Nykaa Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 अच्छी कमाई
दोस्तों आज हम बात करेंगे Nykaa Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 तक ब्यूटी और पर्सनल केयर बिज़नस सेगमेंट से जुड़ा हुआ इस कंपनी का पदर्शन आनेवाले सालों में किस दिशा में जाने की क्षमता रखता है आज हम जानने की कोशिश करेंगे। अपने बिज़नस सेगमेंट में Nykaa का एक अच्छा मजबूत ब्रांड वैल्यू होने की वजह से निवेशक भविष्य में कंपनी के बिज़नस में अच्छी ग्रोथ की उम्मीद करती हुई नजर आ रही हैं।
आज हम Nykaa के बिज़नस की पूरी डिटेल्स एनालिसिस करने के साथ साथ कंपनी के बिज़नस की अबसरों पर भी नजर डालेंगे जिससे हमें थोड़ा बहुत अंदाजा मिलेगा आनेवाले सालों में Nykaa Share Price Target कितने रूपया तक दिखाने की क्षमता रखता हैं। आइए बिस्तार से एनालिसिस करते है:-
Nykaa Share Price Target 2023
FSN E-commerce Ventures Ltd जिसको Nykaa के नाम से जाना जाता है, जिसमे कंपनी मुख्य रूप से Beauty, Wellness, Fashion से जुड़ी बहुत सारे प्रोडक्ट अपने प्लेटफार्म पर बेचती हैं। कंपनी भारत में सबसे तेजी से ग्रो करनेवाला ऑनलाइन beauty और personal care प्लेटफार्म है और average order value के मामले में देखा जाए तो लीडिंग प्लेयर भी देखने को मिलता हैं।
भारतीय बाज़ार में Nykaa ब्यूटी और पर्सनल केयर प्रोडक्ट सेगमेंट में मार्किट लीडिंग कंपनी होने के कारण शेयर मार्किट में लिस्ट होते बेहतरीन लिस्टिंग शेयर प्राइस में दिखाते नजर आए, हालाकि वैल्यूएशन महँगा होने के चलते गिरावट भी उसी अनुसार देखने को मिला हैं। पिछले कुछ सालों से देखे तो कंपनी धीरे धीरे अपने फाइनेंसियल में अच्छी उछाल दिखाने के साथ प्रॉफिट में आता देखने मिल रहा है , मैनेजमेंट उम्मीद कर रही है की आनेवाले दिनों में भी Nykaa अपने प्रॉफिट की ग्रोथ को बरकारार रखते हुवे नजर आएंगे।
कंपनी के मुनाफा जैसे जैसे बढ़ती जाएंगे Nykaa Share Price Target 2023 तक देखे तो बिज़नस में बढ़िया ग्रोथ के साथ ही पहला टारगेट आपको 145 रूपया दिखाने की पूरी उम्मीद नजर आती हैं। इस टारगेट को हित होने के बाद आपको जल्दी ही दूसरा टारगेट 150 रुपए हित होते देखने को मिल सकता हैं।
Also read:- Dabur India Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 अच्छी रिटर्न
Nykaa Share Price Target 2024
Nykaa अपने बिज़नस की ग्रोथ को बढ़ाने के लिए लगातर एक के बाद एक अपने खुदके प्रोडक्ट को भी कंपनी लांच करते हुवे नजर आ रहा हैं। पिछले कुछ सालों में देखे तो Nykaa ने अपने खुद के ब्रांड नाम के साथ काफी सारे एसे प्रोडक्ट को लांच किया है जिसमें कंपनी को कस्टमर से काफी अच्छा प्रतिक्रिया मिलते हुवे नजर आ रहा है जिसकी वजह से देखा जाए तो कंपनी के आर्डर वैल्यू में भी काफी अच्छी बर्होतोरी होता दिखाई दे रहा है।
आनेवाले दिनों में भी देखा जाए तो मैनेजमेंट अपने खुदके ब्रांड नाम के साथ अपने बिज़नस की अलग अलग केटेगरी में बहुत सारे नए और इनोवेटिव प्रोडक्ट लांच करने पूरी प्लान बनाते हुवे नजर आ रहा हैं। जैसे जैसे Nykaa अपने खुदके ब्रांड नाम के साथ अपने नए प्रोडक्ट को लांच करते जाएंगे, कंपनी के खुदके ही प्रोडक्ट होने के चलते कंपनी को इसका ज्यादा से ज्यादा फ़ायदा जरुर मिलते हुवे नजर आनेवाला हैं।
खुदके ब्रांड नाम के साथ जैसे जैसे नए प्रोडक्ट लांच करते जाएंगे Nykaa Share Price Target 2024 तक देखा जाए तो आपको बहुत ही बेहतरीन रिटर्न कमाई करके देने के साथ ही पहला टारगेट आपको 175 रूपया के आसपास जरुर जाता हुआ नजर आनेवाला हैं। उसके बाद आप जरुर दूसरा टारगेट 185 रुपए हित होने के लिए देख सकते हो।
Also read:- Adani Green Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2027, 2030 अच्छी कमाई
Nykaa Share Price Target 2025
Nykaa ने अपने बिज़नस की ब्रांड वैल्यू को बरकारार रखने के लिए कंपनी काफी सारे ऐसे मजबूत Exclusive ब्रांड के साथ भी पार्टनरशिप किया हुआ है, जिसकी वजह से कंपनी अपने कस्टमर को बेहतरीन क्वालिटी प्रोडक्ट ऑफर कर पाता हैं। इसके साथ ही Nykaa के अपने प्लेटफार्म पर बाकि अलग अलग घरेलु और अंतरराष्ट्रीय ब्रांड का भी प्रोडक्ट को अपने प्लेटफार्म पर लिस्ट करने के लिए ऑफर मिलते रहते है, इससे कंपनी को अच्छी फ़ायदा मिलने के साथ साथ अपने कस्टमर को भी ज्यादा से ज्यादा प्रोडक्ट ऑफर कर पाता हैं।
Nykaa अपने कस्टमर को अच्छे से अच्छा अनुभव देने के लिए पूरी कोशिश करते नजर आ रहा है, जहा पर कंपनी अपने कस्टमर के साथ जुड़े रहने के लिए Youtube, Instagram जैसी हर उस सोशल मीडिया प्लेटफार्म का उपयोग करती है, इससे कंपनी को अपने ब्रांड वैल्यू को मजबूत बनाने के साथ ही कस्टमर को जुड़े रखने में सख्यम भी होता हैं। Nykaa की इस तरह की बेहतरीन बिज़नस मॉडल के चलते बाकि पतियोगी से अलग बनाती है और लम्बे समय में तेजी से अपने बिज़नस में ग्रोथ दिखाने की उम्मीद दिखाई देती हैं।
जैसे जैसे कस्टमर के साथ ,मजबूत रिलेशन बनाती जाएंगे Nykaa Share Price Target 2025 तक आपको बहुत ही बेहतरीन रिटर्न कमाई करके देने के साथ ही पहला टारगेट 220 रूपया दिखाते हुवे नजर आ सकता हैं। और फिर आप जरुर दूसरा टारगेट 230 रुपए के लिए होल्ड करने की सोच सकते हो।
Also read:- Delta Corp Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 अच्छी कमाई
Nykaa Share Price Target 2026
धीरे धीरे देखा जाए तो Nykaa अपने बिज़नस को ऑनलाइन के साथ साथ ऑफलाइन में भी काफी मजबूती के साथ फैलाते हुवे नजर आ रहा हैं। हालाकि कंपनी के पास अभी ज्यादातर Revenue की बात करे तो ऑनलाइन बिज़नस सेगमेंट से ही आता है, लेकिन मैनेजमेंट का पूरा फोकस है की ऑफलाइन बिज़नस सेगमेंट में भी अपने Revenue को बढ़ाए जिसके लिए मैनेजमेंट धीरे धीरे ऑफलाइन बिज़नस सेगमेंट पर भी अपना फोकस तेजी से बढ़ाते हुवे देखने को मिल रहा हैं।
ऑफलाइन बिज़नस सेगमेंट में देखा जाए तो Nykaa के पास अभी पुरे देशभर में लगभग 105 से भी ज्यादा physical स्टोर मजूद है, जिसकी मदद से कंपनी ऑफलाइन कस्टमर को टारगेट करने की पूरी कोशिश करता हुआ देखने को मिल रहा हैं। आनेवाले दिनों में मैनेजमेंट रणनीति के तहत देशभर में और भी नए नए लोकेशन पर अपने physical स्टोर की संख्या को बढ़ाने पर तेजी से काम करता हुआ देखने को मिल रहा है।
कंपनी के ऑफलाइन बिज़नस जैसे जैसे मजबूत होते जाएंगे Nykaa Share Price Target 2026 तक देखा जाए तो आपको बहुत ही बेहतरीन रिटर्न कमाई करके देने के साथ ही पहला टारगेट आपको 270 रूपया जरुर देखने को मिल सकता हैं। ये टारगेट हित होने के बाद आप जरुर दूसरा टारगेट 280 रुपए हित होने के लिए देख सकते हो।

Also read:- IRCTC Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030, 2040 अच्छी कमाई
Nykaa Share Price Target 2030
लम्बे समय में भी Nykaa अपने बिज़नस की ग्रोथ को बरकारार रखने के लिए अपने सब्सिडियरी कंपनी की मदद से काफी सारे बड़ी बड़ी ब्रांड को अधिग्रहण करता हुआ नजर आ रहा हैं। पिछले कुछ सालों में देखा जाए तो कंपनी ने KICA, Nudge Wellness Private Limited जैसे काफी सारे ऐसे मजबूत ब्रांड को अधिग्रहण करते हुवे नजर आया है जिसकी वजह से देखा जाए तो Nykaa के बिज़नस को बहुत ही बढ़िया ग्रोथ देखने को मिल रहा हैं।
आनेवाले समय में भी देखा जाए तो मैनेजमेंट अपने बिज़नस की ग्रोथ को तेजी से बढ़ाने के लिए अपने सेक्टर की और भी दूसरी बड़ी बड़ी ब्रांड और कंपनीयों को अधिग्रहण करने के लिए मैनेजमेंट काफी बड़ी मात्र में इन्वेस्टमेंट करने की पूरी प्लान बनाते हुवे देखने को मिल रहा हैं। जैसे जैसे Nykaa दूसरी कंपनीयों को अधिग्रहण करके अपने बिज़नस को बढ़ाते जाएंगे इसका फ़ायदा कंपनी को जरुर भविस्य में मिलता हुआ नजर आनेवाला हैं।
लम्बे समय में बिज़नस की बढ़ने की अबसरों को देखते हुवे Nykaa Share Price Target 2030 तक देखे तो शेयरहोल्डर को बहुत ही बेहतरीन रिटर्न कमाई करके देने के साथ ही शेयर प्राइस 650 रूपया के आसपास ट्रेड होने की पूरी संभावना नजर आती हैं।
Nykaa Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 Table
Year | Nykaa Share Price Target |
---|---|
First Target 2023 | Rs 145 |
Second Target 2023 | Rs 150 |
First Target 2024 | Rs 175 |
Second Target 2024 | Rs 180 |
First Target 2025 | Rs 220 |
Second Target 2025 | Rs 230 |
First Target 2026 | Rs 270 |
Second Target 2026 | Rs 280 |
Target 2030 | Rs 650 |
Also read:- Paytm Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 अच्छी कमाई
Future of Nykaa Share
भविस्य के नजर से देखा जाए तो Nykaa अपने बिज़नस ब्यूटी और पर्सनल केयर सेगमेंट में ऑनलाइन हो याँ फिर ऑफलाइन सभी जगह अच्छी मजबूत पकड़ बनाते देखने को मिल रहा है। जिस तरह से लोगों में धीरे धीरे फैशन से जुड़ी प्रोडक्ट में दिल्जस्ती बढ़ती नजर आ रहा है Nykaa इस सेक्टर में एक मजबूत कंपनी होने के कारण भविस्य में आनेवाले इस बढ़ती अबसर का कंपनी अच्छी तरह फ़ायदा उठाने की पूरी उम्मीद हैं।
धीरे धीरे देखा जाए तो Nykaa अपने बिज़नस को घरेलू मार्किट के साथ ग्लोबल मार्किट में भी फैलाते हुवे देखने को मिल रहा है, मैनेजमेंट आनेवाले सालों के अन्दर काफी सारे बाहर की नए मार्किट में भी अपने बिज़नस को फ़ैलाने की पूरी कोशिश करता हुआ नजर आ रहा है, जिसकी वजह से कंपनी को इसका फ़ायदा भविस्य में मिलने की पूरी संभावना नजर आती हैं।
Also read:- Yes bank Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030, 2035, 2040 जबरदस्त कमाई
Risk of Nykaa Share
Nykaaके बिज़नस में सबसे बड़ी रिस्क की बात करे तो जब भी ऑनलाइन शोपिंग कंपनी की बात आती है Nykaa इस सेक्टर में एक लीडिंग कंपनी है, लेकिन धीरे धीरे देखा जाए तो इस इंडस्ट्री में भी काफी सारे ऐसे प्लेटफार्म उभरते हुवे नजर आ रहा है इसकी वजह से Nykaa को बहुत सारे बड़े बड़े कंपनीयों से पतियोगिता देखने मिल रहा है, जिस वजह से आनेवाले समय में कंपनी के मार्किट शेयर गवाने का हमेशा खतरा रहता हैं।
Nykaa ऑनलाइन बिज़नस से जुड़ा हुआ होने के कारण अगर बिज़नस चलाने के दौरान कभी भी किसी भी कारण से अपने ब्रांड वैल्यू में कमजोर होता दिखाई देते हुवे नजर आते है तो, इससे कंपनी के बिज़नस की Revenue में भारी गिरावट जरुर देखने को मिल सकते हैं।
मेरी राय:-
हर किसी बिज़नस में रिस्क तो जरुर देखने को मिलता है, Nykaa में भी उसी हिसाव से रिस्क देखने को मिलता है लेकिन मैनेजमेंट उस रिस्क को कैसे संभालते है उसी के ऊपर कंपनी के भविस्य निर्भर होनेवाला हैं। अगर आप एक लम्बे समय के निवेशक हो और थोड़ी बहुत रिस्क लेने की क्षमता रखते हो तो जरुर आप लम्बे समय के लिए निवेश करने के लिए सोच सकते हो। लेकिन ध्यान रहे कोई भी किसी भी प्राइस पर इन्वेस्टमेंट से जुड़ी फैसले लेने से पहले एकबार खुद कंपनी के बिज़नस के बारे में पूरी एनालिसिस याँ फिर अपने वित्तीय सलाहकार की सुझाव लेना बिल्कुल भी ना भूले।
Nykaa Share F.A.Q.
– भविस्य के नजर से Nykaa Share कैसा रहेगा?
Nykaa जिस तरह से अपने इंडस्ट्री में लीडिंग पोजीशन बरकारार रखने के लिए कंपनी लागातर एक के बाद एक नए ब्रांड को अधिग्रहण करने पर फोकस बढ़ाते हुवे देखने को मिल रहा है इसका फ़ायदा भविस्य में कंपनी को जरुर मिलता हुआ नजर आनेवाला हैं।
– कब Nykaa Share में निवेश करना सही रहेगा?
जब Nykaa Share में थोड़ी बहुत वैल्यूएशन में सुधार होता नजर आए तब आप लम्बे समय के लिए गिरावट का फ़ायदा उठाके थोड़ा थोड़ा करके निवेश करने के लिए सोच सकते हो।
– Nykaa के Founder का नाम क्या हैं?
Falguni Nayar कंपनी के Founder है।
उम्मीद करता हु Nykaa Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको अच्छी तरह अंदाजा मिल गया होगा आनेवाले समय में कंपनी की ग्रोथ किस तरफ जाते हुवे नजर आ सकता है। अगर आपके मन में अभी भी इस आर्टिकल से जुड़ी कोई भी सवाल है तो कमेंट में बताना बिल्कुल ना भूले। शेयर मार्किट से जुड़ी इस तरह की स्टॉक के बिस्तार जानकारी के लिए आप हमारे अन्य आर्टिकल को भी एकबार जरुर पढ़े।
Also read:-