सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले शेयर– दोस्तों महामारी के बाद से बहुत सारे शेयर में भारी गिरावट का माहौल देखने को मिले। लेकिन इसी बीज sabse jyada return dene wala share भी बाज़ार में बहुत सारी कंपनी देखने को मिला हैं। जो अपने बिज़नस को बढ़ाने के साथ शेयर प्राइस में भी जबरदस्त उछाल दिखाई हैं।
उनमे से शेयरहोल्डर को कम समय में मल्टीबैगर रिटर्न कमाई करके देनेवाले 5 एसी स्टॉक में के बारे में जानेंगे जो इतना बुरा समय में भी जबरदस्त कमाई करके अपने शेयरहोल्डर को दिया हैं। आइए उन शेयर के बारे में बिस्तार से जानते हैं-
सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले शेयर
कोरोना के समय ऐसे बहुत सारे कंपनी देखने को मिले जिसका बिज़नस थप पर गया था। लेकिन कुछ ऐसे भी कंपनी थी जो जबरदस्त मुनाफा में अपना बिज़नस चलती जा रही हैं। अपने बिज़नस बढ़ने के कारण बाकि कंपनी के शेयर के मुकबले सबसे ज्यादा शेयरहोल्डर को रिटर्न देनेवाला शेयर भी बन गया हैं।
Aditya Vision Ltd:- इस कंपनी के शेयर ने पिछले कुछ महीनो में ही शेयरहोल्डर को मल्टीबैगर रिटर्न कमाई करके दिया हैं। कंपनी के शेयर प्राइस देखे तो 900 रुपए के आसपास अभी देखने को मिल रहा हैं। शेयर का पिछले एक सालों का पदर्शन देखे तो सबसे ज्यादा रिटर्न के साथ अभी लगभग 3500 पतिशत का मुनाफा देखने को मिलेगा।
कंपनी के शेयर प्राइस इससे भी ज्यादा हाई रिटर्न बनाया था। लेकिन ज्यादा तेजी होने के कारण शेयर में प्रॉफिट बुकिंग देखने को मिले और एकतरफा गिरावट भी होता नजर आया हैं।
Aditya Vision कंपनी के बिज़नस की बात करे तो बिहार में रिटेल इलेक्ट्रॉनिक्स बिज़नस में सबसे तेजी से बढ़नेवाला बिज़नस हैं। कंपनी के बिज़नस बिहार के हर जिले में मजूद है और सभी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक्स का बिज़नस अलग अलग स्टोर के जरिए करता हैं। कंपनी का दावा है की Aditya Vision राज्य के लोगो के बीज घरेलु नाम बन गया हैं।
कंपनी के शेयर में इतना बड़ा तेजी का मुख्य कारण है पिछले साल जब महामारी के कारण lockdown लगा था उसके बाद ज्यादातर लोग ऑनलाइन ही सामान खरीद रहे थे उसी का फ़ायदा Aditya Vision के बिज़नस को मिला। कंपनी के ऑनलाइन वेबसाइट पर बहुत ज्यादा खरीदारी होते देखने को मिला। जिसका सीधा फ़ायदा कंपनी के बिज़नस बढ़ने के साथ शेयर प्राइस में भी होता नजर आया हैं।
Nazara Technologies share price target 2022, 2023, 2025, 2030
Subex Limited share:- बहुत सालों के बाद Subex के शेयर में अच्छा रिटर्न देखने को मिल रहा हैं। लंबे समय में कंपनी के शेयर देखे तो एक ही रेंज में घूमता नजर आएगा। लेकिन हालही में कंपनी के शेयर ने जबरदस्त उछाल दिखाई हैं। शेयर प्राइस पर नजर डालो तो अभी 50 रुपए के आसपास दिख रहा हैं। पिछले एक सालों में Subex की शेयर में रिटर्न की बात करे तो लगभग आपको 360 पतिशत से भी ज्यादा रिटर्न देखने को मिलेगा।
Subex के शेयर में इतनी बड़ी उछाल का मूल कारण है कंपनी के बिज़नस टेक्नोलॉजी सेक्टर में भविष्य के हिसाव से Artificial Intelligence पर ज्यादा से ज्यादा इन्वेटमेंट करते नजर आ रहा हैं। जिसकी वजह से बड़े बड़े इन्वेस्त्तर इस स्टॉक लंबे समय के नजरिया से निवेश करते जा रहे हैं। जिससे शेयर प्राइस में कम समय में ही इतनी बड़ी उछाल देखने को मिला हैं।
Subex share price target 2022, 2023, 2025, 2030 जबरदस्त कमाई
sabse jyada return dene wala share
Laxmi Organic Industries Ltd:- केमिकल सेक्टर की एक जबरदस्त कंपनी जो हालही में शेयर बाज़ार में लिस्टेड हुआ है। बहुत ही कम समय में कंपनी के शेयर बहुत ज्यादा रिटर्न अपने शेयरहोल्डर को कमाई करके दिया हैं।
कंपनी के IPO का प्राइस ब्रेंड 130 रूपया था। लिस्टिंग के बाद से देखा जाए तो कुछ ही महीने में ही शेयर ने अभी तक 190 पतिशत से भी ज्यादा जबरदस्त रिटर्न शेयरहोल्डर को कमाई करके दिया हैं।
Laxmi Organic के बिज़नस पर नजर डाले तो केमिकल सेक्टर में कुछ अलग अलग Special chemical पर कंपनी का monopoly देखने को मिलता हैं। लगातार इस तरह की केमिकल की डिमांड बहते जा रहे है जिससे कंपनी के बिज़नस भी लगातार बढ़ते नजर आ रहा हैं। जिसकी वजह से भविष्य के हिसाव से भी कंपनी के शेयर अच्छा पदर्शन दिखाने की पूरी उम्मीद दिखाई देती हैं।
Laxmi organics share price target 2022, 2023, 2025, 2030 अच्छा रिटर्न
Brightcom group share:- कंपनी के शेयर जो कुछ महीने पहले पैनी स्टॉक लिस्ट में आता था लेकिन कम समय में ही शेयरहोल्डर को मल्टीबैगर रिटर्न कमाई करके दिया हैं। Brightcom के शेयर प्राइस अभी देखे तो 35 रूपया के आसपास दिख रहा हैं। पिछले एक सालों में रिटर्न की बात करे तो brightcom group share ने 450 पतिशत से भी ज्यादा रिटर्न दिया हैं।
कंपनी के शेयर प्राइस में इतना बड़ा उछाल का मूल कारण है brightcom group अपने बिज़नस में भारत के एक बड़े Digital marketing कंपनी को अधिग्रहण करते दिखने को मिले। जिसकी वजह से कंपनी के बिज़नस में आनेवाले सालों में अच्छी उछाल देखने को मिल चकता हैं। इसी उम्मीद से ही शेयर में एकतरफा जबरदस्त तेजी कम समय में देखने को मिला हैं।
Power Grid share price target 2022, 2023, 2025. 2030 अच्छा मुनाफा
Happiest Minds Technologies Ltd:- कंपनी बाज़ार में लिस्टेड होने से अबतक अपने शेयरहोल्डर को सबसे ज्यादा रिटर्न कमाई करके दिया हैं। अभी के समय शेयर प्राइस देखे तो 1480 रूपया के आसपास ट्रेड होता दिख रहा हैं। पिछले एक सालों का पदर्शन पर नजर डाले तो आपको 300 पतिशत से भी ज्यादा जबरदस्त रिटर्न नजर आएगा।
IT सेक्टर से जुड़ा हुआ कंपनी जो बाकि पतियोगी कंपनी के मुकाबले अलग तरीके से अपने बिज़नस को बेहतर बनाने की पूरी कोशिश करते नजर आया हैं। जिसके कारण Happiest Minds के बिज़नस में लगातार बढ़ने के साथ ही प्रॉफिट मार्जिन में भी अच्छी ग्रोथ दिखाई हैं। इससे कम समय में ही कंपनी के शेयर में लगातर अच्छी तेजी होते देखने को मिल रहा हैं।
Happiest minds share price target 2022, 2025, 2030 Happiest mind शेयर भविष्य
निवेश करना चाहिए ज्यादा रिटर्न देने वाला शेयर में
कोई भी कंपनी के शेयर तब कम समय में सबसे ज्यादा रिटर्न अपने शेयरहोल्डर को कमाई करके देती है जब कंपनी के बिज़नस में कोई आकस्मिक बदलाब होते नजर आए। उसी समय न्यूज़ के चलते पैनी स्टॉक भी जबरदस्त रिटर्न कमाई करके देता हैं। लेकिन कुछ कंपनी के बिज़नस में अच्छी Revenue और Profit की वजह से भी लगातार अच्छे रिटर्न बनी रहती हैं।
इसलिए आपको निवेश करने से पहले इस बात का जरुर ध्यान में रखना बहुत जरुरी है की जो बदलाब कंपनी में हुआ है क्या लंबे समय में भी इसका फ़ायदा होते नजर आ चकती है या नहीं। अगर भविष्य में भी इसका फ़ायदा होते नजर आए तो लंबे समय में भी शेयर अच्छा रिटर्न दे चकता हैं।
मेरी राय:-
सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले इन 5 शेयर ने पहले से ही अच्छा रिटर्न कमाई करके दिया हैं। जिसकी वजह से इन शेयर में ऊपर की तरफ जितना जाने की संभावना दिखता है उससे कही ज्यादा खतरा प्रॉफिट बुकिंग का रहता हैं। जिसकी वजह से अगर आप खरीदने की चोच रहे हो तो ऊपर के शेयर प्राइस पर फस चकते हो। जिससे आपको बहुत बड़ा नुकशान भी हो चकता हैं। इसलिए किसी भी प्राइस पर शेयर खरीदने से पहले एकबार अपना एनालिसिस जरुर करे।
Multibagger stock कैसे चुने How to find multibagger stocks in Hindi
Share market chart kaise samjhe शेयर मार्किट चार्ट एनालिसिस
आशा करता हु आपको सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले शेयर को जानने के साथ ही कंपनी के बिज़नस के बारे में आभास मिल गया होगा। अगर इससे जुड़ी कोई सवाल आपके मन में आ रहा है तो कमेंट में जरुर पूछे। शेयर बाज़ार से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी के साथ अपडेट रहने के लिए जरुर हमारे साथ बने रहे।
ज्यादातर पूछे जानेवाले सवाल (FAQ)
– क्या ज्यादा रिटर्न देनेवाले शेयर में निवेश करना सही रहेगा?
इन शेयर में पहले से बहुत ज्यादा ऊपर की तरफ भाग सुके है जिसकी वजह से प्रॉफिट बुकिंग भी देखने को मिल चकता है। इसलिए आपको थोड़ा एनालिसिस करके ही निवेश की चोचना चाहिए।
– क्या अच्छा रिटर्न देनेवाले पैनी शेयर में निवेश करना चाहिए?
अगर आप अच्छे रिटर्न देनेवाले पैनी स्टॉक में निवेश करने की चोच रहे हो तो आपको बहुत ही कम पैसा इन स्टॉक में लगाना चाहिए। क्यूंकि पैनी स्टॉक जितना बढ़ने की संभाबना रहता है उससे कही ज्यादा संभावना नुकशान होने की होता हैं।