IRCON share price target 2022, 2023, 2025, 2030 कमाई का मौका
नमस्कार दोस्तों आज हम बात करने जा रहे है IRCON share price target 2022, 2023, 2025, 2030 तक कंपनी अपने शेयर प्राइस में कैसा पदर्शन दिखाने की क्षमता रखता हैं। गवर्मेंट कंपनी होने के बाबजुत IRCON अपने बिज़नस में जिस तरह का पदर्शन दिखाते नजर आ रहा है, इससे इन्वेस्टर को लगने लगा है की आनेवाले दिनों में कंपनी अपने शेयर प्राइस में अच्छा पदर्शन दिखाते नजर आएंगे।
इसलिए आज IRCON के भविष्य के अबसर पर नजर डालेंगे जिससे हमें पता लगे कंपनी के शेयर प्राइस लम्बे समय में कैसा पदर्शन दिखाते नाजर आनेवाला हैं। आइए बिस्तार से जानते है-
IRCON share price target 2022
IRCON (Indian Railway Construction Ltd) कंपनी महामारी का प्रभाव कम होने के कारण जोड़ो से कंस्ट्रक्शन से जुड़ी अपने प्रोजेक्ट को पूरा करने में लगी है, इससे कंपनी के बिज़नस काफी तेजी के बढ़त दिखाते नजर आ रहा हैं। जैसे ही कंपनी अपने प्रोजेक्ट आनेवाले दिनों में जल्दी से जल्दी पूरा करते नजर आएंगे IRCON के बिज़नस में Sales ग्रोथ के साथ Profit भी उसी अनुसार बढ़ते नजर आनेवाले हैं।
कंपनी की बढ़ती बिज़नस के कारण अपने शेयरहोल्डर रिवॉर्ड करने के लिए मई 2021 में 1:1 Ratio क हिसाव से बोनस शेयर्स भी इशू करते नजर आए। जिसके चलते कंपनी के शेयरहोल्डर को अच्छी मुनाफा होते देखने को मिले।
बिज़नस में बढ़ती ग्रोथ को देखते हुवे IRCON share price target 2022 तक अच्छे रिटर्न के साथ पहला टारगेट आपको 63 रूपया देखने को मिल सकते हैं। इस टारगेट को हित होने के बाद दूसरा टारगेट 68 रुपए दिखाने की उम्मीद हैं।
Also read:- IRCTC share price target 2022, 2023, 2025, 2030 मुनाफा जबरदस्त
IRCON share price target 2023
IRCON भारतीय रेलवे डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के साथ हाईवे कंस्ट्रक्शन से जुड़ी काम में भी कंपनी का मजूद देखने को मिलता हैं। हर तरह की रेलवे से जुड़ी bridges, tunnels, new railway lines, railway electrification जैसी सभी प्रोजेक्ट का काम IRCON को ही मिलते नजर आते हैं।
जिस तरह सरकार ज्यादा से ज्यादा फोकस रेलवे इन्फ्रा पर देते नजर आ रहा है, इससे कंपनी को आनेवाले सालों में अच्छी मात्रा के साथ प्रोजेक्ट मिलने की पूरी उम्मीद दिखाई देती हैं। कंपनी को ज्यादा से ज्यादा प्रोजेक्ट मिलने के कारण बिज़नस भी काफी तेजी के साथ बढ़ते नजर आनेवाला हैं।
इसी तरह IRCON के बढ़ती प्रोजेक्ट के चलते साल 2023 तक आपको Share Price में पहला Target 79 रूपया दिखाते नजर आ सकता हैं। उसके बाद आप दूसरा टारगेट 85 रुपए हित होने के लिए रुक सकते हो।
Also read:- Paras Defence share price target 2022, 2023, 2025, 2030 अच्छी रिटर्न
IRCON share price target 2025
कंपनी के अपने बिज़नस की मजुदगी भारत के साथ बाहर के देशो में भी काफी मजबूत देखने को मिलता हैं। जहा भारत में लगभग 390 से भी ज्यादा बड़ी प्रोजेक्ट को पूरा करते नजर आए और बाहर के देशो में 128 से भी ज्यादा प्रोजेक्ट को पूरा करते देखने को मिले।
कंपनी के बिज़नस बांग्लादेश, श्रीलंका, मलेशिया,नेपाल जैसी विकासशील देश में काफी फैला हुआ होने के कारण काफी बड़ी अबसर कंपनी के पास देखने को मिलता हैं।
जब इन देशो के सरकार अपने इन्फ्रा को मजबूत करने के लिए धीरे धीरे इन्वेस्टमेंट बढ़ाते नजर आएंगे, IRCON के मजुदगी इन देशो में काफी मजबूत स्थिति पर होने के कारण कंपनी को इसका सबसे ज्यादा फ़ायदा उठाते नजर आनेवाला हैं।
IRCON share price target 2025 तक देखा जाए तो कंपनी के बढ़ती घरेलु और अंतर्राष्ट्रीय मार्केट को देखते हुवे पहला टारगेट आपको 112 रूपया दिखाते नजर आएंगे। और फिर आप दूसरा टारगेट 125 रुपए हित होने के लिए देख सकते हैं।
Also read:- IRFC share price target 2022, 2023, 2025, 2030 जबरदस्त रिटर्न

IRCON share price target 2030
जैसे जैसे आप लंबे समय के लिए IRCON के बिज़नस को देखोगे आपको कंपनी के पास बहुत सारे बड़े बड़े प्रोजेक्ट देखने को मिलता हैं। जिस तरह से धीरे धीरे मेट्रो रेल, ट्रेन इलेक्ट्रिकरन, बुलेट ट्रेन जैसी कंस्ट्रक्शन से जुड़ी प्रोजेक्ट बढ़ते देखने को मिल रहा है, इससे IRCON गवर्मेंट से जुड़ा हुआ कंपनी होने के कारण सबसे ज्यादा इन प्रोजेक्ट का फ़ायदा उठाते नजर आनेवाला हैं।
IRCON में धीरे धीरे बढ़ते आर्डर बुक को देखते हुवे लंबे समय 2030 तक Share price target आपको 275 रूपया के आसपास ट्रेड होने की पूरी संभावना देखने को मिलता हैं।
IRCON share price target 2022, 2023, 2025, 2030
Year | IRCON share price target |
2022 Target 1 | Rs 63 |
Target 2 | Rs 68 |
2023 Target 1 | Rs 79 |
Target 2 | Rs 85 |
2025 Target 1 | Rs 112 |
Target 2 | Rs 125 |
2030 Target | Rs 275 |
Also read:- RVNL share price target 2022, 2023, 2025, 2030 future prediction
Future of IRCON share
IRCON के बिज़नस को भविस्य के नजर से देखा जाए काफी बड़ी अबसर देखने को मिलता हैं। मैनेजमेंट भी इस बढ़ती हुई अबसर को देखते हुवे अच्छी इन्वेस्टमेंट Assets quality को मजबूत बनाने के लिए करते नजर आ रहा हैं।
जिसके कारण कंपनी हर बड़ी प्रोजेक्ट को भविस्य में बहुत ही आसानी से पूरा करते नजर आएंगे, इससे कंपनी की बिज़नस बढ़ने की रफ़्तार काफी तेज होते नजर आनेवाला हैं। साथ ही गवर्मेंट का सपोर्ट हमेशा कंपनी के ऊपर होने से भविष्य में बिज़नस काफी तेजी के साथ बढ़ने की उम्मीद दिखाई देती हैं।
Also read:- PNB share price target 2022, 2023, 2025, 2030
IRCON share Financial Analysis
IRCON के FY 2021 तक देखे तो लंबे समय से कंपनी अपने फाइनेंसियल स्थिति अच्छी ग्रोथ के साथ बढ़ाते देखने को मिल रहा हैं। लगातार अपने Sales को बढ़ाने के साथ ही Profit भी उसी अनुसार बढ़त बनाने में कामियाब हुआ हैं।
कंपनी के ऊपर कर्ज बिल्कुल ना के बराबर देखने को मिलता है, साथ ही अच्छी कैश रिज़र्व कंपनी के पास मजूद होने के कारण IRCON भविस्य में अपने बिज़नस को बहुत ही आसानी से बढ़ा सकता हैं। जिसके चलते कंपनी के Financial धीरे धीरे और भी ज्यादा मजबूत होते नजर आएंगे।
Also read:- MindTree share price target 2022, 2023, 2025, 2030 अच्छी रिटर्न
Risk of IRCON share
कंपनी के बिज़नस में सबसे बड़ा रिस्क देखे तो केवल रेलवे कंस्ट्रक्शन से जुड़ी प्रोजेक्ट के ऊपर ज्यादतार Revenue निर्भर होने के कारण, कभी भी अगर रेलवे कंस्ट्रक्शन से जुड़ी प्रोजेक्ट का काम धीमा होते नजर आएगा तो IRCON के प्रॉफिट में भी इसका असर दिखाते नजर आनेवाला हैं।
साथ ही गवर्मेंट कंपनी होने की वजह से अगर कभी भी सरकार नियमो में बदलाब करते नजर आए तो IRCON के बिज़नस में भी इसका प्रभाव पड़ता नजर आएगा।
मेरी राय:-
IRCON लगातार अपने शेयरहोल्डर को लंबे समय से अच्छे रिटर्न के साथ बहुत बढ़िया हर साल डिविडेंड भी पेमेंट करता हैं। अगर आप स्थिर ग्रोथ के साथ अच्छी डिविडेंड वाली कंपनी में इन्वेस्टमेंट करना चाहते हो तो IRCON कंपनी के शेयर आपके नजर में जरुर होना चाहिए। लेकिन कोई भी इन्वेस्टमेंट फैसले लेने से पहले एकबार अपना विश्लेषण जरुर करें।
Also read:-
Amara Raja Batteries share price target 2022, 2023, 2025, 2030
Rattan india power share price target 2022, 2023, 2025, 2030
उम्मीद है आपको IRCON share price target 2022, 2023, 2025, 2030 पोस्ट को पढ़के कंपनी आनेवाले दिनों में कैसा पदर्शन दिखा सकता है उसका अंदाजा आ गया होगा। अगर आपके मन में अभी भी इससे जुड़ी कोई सवाल है तो कमेंट में जरुर बताए। शेयर बाज़ार के इस तरह की स्टॉक के बारे में बिस्तार जानकारी के लिए आप हमारे अन्य पोस्ट को भी पढ़ सकते हो।