Raymond share price target 2022, 2023, 2025, 2030 अच्छी कमाई

नमस्कार दोस्तों आज हम  बात करेंगे Raymond share price target 2022, 2023, 2025, 2030 तक अपने शेयरहोल्डर को कैसा रिटर्न देने की क्षमता रखता हैं। भारतीय मार्किट में Raymond को एक प्रीमियम ब्रांड के रूप में देखा जाता है, जिस वजह से निवेशक आनेवाले समय में कंपनी के बिज़नस को लेकर काफी उम्मीद दिखाते नजर आ रहा हैं।

आज हम Raymond कंपनी के पूरी डिटेल्स एनालिसिस करने के साथ ही भविष्य के अबसर पर नजर डालेंगे जिससे अंदाजा मिले Raymond आनेवाले समय में अच्छी पदर्शन दिखाने का क्षमता रखता है या नहीं। आइए बिस्तार से जानते है-

Raymond share price target 2022

ज्यादातर लोग Raymond ब्रांड को प्रीमियम पोशाक बनानेवाली कंपनी के रूप में देखते नजर आते है, लेकिन कंपनी के बिज़नस सेगमेंट को देखे तो काफी Diversify देखने को मिलता हैं। प्रीमियम पोशाक के अलाबा Raymond Tools & Hardware, FMCG और उसके साथ Automotive Component में भी कंपनी का बिज़नस काफी फैला  हुआ हैं। इन सभी बिज़नस सेगमेंट में धीरे धीरे Raymond मार्किट में अच्छी मजबूत पकड़ बनाने के साथ ही अच्छी Revenue भी सभी बिज़नस सेगमेंट से कमाते नजर आता हैं।

पिछले कुछ समय से Raymond जिस तरह से अपने Diversify बिज़नस को बढ़ाने पर फोकस बढ़ाते नजर आ रहा है, इससे आनेवाले दिनों में कंपनी की बिज़नस में अच्छी ग्रोथ दिखाने की पूरी उम्मीद दिखाई देते नजर आ रही हैं।

कम समय में लगातर बढ़ती ग्रोथ को देखते हुवे Raymond share price target 2022 में पहला टारगेट आपको 760 रूपया दिखाने की पूरी उम्मीद  हैं। इस टारगेट के बाद आपको जल्दी ही दूसरा टारगेट 820 रुपए दिखाते नजर आनेवाला हैं।

Also read:- Relaxo share price target 2022, 2023, 2025, 2030 जबरदस्त कमाई

Raymond share price target 2023

लगातर Reymond अपने प्रोडक्ट की डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क को बढ़ाने पर तेजी से काम कर रहा है, जहा पर कंपनी अच्छे रणनीति के तहत नए नए प्लातेफ़ोर्म के साथ मिलके अपने ब्रांड को मजबूती से आगे बढ़ाते ही जा रहे हैं। उसके साथ ही मैनेजमेंट कस्टमर को बेहतरीन सुबिधा देने के लिए Omni Channel जैसी बिज़नस मॉडल पर तेजी से काम कर रहा है, जिससे कस्टमर को अपने साथ लम्बे समय तक अपने प्रोडक्ट के साथ जुड़े रखने में मदद करता हैं।

Raymond ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह अपने मजुदगी को बढ़ाने के लिए नए नए स्टोर हर जगह खोलने के साथ ही अलग अलग E-commerce प्लेटफार्म पर अपने प्रोडक्ट की बिक्री और खुदके ऑनलाइन प्लातेफ़ोर्म को मजबूत बनाने पर पूरी कोशिश करते नजर आ रहा हैं।

जैसे जैसे आनेवाले दिनों नेटवर्क में बर्होतोरी होते नजर आएंगे Raymond share price target 2023 तक देखे तो अच्छी ग्रोथ दिखाते हुवे पहला टारगेट 950 रूपया दिखाते नजर आ सकता हैं। उसके बाद आप दूसरा टारगेट 1040 रुपए हित होने के लिए देख सकते हो।

Also read:- Kalyan Jewellers share price target 2022, 2023, 2025, 2030 अच्छी रिटर्न

Raymond share price target 2025

Raymond के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में देखे तो प्रीमियम सेगमेंट में हर तरह की कस्टमर को टारगेट करने के लिए कंपनी के पास अलग अलग तरह की प्रोडक्ट पोर्टफोलियो देखने को मिलता हैं। कंपनी समय समय पर नए नए रेंज में प्रोडक्ट को बढ़ाने के साथ ही आनेवाले ट्रेंड के हिसाव से भी अपने प्रोडक्ट की डिजाईन और मैन्युफैक्चरिंग करता है, जिस वजह से Raymond अपने ग्राहक को ट्रेंड के हिसाव से बेहतरीन प्रोडक्ट सख्यम होते नजर आते हैं।

कंपनी के हर नए प्रीमियम सेगमेंट में देखे तो अच्छी प्रॉफिट मार्जिन रहते देखने को मिलता है, जैसे जैसे Raymond आनेवाले दिनों में अपने नए प्रोडक्ट रेंज को बढ़ाते नजर आएंगे नए नए कस्टमर जुड़ने के साथ प्रॉफिट में भी अच्छी उछाल दिखाने की पूरी उम्मीद दिखाई दे रही हैं।

प्रॉफिट की बढ़ती उम्मीद को देखते हुवे Raymond share price target 2025 तक देखा जाए तो पहला टारगेट आपको 1360 रूपया देखने को मिल सकते हैं। और फिर आप दूसरा टारगेट 1450 रुपए के लिए होल्ड करने की सोच सकते हैं।

Also read:- Sigachi Industries share price target 2022, 2023, 2025, 2030 जबरदस्त कमाई

Raymond share price target 2022, 2023, 2025, 2030

Raymond share price target 2030

धीरे धीरे ज्यादातर लोग अपना पोशाक से जुड़ी प्रोडक्ट ब्रांडेड लेना ही पसंद करते नजर आ रहा है, जिस वजह से प्रीमियम ब्रांड की मार्किट शेयर भी लगातार बढ़ते जा रहे हैं। जैसे जैसे आनेवाले समय में प्रति व्यक्ति के आय में बर्होतोरी होते नजर आएंगे लाइफस्टाइल परिबर्तन होने के चलते ब्रांडेड और प्रीमियम प्रोडक्ट की डिमांड भी बढ़ते नजर आनेवाला हैं।

Raymond अपने ब्रांड को लम्बे समय से मार्किट में एक प्रीमियम ब्रांड के रूप में स्थापित करने में सख्यम हुआ है, जिसका फ़ायदा कंपनी को आनेवाले समय में बढ़ती प्रीमियम मार्किट शेयर के साथ जरुर होते नजर आने की पूरी उम्मीद दिखाई देती हैं।

बढ़ती बिज़नस अबसर को देखते हुवे लम्बे समय में Raymond share price target 2030 में देखा जाए तो बिज़नस में अच्छी ग्रोथ दिखाने के साथ ही शेयर प्राइस 2800 रूपया के आसपास ट्रेड होता नजर आ सकता हैं।

Raymond share price target 2022, 2023, 2025, 2030

YearRaymond share price target
2022 First TargetRs 760
2022 Second TargetRs 820
2023 First TargetRs 950
2023 Second TargetRs 1040
2025 First TargetRs 1360
2025 Second TargetRs 1450
2030 TargetRs 2800
Raymond share price target 2022, 2023, 2025, 2030

Also read:- Nykaa share price target 2022, 2023, 2025, 2030 जबरदस्त कमाई

Future of Raymond share

Raymond के बिज़नस को भविष्य के नजर से देखा जाए तो लोगों में तेजी से बढ़ती प्रीमियम ब्रांड के प्रति आकर्षण को देखते हुवे काफी बड़ी अबसर नजर आती हैं। भारत में अभी भी देखा जाए ब्रांडेड प्रोडक्ट की मार्किट शेयर बहुत ही कम दिखाई देती है, जिस वजह से Raymond के पास भविष्य में अच्छी मार्किट शेयर पकड़ने का अबसर मजूद देखने को मिलता हैं।

Raymond हमेशा ही नए कस्टमर को आकर्षित करने के लिए अलग अलग ट्रेंड के हिसाव अपने प्रोडक्ट में डिजाईन कर पाता है, जिसके कारण कंपनी के ब्रांड वैल्यू मजबूत होने के साथ ही नए नए ग्राहक भी जुड़ते नजर आते हैं। भविष्य में भी कंपनी यदि अपने प्रोडक्ट में अपडेट रखने के साथ ब्रांड वैल्यू को मजबूत बनाए रखने में कामियाब होते नजर आए तो बिज़नस में अच्छी ग्रोथ दिखाते हुवे शेयर प्राइस में भी उसी अनुसार उछाल देखने को मिलनेवाला हैं।

Also read:- Bharti Airtel share price target 2022, 2023, 2025, 2030 अच्छी कमाई

Risk of Raymond share

Raymond के बिज़नस में सबसे बड़ी रिस्क देखा जाए तो हर साल कर्ज की मात्रा बढ़ते ही नजर आ रहा है, जिसके कारण कंपनी के ऊपर ब्याज का बोझ बढ़ने के चलते नेट प्रॉफिट में इसका बुरा प्रभाव देखने को मिल रहा हैं। अगर आनेवाले दिनों में भी मैनेजमेंट अपने ऊपर लगे कर्ज को कण्ट्रोल करने में असमर्थ होता नजर आए तो शेयर प्राइस में बड़ी गिरावट का माहौल देखने को मिल सकता हैं।

दूसरा रिस्क देखे तो धीरे धीरे Raymond के प्रीमियम बिज़नस सेगमेंट में नए नए पतियोगी कंपनी बढ़ते ही नजर आ रहा है, जिस वजह से आनेवाले समय में कंपनी को अपने मार्किट शेयर को बढ़ाने के लिए थोड़ा मुस्किल का सामना करना पड़ सकता हैं।

मेरी राय:-

Raymond के बिज़नस में आनेवाले समय में जितनी बड़ी अबसर नजर आती है उसके साथ ही रिस्क भी बड़ी देखने को मिलता हैं। इसलिए अगर आप इस स्टॉक निवेश करने की मन बना रहे हो तो थोड़ी इन्तेजार चाहिए, जब धीरे धीरे कंपनी के फाइनेंसियल सुधरने के साथ ही मैनेजमेंट कर्ज को कण्ट्रोल करते नजर आए तभी आप इस स्टॉक में निवेश करने की मन बनाना चाहिए। लेकिन ध्यान रहे कोई भी इन्वेस्टमेंट फैसले लेने से पहले खुद एकबार एनालिसिस या अपने वित्तीय सलाहकार की मदद लेना बिल्कुल ना भूले।

Also read:-

Clean Science share price target 2022, 2023, 2025, 2030

Amara Raja Batteries share price target 2022, 2023, 2025, 2030

Raymond share price target (FAQ)

– भविष्य के नजर से Raymond share कैसा रहेगा?

Raymond के बिज़नस में देखा जाए तो बड़ी अबसर मजूद देखने को मिलता है, मैनेजमेंट भविष्य की बढ़ती अबसर को पकड़ने के लिए बिज़नस को कैसे आगे बढ़ाते जाते है उसी के ऊपर कंपनी का भविष्य निर्भर होनेवाला हैं।

– कब Raymond share खरीदना सही रहेगा?

जब कंपनी अपने फाइनेंसियल को सुधरने के साथ कर्ज को भी कम करते नजर आए तब आप इस शेयर के ऊपर पोजीशन बनाने की सोच सकते हो।

– Raymond कंपनी के Chairman & Managing Director कौन हैं?

Shri Gautam Hari Singhania Raymond कंपनी के Chairman & Managing Director हैं।

उम्मीद है आपको Raymond share price target 2022, 2023, 2025, 2030 पोस्ट को पढ़ने के बाद कंपनी आनेवाले समय में कैसा पदर्शन दिखाने का क्षमता रखता है उसका अंदाजा मिल गया होगा। आपके मन में अभी भी इस पोस्ट से जुड़ी कोई भी सवाल है तो कमेंट में पूछना बिल्कुल ना भूले। शेयर बाज़ार से जुड़ी इस तरह की स्टॉक के बिस्तार जानकारी के लिए आप हमारे अन्य पोस्ट को भी पढ़ सकते हैं।

1/5 - (1 vote)

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *