Adani Wilmar Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 अच्छी कमाई

नमस्कार दोस्तों आज हम बात करेंगे Adani Wilmar Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 तक FMCG सेक्टर से जुड़ा हुआ इस कंपनी का पदर्शन आनेवाले सालों में किस तरफ जाते नजर आ सकता है आज हम जानने की कोशिश करेंगे। FMCG सेक्टर में जिस तरह से Adani Wilmar अपने ब्रांड की एक मजबूत पहचान बनाते हुवे देखने को मिल रहा है इसकी वजह से हर कोई बड़े निवेशक इस कंपनी में अपना होल्डिंग तेजी से बढ़ाते हुवे नजर आ रहा हैं।

आज हम Adani Wilmar के बिज़नस की पूरी डिटेल्स एनालिसिस करने के साथ साथ कंपनी के बिज़नस की अबसरों पर भी नजर डालेंगे जिससे हमें थोड़ा बहुत अंदाजा मिलेगा आनेवाले सालों में Adani Wilmar Share Price Target कितने रुपए तक दिखाने की क्षमता रखता हैं। आइए बिस्तार से एनालिसिस करते है:-

Adani Wilmar Share Price Target 2023

अदानी ग्रुप की कंपनी Adani Wilmar खाने की तेल बिज़नस में भारत की एक लीडिंग कंपनीयों में एक देखने को मिलता है, जहा पर कंपनी के पास Fortune जैसी मजबूत ब्रांड मजूद हैं। खाने की तेल बिज़नस सेगमेंट से Adani Wilmar को लगभग 65 पतिशत से ज्यादा इस सेगमेंट से आते देखने को मिलता है और हर साल लगातार इस सेगमेंट में मार्किट शेयर लगातर बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा हैं।

अपने मजबूत प्रोडक्ट पोर्टफोलियो के दम पर Adani Wilmar ने मार्किट में काफी अच्छी ब्रांड वैल्यू बनाने में कामियाब हुआ है, जिसकी वजह से हर साल देखा जाए तो कंपनी के सेल्स और प्रॉफिट ग्रोथ में बहुत ही अच्छी उछाल देखने को मिल रही हैं। मार्किट में अपने प्रोडक्ट की बढ़ती हुई ब्रांड वैल्यू के चलते मैनेजमेंट पूरी उम्मीद कर रही है की आनेवाले दिनों में भी कंपनी के प्रोडक्ट के सेल्स की ग्रोथ इसी तरह बरकारार रहेंगे।

आनेवाले दिनों में जैसे जैसे सेल्स और प्रॉफिट में बढ़त होते जाएंगे Adani Wilmar Share Price Target 2023 तक बहुत ही बेहतरीन रिटर्न कमाई करके देने के साथ ही पहला टारगेट 750 रूपया दिखाने की पूरी उम्मीद नजर आती हैं। इस टारगेट के बाद आपको जल्दी ही दूसरा टारगेट 770 रुपए जरुर देखने को मिलनेवाला हैं।

Also read:- Emudhra Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 जबरदस्त कमाई

Adani Wilmar Share Price Target 2024

Adani Wilmar के पास देखे तो FMCG सेक्टर में खाने की तेल की मजबूत ब्रांड होने के साथ साथ बहुत सारे अलग अलग प्रोडक्ट सेगमेंट में भी कंपनी काफी ज्यादा फैला हुआ है और साथ ही लगातार कंपनी समय समय पर नए नए प्रोडक्ट मार्किट में उतारते ही जा रहा है। कंपनी धीरे धीरे खाने की तेल बिज़नस सेगमेंट के साथ साथ Packaged food केटेगरी में भी बहुत सारे प्रोडक्ट तेजी से लांच करता हुआ देखने को मिल रहा हैं।

Adani Wilmar के पास पहले से ही एक जानेमाने मजबूत ब्रांड होने के चलते बहुत ही आसानी के साथ कंपनी आनेवाले दिनों में नए नए प्रोडक्ट सेगमेंट में भी अच्छी मार्किट शेयर पर कब्ज़ा करने की पूरी क्षमता नजर आती हैं। धीरे धीरे जैसे ही Adani Wilmar अपने हर प्रोडक्ट सेगमेंट में मार्किट शेयर बढ़ते नजर आएंगे कंपनी के बिज़नस में भी एक अच्छी ग्रोथ दिखाते नजर आनेवाला हैं।

हर प्रोडक्ट सेगमेंट में बढ़ती ग्रोथ को देखते हुवे Adani Wilmar Share Price Target 2024 में अच्छी रिटर्न देने के साथ ही पहला टारगेट आपको 850 रूपया दिखाते नजर आ सकता हैं। उसके बाद आप 920 रुपए दूसरा टारगेट के लिए होल्ड करने की सोच सकते हो।

Also read:- Indian Bank Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 बेहतरीन रिटर्न

Adani Wilmar Share Price Target 2025

Adani Wilmar के डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क पुरे भारतवर्ष में काफी मजबूत दिखाई देती है, जहा पर कंपनी के आज के दिन Distributor 28 राज्य और 8 केंद्र शासित प्रदेश में लगभग 5590 से भी ज्यादा डिस्ट्रीब्यूटर नेटवर्क मजूद देखने को मिलता हैं। इन डिस्ट्रीब्यूटर की मदद से ही Adani Wilmar अपना प्रोडक्ट को पुरे भारतवर्ष की लगभग 16 लाख से भी ज्यादा रिटेल दुकान को प्रदान करती है। मैनेजमेंट का पूरा प्लान है की आनेवाले दिनों में अपने डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क को भारत की हर छोटे बड़े शहरों तक पहुचाए।

उसके साथ ही कंपनी भारत के साथ साथ बाहर के देशों में भी अपने प्रोडक्ट को Export पर काफी ज्यादा फोकस दिखाते नजर आ रहा है, अभी तक लगभग Adani Wilmar 50 देशों में अपने प्रोडक्ट को एक्सपोर्ट कर रहा है, जिसमे USA, Canada, Singapore, Malaysia जैसी काफी बड़ी बड़ी देशों की मार्किट में कंपनी का बिज़नस फैला हुआ है। आनेवाले सालों में मैनेजमेंट और भी नए नए देशों की मार्किट में अपने प्रोडक्ट को फ़ैलाने की पूरी प्लान दिखाई देती है, जिसका फ़ायदा कंपनी को जरुर आनेवाले समय में मिलते हुवे नजर आनेवाला हैं।

बढ़ती बिज़नस नेटवर्क के चलते Adani Wilmar share price target 2025 तक अच्छी ग्रोथ दिखाते हुवे पहला टारगेट आपको 1000 रूपया देखने को मिल सकता हैं। और फिर आप दूसरा टारगेट 1100 रुपए हित होने के लिए रुक सकते हो।

Also read:- Indigo Paints Share Price Target 2023, 2024 2025, 2026, 2030 अच्छी कमाई

Adani Wilmar Share Price Target 2026

धीरे धीरे देखे तो Adani Wilmar लोगों के बीज अपने प्रोडक्ट की ब्रांड वैल्यू बढ़ाने के लिए कंपनी लगातर ऑफलाइन मार्किट के साथ साथ ऑनलाइन मार्किट में भी अपने मजुदगी को धीरे धीरे बढ़ाते हुवे देखने को मिल रहा हैं। पिछले कुछ समय में ही देखे तो कंपनी ने खुदके ही ऑनलाइन प्लेटफार्म लांच किया है जहा से कंपनी को धीरे धीरे बहुत ही अच्छी मात्रा में आर्डर मिलता हुआ दिखाई दे रहा हैं।

आनेवाले दिनों में भी Adani Wilmar ऑनलाइन मार्किट में नए नए कस्टमर को अपने साथ जुड़ने और अपने बिज़नस को तेजी से बढ़ाने के लिए कंपनी क्षेत्रीय और नेशनल सेलिब्रिटीज के साथ मिलके बहुत सारे ऐसे डिजिटल कैंपेन मार्किट में उतारते हुवे देखने को मिल रहा है, जिससे उम्मीद किया जा सकता है की आनेवाले समय में ऑनलाइन में कंपनी के मजुदगी और भी बेहतर होते नजर आएंगे।

जैसे जैसे कंपनी के ऑनलाइन प्रोडक्ट की मजुदगी बढ़ते जाएंगे Adani Wilmar Share Price Target 2026 तक आपको बहुत ही अच्छी कमाई करके देते हुवे पहला टारगेट 1300 रूपया देखने को मिल सकता हैं। उसके बाद आप दूसरा टारगेट 1350 रुपए हित होने के लिए देख सकते हो।

Adani Wilmar Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030

Also read:- Redington Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 अच्छी रिटर्न

Adani Wilmar Share Price Target 2030

भारत की FMCG सेक्टर की ज्यादातर प्रोडक्ट में देखे तो पैकेज या ब्रांडेड प्रोडक्ट की मार्किट बाकि बिकषित देशों के मुकाबले बहुत ही कम उपयोग होता है। ज्यादातर खाने की प्रोडक्ट में देखे तो अभी भी बहुत ही ज्यादा मात्रा में प्रोडक्ट Unorganized सेगमेंट से ही आते है, इसके कारण आनेवाले समय में Adani Wilmar जैसी ब्रांडेड प्रोडक्ट की कंपनीयों के बिज़नस में अच्छी ग्रोथ दिखाने की बड़ी अबसर नजर आती हैं।

विश्लेषको का अनुमान है की आनेवाले सालों में ब्रांडेड प्रोडक्ट की मार्किट लगभग 11 पतिशत CAGR से ग्रोथ दिखाते नजर आनेवाला है, धीरे धीरे Adani Wilmar जिस तरह से देश की ज्यादा से ज्यादा मार्किट पर अपना कब्ज़ा बढ़ाने के लिए कंपनी लगातर अपने बिज़नस को हर छोटे से छोटे गाँव में फ़ैलाने की पूरी कोशिश करता हुआ दिखाई दे रहा है इस बढ़ती हुई मार्किट का फ़ायदा कंपनी को जरुर मिलता हुआ आपको नजर आनेवाला हैं।

लम्बे समय में कंपनी की बढ़ती अबसरों को देखते हुवे Adani Wilmar share price target 2030 तक ये जरुर किया जा सकता है की शेयरहोल्डर को जबरदस्त कमाई करके देते हुवे शेयर प्राइस 3000 रूपया के आसपास जाने की पूरी संभावना नजर आती हैं।

Adani Wilmar Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 Table

YearAdani Wilmar share price target
First Target 2023Rs 750
Second Target 2023Rs 770
First Target 2024Rs 850
Second Target 2024Rs 920
First Target 2025Rs 1000
Second Target 2025Rs 1100
First Target 2026Rs 1300
Second Target 2026Rs 1350
Target 2030Rs 3000
Adani Wilmar Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 Table

Also read:- Trident Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 जबरदस्त कमाई

Future of Adani Wilmar share

भविष्य के नजर से Adani Wilmar के बिज़नस को देखे तो इस बिज़नस सेगमेंट में ग्रोथ की काफी बड़ी अबसर दिखाई देती हैं। जैसे जैसे लोग ज्यादा से ज्यादा ब्रांडेड प्रोडक्ट की ऊपर धीरे धीरे ट्रान्सफर होते नजर आ रहा है, Adani Wilmar के पास एक मजबूत ब्रांड पहले से मजूद होने के चलते इसका फ़ायदा जरुर कंपनी को भविष्य में मिलते नजर आएंगे।

Adani Wilmar के बिज़नस Fundamentally  काफी मजबूत होने के साथ ही कंपनी के मैनेजमेंट भी बड़ी मजबूत दिखाई देती है, जैसे जैसे कंपनी के बिज़नस में ग्रोथ होता नजर आएगा मैनेजमेंट आनेवाले समय में नए नए कंपनी को भी अधिग्रहण करने की पूरी उम्मीद नजर आती है, जिसके कारण Adani Wilmar भविष्य में तेजी से अच्छी मार्किट शेयर पर पकड़ बनाते नजर आ सकता हैं।

Also read:- Hindustan Unilever HUL share price target 2022, 2023, 2025, 2030 अच्छी कमाई

Risk of Adani Wilmar share

Adani Wilmar के बिज़नस में सबसे बड़ी रिस्क देखे तो कंपनी के लगभग 60 पतिशत कच्चा माल दुसरे देशों से इम्पोर्ट पर ही निर्भर करता है, जिसके चलते कंपनी के बिज़नस में हमेशा सप्लाई चैन रिस्क बने रहने के साथ विदेशी मुद्रा ऊपर नीचे से भी कंपनी के Revenue में काफी बड़ी गिरावट देखने को मिल सकता है, हालाकि मैनेजमेंट इम्पोर्ट की रिस्क को कम करने के लिए पूरी कोशिश करता हुआ देखने को मिल रहा हैं।

दूसरा रिस्क देखे तो Adani Wilmar के पैकेज सेगमेंट में बहुत सारे बड़े बड़े पतियोगी कंपनी के ब्रांड मजूद है, जिसके कारण कंपनी को नए प्रोडक्ट सेगमेंट में अपने ब्रांड को मजबूत करने के लिए बहुत सारे मुस्किल का सामना करना पड़ सकता हैं।

मेरी राय:-

इसमें कोई भी संदेह नहीं Adani Wilmar अपने इंडस्ट्री की एक बेहतरीन मजबूत कंपनी है। लगातार फाइनेंसियल रिजल्ट में Revenue और Profit ग्रोथ को जिस तेजी से बढ़ाते नजर आ रहा है इससे जरुर उम्मीद किया जा सकता है की आनेवाले समय में Adani Wilmar share एक बेहतरीन रिटर्न अपने शेयरहोल्डर को कमाई करके देते नजर आएंगे। लेकिन ध्यान किसी भी प्राइस पर कोई भी इन्वेस्टमेंट फैसले लेने से पहले एकबार अपने वित्तीय सलाहकार की मदद लेना बिल्कुल ना भूले।

Adani Wilmar share price target (FAQ)

– क्या भविष्य के हिसाव से Adani Wilmar share में निवेश करना सही रहेगा?

Adani Wilmar FMCG सेक्टर की एक उभरती हुई कंपनी कंपनी है, अगर कंपनी आनेवाले दिनों में भी बिज़नस में इसी ग्रोथ बरकारार रखते नजर आए तो भविस्य में Adani Wilmar share में एक अच्छी ग्रोथ दिखाने की पूरी क्षमता नजर आती हैं।

– Adani Wilmar कंपनी के अभी CEO कौन हैं?

Angshu Mallick अभी Adani Wilmar कंपनी के CEO हैं।

– क्या Adani Wilmar कर्ज मुक्त कंपनी हैं?

नहीं, कंपनी के ऊपर थोड़ा बहुत कर्ज का बोझ जरुर देखने को मिलता।

उम्मीद करता हु Adani Wilmar Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 हमारी आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको अच्छी तरह अंदाजा मिल गया होगा कंपनी की ग्रोथ आनेवाले सालों में किस तरफ जाता हुआ नजर आ सकता हैं। अगर आपके मन में अभी भी इस पोस्ट से जुड़ी कोई भी सवाल आ रहा है तो कमेंट में पूछना बिल्कुल भी ना भूले। शेयर मार्किट से जुड़ी इस तरह की स्टॉक के बारे में बिस्तार जानकारियों के लिए आप हमारे अन्य पोस्ट को एकबार जरुर पढ़े।

Also read:-

4.2/5 - (5 votes)

Similar Posts

2 Comments

  1. Rajeev Joshi says:

    मुझे लगता है अडानी विल्मर का शेयर 2022 में ही 800 रुपए तक हो जायेगा

  2. Vinod Karmore says:

    Very good information

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *