इंट्रा डे ट्रेडिंग कल के लिए सबसे अच्छा स्टॉक (10 सबसे बेस्ट इंट्रा डे ट्रेडिंग के लिए)

दोस्तों आज हम इंट्रा डे ट्रेडिंग कल के लिए सबसे अच्छा स्टॉक कौन सा है उसके बारे में बिस्तार से जानने की कोशिश करेंगे। देखा जाए तो ट्रेडिंग स्टॉक हमेशा ही परिबर्तन होते देखने को मिलता है, हालाकि उनमे से भी कुछ स्टॉक ऐसे भी है जो हमेशा ही ट्रेडिंग के लिए अच्छा माना जाता है क्यंकि इसमें ट्रेडिंग वॉल्यूम काफी अच्छा बना रहता हैं।

आज हम ट्रेडिंग के लिए 10 ऐसे सबसे अच्छा स्टॉक के बारे में बताने जा रहे है जिसमें आप किसी भी समय में सही ट्रेडिंग रणनीति का प्रयोग करके बहुत ही आसानी के साथ ट्रेडिंग करके अच्छी मुनाफा कमाई कर सकते हो. आइए उन कंपनीयों के शेयर के ऊपर नजर डालते है:-

इंट्रा डे ट्रेडिंग कल के लिए सबसे अच्छा स्टॉक

किसी भी कंपनियों के शेयर में ट्रेडिंग करने के लिए सबसे जरूरी बात यह है कि इसमें काफी अच्छी मात्रा में ट्रेडिंग वॉल्यूम होना चाहिए, जिसकी वजह से शेयर प्राइस में बहुत ही कम समय में ही काफी ज्यादा उतार चढ़ाव होते देखने को मिलता है और इससे ट्रेडर को बहुत ही अच्छा फ़ायदा मिलते हुवे नजर आता हैं।

भारतीय शेयर मार्किट में लिस्टेड इंट्रा डे ट्रेडिंग कल के लिए सबसे अच्छा स्टॉक बहुत सारे देखने को मिलता है लेकिन उनमें से नीचे आज हम कुछ खास कंपनीयों के बारे में बात करेंगे।

1. Bajaj Finance Ltd:-

सबसे पहले नंबर कंपनी की बात करें तो जो इंट्रा डे ट्रेडिंग कल के लिए सबसे अच्छा स्टॉक है उसका नाम है Bajaj Finance Ltd जो मुख्य रूप से फाइनेंसिंग बिज़नस से जुड़ा हुआ हैं। देखा जाए तो ज्यादातर बड़ी बड़ी ट्रेडर का भी Bajaj Finance Share सबसे पसंदीदा भी देखने को मिलता हैं।

कंपनी की मार्किट की बात किया जाए तो 4,47,593 करोड़ के आसपास देखने को मिलता है, इसी वजह से इस कंपनी की शेयर में देखा जाए तो हमेशा ही ट्रेडिंग वॉल्यूम काफी अच्छी मात्रा में रहते हुवे देखने को मिलता है, जिसका सबसे ज्यादा फ़ायदा ट्रेडिंग करनेवाली ट्रेडर को हमेशा ही मिलता हुआ देखने को मिलते हैं।

इसके साथ ही फाइनेंस सेक्टर से जुड़ा हुआ कंपनियों के लिए समय-समय पर  बहुत सारे अलग-अलग तरह की न्यूज़ निकलते हुए देखने को मिलता है जिसकी फायदा ट्रेडर बहुत ही अच्छी तरह से उठा सकता हैं।

2. Tata Motors Ltd:-

इंट्रा डे ट्रेडिंग कल के लिए सबसे अच्छा स्टॉक की बात करे तो दूसरी नंबर पर ऑटो सेक्टर से जुड़ा हुआ Tata Motors Ltd ट्रेडिंग के हिसाव से एक बहुत ही बेहतरीन कंपनी नजर आती हैं। Tata Motors Share में अच्छी वॉल्यूम हमेशा ही बने रहने के चलते काफी सारे ट्रेडर इसमें एक्टिव रहते हुवे देखने को मिलता हैं।

Tata Motors के मार्किट कैप को देखा जाए तो 3,71,092 करोड़ के आसपास देखने को मिलता है, जिसकी वजह से हर समय इसमें ट्रेडिंग वॉल्यूम अच्छी खासी बने रहते हुए देखने को मिलता है। साथ ही ऑटो सेक्टर में काफी ज्यादा न्यूज़ में रहने के साथ साथ Tata Motors के बिज़नस में भी काफी नए नए डेवलपमेंट होते देखने को मिलता है, जिसका फ़ायदा ट्रेडर को जरुर मिलते हुवे नजर आता हैं।

3. Yes Bank:-

बैंकिंग सेक्टर से जुड़ी इंट्रा डे ट्रेडिंग कल के लिए सबसे अच्छा स्टॉक देखे तो हमारी लिस्ट की तीसरी नंबर की कंपनी Yes Bank नजर आती हैं। हमेशा ही देखा जाए तो कंपनी के बिज़नस के ऊपर न्यूज़ का असर काफी ज्यादा देखने को मिलता है, जिसकी वजह से ट्रेडर हो याँ फिर रिटेल निवेशक काफी ज्यादा एक्टिव रहते हुवे देखने को मिलता हैं।

Yes Bank की मार्केट कैप को देखा जाए तो 70,337 करोड़ के आसपास देखने को मिलता है, जिससे स्टॉक के ऊपर ट्रेडिंग वॉल्यूम हमेशा ही अच्छी मात्रा में बने रहते हैं। इसके साथ ही Yes Bank जिस तरह से अपने बिज़नस में कोई ना कोई डेवलपमेंट करते हुवे देखने को मिल रहा है अगर सभी न्यूज़ के साथ अपडेट रहते हो तो जरुर ट्रेडर को इसका फ़ायदा मिलते हुवे नजर आनेवाला हैं।

4. Hindustan Unilever Ltd:-

देश की सबसे बड़ी FMCG सेक्टर से जुड़ा हुआ कंपनी Hindustan Unilever इंट्रा डे ट्रेडिंग कल के लिए सबसे अच्छा स्टॉक नजर आती हैं। निवेशक हो या फिर ट्रेडर सभी लोगों का सबसे पसंदीदा कंपनीयों में एक देखने को मिलता है, जिसकी वजह से इसमें देखा जाए तो कभी भी आपको ट्रेडिंग वॉल्यूम में कम होता हुआ नजर नहीं आनेवाला हैं।

Hindustan Unilever के मार्किट कैप को देखा जाए तो 5,31,172 करोड़ के आसपास देखने को मिलता है जोकि काफी बड़ी नजर आती हैं, इसकी वजह से हर दिन काफी बड़ी मात्रा में ट्रेड होते हुवे देखने को मिलता है और ट्रेडर भी हर उतार – चढ़ाव पर बहुत ही आसानी से अच्छी कमाई कर सकता हैं।

5. Infosys Ltd:-

इंट्रा डे ट्रेडिंग कल के लिए सबसे अच्छा स्टॉक देखे तो हमारी लिस्ट की पांचवां नंबर की IT सेक्टर से जुड़ा हुआ कंपनी Infosys Ltd ट्रेडिंग के हिसाव से एक बहुत ही बेहतरीन कंपनी नजर आती हैं। हमेशा ही देखा जाए तो IT सेक्टर की कंपनीयों में काफी ज्यादा न्यूज़ में रहते हुवे देखने को मिलता है, जिसकी वजह से शेयर प्राइस में काफी ज्यादा उथल पुथल होते हुवे देखने को मिलता है, इससे ट्रेडर को बहुत ही अच्छा फ़ायदा मिलता हुआ नजर आता हैं।

इसके साथ ही Infosys देश की दूसरी सबसे बड़ी IT कंपनी होने की वजह से और इसका मार्किट कैप 6,25,515 करोड़ के आसपास देखने को मिलता है, इसकी वजह से देखा जाए तो कंपनी के शेयर में खरीदना और बेचना काफी ज्यादा होते हुवे देखने को मिलता है जिससे ट्रेडर को जरुर इसका फ़ायदा मिलते हुवे नजर आनेवाला हैं।

6. Bharti Airtel Ltd:-

इंट्रा डे ट्रेडिंग कल के लिए सबसे अच्छा स्टॉक की बात किया जाए हमारी लिस्ट की छठा नंबर की टेलिकॉम सेक्टर से जुड़ा हुआ कंपनी Bharti Airtel बहुत ही बेहतरीन कंपनी नजर आती हैं। इस कंपनी के शेयर को देखे तो ज्यादातर ट्रेडर का सबसे पसंदीदा भी कहा जा सकता है, क्यंकि इस सेक्टर में न्यूज़ का असर काफी ज्यादा रहते हुवे देखने को मिलता है, जिसके कारण शेयर प्राइस में काफी ज्यादा वोलाटिलिटी रहते हुवे नजर आता हैं।

इसके साथ ही  Bharti Airtel के मार्किट कैप काफी ज्यादा देखने को मिलता है, जोकि 7,27,730 करोड़ के आसपास देखने को मिलता है, इतनी बड़ी मार्किट कैप होने की वजह से इसमें ट्रेडिंग वॉल्यूम भी अच्छी खासी बने रहते हुवे देखने को मिलता है, जिसके कारण ट्रेडर को इसका बहुत ही अच्छा फ़ायदा मिलते हुवे नजर आता हैं।

7. ITC Ltd:-

तम्बाकू और FMCG बिज़नस से जुड़ा हुआ कंपनी ITC इंट्रा डे ट्रेडिंग कल के लिए सबसे अच्छा शेयरों में एक नजर आती हैं। कंपनी के बिज़नस में देखा जाए तो काफी सारे ऐसे डेवलपमेंट लगातर होते हुवे देखने को मिल रहा है जिसकी वजह से देखा जाए तो काफी सारे इन्वेस्टर और ट्रेडर इसमें एक्टिव देखने को मिलता हैं।

इसके साथ ही ITC का मार्किट कैप काफी ज्यादा होने के चलते हमेशा ही इसमें ट्रेडिंग वॉल्यूम अच्छी मात्रा में बना रहता है। देखा जाए तो कंपनी का मार्किट कैप 5,45,584 करोड़ के आसपास देखने को मिलता है, जिसकी वजह से देखा जाए तो ट्रेडर के लिए इसमें ट्रेडिंग करना काफी अच्छी हो जाता है।

8. Jindal Steel & Power Ltd:-

स्टील सेक्टर से जुड़ी इंट्रा डे ट्रेडिंग कल के लिए सबसे अच्छा स्टॉक देखे तो हमारी लिस्ट की आठवाँ नंबर की कंपनी Jindal Steel ट्रेडिंग करने के हिसाव बहुत ही अच्छी नजर आती हैं। पुरे स्टील सेक्टर में देखा जाए तो हमेशा ही ग्लोबल मार्किट की कोई ना कोई न्यूज़ देखने को मिलता है जिसका असर कंपनी के शेयर के ऊपर प्रभाव देखने को मिलता हैं।

ग्लोबल मार्किट का असर रहने के चलते Jindal Steel के शेयर को काफी ज्यादा वोलाटिलिटी का सामना करना पड़ता है, जिसके कारण ट्रेडर कोई भी कंपनी के अच्छी न्यूज़ को पकड़के बहुत ही कम समय में ही अच्छी रिटर्न कमाई कर सकता हैं।

9. Vodafone Idea Ltd:-

इंट्रा डे ट्रेडिंग कल के लिए सबसे अच्छा स्टॉक के बारे में बात किया जाए तो हमारे लिस्ट की नौवें नंबर की कंपनी Vodafone Idea ट्रेडिंग के हिसाव से सबसे अच्छी कंपनीयों में एक दिखाई देती हैं। इस कंपनी में देखा जाए तो हर समय कोई ना कोई न्यूज़ जरुर देखने को मिलता है, जिसकी वजह से इसमें ट्रेडिंग करना काफी अच्छी माना जाता हैं।

इसके साथ ही पैनी स्टॉक होने के चलते रिटेल निवेशक काफी ज्यादा एक्टिव रहते हुवे नजर आते है, जिसकी वजह से देखा जाए तो इसमें ट्रेडर अच्छी न्यूज़ का फ़ायदा उठाके बहुत ही कम समय में ही काफी अच्छा मुनाफा कमाई कर सकता हैं।

10. Zee Entertainment Enterprises Ltd:-

इंट्रा डे ट्रेडिंग कल के लिए सबसे अच्छा स्टॉक की बात करे तो हमारी लिस्ट की अंतिम नंबर की कंपनी ZEE Entertainment ट्रेडिंग की लिहाज से सबसे बढ़िया कंपनीयों में एक देखने को मिलता हैं। देखा जाए तो हमेशा ही इस स्टॉक में काफी ज्यादा ट्रेडर हो याँ फिर इन्वेस्टर एक्टिव रहते हुवे देखने को मिलता हैं।

साथ ही यह कंपनी काफी ज्यादा न्यूज़ के ऊपर हमेशा ही बने रहते हुवे देखने को मिलता है, इसकी वजह से रिटेल निवेशक हो याँ फिर ट्रेडर काफी ज्यादा मात्रा में एक्टिव रहते हुवे देखने को मिलता है, जिसकी वजह से इस वोलाटिलिटी का फ़ायदा ट्रेडर को जरुर मिलता हुआ देखने को मिलता हैं।

इंट्रा डे ट्रेडिंग कल के लिए सबसे अच्छा स्टॉक

इंट्रा डे ट्रेडिंग कल के लिए सबसे अच्छा स्टॉक लिस्ट

SL No.Company NameMarket Cap
1Bajaj Finance Ltd4,47,593 करोड़
2Tata Motors Ltd3,71,092 करोड़
3Yes Bank70,337 करोड़
4Hindustan Unilever Ltd5,31,172 करोड़
5Infosys Ltd5,89,884 करोड़
6Bharti Airtel Ltd7,27,730 करोड़
7ITC Ltd5,45,584 करोड़
8Jindal Steel & Power Ltd91,614 करोड़
9Vodafone Idea Ltd62,992 करोड़
10Zee Entertainment Enterprises Ltd14,432 करोड़
इंट्रा डे ट्रेडिंग कल के लिए सबसे अच्छा स्टॉक लिस्ट

Also read:- शेयर मार्केट क्या है और कैसे सीखें?

इंट्रा डे ट्रेडिंग के लिए स्टॉक का निर्वाचन प्रक्रिया

स्टॉक में वॉल्यूम अच्छी होना:- किसी भी कंपनीयों के स्टॉक में अगर आप ट्रेडिंग करना चाहते हो तो इसमें आपको जरुर देखना चाहिए उसमें ट्रेडिंग वॉल्यूम अच्छी मात्रा में है या फिर नहीं। जब किसी स्टॉक में अच्छी वॉल्यूम बना रहता है तो उसमें वोलाटिलिटी भी देखने को मिलता है जिसका फ़ायदा ट्रेडर बहुत ही आसानी के साथ उठा सकता हैं।

न्यूज़ में बने रहनेवाला स्टॉक:- जब भी कोई भी स्टॉक न्यूज़ में बने रहते हुवे तो उसमे रिटेल निवेशक हो याँ फिर ट्रेडर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हुवे देखने को मिलता है जिसकी वजह इसमें वोलाटिलिटी भी काफी ज्यादा देखने को मिलता है इससे ट्रेडर को ट्रेडिंग करने में बहुत ही आसानी होती हैं।

मेरी राय:-

इसमें कोई भी शक नहीं है की अगर आप अच्छी तरह से समझकर किसी भी स्टॉक में ट्रेडिंग करते हो तो आप जरुर बहुत ही अच्छी रिटर्न कम समय में ही बना सकते हो, लेकिन इसके साथ साथ इसके रिस्क को भी बिल्कुल भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता हैं। अगर आप किसी कंपनी में ट्रेडिंग करना ही चाहते हो तो पहले स्टॉक की चार्ट को अच्छी तरह एनालिसिस करके ट्रेंड को समझकर ही ट्रेडिंग करने के लिए सोचना चाहिए।

इंट्राडे ट्रेडिंग स्टॉक से जुड़ी सवाल F.A.Q.

– इंट्राडे के लिए कल कौन सा शेयर सबसे अच्छा है?

इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए कल बहुत सारे स्टॉक देखने को मिलता है उनमें से Bajaj Finance, Tata Motors, Infosys, Bharti Airtel जैसी कुछ खास बहुत ही बेहतरीन स्टॉक नजर आती हैं।

– इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए किन पेरामीटर को ध्यान में रखना चाहिए?

अगर आप इंट्राडे ट्रेडिंग करना चाहते हो तो आपको हमेशा ही इसमें स्टॉक में वॉल्यूम, मार्किट की ट्रेंड को समझकर ट्रेडिंग करना चाहिए।

– क्या रिटेल निवेशकों इंट्राडे ट्रेडिंग करना सही हैं?

आप यदि सही तरीके से अच्छी तरह से समझकर ट्रेडिंग करते हो तो बिल्कुल सही है, अगर आप बिना सोचे समझे ट्रेडिंग कर रहे हो तो एक तरह से जुए ही हैं।

उम्मीद करता हु आपको हमारी इंट्रा डे ट्रेडिंग कल के लिए सबसे अच्छा स्टॉक आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको अच्छी तरह से अंदाजा मिल गया होगा कौन से स्टॉक में ट्रेडिंग करना बेहतर हो सकता हैं। अगर आपके मन में अभी भी इस आर्टिकल से जुड़ी कोई भी सवाल मन में आ रहा है तो कमेंट में बताना बिल्कुल भी ना भूले। शेयर मार्किट से जुड़ी इस तरह की महत्वपूर्ण जानकारीयों के साथ अपडेट रहने के लिए आप हमारे अन्य आर्टिकल को भी एकबार जरुर पढ़ सकते हो।

Also read:-

Leave a Comment

यह स्टॉक 4 साल में 1200% रिटर्न! जानें Borosil Renewables की मल्टीबैगर सफलता की कहानी क्या यह बाजार में तेजी का स्थायी संकेत है? जानिए विशेषज्ञों की राय ऑटो सेक्टर से जुड़ा Eicher Motors Share में हो सकती है बड़ी कमाई, जानिए टारगेट प्राइस गेमिंग सेक्टर की कंपनी Nazara Technologies Share दिखा सकता है बड़ी कमाई, जानिए टारगेट प्राइस भविस्य में Sona BLW Share बड़ी ग्रोथ की तैयारी, क्या करें निवेशक जानिए