Best Stock: एक्सपर्ट की नजर में तीन धांसू स्टॉक्स, जो दे सकते हैं जबरदस्त रिटर्न्स!

बाज़ार का हाल देखे तो पिछले कुछ समय में काफी ज्यादा उतार-चढ़ाव का माहौल बना हुआ है, इसी माहौल में देखे तो एक्सपर्ट ने तीन स्टॉक पर काफी ज्यादा बुलिश नजर आ रहा है और निवेशकों को खरीदने की सलाह भी देते हुवे नजर आया हैं।

एक्सपर्ट की नजर में तीन धांसू स्टॉक्स जो दे सकते हैं जबरदस्त रिटर्न्स

छोटी अवधि में इन स्टॉक में होगी कमाई

एक्सपर्ट की सुझाए तीन स्टॉक्स जिन पर दाव लगाकर निवेशकों को दो से तीन हफ्तों में लगभग 12 से 16 पतिशत का शानदार रिटर्न मिल सकता है। आइए जानते है इन तीन स्टॉक की टारगेट प्राइस आनेवाले दिनों के लिए क्या होगा :-

Kirloskar Oil Engines Share:-

पहला स्टॉक है Kirloskar Oil Engines जिसपर एक्सपर्ट काफी ज्यादा बुलिश नजर आ रहा हैं। इस शेयर में एक्सपर्ट ने खरीदारी करने की सलाह है। इसके लिए टारगेट प्राइस की बात करें तो ₹1090 रूपया रखा गया है, और स्टॉप लॉस की बात करें तो 863 रूपया पर लगाने की सलाह भी दी गई है। शॉर्ट टर्म में यह शेयर 16 पतिशत से भी ज्यादा तक रिटर्न दे सकता है।

Kirloskar Oil Engines के शेयर रेट डेली चार्ट पर नीचे की ओर झुकी हुई ट्रेड लाइन से ब्रेकआउट दिया है। प्राइस के साथ-साथ इसके वॉल्यूम में भी उछाल दिखा है। वीकली चार्ट पर इसने हायर टॉप और हायर बॉटम का फॉर्मेशन बनाया है जो बताता है कि स्टॉक में प्राइमरी ट्रेंड बुलिश है। स्टॉक फिलहाल अपने सभी अहम मूविंग एवरेज से ऊपर कारोबार कर रहा है जो सभी टाइम फ्रेम पर बुलिश ट्रेंड का संकेत देता है।

Blue Star Share:-

दूसरा है Blue Star, इस शेयर में भी एक्सपर्ट ने निवेश की सलाह है। आनेवाले कुछ समय के लिए इसका टारगेट प्राइस 1630 रूपया रखा गया है जबकि स्टॉप लॉस ₹1346 पर रखने की सलाह देते हुवे नजर आया है। शॉर्ट टर्म में यह शेयर निवेशकों को 12 पतिशत तक की रिटर्न दे सकता है।

Blue Star का शेयर पिछले दो हफ्तों से जारी कंसोलिडेशन से बाहर आ गया है और इसकी कीमत में अच्छी उछाल के साथ-साथ इसके वॉल्यूम में भी बढ़ोतरी हुई है। वीकली चार्ट पर इसने हायर टॉप और हायर बॉटम का फॉर्मेशन बनाया है जो बताता है कि स्टॉक में प्राइमरी ट्रेंड बुलिश है।

TD Power Systems Share:-

तीसरा TD Power Systems इस शेयर को भी एक्सपर्ट ने खरीदने की सलाह दिया है। इसके लिए टारगेट प्राइस की बात करें तो 374 रूपया रखा गया है वहीं स्टॉप लॉस 299 रूपया पर लगाने की सलाह देते हुवे नजर आया हैं।

स्टॉक फिलहाल अपने सभी अहम मूविंग एवरेज से ऊपर कारोबार कर रहा है जो सभी टाइम फ्रेम पर इसमें बुलिश टेंड का संकेत देता है।

Also read:-

Disclaimer:- “sharemarketin.com पर हम यह स्पष्ट रूप से बता रहे हैं कि हम किसी भी खबर या लक्ष्य को सही होने का दावा नहीं कर रहे हैं। इस वेबसाइट पर दी जाने वाली जानकारियाँ हमारी शेयर मार्किट की लम्बे समय का अनुभव के आधार पर हैं। यदि आप किसी शेयर में निवेश करना चाहते हैं, तो कृपया उसे स्वयं विश्लेषण करें और अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह प्राप्त करें, इसके बाद ही किसी निवेश के फैसले पर विचार करें।”

Leave a Comment

यह स्टॉक 4 साल में 1200% रिटर्न! जानें Borosil Renewables की मल्टीबैगर सफलता की कहानी क्या यह बाजार में तेजी का स्थायी संकेत है? जानिए विशेषज्ञों की राय ऑटो सेक्टर से जुड़ा Eicher Motors Share में हो सकती है बड़ी कमाई, जानिए टारगेट प्राइस गेमिंग सेक्टर की कंपनी Nazara Technologies Share दिखा सकता है बड़ी कमाई, जानिए टारगेट प्राइस भविस्य में Sona BLW Share बड़ी ग्रोथ की तैयारी, क्या करें निवेशक जानिए