Skip to content
Market with Manoj Talukdar
  • Home
  • Share Market
  • Mutual Fund
  • Stock Target
  • Market News
  • Personal Finance
  • Demat Account
    • Review
  • Contact us
Market with Manoj Talukdar
  • Home
  • Share Market
  • Mutual Fund
  • Stock Target
  • Market News
  • Personal Finance
  • Demat Account
    • Review
  • Contact us

REC Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2028, 2030 अच्छी कमाई

By Manoj Talukdar / January 17, 2025

दोस्तों आज हम बात करेंगे REC Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2028, 2030 तक पॉवर सेक्टर को फाइनेंस प्रदान करनेवाली इस बेहतरीन गवर्मेंट कंपनी भविष्य में कैसा पदर्शन दिखाते हुवे नजर आ सकता है आज हम जानने की कोशिश करेंगे। धीरे धीरे जिस तरह से पुरे पॉवर सेक्टर में ग्रोथ बढ़ते हुवे देखने को मिल रही है इसकी वजह से इस सेक्टर को फाइनेंस प्रदान करनेवाली REC के बिज़नस में भी निवेशक अच्छी ग्रोथ की पूरी उम्मीद करती हुई नजर आ रही हैं।

आज हम REC के बिजनेस की पूरी डिटेल्स एनालिसिस करने के साथ-साथ कंपनी के बिजनेस की भविष्य के अफसरों पर भी नज़र डालेंगे जिससे हमें अच्छी तरह अंदाजा मिलेगा आने वाले सालों में REC Share Price Target कितने रुपए तक दिखाने की क्षमता रखता है। आइए बिस्तार से जानते हैं:-

REC Share Price Target 2025

REC कंपनी के मुख्य रूप से बिज़नस की बात करे तो पॉवर सेक्टर से जुड़ी कंपनीयों को फाइनेंसिंग से जुड़ी हर  समस्या का समाधान करती है। पिछले कुछ सालों में जिस तरह से धीरे-धीरे पावर सेक्टर से जुड़ी कंपनियां लगातार बहुत ही अच्छा प्रदर्शन दिखाने के साथ ही धीरे-धीरे अच्छी मुनाफे अपने रिजल्ट में भी पेश करते हुए नजर आ रहा है इसकी वजह से  पावर सेक्टर को फाइनेंस प्रदान करनेवाली REC के  बिजनेस को भी बहुत ही अच्छा फायदा मिलता है नजर आ रहा है।

हालही में देखा जाए तो REC की बेहतर प्रदर्शन को देखते हुए गवर्मेंट इस कंपनी को महारत्न का दर्जा भी देते हुए नजर आया है। इसकी वजह से आने वाले दिनों में कंपनी के मैनेजमेंट खुद ही गवर्मेंट को बिना पूछे अपने बिजनेस की डेवलपमेंट के लिए बहुत सारे फाइनेंशियल डिसीजन, इन्वेस्टमेंट फैसले लेने में सक्षम है, जिसकी वजह से उम्मीद किया जा सकता है कि आने वाले दिनों में कंपनी अपने बिजनेस को बहुत ही अच्छी तेजी से बढ़ाने में जरूर कामयाब होंगे।

जैसे-जैसे कंपनी के बिजनेस में डेवलपमेंट होते नजर आएंगे REC Share Price Target 2025 में देखा जाए तो आपको बहुत ही अच्छी रिटर्न कमाई करके देने के साथ ही पहला टारगेट 530 रूपया जरुर देखने को मिल सकता हैं। इस टारगेट को हित होने के बाद दूसरा टारगेट 570 रुपए देखने की पूरी उम्मीद नजर आती हैं।

REC Share Price Target 2025 Table

YearREC Share Price Target 2025
First Target 2025Rs 530
Second Target 2025Rs 570

REC Share Price Target 2026

धीरे-धीरे REC अपने रेवेन्यू स्त्रोत को बढ़ाने के लिए कंपनी ने पॉवर सेक्टर से जुड़ी कंपनीयों को फाइनेंस प्रदान करने के साथ साथ बहुत सारे अलग अलग इंफ्रास्ट्रक्चर और लॉजिस्टिक सेक्टर से जुड़ी कंपनियों के प्रोजेक्ट के अंदर इन्वेस्टमेंट करता हुआ देखने को मिल रहा हैं। देखा जाए तो कंपनी ने Metro, Road Highways, Airpots, Steel, Oil Refinery, Health Sector से जुड़ी बहुत सारे कंपनीयों के प्रोजेक्ट के अन्दर काफी अच्छी मात्रा में इन्वेस्टमेंट करते हुवे नजर आया हैं।

मैनेजमेंट की मानें तो आने वाले दिनों में कंपनी अपने लोन बुक की एक अच्छी  प्रतिशत हिस्सा बाकी अलग-अलग  इन्फ्राट्रक्चर से जुड़ी कंपनीयों के प्रोजेक्ट में इन्वेस्टमेंट करने की पूरी प्लान बनाते हुवे देखने को मिल रहा हैं। जैसे जैसे REC के लोन बुक में Diversify होते देखने को मिलेगा इससे कंपनी के बिज़नस की रिस्क कम होने के साथ साथ रेवेन्यू स्त्रोत में भी बहुत ही अच्छी बढ़त होते देखने को मिलनेवाला है, जिससे आनेवाले समय में बिज़नस में एक बहुत ही बढ़िया ग्रोथ जरुर देखने को मिलनेवाला हैं।

कंपनी के लोन बुक जैसे जैसे Diversify होते देखने को मिलेगा REC Share Price Target 2026 में देखा जाए तो बिज़नस भी उसी अनुसार ग्रो करने के साथ ही पहला टारगेट 640 रूपया दिखाते हुवे नजर आ सकता हैं। उसके बाद आप जरुर दूसरा टारगेट 680 रुपए हित होने के लिए देख सकते हो।

REC Share Price Target 2026 Table

YearREC Share Price Target 2026
First Target 2026Rs 640
Second Target 2026Rs 680

REC Share Price Target 2027

पिछले कुछ सालों में जिस तरह से लगातार पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए पावर सेक्टर से जुड़ी ज्यादातर कंपनियां अलग अलग Renewable स्त्रोत की मदद से पॉवर प्रोडक्शन बढ़ाने पर जोड़ देते हुवे नजर आ रहा है, जिसके लिए नए नए बड़ी बड़ी प्रोजेक्ट की डेवलपमेंट पर तेजी से अपना फोकस बढ़ाते हुवे नजर आ रहा है। देखा जाए तो 

पिछले कुछ समय में काफी सारे पॉवर सेक्टर से जुड़ी कंपनीयों ने Clean Energy से जुड़ी बड़ी बड़ी प्रोजेक्ट डेवलपमेंट करते हुवे नजर आया है, जिसके लिए REC में काफी अच्छी मात्रा में लोन लेते हुआ नजर आ रहा हैं।

देखा जाए तो गवर्मेंट हो याँ फिर प्राइवेट कंपनी सभी ने अपने बिज़नस को भविष्य के हिसाव से ढलने के लिए लगातर नए बड़ी बड़ी Clean Energy से जुड़ी प्रोजेक्ट डेवलपमेंट पर अपना फोकस बढ़ाते हुवे दिखाई दे रहा हैं। RAC ने इसी अफसर को ध्यान में रखते हुए काफी अच्छी मात्रा में Renewable Energy सेक्टर में काम कर रही सभी कंपनियों को  बड़ी मात्रा में फाइनेंस इन प्रदान करता हुआ देखने को मिल रहा है इससे कंपनी के बिजनेस में भविष्य में बहुत ही बेहतरीन पोस्ट की पूरी संभावना नजर आ रही हैं।

जैसे जैसे नए नए प्रोजेक्ट डेवलपमेंट होते  नजर आएंगे REC Share Price Target 2027 तक देखे तो बिज़नस को बहुत ही अच्छा फ़ायदा मिलने के साथ ही पहला टारगेट 750 रूपया के आसपास आपको जरुर देखने को मिलनेवाला हैं। और फिर आप जरुर दूसरा टारगेट 800 रुपए के लिए होल्ड करने के बारे एकबार जरुर सोच सकते हो।

REC Share Price Target 2027 Table

YearREC Share Price Target 2027
First Target 2027Rs 750
Second Target 2027Rs 800
REC Share Price Target

REC Share Price Target 2028

REC अपने बिजनेस की ग्रोथ को तेजी से बढ़ाने के लिए कंपनी ने काफी सारे पॉवर सेक्टर से जुड़ी प्राइवेट हो या फिर देश की अलग अलग राज्य सरकार के साथ काफी अच्छी मजबूत पार्टनरशिप के तहत काम करता हुआ देखने को मिल रहा है। देखा जाए तो कंपनी ने देश की लगभग 27 राज्य और 2 केंद्र शासित प्रदेश में अलग अलग कंपनीयों के साथ पार्टनरशिप के तहत अभी भी काम करता हुआ नजर आ रहा है, जिससे कंपनी अपने बिज़नस को तेजी से बढ़ाने में काफी अच्छी मदद मिलता हुआ नजर आ रहा हैं।

जबसे REC एक महारत्न कंपनी बनते हुए नजर आया है इससे कंपनी आने वाले समय में मैनेजमेंट बहुत सारे जॉइंट वेंचर और पार्टनरशिप से जुड़ी फैसले बहुत ही आसानी के साथ लेते हुए नजर आएंगे, जिससे आने वाले दिनों में आपको कंपनी के बिजनेस में काफी अच्छी मात्रा में पार्टनरशिप बढ़ते हुए नज़र आने वाला है जिसका फायदा कंपनी के बिजनेस की ग्रोथ में जरुर देखने को मिलने वाला है।

 कंपनी जैसे-जैसे पार्टनरशिप को बढ़ाते जाएंगे REC Share Price Target 2028 तक देखे तो आपको बहुत ही बेहतरीन रिटर्न कमाई करके देने के साथ ही पहला टारगेट 900 रूपया दिखाने की पूरी उम्मीद नजर आती हैं। ये टारगेट हित होने के बाद आप जरुर दूसरा टारगेट 950 रुपए हित होने के लिए रुक सकते हो।

REC Share Price Target 2028 Table

YearREC Share Price Target 2028
First Target 2028Rs 900
Second Target 2028Rs 950

REC Share Price Target 2030

लम्बे समय में देखा जाए तो जिस तरह से हर साल लोगों की पॉवर की उपयोग में बर्होतोरी होते देखने को मिल रही है इसकी वजह से पॉवर सेक्टर से जुड़ी कंपनीयाँ लगातर अपने प्रोडक्शन कैपेसिटी को बढ़ाने के लिए नए नए पॉवर  प्लांट सेटअप करता हुआ दिखाई दे रहा है, जिसके लिए REC जैसी कंपनीयों से काफी बड़ी मात्रा में उधार लेके अपना इन्वेस्टमेंट करता हुआ नजर आ रहा है जिसकी वजह से काफी अच्छा फ़ायदा इन फाइनेंसिंग कंपनीयों को मिलता हुआ नजर आ रहा हैं।

अभी देखा जाए तो पॉवर सेक्टर की ग्रोथ बढ़ना शुरु ही हुआ है आनेवाले समय में जैसे जैसे Electric Vehicle के साथ साथ Clean Energy की डिमांड में बढ़त होते हुवे दिखेगा इसकी प्रोडक्शन बढ़ाने के लिए इस सेक्टर से जुड़ी कंपनीयाँ आनेवाले समय में ज्यादा से ज्यादा लोन लेके इन्वेस्टमेंट करते हुवे नजर आनेवाला है जिसका सबसे ज्यादा फ़ायदा पॉवर सेक्टर में  फाइनेंसिंग करनेवाली कंपनी REC को इसका बहुत ही अच्छा फ़ायदा मिलते हुवे नजर आनेवाला हैं।

कंपनी के बिज़नस की अबसरों को ध्यान में रखते हुवे REC Share Price Target 2030 तक देखे तो शेयरहोल्डर को बहुत ही बेहतरीन रिटर्न कमाई करके देने के साथ ही शेयर प्राइस 1600 रूपया के आसपास जाने की पूरी संभावना नजर आती आती हैं।

REC Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2028, 2030 Table

YearREC Share Price Target
First Target 2025Rs 530
Second Target 2025Rs 570
First Target 2026Rs 640
Second Target 2026Rs 680
First Target 2027Rs 700
Second Target 2027Rs 750
First Target 2028Rs 900
Second Target 2028Rs 950
Target 2030Rs 1600
REC Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2028, 2030 Table

Future of REC Share

भविष्य के नजर से देखा जाए तो पॉवर की डिमांड में बर्होतोरी के साथ ही इस सेक्टर से जुड़ी कंपनीयाँ लगातर नए नए प्रोजेक्ट की डेवलपमेंट के लिए REC जैसी फाइनेंसिंग कंपनीयों  से काफी बड़ी मात्रा में लोन लेते हुवे देखने को मिल रहा है, इससे कंपनी के लोन बुक में काफी बढ़त होते देखने को मिल रहा है, साथ ही मैनेजमेंट पूरी उम्मीद कर रही है की भविस्य में और भी अच्छी तेजी से कंपनी के लोन बुक में बढ़त होते देखने को मिलनेवाला हैं।

इसके साथ ही REC लगातर अपने लोन बुक को बढ़ाने और अपने बिज़नस को Diversify करने के लिए जिस तरह से लगातर दूसरी अलग अलग इन्फ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी सेगमेंट में भी लोन बाटते हुवे देखने को मिल रहा है इससे पूरी उम्मीद की जा सकती है कंपनी को इससे जरुर लम्बे समय में फ़ायदा मिलते हुवे नजर आनेवाला हैं।

Risk of REC Share

REC के बिज़नस में सबसे बड़ी रिस्क की बात करे तो गवर्मेंट कंपनी होने की वजह से सरकार की बहुत सारे रूल्स और रेगुलेशन को फॉलो करना पड़ता है इससे कंपनी अपने बिज़नस को तेजी से ग्रो करने के लिए मैनेजमेंट सही फैसले नहीं ले पाते है जिससे कंपनी का बिज़नस काफी लम्बे समय तक एक ही रेंज में घूमता हुआ नजर आते हुवे देखने को मिलता हैं।

दूसरी रिस्क की बात करे तो REC पॉवर सेक्टर में ज्यादातर कंपनीयों को फाइनेंसिंग प्रदान करता है, लेकिन इसमें देखा जाए तो काफी ज्यादा NPA बढ़ने की खतरा देखने को मिलता है, अगर भविस्य में REC के बिज़नस में NPA में बढ़त होते नजर आए तो इससे कंपनी के बिज़नस पर काफी बड़ी असर जरुर देखने को मिलनेवाला हैं।

मेरी राय:-

इसमें कोई भी शक नहीं है की पॉवर सेक्टर की कंपनीयाँ जिस तेजी से अपने प्रोडक्शन कैपेसिटी को बढ़ाने के लिए नए नए प्लांट डेवेलोप करता हुआ नजर आ रहा है इसकी वजह से इन कंपनीयों को फाइनेंस करनेवाली REC जैसी कंपनीयों को भी जरुर अच्छा फ़ायदा मिलते हुवे नजर आ रहा हैं।

अगर आप एक लम्बे समय की निवेशक हो और पॉवर सेक्टर की इस बढ़ती सेक्टर की ग्रोथ का फ़ायदा उठाना चाहते हो तो REC एक बहुत ही अच्छी फाइनेंसिंग कंपनी नजर आती हैं। लेकिन ध्यान रहे कोई भी इन्वेस्टमेंट से जुड़ी फैसले लेने से पहले एकबार खुद कंपनी के बिज़नस के बारे में पूरी डिटेल्स एनालिसिस याँ फिर अपने वित्तीय सलाहकार की सुझाव लेना बिल्कुल भी ना भूले।

REC Share F.A.Q.

– भविस्य के नजर से REC Share कैसा रहेगा?

पॉवर सेक्टर से जुड़ी कंपनीयाँ मार्किट में एनर्जी की डिमांड को देखते हुवे जिस तरह से लगातर भविस्य में नए नए प्लांट डेवलपमेंट पर फोकस दिखाते हुवे नजर आ रही है इससे पॉवर फाइनेंसिंग करनेवाली REC जैसी कंपनीयों को इसका फ़ायदा जरुर लम्बे समय में मिलता हुआ नजर आएगा।

– कब REC Share में निवेश करना सही रहेगा?

जब भी आपको REC Share में थोड़ा बहुत करेक्शन का माहौल देखने को मिले तब आप जरुर छोटी छोटी मात्रा में लम्बे समय के लिए निवेश करने के बारे में सोच सकते हो।

– क्या REC Share हर साल अच्छी डिविडेंड पेमेंट करता हैं?

डिविडेंड के मामले में देखा जाए तो REC Share बहुत ही अच्छी नजर आती है, कंपनी अपने शेयरहोल्डर को हर साल बहुत ही अच्छी अमाउंट डिविडेंड के रूप में बाटते हुवे नजर आता हैं।

उम्मीद करता हु आपको हमारी REC Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2028, 2030 आर्टिकल को पढ़ने के बाद कंपनी के बिज़नस की पूरी जानकारी मिलने के साथ साथ कंपनी का पदर्शन भविस्य में कैसा रहते हुवे नजर आ सकता है इसका अंदाजा आपको मिल गया होगा। अगर आपके मन में अभी भी इस आर्टिकल से जुड़ी कोई भी सवाल आ रहा है तो कमेंट में बताना बिल्कुल भी ना भूले। शेयर मार्किट से जुड़ी इस तरह की स्टॉक के बारे में बिस्तार जानकारीयों के लिए आप हमारे अन्य आर्टिकल को भी जरुर पढ़ सकते हो।

Also read:-

  • Airan Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2028, 2030 जबरदस्त कमाई
  • Godawari Power & Ispat GPIL Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2028, 2030 अच्छी कमाई
  • United Spirits Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2028, 2030 अच्छी कमाई
Author Box
  • Manoj Talukdar
    Manoj Talukdar

    नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम मनोज तालुकदार है, और मैं लम्बे समय से शेयर मार्केट, म्यूचुअल फंड जैसे निवेश से जुड़े क्षेत्रों में सक्रिय रूप से काम कर रहा हूं। इस दौरान मैंने जो अनुभव और ज्ञान अर्जित किया है, उसे मैं आप सभी के साथ इस वेबसाइट के माध्यम से साझा करना चाहता हूं। मेरा उद्देश्य है कि इस वेबसाइट के जरिए आपको निवेश से जुड़ी सही और उपयोगी जानकारी प्रदान कर सकूं, ताकि आप अपने निवेश निर्णयों को बेहतर बना सकें।

Previous

Airan Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2028, 2030 जबरदस्त कमाई

Next

CDSL Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2028, 2030 अच्छी कमाई

Related Posts

Burger king share price target 2022, 2023, 2025, 2030 मल्टीबैगर रिटर्न

Stock Target

MindTree share price target 2022, 2023, 2025, 2030 अच्छी रिटर्न

Stock Target
  • About us
  • Privacy Policy
  • Terms & Conditions
  • Contact us

Declaration:- Any target mentioned on this website is taken by our personal analysis, and we are not SEBI registered advisors, our objective is only to provide detailed information related to company's business to the public. Do not forget to consult your financial advisor before taking any investment related decision.

  • Demat Account
  • Market News
  • Mutual Fund
  • Personal Finance
  • Review
  • Share Market
  • Stock Target
  • About us
  • Privacy Policy
  • Terms & Conditions
  • Contact us

Copyright © 2025 Market with Manoj Talukdar

Scroll to Top