Bajaj Finance Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030, 2040 अच्छा मुनाफा

दोस्तों आज हम बात करेंगे Bajaj Finance Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030, 2040 तक फाइनेंस बिज़नस से जुड़ा हुआ इस बेहतरीन कंपनी का पदर्शन आनेवाले सालों में किस दिशा में जाने की क्षमता रखता है आज हम जानने की कोशिश करेंगे। फाइनेंस बिज़नस सेगमेंट में जिस तरह कंपनी का एक मजबूत ब्रांड वैल्यू बनते हुवे देखने को मिल रहा है इसकी वजह से भविस्य में भी निवेशक कंपनी के बिज़नस में एक बेहतरीन ग्रोथ की पूरी उम्मीद करता हुआ नजर आ रहा हैं।

आज हम Bajaj Finance के बिज़नस की पूरी डिटेल्स एनालिसिस करने के साथ साथ कंपनी के बिज़नस की अबसरों पर भी नजर डालेंगे जिससे हमें थोड़ा बहुत अंदाजा मिलेगा आनेवाले सालों में Bajaj Finance Share Price Target कितने रूपया तक दिखाने की क्षमता रखता हैं। आइए बिस्तार से एनालिसिस करते हैं:-

Bajaj Finance Share Price Target 2023

भारत की लीडिंग Non Banking Financial Company की बात करे तो Bajaj Finance का नाम सबसे पहले नंबर पर जरुर आता है, और साथ ही ये कंपनी प्राइवेट सेक्टर की बैंको को भी टक्कर देने की विज़न लेके अपने बिज़नस को आगे बढ़ाते हुवे देखने को मिल रहा हैं। मार्किट में देखा जाए तो NBFC सेक्टर में Bajaj Finance ने काफी मजबूती के साथ अपने ब्रांड वैल्यू को स्थापित करने में कामियाब हुआ है, जिसकी वजह से कंपनी के बिज़नस बढ़ने की रफ़्तार में एक बहुत ही अच्छी उछाल लगातर देखने को मिल रहा हैं।

हर साल देखा जाए तो Bajaj Finance ने जिस तरह की ग्रोथ लगातर Revenue और Profit में दिखाते हुवे नजर आ रहा है, इसकी वजह से कंपनी के शेयर प्राइस में भी उसी अनुसार बढ़त होते नजर आया हैं। मैनेजमेंट की माने तो मार्किट में जिस तरह से कंपनी का ब्रांड वैल्यू मजबूत होते देखने हुवे देखने को मिल रहा है इसकी वजह से आनेवाले दिनों में कंपनी के फाइनेंसियल पदर्शन और भी बेहतर होने की पूरी उम्मीद नजर आ रही हैं।

कंपनी के बिज़नस की पदर्शन बेहतर होने के साथ ही Bajaj Finance Share Price Target 2023 में देखा जाए तो आपको बहुत ही अच्छी रिटर्न कमाई करके देने के साथ ही पहला टारगेट 7000 रूपया के आसपास देखने को मिल सकता हैं। उसके बाद आप जरुर दूसरा टारगेट 7400 रुपए हित होने के लिए देख सकते हो।

Also read:- Voltas Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 अच्छी रिटर्न

Bajaj Finance Share Price Target 2024

धीरे धीरे देखा जाए तो Bajaj Finance अपने बिज़नस की ग्रोथ को बढ़ाने के लिए अपने लोन बुक को diversified करने पर काफी ज्यादा फोकस बढ़ाते हुवे देखने को मिल रहा हैं। हर उस केटेगरी में कंपनी अभी अपने कस्टमर को लोन देते हुवे देखने को मिल रहा है जहा पर रिटेल कस्टमर ज्यादातर खरीद बेच करता है, जिसमे ज्यादातर consumer electronics, furniture, digital products जैसी केटेगरी शामिल हैं।

इसके साथ ही Bajaj Finance ने धीरे धीरे two-wheelers की फाइनेंस के साथ साथ और भी नए नए केटेगरी के अन्दर भी अपने रिटेल कस्टमर को फाइनेंसिंग सुबिधा ऑफर करने की योजना पर काम कर रही हैं। आनेवाले समय में जैसे जैसे Bajaj Finance नए नए केटेगरी के अन्दर अपने कस्टमर को फाइनेंसिंग सुबिधा ऑफर करते हुवे नजर आएंगे इसके चलते जरुर कंपनी के बिज़नस में अच्छी बढ़त होते नजर आनेवाला हैं।

कंपनी के लोन बुक में जैसे जैसे बढ़त होते नजर आएंगे Bajaj Finance Share Price Target 2024 तक देखा जाए तो आपको बहुत ही अच्छी रिटर्न कमाई करके देने के साथ ही पहला टारगेट 8500 रूपया के आसपास देखने को मिलनेवाला हैं। इस टारगेट को हित होने के बाद आपको जल्दी ही दूसरा टारगेट 8900 रुपए दिखाने की पूरी उम्मीद नजर आती हैं।

Also read:- ITC Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 अच्छी कमाई

Bajaj Finance Share Price Target 2025

Bajaj Finance के पुरे देशभर में Customer Base पर नजर डाले तो काफी मजबूत देखने को मिलता है, और हर साल देखा जाए तो काफी अच्छी तेजी से कंपनी के साथ नए नए कस्टमर जुड़ते हुवे देखने को मिल रहा हैं। अभी तक कंपनी ने लगभग 6.29 करोड़ से भी ज्यादा कस्टमर को फाइनेंसिंग का सुबिधा प्रदान किया है और जो भी नए कस्टमर आते है उनमे से लगभग 57 पतिशत कस्टमर दूसरी बार भी Bajaj Finance से ही लोन लेते हुवे देखने को मिलता हैं।

Bajaj Finance का customer retention rate काफी अच्छा होने के चलते बाकि फाइनेंसिंग कंपनीयों के मुकाबले हर साल कंपनी के कस्टमर की संख्या काफी मजबूत होते देखने को मिल रहा हैं। इसके साथ ही Bajaj Finance नए नए कस्टमर को अपने साथ जुड़ने के लिए समय समय पर बहुत सारे ऐसे ऑफर मार्किट में निकालते हुवे देखने को मिलता है जिसकी वजह से कंपनी नए कस्टमर बहुत ही आसानी के साथ जुड़ने में कामियाब होता देखने को मिल रहा हैं।

कंपनी के साथ जैसे जैसे नए नए कस्टमर जुड़ते जाएंगे Bajaj Finance Share Price Target 2025 में देखा जाए तो आपको बहुत ही बेहतरीन रिटर्न कमाई करके देने के साथ ही पहला टारगेट आपको 10000 रूपया दिखाते हुवे जरुर नजर आ सकता हैं। उसके बाद आप जरुर दूसरा टारगेट 10700 रुपए के लिए होल्ड करने की सोच सकते हैं।

Bajaj Finance Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030, 2040

Also read:- Bank of Baroda Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 अच्छी कमाई

Bajaj Finance Share Price Target 2030

Bajaj Finance धीरे धीरे अपने बिज़नस की डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क को पुरे देशभर में काफी तेजी के साथ फैलाते हुवे देखने को मिल रहा है। अभी कंपनी के पास पुरे देशभर में लगभग 3500 से भी ज्यादा ब्रांच नेटवर्क मजूद है, जिनमे से लगभग 2136 के करीव ब्रांच ग्रामीण क्षेत्र में फैला हुआ है और बाकि ब्रांच शहर में फैला हुआ देखने को मिलता है। इतनी अच्छी मजबूत नेटवर्क की मदद से कंपनी ग्रामीण हो याँ फिर शहर सभी मार्किट को काफी अच्छी तरह से टारगेट कर पाता हैं।

आनेवाले कुछ सालों में मैनेजमेंट पूरी प्लान कर रही है की अपने ब्रांच नेटवर्क देश की हर कोणे तक फैलाए, जिसके लिए कंपनी हर ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में जहा पर कंपनी के ब्रांच नेटवर्क मजूद नहीं है उन सभी जगह पर अपने ब्रांच नेटवर्क को फ़ैलाने की पूरी प्लान के तहत काम करता हुआ देखने को मिल रही हैं। जैसे जैसे Bajaj Finance का ब्रांच नेटवर्क मजबूत होते नजर आएंगे उसी अनुसार कंपनी के बिज़नस में भी बढ़त होते हुवे आपको जरुर नजर आनेवाला हैं।

कंपनी का नेटवर्क जैसे जैसे मजबूत होते जाएंगे Bajaj Finance Share Price Target 2030 तक आपको बहुत ही बेहतरीन रिटर्न कमाई करके देने के साथ ही पहला टारगेट 20000 रूपया के आसपास दिखाते हुवे जरुर नजर आ सकता हैं। और फिर जरुर दूसरा टारगेट 22000 रुपए हित होने के लिए रुक सकते हो।

Also read:- Indiabulls Housing Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 जबरदस्त कमाई

Bajaj Finance Share Price Target 2040

लम्बे समय में देखा जाए तो भारत में धीरे धीरे लोगों का जिस तरह से लाइफस्टाइल में परिबर्तन होने के साथ साथ इनकम लेवल में भी बर्होतोरी होते देखने को मिल रहा है इसकी वजह से लोग ज्यादा से ज्यादा EMI, Credit Card की मदद से खरीदारी करते हुवे देखने को मिल रहा है। Bajaj Finance रिटेल फाइनेंसिंग बिज़नस में एक लीडिंग कंपनी होने की वजह से  इस बढ़ती ग्रोथ का कंपनी को जरुर फ़ायदा मिलते हुवे नजर आनेवाला हैं।

Bajaj Finance अपने कस्टमर को बेहतर से बेहतर फाइनेंसिंग सुबिधा प्रदान करने के लिए लगातर दूसरी कंपनीयों के साथ पार्टनरशिप के तहत भी काम करता हुआ देखने को मिल रहा है। दूसरी कंपनीयों के साथ पार्टनरशिप बढ़ने के चलते धीरे धीरे अपने कस्टमर को बहुत सारे अलग अलग फाइनेंसिंग स जुड़ी प्रोडक्ट सेगमेंट में कंपनी अच्छी ऑफर देने में कामियाब होते देखने को मिल रहा है, जिससे कंपनी के बिज़नस को बहुत ही अच्छा फ़ायदा मिलते हुवे नजर आ रहा हैं।

लम्बे समय में बिज़नस की ग्रोथ को देखते हुवे Bajaj Finance Share Price Target 2040 तक शेयरहोल्डर को बहुत ही अच्छी रिटर्न कमाई करके देने के साथ ही शेयर प्राइस 45000 रूपया के आसपास दिखाने की पूरी संभावना नजर आती हैं।

Bajaj Finance Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030, 2040 Table

YearBajaj Finance Share Price Target
First Target 2023Rs 7000
Second Target 2023Rs 7400
First Target 2024Rs 8500
Second Target 2024Rs 8900
First Target 2025Rs 10000
Second Target 2025Rs 10700
First Target 2030Rs 20000
Second Target 2030Rs 22000
Target 2040Rs 45000
Bajaj Finance Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030, 2040 Table

Also read:- Paytm Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 अच्छी कमाई

Future of Bajaj Finance Share

कंपनी के बिज़नस लंबे समय के हिसाव से देखे तो काफी अच्छा नजर आता है, अभी तो लोग धीरे धीरे फाइनेंसिंग के जरिए प्रोडक्ट को खरीदना शुरु ही किया है, जैसे जैसे भविष्य में लोगों के खरीदने की कैपेसिटी में बर्होतोरी होते हुवे नजर आएंगे उसी अनुसार Bajaj Finance के बिज़नस को भी जरुर अच्छा फ़ायदा ,मिलते हुवे जरुर नजर आनेवाला हैं।

इसके साथ ही Bajaj Finance धीरे धीरे अपने अपने Customer Base को मजबूत करने के लिए जिस तरह से कंपनी देश की हर कोणे तक अपने ब्रांच नेटवर्क को फ़ैलाने पर जोड़ो से काम करता हुआ देखने को मिल रही है, इसकी वजह से भविस्य में कंपनी के बिज़नस में एक बहुत ही बेहतरीन ग्रोथ दिखाने की पूरी क्षमता दिखाई देती हैं।

Also read:- IDFC First Bank Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030, 2035, 2040 अच्छी रिटर्न

Risk of Bajaj Finance Share

NBFC सेक्टर से जुड़ी कंपनीयों के बिज़नस में सबसे बड़ी रिस्क की बात करे तो NPA में बर्होतोरी सबसे बड़ी बिज़नस की रुकाबत है। अगर भविष्य में कंपनी के NPA में बर्होतोरी होते देखने को मिले और इसको कण्ट्रोल में रख्मे में असमर्थ होते नजर आए तो इससे कंपनी के बिज़नस में काफी बड़ी गिरावट देखने को मिल सकता हैं।

दूसरी रिस्क की बात करे तो फाइनेंसिंग से जुड़ी बिज़नस में देखा जाए तो बहुत सारे बैंक और NBFC कंपनी तेजी से बढ़ते हुवे देखने को मिल रही है जिसकी वजह पतियोगिता काफी तेजी के साथ बर्होतोरी होते देखने को मिल रहा है और इससे भविष्य में कंपनी को अपने बिज़नस को तेजी से बढ़ाने में काफी ज्यादा मुस्किलों का सामना करना पड़ सकता हैं।

मेरी राय:-

इसमें कोई भी शक नहीं है की जिस तरह से लोग अलग अलग तरह की प्रोडक्ट को खरीदने के लिए ज्यादा से ज्यादा फाइनेंस करते हुवे देखने को मिल रहा है इसकी वजह से देखा जाए तो Bajaj Finance के बिज़नस में ग्रोथ की काफी बड़ी अबसर नजर आ रही हैं।

अगर आप एक लम्बे समय के निवेशक हो और फाइनेंस बिज़नस की इस बढ़ती ग्रोथ का फ़ायदा उठाना चाहते हो तो Bajaj Finance एक बहुत ही अच्छी कंपनी नजर आती हैं। लेकिन ध्यान रहे कोई भी इन्वेस्टमेंट से जुड़ी फैसले लेने से पहले एकबार खुद कंपनी के बिज़नस के बारे में डिटेल्स एनालिसिस याँ फिर अपने वित्तीय सलाहकार की सुझाव लेना बिल्कुल भी ना भूले।

Bajaj Finance Share F.A.Q.

– भविष्य के नजर से Bajaj Finance कैसा रहेगा?

Bajaj Finance जिस तरह से भविस्य को ध्यान में रखते हुवे लगातर रिटेल फाइनेंसिंग सेगमेंट को टारगेट करने के लिए हर तरह की केटेगरी में फाइनेंसिंग सुबिधा प्रदान करते हुवे देखने को मिल रहा है इससे कंपनी को जरुर लम्बे समय में फ़ायदा मिलते हुवे नजर आनेवाला हैं।

– कब Bajaj Finance Share में निवेश करना सही रहेगा?

Bajaj Finance Share में जब आपको थोड़ी बहुत करेक्शन का माहौल देखने को मिले तब आप छोटी छोटी मात्रा में लम्बे समय के लिए निवेश करने के लिए जरुर सोच सकते हो।

– क्या Bajaj Finance Share हर साल अच्छी डिविडेंड पेमेंट करता हैं?

पिछले कुछ सालों की रिकॉर्ड को देखते हुवे Bajaj Finance Share अपने शेयरहोल्डर हर साल जरुर अच्छी डिविडेंड पेमेंट करता हैं।

उम्मीद करता हु Bajaj Finance Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030, 2040 आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको अच्छी तरह अंदाजा मिल गया होगा आनेवाले सालों में कंपनी के पदर्शन किस दिशा में जाने की क्षमता रखता हैं। आपके मन में अभी भी इस आर्टिकल से जुड़ी अगर कोई भी सवाल आ रहा है तो कमेंट में पूछना बिल्कुल भी ना भूले। शेयर मार्किट से जुड़ी इस तरह की स्टॉक के बारे में बिस्तार जानकारियों के लिए आप हमारे अन्य आर्टिकल को भी एकबार जरुर पढ़े।

Also read:-

5/5 - (1 vote)

Similar Posts

2 Comments

  1. BAPi se.n says:

    Muthoot finance mai NPA factor hota hai kiya 🙏

    1. Muthoot finance gold के ऊपर लोन कस्टमर को देते है. जिसकी वजह से NPA इस कंपनी के अन्दर उतना देखने को नहीं मिलते. लेकिन फाइनेंस सेक्टर से जुड़ा होने के कारण जरुर Muthoot finance में भी NPA देखने को मिलेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *