(ITC Share News in hindi) ITC एक ऐसा Stock है जिसको Retail इन्वेस्टर के साथ साथ बड़े बड़े Mutual Fund निवेशक अपने पोर्टफोलियो में इस शेयर को रखना पसंद करते हैं। Rakesh jhunjhunwala ने एक इंटरव्यू में जिस सेक्टर के बारे में बोला था। ठीक उसी सेक्टर में ITC एक नया रणनीति बनाने की कोशिश कर रही है। जिससे ITC share में जबरदस्त तेजी दिखने को मिल चकता हैं। आज हम जानेंगे क्या ITC share में आनेवाला हैं जबरदस्त तेजी. आइए जानते हैं।
क्या है कारण जिसकी वजह ITC में आनेवाला हैं जबरदस्त तेजी:-
Rakesh jhunjhunwala ने एक इंटरव्यू में कहा था दिसम्बर तक सब होटल Industries खुलते नजर आएगी। आप सभी को पता है ITC अलग अलग बिज़नस में देखने को मिलता हैं। उसमे से एक प्रमुख बिज़नस की बात करे तो Hotel Industries। इस कंपनी के बहुत बड़े बड़े 5 स्टार होटल देखने को मिलता हैं।
कोरोना काल में लॉकडाउन और यात्रा प्रतिबंध के कारण पिछले साल होटल बिज़नस में ITC को मुनाफा में गिरावट देखने को मिला था। लेकिन अब उसी सेक्टर पर ITC अपना फोकस बढ़ाने वाला हैं। जो पहले 19 होटल था उसको बढ़ाकर 25 करने वाला हैं इसके लिए 1 साल का समय लगेगा।
ITC शेयर में ज्यादातर लोग FMCG सेक्टर को फोकस में रखके निवेश करते हैं। लेकिन कोरोना के कारण कंपनी का सबसे कमजोर बिज़नस की बात करे तो वो Hotel Industries हैं। और वहा पर ही ITC ज्यादा फोकस करते देखने को मिल रहा हैं। कंपनी उम्मीद कर रही है आनेवाला 12 months होटल इंडस्ट्रीज का डिमांड ज्यादा होनेवाला हैं। इसलिए कंपनी होटल बढ़ाने का फैसला लिया हैं।
Hotel Industries से क्या ITC को फ़ायदा होगा ITC Share News in hindi:-
ITC के बाकि सेक्टर जैसे FMCG, Cigarettes, Agri, Paper & Packaging की पिछले रिजल्ट देखे तो बहुत अच्छा पदर्शन किया हैं। एक ही बिज़नस ऐसा था जो प्रॉफिट में गिरावट देखने को मिला था वो है होटल बिज़नस। लेकिन अब ITC उस सेक्टर में और इन्वेस्ट करने वाला हैं। बड़े बड़े इन्वेस्टर जैसे Rakesh Jhunjhunwala ने भी इंटरव्यू में कहा था इस बिज़नस में आनेवाले कुछ महीने में जबरदस्त तेजी दिखने को मिल सकता हैं। जिससे ITC को जरुर में फ़ायदा होगा।
क्या निवेश करना सही रहेगा ITC में:-
18 जून की बात करे तो ITC का शेयर 204.85 रुपये पर बंद हुआ। पिछले एक साल में शेयर ने उतना खास रितर्न अपने शेयरहोल्डर को कमाई करके नहीं दिया हैं। बहुत सारे ऐसे कारण जिसकी वजह से ITC के शेयर में ज्यादा तेजी देखने को नहीं मिलते।
ITC जैसा अच्छा shares क्यों नहीं बढ़ते
अभी के समय ITC का वैल्यू बहुत ही कम दाम पर मिल रही हैं। अच्छा समय है इस शेयर को खरीदने का। लेकिन आपको समय देना होगा। जब इस कंपनी में FMCG का Demerger का न्यूज़ आएगा तब शेयर में जबरदस्त तेजी देखने को मिल चकता हैं।
ITC का नया इन्वेस्टमेंट क्या सफल होगा आनेवाला वक्त ही बताएगा। आपके मन में इससे जुड़ी कोई सवाल या सुझाब है तो कमेंट में जरुर बताए। शेयर मार्केट से जुड़ी बाते और महत्पूर्ण खबर के लिए आप हमारे और भी पोस्ट को पढ़ सकते हैं।