Bajaj Finance share price target 2022, 2023, 2025, 2030 अच्छा मुनाफा
नमस्कार दोस्तों आज हम बात करेंगे Bajaj Finance share price target 2022, 2023, 2025, 2030। इस स्टॉक ने अपने शेयरहोल्डर पिछले कुछ सालों से जबरदस्त मुनाफा कमाई करके दिया हैं। बहुत सारे इस सेक्टर से जुड़ी कंपनी है लेकिन बाकि कंपनी उतना अच्छा पदर्शन दिखाने में कामियाब नहीं हुआ।
लेकिन Bajaj Finance कंपनी में बिज़नस मॉडल क्या अलग था जिसकी वजह से जबरदस्त तरीके से ग्रो होता नजर आ रहा हैं। कंपनी के बिज़नस को पूरी तरह से विश्लेषण करके जानने की कोशिश करेंगे आनेवाले दिनों में कैसा पदर्शन दिखा चकता हैं।
Bajaj Finance share price target 2022
कंपनी अपने बिज़नस को बहुत कम समय में तेजी से ग्रो करने में सख्यम हुआ हैं। इसका सबसे बड़ा कारण है इनके NPA में में लगातार सुधार देखने को मिला हैं। किसी भी बैंक या NBFC के लिए उनके NPA में बर्होतारी सबसे बड़ा मुस्किल होता हैं।
जितना कम NPA देखने को मिलेगा उतना ही ज्यादा कंपनी के पदर्शन भविष्य में अच्छा रहने की पूरी संभावना बनता हैं। हालाकी अभी के समय कोरोना के चलते Bajaj Finance में थोड़ा बहुत NPA बढ़ते देखने को मिले। लेकिन कंपनी का मानना है की आनेवाले दिनों में इसको रिकवर करने की पूरी कोशिश करेंगे।
2022 तक इसके शेयर प्राइस देखे तो पहला टारगेट 7600 रूपया दिखाने की पूरी उम्मीद दिखती हैं। उसके बाद दूसरा टारगेट 7900 रुपए के लिए देख चकते हो।
Dmart share price target 2022, 2023, 2025, 2030 अच्छा स्टॉक
Bajaj Finance share price target 2023
कंपनी के बिज़नस धीरे धीरे ग्रामीण की तरफ प्रवेश करने की ज्यादा से ज्यादा फोकस करते दिख रहा हैं। क्योंकि ग्रामीण सेक्टर में जो भी कर्ज देते है उसके डूबने की जोखिम बहुत ही कम होता हैं।
कंपनी बहुत ही छोटे छोटे अमाउंट का पैसा ज्यादा से ज्यादा कस्टमर को देते है। जिससे एक या दो कस्टमर पेमेंट नहीं भी किया तो NPA में बर्होतारी उतना देखने को नहीं मिलते। इसी वजह से हर साल इसके रिजल्ट में अच्छा पदर्शन दिखने को मिलते रहते हैं।
2023 में Bajaj Finance के शेयर प्राइस की बात करे तो पहला टारगेट 9720 रूपया टारगेट दिखाने की पूरी उम्मीद किया जा चकता हैं। इस टारगेट को छुते ही 9870 रुपए दूसरा टारगेट के लिए होल्ड करने की चोच चकते हो।
TCS share price target 2022, 2023, 2025, 2030 अच्छा रिटर्न
Bajaj Finance share price target 2025
Bajaj Finance बाकि कंपनी के मुकाबले बहुत तेजी से लगातार नए नए कस्टमर जुड़ते जा रहे हैं। साथ ही जो पहले कस्टमर थे वो भी ज्यादा से ज्यादा कंपनी के साथ ही बने रहते दिखने को मिलते है। क्यूंकि कंपनी कस्टमर के खर्ज व्यवहार को देखते हुवे अलग अलग पैकेज देते नजर आते।
जिससे कस्टमर ज्यादा से ज्यादा Bajaj Finance के जरिए खरीद फरोख्त करते हैं। इससे कंपनी को कस्टमर के भरोसा के साथ अच्छी मुनाफा भी होते दिखाई देती हैं। अगर कंपनी ऐसे ही आनेवाले दिनों में कस्टमर का भरोसा रखने में कामियाब होता है तो इसके बिज़नस के साथ शेयर प्राइस में भी अच्छी उछाल देखने को मिलनेवाला हैं।
2025 तक कंपनी के शेयर प्राइस आपको 12800 रूपया देखने को मिल चकते हैं। फिर दूसरा टारगेट 13200 रुपए दिखाते नजर आनेवाला हैं।

CDSL share price target 2022, 2023, 2025, 2030 अच्छी कमाई
Bajaj Finance share price target 2030
कंपनी के AUM (Assets Under Management) देखे तो इनके मैनेजमेंट के अन्दर पैसा लगातर हर साल बढ़ते ही देखने को मिल रहा हैं। जिसके कारण बहुत ही तेजी से कंपनी अपने बिज़नस को बड़ा करते जा रहा हैं।
इस पैसे को कंपनी बहुत सारे सेक्टर में वितरण करते दिख रहा है। जहा पर NPA की संभावना बहुत ही कम दिखाई देती हैं। इससे कंपनी को तेजी से बढ़ने में काफी मदद की हैं।
अगर कंपनी के मैनेजमेंट एसी ही अपने बिज़नस में अच्छा फैसला लेते देखते नजर आए तो 2030 तक Bajaj Finance के शेयर प्राइस 24200 रूपया के आसपास जाने की संभावना जरुर दिखता हैं।
Dixon technologies share price target 2022, 2023, 2025, 2030 जबरदस्त कमाई
भविष्य के हिसाव से Bajaj Finance शेयर
कंपनी के बिज़नस लंबे समय के हिसाव से देखे तो काफी अच्छा नजर आता हैं। अभी तो लोग इसका इस्तेमाल करना शुरु किया हैं। भारत में अभी इसके बिज़नस के लिए बहुत ज्यादा अबसर नजर आते हैं।
कंपनी के मैनेजमेंट सही समय पर अपने पैसे को अलग अलग सेक्टर में बदलाब करते दिख रहा हैं। जिससे कंपनी को हर बदलाब का अच्छा रिजल्ट देखने को मिलते जा रहे हैं।
इससे कंपनी का Fundamental बाकि कंपनी के मुकाबले बहुत अच्छा होते दिख रहा हैं। जिसके कारण कंपनी आनेवाले दिनों में अच्छा पदर्शन दिखाने की पूरी उम्मीद किया जा चकता हैं।
Bajaj Finance शेयर के ऊपर रिस्क
NBFC सेक्टर से जुड़ी कंपनी का सबसे बड़ा रिस्क देखे तो उनके ऊपर NPA ही देखने को मिलता हैं। अगर कंपनी इसको सही समय पर काबू रखने में कामियाब नहीं होते तो आपको ये स्टॉक जबरदस्त गिरावट भी दिखा चकता हैं।
हालाकी अभी के समय NPA इस कंपनी के लिए खतरा दिखाई नही देते। लेकिन अगर आप निवेश करने की चोच रहे हो तो जरुर इसको ध्यान में रखना चाहिए।
Stock market books in hindi | 5 शेयर मार्केट नॉलेज बुक हिंदी
Rakesh Jhunjhunwala share Market Tips in Hindi | राकेश झुनझुनवाला 5 Investment Rules
आशा करता हु Bajaj Finance share price target 2022, 2023, 2025, 2030 पोस्ट को पढ़के कंपनी के बिज़नस डिटेल्स के साथ इसके भविष्य के हिसाव से कैसा पदर्शन दिखा चकता है उसका अंदाजा लग गया होगा। अगर आपके में अभी भी कोई संका है तो कमेंट में जरुर बताए। शेयर मार्केट से जुड़ी जानकारी के साथ अपडेट रहने के लिए जरुर हमारे साथ बने रहे।
Muthoot finance mai NPA factor hota hai kiya 🙏
Muthoot finance gold के ऊपर लोन कस्टमर को देते है. जिसकी वजह से NPA इस कंपनी के अन्दर उतना देखने को नहीं मिलते. लेकिन फाइनेंस सेक्टर से जुड़ा होने के कारण जरुर Muthoot finance में भी NPA देखने को मिलेगा.