दोस्तों आज हम धीरे धीरे पुरे देशभर में गर्मी बढ़ती जा रही है, इस गर्मी के दिनों में कौन से ऐसे शेयर होंगे जो आपको अच्छी मुनाफा कमाई दे सकता हैं। आपको आज हम बताऊंगी तीन बेहतरीन स्टॉक्स के बारे में जो गर्मी के मौसम में बिज़नस में बेहतरीन ग्रोथ दिखाते हुवे नजर आ सकता हैं।
Table of Contents
गर्मी की मौसम में इन स्टॉक में होगी कमाई
देखा जाए तो में भारतीय शेयर मार्किट में कुछ ऐसे बेहतरीन स्मॉल कैप स्टॉक्स है, जो इसी गर्मी के दिनों में ही बिज़नस पर टिके हैं। इसी गर्मी के समय इन कंपनीयों के बिज़नस के अन्दर एक बहुत ही अच्छी ग्रोथ देखने को मिलता है, आइए जानते है गर्मी के मौसम की कुछ बेहतरीन स्टॉक के बारे में:-
Wonderla Holidays Ltd
पहली स्टॉक है Wonderla Holidays, यह कंपनी मुख्य रूप से थीम पार्क्स और रिजॉर्ट्स जैसी बिज़नस में ऑपरेट करती है। इस कंपनी का बिज़नस इसका ब्रांड नाम Wonderla के नाम से जाना जाता है, और इसका बिज़नस की लोकेशन ज्यादातर बैंगलोर, कोची और साथ साथ हयदराबाद में फैला हुआ हैं।
पिछले कुछ सालों में देखे तो कंपनी ने इसी बिज़नस से गर्मी की मौसम में काफी अच्छी रेवेन्यू कमाई करते हुवे देखने को मिला है, अब आनेवाले महीने कंपनी के लिए बहुत ही इंपॉर्टेंट होनेवाली है और उम्मीद जताई जा रही है की इसबार भी कंपनी बहुत ही अच्छी रेवेन्यू कमाई करते हुवे नजर आ सकता हैं।
2. Som Distilleries and Breweries Ltd
इस गर्मी के मौसम में बेहतरीन पदर्शन दिखाने की क्षमता रखनेवाला कंपनी है Som Distilleries and Breweries, जोकि मुख्य रूप से बियर बिज़नस के साथ जुड़ा हुआ है। कंपनी के पास देखे तो काफी सारे ऐसे मजबूत ब्रांड है, जिसकी मदद से हर साल इसी गर्मी के मौसम में काफी अच्छी सेल होते देखने को मिलता हैं और इसका फ़ायदा शेयरहोल्डर को भी मिलते हुवे नजर आनेवाला हैं।
अभी देखे तो इस इंडस्ट्री में कंपनी के लगभग 5 पतिशत के आसपास मार्किट शेयर है, आनेवाले दो से तीन सालों में कंपनी का टारगेट है की अपने मार्किट शेयर को लगभग 10 पतिशत के आसपास तक बढ़ाए।
3. Vadilal Industries Ltd
तीसरी कंपनी जो इस गर्मी के मौसम में अलग अलग तरह की आइसक्रीम बिज़नस के साथ जुड़ा हुआ वो है Vadilal Industries, जो इस गर्मी के मौसम में बेहतरीन ग्रोथ दिखाने की पूरी क्षमता रखता हैं। कंपनी ने इस साल भी गर्मी के सीजन के लिए बहुत सारे ऐसे आइसक्रीम मार्किट में निकाले है, जिसकी वजह से इस साल भी कंपनी के सेल में अच्छी ग्रोथ होने की पूरी संभावना जताई जा रही हैं।
Also read:- आनेवाले 5 सालों में किस शेयर से बनेंगे करोड़पति? एक्सपर्टों का दावा, जानिए टॉप 5 शेयर्स की कहानी!
Disclaimer:- “sharemarketin.com पर हम यह स्पष्ट रूप से बता रहे हैं कि हम किसी भी खबर या लक्ष्य को सही होने का दावा नहीं कर रहे हैं। इस वेबसाइट पर दी जाने वाली जानकारियाँ हमारी शेयर मार्किट की लम्बे समय का अनुभव के आधार पर हैं। यदि आप किसी शेयर में निवेश करना चाहते हैं, तो कृपया उसे स्वयं विश्लेषण करें और अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह प्राप्त करें, इसके बाद ही किसी निवेश के फैसले पर विचार करें।”