Tega Industries Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2028, 2030 अच्छी रिटर्न

दोस्तों आज हम बात करेंगे Tega Industries share price target 2025, 2026, 2027, 2028, 2030 तक मिनिरल प्रोसेसिंग और इससे जुड़ी प्रोडक्ट इंजीनियरिंग बिज़नस से जुड़ा हुआ कंपनी आनेवाले समय में कैसा पदर्शन दिखाने का क्षमता रखता हैं। अपने इंडस्ट्री के अन्दर कंपनी का एक मजबूत पकड़ होने की वजह से निवेशक भी आनेवाले समय में बिज़नस में बेहतरीन ग्रोथ दिखाने की पूरी उम्मीद करता हुआ नजर आ रहा हैं।

Tega Industries के बिज़नस को आज हम पूरी विश्लेषण करने के साथ ही कंपनी बिज़नस की भविस्य के अबसरों पर भी नजर डालेंगे जिससे हमें अंदाजा मिलेगा आनेवाले सालों में Tega Industries Share Price Target कितने रूपया तक जाने की क्षमता रखता हैं। आइए बिस्तार से जानते हैं-

Tega Industries Share Price Target 2025

Tega Industries माइनिंग, मिनरल प्रोसेसिंग और मटेरियल हन्देलिंग उद्योगों के लिए ‘संचालित करने में महत्वपूर्ण’ उपभोग्य सामग्रियों के डिजाइन और निर्माण में एक ग्लोबल लीडिंग प्लेयर है। कंपनी मुख्य रूप से माइनिंग कंपनी के हर तरह की कॉम्पोनेन्ट की डिस्ट्रीब्यूशन और मिनिरल प्रोडक्ट की मैन्युफैक्चरिंग बिज़नस से जुड़ा हुआ हैं। मिनिरल प्रोसेसिंग और मैटेरियल्स हैंडलिंग के लगभग 55 से भी ज्यादा प्रकार के प्रोडक्ट की मैन्युफैक्चरिंग करती है।

इसके साथ ही पूरी दुनियाभर में कंपनी दूसरी सबसे बड़ी Polymer-based mill liners उत्पादक है, इसके जरिए माइनिंग कंपनी के डाउनटाइम कम करना और उत्पादन क्षमता को बढ़ाते नजर आते है जिस वजह से कंपनी के Revenue और Profit  में अच्छी उछाल देखने को मिलता हैं। पिछले वित्तीय वर्ष में देखे तो कंपनी के प्रॉफिट में अच्छी ग्रोथ दिखाई है अगर कंपनी आनेवाले दिनों में भी इसी ग्रोथ को बरकारार रखते नजर आए तो आनेवाले दिनों में शेयर प्राइस में एक अच्छी उछाल देखने को मिल सकते हैं।

लगातार बढ़ती प्रॉफिट ग्रोथ के चलते Tega Industries Share Price Target 2025 में देखा जाए तो पहला टारगेट आपको 2500 रूपया दिखाने की उम्मीद हैं। इस टारगेट को हित होते ही जल्दी दूसरा टारगेट 2600 रुपए छुते नजर आनेवाला हैं।

Tega Industries Share Price Target 2025 Table

YearTega Industries Share Price Target 2025
First Target 2025Rs 2500
Second Target 2025Rs 2600

Also read:- Ambuja Cement Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2028, 2030 अच्छी कमाई

Tega Industries Share Price Target 2026

Tega Industries के बिज़नस को देखे तो भारत के साथ साथ पूरी दुनियाभर में काफी ज्यादा फैला हुआ है, लगभग 70 से भी ज्यादा देशों के अन्दरकंपनी ने काफी मजबूती के साथ अपना पकड़ बनाते हुवे नजर आया हैं।  साथ ही देखा जाए तो कंपनी के पास बाहर की देशों से ही ज्यादातर Revenue आता देखने को मिलता हैं। अंतरराष्ट्रीय बाज़ार पर कंपनी का मजबूत ब्रांड की वजह से कंपनी बिना किसी पतियोगिता से अपने मार्किट शेयर को बढ़ा सकता हैं।

आनेवाले समय के अन्दर भी देखे तो Tega Industries अपने बिज़नस के मजुदगी को बाहर के देशों में और भी ज्यादा बेहतर बनाने के लिए पूरी कोशिश करता हुआ दिखाई दे रहा है, इसके लिए कंपनी North America, South Africa, Australia जैसी देशों में तेजी से अपने ऑफिस को बढ़ाने की प्लान पर काम करता हुआ दिखाई दे रही है, जिसके चलते उम्मीद किया जा सकता है कि आनेवाले समय में कंपनी का बिज़नस काफी तेजी से बिस्तार होते नजर आनेवाला हैं।

ग्लोबल मार्किट में नेटवर्क बर्होतोरी होने के साथ ही Tega Industries Share Price Target 2026 तक अच्छी ग्रोथ दिखाते हुवे पहला टारगेट आपको 2900 रूपया देखने को मिल सकते हैं। उसके बाद आप दूसरा टारगेट 3100 रुपए हित होने के लिए रुक सकते हो।

Tega Industries Share Price Target 2026 Table

YearTega Industries Share Price Target 2026
First Target 2026Rs 2900
Second Target 2026Rs 3100

Also read:- Polycab Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2028, 2030 अच्छी कमाई

Tega Industries Share Price Target 2027

Tega Industries जिस भी बिज़नस में काम करती है इसके प्रोडक्ट पोर्टफोलियो बहत ही विशिष्टता देखने को मिलता है इसलिए इसको संचालित करना किसी भी दुसरे पतियोगी कंपनी के लिए बहुत ज्यादा मुस्किल दिखाई देती हैं, जिस वजह से इस बिज़नस सेगमेंट में बहुत ही कम कंपनी देखने को मिलता है और इसका फ़ायदा Tega Industries को मिलते हुवे नजर आ रहा हैं।

मिनिरल प्रोसेसिंग साईट में किसी भी दुसरे supplier को परिबर्तन का ज्यादा बिकल्प ना होने के चलते कंपनी के प्रॉफिट मार्जिन अच्छे होने के साथ हर साल repeat order में भी काफी ज्यादा बर्होतोरी होते देखने को मिल रहा हैं। कंपनी को मिलनेवाली repeat order की बढ़ती तेजी के चलते हम यह अंदाजा लगा सकते है की Tega Industries के प्रोडक्ट की डिमांड मार्किट में लगातार बढ़ते ही रहनेवाली हैं।

कंपनी के प्रोडक्ट की तेजी से बढ़ती डिमांड को देखते हुवे Tega Industries Share Price Target 2027 तक देखे तो बिज़नस में भी अच्छी ग्रोथ दिखाने के साथ ही पहला टारगेट 3500 रूपया दिखाते हुवे नजर आ सकता हैं। और फिर आप दूसरा टारगेट 3700 रुपए के लिए होल्ड करने की सोच सकते हो।

Tega Industries Share Price Target 2027 Table

YearTega Industries Share Price Target 2027
First Target 2027Rs 3500
Second Target 2027Rs 3700

Also read:- Bharat Dynamics Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2028, 2030 जबरदस्त कमाई

Tega Industries Share Price Target

Tega Industries Share Price Target 2028

Tega Industries अपने बिज़नस के अन्दर R&D की मदद से बहुत सारे ऐसे बेहतरीन डेवलपमेंट करते हुवे नजर आया है जिसकी वजह से कंपनी के बिज़नस को तेजी से बढ़ने में काफी मदद मिलता हुआ नजर आया हैं। पिछले कुछ समय में देखा जाए तो कंपनी अपने R&D की मदद से अपने बिज़नस में 8 ग्लोबल पेटेंट और कई ट्रेडमार्क को अपनी नाम पर करते हुवे नजर आया है, जिससे कंपनी को अपनी प्रोडक्ट की मैन्युफैक्चरिंग में काफी मदद मिलता हुआ नजर आ रहा हैं।

आनेवाले समय के अन्दर भी Tega Industries के मैनेजमेंट अपने बिज़नस को बेहतर बनाए रखने के लिए लगातार अपने R&D को मजबूत बनाने पर काफी ध्यान देते हुवे नजर आ रहा है, इसके लिए कंपनी हर साल अपने रेवेन्यू की एक अच्छी पतिशत हिस्सा R&D पर इन्वेस्टमेंट करने की पूरी योजना पर मैनेजमेंट काम करता हुआ नजर आ रहा है, जिसकी वजह से आनेवाले समय में कंपनी के बिज़नस के अन्दर जरुर अच्छा पदर्शन देखने को मिल सकता हैं।

कंपनी के R&D जैसे जैसे मजबूत होते नजर आएंगे Tega Industries Share Price Target 2028 तक देखे तो बिज़नस भी उसी अनुसार ग्रो करने के साथ ही पहला टारगेट 4100 रूपया के आसपास देखने को जरुर मिल सकता हैं। ये टारगेट हित होने के बाद आप जरुर दूसरा टारगेट 4400 रुपए हित होने के लिए देख सकते हो।

Tega Industries Share Price Target 2028 Table

YearTega Industries Share Price Target 2028
First Target 2028Rs 4100
Second Target 2028Rs 4400

Also read:- Morepen Lab Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2028, 2030 अच्छी कमाई

Tega Industries Share Price Target 2030

लम्बे समय में Tega Industries के ग्रोथ की क्षमता को देखा जाए तो जैसे जैसे लोग Renewable सेक्टर की तरफ ट्रान्सफर होते नजर आ रहा है, उसी के चलते भले ही आनेवाले समय में कोयला की माइनिंग में गिरावट होते नजर आएंगे लेकिन एनर्जी ट्रांसमिशन के लिए कॉपर माइनिंग, इलेक्ट्रिक बैटरी के लिए लिथियम आयन की माइनिंग में अच्छी डिमांड बढ़ते नजर आनेवाला हैं।

साथ ही हर तरह की इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी कामकाज जिस तेजी के साथ बढ़ते नजर आ रहा है, उसी के चलते मेटल और मिनरल में डिमांड भी उसी के अनुसार बढ़ते नजर आएंगे, इसकी वजह से Tega Industries इस बिज़नस सेगमेंट के अन्दर एक मजबूत कंपनी होने की वजह से भविष्य में आनेवाली इस ग्रोथ का कंपनी को सबसे ज्यादा फ़ायदा मिलने की पूरी उम्मीद नजर आती हैं।

लम्बे समय के अन्दर बिज़नस अबसर को देखते हुवे Tega Industries Share Price Target 2030 तक शेयरहोल्डर को बहुत ही अच्छी ग्रोथ दिखाते हुवे शेयर प्राइस 6000 रूपया के आसपास दिखाने की पूरी संभावना हैं।

Tega Industries Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2028, 2030 Table

YearTega Industries Share Price Target
First Target 2025Rs 2500
Second Target 2025Rs 2600
First Target 2026Rs 2900
Second Target 2026Rs 3100
First Target 2027Rs 3500
Second Target 2027Rs 3700
First Target 2028Rs 4100
Second Target 2028Rs 4400
Target 2030Rs 6000
Tega Industries Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2028, 2030 Table

Also read:- Urja Global Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2028, 2030 अच्छी रिटर्न

Future of Tega Industries Share

भविष्य के हिसाव से Tega Industries के बिज़नस को देखे तो ठीकठाक ही नजर आती है, कंपनी अपने इंडस्ट्री में एक लीडिंग प्लेयर होने की वजह से कंपनी का पकड़ इस बिज़नस सेगमेंट में मजबूती से बढ़ रहा है, जिससे आनेवाले समय में बिज़नस की ग्रोथ में एक बड़ी उछाल जरुर देखने को मिलनेवाला हैं।

इसके साथ ही हर प्रमुख माइनिंग देशों में Tega Industries के मजबूत मजुदगी देखने को मिलता है, जिस वजह से कंपनी के पास इसके आसपास की देशों के मार्किट में ग्रो करने की पूरी अबसर मजूद देखने को मिलता हैं। जैसे जैसे आनेवाले सालों में कंपनी अपने मार्किट शेयर को बढ़ाते नजर आएंगे बिज़नस में अच्छी ग्रोथ के साथ शेयर प्राइस में भी उसी अनुसार ग्रोथ दिखाते हुवे नजर आनेवाला हैं।

Also read:- NMDC Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2028, 2030 अच्छी कमाई

Risk of Tega Industries Share

Tega Industries के बिज़नस में सबसे बड़ी रिस्क को देखा जाए तो कंपनी का बिज़नस ज्यादातर माइनिंग इंडस्ट्री पर निर्भर हैं, और माइनिंग इंडस्ट्री में भविष्य में बढ़नेवाली रेगुलेशन या फिर पर्यावरण संबोधित प्रतिबंध इस कंपनी को सबसे ज्यादा प्रभाव में डाल सकते हैं।

दूसरी रिस्क देखे तो कंपनी के पास ज्यादातर Revenue बाहर के देशों से आता है, जिस वजह से अचानक होते विदेशी मुद्रा की मूवमेंट के चलते कंपनी के प्रॉफिट में नेगेटिव प्रभाव डाल सकता हैं।

मेरी राय:-

Tega Industries के बिज़नस में भविष्य के लिए तो बड़ी अबसर मजूद देखने को मिलता है लेकिन उसके साथ ही आपको कंपनी के बहुत सारे रिस्क को भी ध्यान में रखना बहुत जरुरी हैं। माइनिंग सेक्टर की कंपनीयों में देखे तो लम्बे समय में ज्यादातर कंपनी बहुत ही धीरे धीरे ग्रोथ दिखाते नजर आती हैं। 

हालाकि कंपनी पिछले कुछ समय से अच्छी Revenue में दिखाई है अगर इसी ग्रोथ को कंपनी बरकारार रखते नजर आए तो आनेवाले सालों में शेयर प्राइस में बर्होतोरी होता नजर आनेवाला हैं। ध्यान रहे इस शेयर के ऊपर कोई भी इन्वेस्टमेंट से जुड़ी फैसले लेने से पहले एकबार खुद कंपनी का पूरी एनालिसिस याँ फिर अपने वित्तीय सलाहकार की मदद लेना बिल्कुल ना भूले।

Tega Industries Share F.A.Q.

– भविस्य के हिसाव से Tega Industries share कैसा रहेगा?

लम्बे समय में Tega Industries के पास पूरी दुनियाभर में एक मजबूत मार्किट शेयर होने के चलते कंपनी के पास काफी बड़ी अबसर मजूद देखने को मिलता हैं। जैसे जैसे कंपनी अपने बिज़नस को बिस्तार करते जाएंगे बिज़नस बढ़ने के साथ शेयर प्राइस में भी बढ़त दिखाने की पूरी उम्मीद हैं।

– क्या Tega Industries कर्ज मुक्त कंपनी हैं?

नहीं Tega Industries के ऊपर थोड़ी बहुत कर्ज जरुर देखने को मिलता हैं, जिसको कंपनी आसानी से कण्ट्रोल कर सकता हैं।

– Tega Industries कंपनी के CEO कौन हैं?

Mehul Mohanka अभी Tega Industries के CEO पद नियोजीत हैं।

उम्मीद है आपको Tega Industries Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2028, 2030 आर्टिकल को पढ़के कंपनी के बिज़नस डिटेल्स के साथ कंपनी कैसा पदर्शन आनेवाले सालों में दिखाने का क्षमता रखता है उसका अंदाजा मिल गया होगा। अगर आपके मन में अभी भी इस आर्टिकल से जुड़ी कोई भी सवाल है तो कमेंट में पूछना बिल्कुल ना भूले। शेयर बाज़ार से जुड़ी इस तरह की स्टॉक के बारे में बिस्तार जानकारी के लिए आप हमारे अन्य आर्टिकल को भी पढ़ सकते हैं।

Also read:-

Author Box
  • Manoj Talukdar

    नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम मनोज तालुकदार है, और मैं लम्बे समय से शेयर मार्केट, म्यूचुअल फंड जैसे निवेश से जुड़े क्षेत्रों में सक्रिय रूप से काम कर रहा हूं। इस दौरान मैंने जो अनुभव और ज्ञान अर्जित किया है, उसे मैं आप सभी के साथ इस वेबसाइट के माध्यम से साझा करना चाहता हूं। मेरा उद्देश्य है कि इस वेबसाइट के जरिए आपको निवेश से जुड़ी सही और उपयोगी जानकारी प्रदान कर सकूं, ताकि आप अपने निवेश निर्णयों को बेहतर बना सकें।

Scroll to Top