दोस्तों आज हम बात करने जा रहे है इलेक्ट्रिक व्हीकल सेक्टर में धीरे आनेवाले समय के अन्दर बहुत ही बेहतरीन पदर्शन दिखाने की पूरी समर्थ रखता हैं। आइए जानते है इस बेहतरीन कंपनी के बारे में बिस्तार से:-

कंपनी का नाम और बिज़नस
हम जिस कंपनी के बारे में बात कर रहे है इसका नाम है Shivalik Bimetal, जोकि एक बहुत ही छोटी-सी कंपनी है जो दुनिया में सबसे ज्यादा “शंट रेसिस्टर्स” और “बाइमेटैलिक कंपोनेंट्स” बनाती है। इलेक्ट्रिक वाहनों की बैटरी व्यवस्था में करंट को मापने और निगरानी करने के लिए “शंट रेसिस्टर्स” का इस्तेमाल किया जाता है।
इसके साथ साथ स्मार्ट मीटर में बिजली की खपत को सही तरीके से मापने और नियंत्रित करने के लिए भी “शंट रेसिस्टर्स” का उपयोग किया जाता हैं।
उच्च-गुणवत्ता वाले “शंट रेसिस्टर्स” बनाने के लिए इलेक्ट्रॉन बीम वेल्डिंग का उपयोग किया जाता है, दुनियाभर में केवल चार कंपनियों में से एक शिवालिक है जो यह कर सकती है।
Shivalik Bimetal बिज़नस में अबसर
Shivalik Bimetal के बिज़नस की अबसरों को देखे तो भारत सरकार आनेवाले समय के अन्दर देशभर में 25 करोड़ स्मार्ट मीटर लगाने की बहुत ही बड़ी योजना पर काम करता हुआ देखने को मिल रहा है। अगर सफलतापूर्वक यह प्रोजेक्ट पूरा होता देखने को मिले तो मुख्य रूप से Shivalik Bimetal के बिज़नस को इसका बहुत ही अच्छा फ़ायदा मिलते हुवे नजर आ सकता हैं।
Shivalik Bimetal Share में निवेश से होगा फ़ायदा
कंपनी लगातार अपनी बाजारों में हिस्सेदारी बढ़ाना और नए बाजारों में अपना कारोबार फैलाना चाहती है, इसके लिए कंपनी लगातर हर साल अपने प्रॉफिट का एक हिस्सा अपने बिज़नस के अन्दर अच्छी मात्रा में इन्वेस्टमेंट करता हुआ नजर आ रहा हैं।
इसके साथ ही Shivalik Bimetal अपने इन-हाउस रिसर्च एंड डेवलपमेंट की मदद से ग्राहकों की जरूरतों के हिसाब से प्रोडक्ट को बना सकती है। उनकी लगभग 75% चीजें खासतौर पर बनाई जाती हैं, इसके चलते कंपनी को बिज़नस के अन्दर बहुत ही अच्छा फ़ायदा मिलते हुवे नजर आ रहा है।
जिस तरह से लगातर कंपनी के बिज़नस के अन्दर अच्छी डेवलपमेंट होते देखने को मिल रहा है इसकी वजह से पूरी उम्मीद किया जा सकता है Shivalik Bimetal के निवेशकों को भी इसका बहुत ही अच्छा फ़ायदा मिलते हुवे नजर आनेवाला हैं।
Also read:-
Disclaimer:- “sharemarketin.com पर हम यह स्पष्ट रूप से बता रहे हैं कि हम किसी भी खबर या लक्ष्य को सही होने का दावा नहीं कर रहे हैं। इस वेबसाइट पर दी जाने वाली जानकारियाँ हमारी शेयर मार्किट की लम्बे समय का अनुभव के आधार पर हैं। यदि आप किसी शेयर में निवेश करना चाहते हैं, तो कृपया उसे स्वयं विश्लेषण करें और अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह प्राप्त करें, इसके बाद ही किसी निवेश के फैसले पर विचार करें।”