Reliance Power Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2027, 2030 अच्छी कमाई
दोस्तों आज हम Reliance Power Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2027, 2030 तक पॉवर सेक्टर से जुड़ी अनिल अम्बानी की इस कंपनी का पदर्शन आनेवाले सालों में किस दिशा में जाने की क्षमता रखता है आज हम जानने की कोशिश करेंगे। जो एक समय पहले पॉवर सेक्टर में कंपनी का दबदवा हुआ करता है लेकिन अभी के समय बिज़नस बुरी हालत से गुजर रहा हैं।
आज हम Reliance Power के बिज़नस की पूरी डिटेल्स एनालिसिस करने के साथ साथ कंपनी के बिज़नस की भविष्य के अबसरों पर भी नजर डालेंगे जिससे हमें थोड़ा बहुत अंदाजा मिलेगा आनेवाले सालों में Reliance Power Share Price Target कितने रूपया तक दिखाने की क्षमता रखता हैं। आइए बिस्तार से एनालिसिस करते है:-
Reliance Power Share Price Target 2023
Reliance Power के बिज़नस की बात करे तो कंपनी पॉवर प्रोजेक्ट को डेवेलोप, कंस्ट्रक्ट और उसको ऑपरेट भी करता है और ये काम कंपनी अपने सब्सिडियरी की मदद से भारत के साथ साथ ग्लोबली भी करता हैं। हालाकि लम्बे समय की कंपनी के बिज़नस की पदर्शन पर नजर डाले तो नुकशान में अपना बिज़नस कर रहा है, लेकिन धीरे धीरे देखा जाए तो अभी कंपनी के पदर्शन में काफी सुधार होते देखने को मिल रहा हैं।
पिछले कुछ समय में Reliance Power के मैनेजमेंट अपने बिज़नस की पदर्शन को सुधार करने के लिए काफी सारे ऐसे अच्छी फैसले लेते हुवे देखने को मिल रहा है, जिसकी वजह से देखे तो कंपनी के बिज़नस की पदर्शन सुधरने के साथ ही इन्वेस्टर का भरोसा भी धीरे धीरे कंपनी के ऊपर बढ़ता नजर दिख रहा हैं और इसके चलते आनेवाले दिनों में शेयर प्राइस में भी अच्छी उछाल देखने की पूरी उम्मीद की जा सकती हैं।
बिज़नस की पदर्शन जैसे जैसे सुधार होते जाएंगे Reliance Power Share Price Target 2023 में देखे तो आपको बहुत ही अच्छी रिटर्न कमाई करके देने के साथ ही पहला टारगेट 17 रूपया दिखाने की पूरी उम्मीद नजर आती हैं। इस टारगेट के बाद आपको जल्दी ही दूसरा टारगेट 19 रुपए जरुर देखने को मिलनेवाला हैं।
Also read:- Hindustan Aeronautics HAL Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2027, 2030 अच्छी कमाई
Reliance Power Share Price Target 2024
भारत में देखा जाए तो हर साल पॉवर की डिमांड में काफी अच्छी तेजी के साथ लगातार बर्होतोरी होते दिख रहा है और आनेवाले दिनों में भी ये डिमांड बढ़ते ही रहनेवाला हैं। उसी अबसर को देखते हुवे अनिल अंबानी अपना ज्यादा से ज्यादा फोकस अभी Reliance Power के ऊपर दिखाते हुवे नजर आ रहा है इसके लिए मैनेजमेंट धीरे धीरे अपने ऊपर लगे कर्ज की बोझ को कम करने की पूरी कोशिश करता हुआ नजर आ रहा हैं।
मैनेजमेंट की माने तो मार्किट में जैसे जैसे आनेवाले समय में पॉवर की डिमांड बर्होतोरी होते जाएंगे उसी के साथ ही कंपनी के सेल्स और प्रॉफिट में भी आपको अच्छी ग्रोथ होते देखने को मिलेगा, जिससे कंपनी आनेवाले दिनों में धीरे धीरे अपने कर्ज को सुकाते हुवे नजर आएंगे जिसकी वजह से कंपनी को ब्याज कम सुकना पड़ेगा और अपने बिज़नस को तेजी से ग्रो करने काफी मदद मिलता हुआ नजर आनेवाला हैं।
कंपनी के ऊपर कर्ज जैसे जैसे कम होते नजर आएंगे Reliance Power Share Price Target 2024 तक देखे तो बिज़नस भी उसी अनुसार ग्रो करने के साथ पहला टारगेट 24 रूपया के आसपास देखने को मिल सकता हैं। उसके बाद आप जरुर दूसरा टारगेट 26 रुपए के लिए देख सकते हो।
Also read:- Praj Industries Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2027, 2030 अच्छी कमाई
Reliance Power Share Price Target 2025
मार्किट में पॉवर की लगातार बढ़ती डिमांड को देखते हुवे Reliance Power धीरे धीरे अपने पावर प्रोडक्शन कैपेसिटी को बढ़ाने काफी जोड़ देते हुवे देखने को मिल रहा हैं। अभी कंपनी के पास पॉवर प्रोडक्शन कैपेसिटी की बात करे तो लगभग 5945 MW के आसपास देखने को मिलता है, जोकि आनेवाले कुछ सालों में मैनेजमेंट इसकी कैपेसिटी को काफी ज्यादा बढ़ाने की प्लान पर काम करता हुआ नजर आ रहा हैं।
देखा जाए तो Reliance Power के पास पहले से ही काफी सारे ऐसे पॉवर प्रोजेक्ट है जिसमे कंपनी अपने खर्च को कम करने के कारण परिचालन नहीं किया है याँ फिर काम में नहीं लिया जा रहा है। जैसे जैसे आनेवाले दिनों में कंपनी इन प्रोजेक्ट को परिचालन करने के साथ साथ नए पॉवर प्रोजेक्ट डेवलपमेंट करते जाएंगे इससे कंपनी के पॉवर प्रोडक्शन कैपेसिटी में अच्छी बढ़त होते नजर आएंगे, जिसके चलते इसका फ़ायदा कंपनी के बिज़नस में जरुर देखने को मिलनेवाला हैं।
पॉवर प्रोडक्ट कैपेसिटी में जैसे जैसे बढ़ते जाएंगे Reliance Power Share Price Target 2025 तक देखे तो बिज़नस भी उसी अनुसार ग्रोथ दिखाने के साथ ही पहला टारगेट आपको 32 रूपया देखने की पूरी उम्मीद हैं। इस टारगेट के बाद आप जरुर दूसरा टारगेट 35 रुपए के लिए जरुर होल्ड करने की सोच सकते हो।
Also read:- Lloyd Steel Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 अच्छी कमाई
Reliance Power Share Price Target 2027
पॉवर सेक्टर में ग्रोथ की संभावनाओ को देखते हुवे कंपनी धीरे धीरे अपने बिज़नस को Non Renewable स्त्रोत से पॉवर प्रोडक्शन के बदले धीरे धीरे Renewable स्त्रोत के ऊपर अपने आपको ट्रांसफॉर्म करता हुआ देखने को मिल रहा हैं। अभी देखा जाए तो कंपनी के लगभग 97 पतिशत पॉवर प्रोडक्शन थर्मल के मदद से आता है जोकि बिल्कुल पर्यावरण के अनुकूल नहीं है, जिसकी वजह से कंपनी इसको बदलने की पूरी कोशिश करता हुआ नजर आ रहा हैं।
Reliance Power अभी देखा जाए तो धीरे धीरे Solar, Wind जैसी Renewable स्त्रोत के ऊपर तेजी से अपना फोकस बढ़ाते हुवे देखने को मिल रहा हैं। मैनेजमेंट बहुत सारे ऐसे Clean Energy से जुड़ी नए नए प्रोजेक्ट की डेवलपमेंट पर पूरी प्लान बनाते हुवे देखने को मिल रही है, जिसकी वजह से पूरी उम्मीद की जा सकती है की कंपनी को इसका फ़ायदा लम्बे समय में जरुर मिलता हुआ नजर आनेवाला हैं।
जैसे जैसे कंपनी अपने बिज़नस में ट्रांसफॉर्म करते जाएंगे Reliance Power Share Price Target 2027 तक आपको बहुत ही अच्छी रिटर्न कमाई करके देने के साथ ही पहला टारगेट आपको 45 रूपया जरुर देखने को मिल सकता हैं। ये टारगेट हित होते ही आपको जरुर दूसरा टारगेट 50 रुपए दिखाते हुवे नजर आनेवाला हैं।

Also read:- IRCON Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 अच्छी रिटर्न
Reliance Power Share Price Target 2030
लम्बे समय के लिए पुरे पॉवर सेक्टर में देखा जाए तो ग्रोथ की काफी बड़ी संभावना नजर आती है, जिस रफ़्तार से भारत में पॉवर की खपत में बर्होतोरी होते देखने को मिल रही है इसकी वजह से इससे जुड़ी कंपनीयों को जरुर फ़ायदा मिलता हुआ नजर आनेवाला हैं। सरकार भी इस सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए लगातर नए नए योजना के तहत इससे जुड़ी कंपनीयों काफी मदद प्रदान करता हुआ देखने को मिल रहा है।
Reliance Power मार्किट में पॉवर की बढ़ती डिमांड और सरकार की नए नए योजना का फ़ायदा उठाना के लिए कंपनी पॉवर प्रोडक्शन बढ़ाने पर काफी तेजी से काम करता हुआ दिखाई दे रहा हैं। इसके साथ ही कंपनी सरकार के साथ मिलकर देश की अलग अलग लोकेशन पर नए नए Renewable Energy Sources को बिकषित करने के लिए बहुत सारे समझौता भी करता हुआ देखने को मिल रहा है।
लम्बे समय में कंपनी के बिज़नस की अबसरों को देखते हुवे Reliance Power Share Price Target 2030 तक शेयरहोल्डर को बहुत ही बेहतरीन रिटर्न कमाई करके देने के साथ ही शेयर प्राइस 90 रूपया के आसपास जाने की पूरी संभावना नजर आती हैं।
Reliance Power Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2027, 2030 Table
Year | Reliance Power Share Price Target |
---|---|
First Target 2023 | Rs 17 |
Second Target 2023 | Rs 19 |
First Target 2024 | Rs 24 |
Second Target 2024 | Rs 26 |
First Target 2025 | Rs 32 |
Second Target 2025 | Rs 35 |
First Target 2027 | Rs 45 |
Second Target 2027 | Rs 50 |
Target 2030 | Rs 90 |
Also read:- Adani Green Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2027, 2030 अच्छी कमाई
Future of Reliance Power Share
भविस्य के नजर से Reliance Power के बिज़नस में देखे तो जिस तरह से मार्किट में लगातर पॉवर की डिमांड हर साल बढ़ते हुवे देखने को मिल रही है इसी को ध्यान में रखते हुवे कंपनी अपने पॉवर प्रोडक्शन कैपेसिटी को बढ़ाने पर ध्यान देते हुवे देखने को मिल रही है इसकी वजह से कंपनी को इसका बहुत ही अच्छा फ़ायदा मिलने की पूरी उम्मीद नजर आती हैं।
इसके साथ ही कंपनी भविस्य को ध्यान में रखते हुवे जिस तरह से अपने बिज़नस को धीरे धीरे Clean Energy स्त्रोत के ऊपर अपना फोकस तेजी से बढ़ाते हुवे देखने को मिल रही है इसकी वजह से Reliance Power के बिज़नस में ग्रोथ की काफी बड़ी उम्मीद नजर आ रही हैं।
Also read:- Suzlon Energy Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030, 2040 अच्छी कमाई
Risk of Reliance Power Share
Reliance Power के बिज़नस में अभी सबसे बड़ी रिस्क की बात करे तो कंपनी के ऊपर काफी बड़ी मात्रा में कर्ज का बोझ देखने को मिलता है। अगर जल्दी जल्दी अपने ऊपर लगे कर्ज की बोझ को कम करता हुआ नजर नहीं आए तो इससे कंपनी के बिज़नस पर काफी बड़ी प्रभाव देखने को मिलनेवाला है, हो सकता है की कंपनी का बिज़नस डूबने की कगार पर भी जाता हुआ नजर आएंगे।
दूसरी रिस्क की बात करे तो Reliance Power जिस सेक्टर में काम करती है इसमें देखा जाए तो काफी बड़ी मात्रा में इन्वेस्टमेंट करना पड़ता है। आनेवाले दिनों में कंपनी को Renewable Sector में अपना पकड़ मजबूत करने के लिए काफी बड़ी मात्रा में इन्वेस्टमेंट की जरुरत पड़नेवाले है, अगर कंपनी इन्वेस्टमेंट करने में असमर्थ होता नजर आए तो बिज़नस में भारी गिरावट जरुर देखने को मिलनेवाला हैं।
मेरी राय:-
इसमें कोई भी शक नहीं है आनेवाले समय के अन्दर पॉवर सेक्टर में एक बड़ी ग्रोथ जरुर देखने को मिलनेवाला है, हालाकि Reliance Power के बिज़नस को अभी देखा जाए तो बहुत ही नाजुक स्थिति पर खड़ा हुआ है, जिसकी वजह से अभी के समय कंपनी के शेयर में निवेश करना बहुत रिस्की नजर आती हैं। अगर आप थोड़ी ज्यादा रिस्क लेने की क्षमता रखते हो तभी इस शेयर में निवेश करने के लिए सोचना चाहिए। लेकिन ध्यान रहे कोई भी किसी भी प्राइस पर इन्वेस्टमेंट से जुड़ी फैसले लेने से पहले एकबार खुद बिज़नस की एनालिसिस याँ फिर अपने वित्तीय सलाहकार की मदद लेना बिल्कुल ना भूले।
Reliance Power Share F.A.Q.
– भविस्य के नजर से Reliance Power Share कैसा रहेगा?
Reliance Power का बिज़नस अभी के समय बहुत ही नाजुक दिखाई देती है, अगर मैनेजमेंट धीरे धीरे अपने कर्ज की बोझ को कम करके Renewable Energy स्त्रोत के ऊपर अपने बिज़नस को सफलतापूर्वक ट्रांसफॉर्म करते हुवे नजर आए तो भविस्य में कंपनी के बिज़नस में जरुर एक बहुत ही अच्छी ग्रोथ जरुर देखने को मिलनेवाला हैं।
– क्या अभी Reliance Power Share में निवेश करना सही रहेगा?
जब तक Reliance Power अपने कर्ज को कण्ट्रोल में रखके बिज़नस की पदर्शन सुधारते हुवे नजर नहीं आए तबतक इस शेयर में बड़ी निवेश से दूर रहने में ही भलाई हैं।
– Reliance Power Share में प्रमोटर होल्डिंग कितने पतिशत हैं?
अभी Reliance Power Share में प्रमोटर होल्डिंग देखे तो 25 पतिशत देखने को मिलता है, जोकि पिछले कुछ सालों में प्रमोटर ने अपनी होल्डिंग बढ़ाते हुवे नजर आया हैं।
उम्मीद करता हु Reliance Power Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2027, 2030 आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको अच्छी तरह अंदाजा मिल गया होगा आनेवाले सालों में कंपनी का पदर्शन किस दिशा में जाने की क्षमता रखता हैं। अगर अभी भी आपके मन में इस आर्टिकल से जुड़ी कोई भी सवाल है तो कमेंट में बताना बिल्कुल भी ना भूले। शेयर मार्किट से जुड़ी इस तरह की स्टॉक के बिस्तार जानकारी के लिए आप हमारे अन्य आर्टिकल को भी एकबार जरुर पढ़े।
Also read:-
I am investing in the low cost Sher for long time
.70 to 45 Rs Sher
No
Now R power can sell 50% of its coal production from one of the biggest coal mine in private sector.
What would be effect of this move on the profitailty of company.