवाला हैं। हालाकी कंपनी के फाइनेंसियल अभी उतना मजबूत देखने को नहीं मिलते लेकिन मैनेजमेंट इसको मजबूत बनाने की पूरी कोशिश करते नजर आ रहा हैं।
भारत जिस तरह से फार्मा सेक्टर में दुनियाभर के लिए हब बनते जा रहे है इससे भविष्य में इस सेक्टर से जुड़ी सभी कंपनी को जबरदस्त फ़ायदा उठाते देखने को मिलनेवाला हैं। उन कंपनी में Glenmark भी अच्छी बिज़नस ग्रोथ के साथ शेयरहोल्डर को अच्छी रिटर्न देने की पूरी क्षमता दिखाई देता हैं।
Glenmark share में रिस्क
Glenmark share में सबसे बड़ा रिस्क देखे तो कंपनी फार्मा सेक्टर में होने की वजह से बहुत सारे नियम के साथ अपने प्रोडक्ट को बेचने के लिए भी मंजूरी की जरुरत पड़ती हैं। जिसकी वजह से अपने प्रोडक्ट तैयार होने की बाबजुत लंबे समय तक बेचने के लिए इन्तेजार करना पड़ता हैं। ये रिस्क कंपनी के बिज़नस में हमेशा रहते देखने को मिलनेवाला हैं।
साथ ही कंपनी अपने बिज़नस को बाकि कंपनी के तुलना में बढ़त बनाए रखने के लिए Research & Development में काफी ज्यादा इन्वेटमेंट की जरुरत पड़ती हैं। अगर कंपनी ऐसा नहीं करेगा तो धीरे धीरे मार्केट शेयर गवाते नजर आयेंगे। इसलिए कंपनी अपने बिज़नस में बने रहने के लिए काफी ज्यादा इन्वेटमेंट की जरुरत पड़ती हैं।
मेरी राय:-
फार्मा सेक्टर में हमेशा डिमांड बने ही रहने वाली हैं, चाहे कितना भी संकट देखने को मिले इस सेक्टर की डिमांड हमेशा बढ़ते ही रहनेवाली हैं। हालाकी इस सेक्टर में डिमांड बढ़ने के कारण बिज़नस में पतियोगिता भी बढ़ते देखने को मिल रहा हैं। लेकिन कंपनी के मैनेजमेंट आनेवाले इस अबसर को कैसे पकड़ते है उसी के ऊपर कंपनी के भविष्य निर्भर होनेवाला हैं। इसलिए कोई भी निवेश करने से पहले एकबार अपना बिचार करना बिल्कुल ना भूले।
Also read:-
Zeel share price target 2022, 2023, 2025, 2030 जबरदस्त रिटर्न
Tejas Networks share price target 2022, 2023, 2025, 2030
आशा करता हु आपको Glenmark share price target 2022, 2023, 2025, 2030 पोस्ट को पढ़के कंपनी के बिज़नस डिटेल्स के साथ कैसा पदर्शन भविष्य में दिखा चकता है उसका अंदाजा आ गया होगा। अगर आपके मन में इस पोस्ट से जुड़ी कोई भी सवाल है तो कमेंट में जरुर बताए। शेयर बाज़ार से जुड़ी इस तरह की स्टॉक के बारे में बिस्तार जानकारी के लिए आप हमारे अन्य पोस्ट को पढ़ चकते हैं।