Berger paints share price target 2022, 2023, 2025, 2030 अच्छी कमाई
नमस्कार दोस्तों आज हम बात करने जा रहे Berger paints share price target 2022, 2023, 2025, 2030 जो भारत में पेंट सेक्टर की दूसरी सबसे बड़ी अच्छी कंपनी में एक हैं। लंबे समय के चार्ट पैटर्न पर नजर डालोगे तो आपको Berger paints के share ऊपर ही जाता नजर आनेवाला हैं।
कंपनी अपने बिज़नस में जिस तरह से ग्रोथ दिखा रहा है इसी को देखते हुवे कंपनी के भविष्य में बहुत सारे अबसर दिखाई देता हैं। इसलिए आज हम Berger paints के बिज़नस भविष्य के अबसर पर नजर डालते है जिससे हमें पता लगे कैसा पदर्शन आनेवाले सालों में शेयर प्राइस में दिखानेवाला हैं।
Berger paints share price target 2022
Berger paints जिस तरह से मार्केट में अपना दबदवा बना रहा है इससे आनेवाले दिनों में बिज़नस की ग्रोथ में काफी उम्मीद देखने को मिल रहा हैं। कंपनी decorative paints में अपने बिजनेस की ग्रोथ को बहुत अच्छे तरीके से बढ़ाने में सफल रही है। जिसमे लगभग कंपनी के पास 80 पतिशत से भी ज्यादा Revenue इसी बिज़नस से आता देखने को मिलता हैं।
मैनेजमेंट बहुत अच्छी तरह से जानता है कैसे अपने बिज़नस की ग्रोथ को बढ़ाए जाए, इसके लिए मैनेजमेंट समय के हिसाव प्रोडक्ट में बदलाब करते देखने को मिलता हैं। उदाहरण के रूप में देखे तो ,महामारी के समय भी कंपनी ने अपने Sales को बढ़ाने के लिए बहुत सारे ऐसे प्रोडक्ट मार्केट में उतारे थे जो कीटाणु से दूर रखे। जिसके कारण कंपनी के बिज़नस में अच्छी बढ़त देखने को मिले।
मैनेजमेंट की सही समय पर अच्छे रणनीति के कारण Berger paints share price target 2022 तक आपको अच्छी ग्रोथ के साथ पहला टारगेट 1080 रूपया दिखाने की पूरी उम्मीद हैं। इस टारगेट को छुते ही आपको दूसरा टारगेट 1160 रुपए देखने को मिलनेवाला हैं।
Also read:- Asian paints share price target 2022, 2023, 2025, 2030 Future Prediction
Berger paints share price target 2023
किसी भी पेंट कंपनी में Research & Development मजबूत होना बहुत जरुरी हैं। क्यंकि समय समय पर कस्टमर की डिमांड के हिसाव से प्रोडक्ट में बदलाब करने से प्रोडक्ट की डिमांड काफी तेजी से बढ़ते देखने को मिलता हैं। Berger paints भी इसी को ध्यान में रखके प्रॉफिट का एक बड़ा हिस्सा नए नए प्रोडक्ट की Innovation के लिए ज्यादा से ज्यादा इन्वेस्टमेंट करते रहते हैं।
कंपनी अपने R&D में अच्छी इन्वेस्टमेंट की मदद से समय समय पर नए नए प्रोडक्ट की Innovation करते देखने को मिलता हैं जो पर्यावरण के अनुकूल होता हैं। इसी वजह से पिछले कुछ सालों में देखे तो Berger paints की ग्रोथ बाकि पतियोगी कंपनी के तुलना में अच्छी होते नजर आया हैं।
आनेवाले सालों में 2023 तक अगर इसी तरह कंपनी नए नए प्रोडक्ट की मदद से ज्यादा से ज्यादा मार्केट कब्ज़ा करते नजर आए तो आपको शेयर प्राइस में अच्छी ग्रोथ के साथ 1370 रूपया पहला टारगेट दिखाते नजर आनेवाला हैं। फिर दूसरा टारगेट आपको 1450 रुपए छुते नजर आ सकता हैं।
Also read:- Route mobile share price target 2022, 2023, 2025, 2030 जबरदस्त कमाई
Berger paints share price target 2025
Berger paints के कारोबार पर नजर डालें तो भारत के अलावा रूस, पोलैंड, नेपाल, बांग्लादेश जैसे देशों में काफी फैला हुआ नजर आता है। जिसमे 16 manufacturing units के साथ 25,000 से भी ज्यादा डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क देखने को मिलता हैं।
मैनेजमेंट का प्लान है की आनेवाले सालों में और ज्यादा देशो में अपना डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क को बिस्तार करे। अगर Berger paints अपना डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क को अन्य देश में भी इसी तरह मजबूत करने में सख्यम होता है तो आपको बिज़नस की ग्रोथ में अच्छी उछाल देखने को मिलनेवाला हैं।
कंपनी अपने बिज़नस को जैसे जैसे बढ़ाते जाएंगे Berger paints share price target 2025 तक आपको उसी अनुसार 1930 रूपया पहला टारगेट दिखाते नजर आनेवाला हैं। उसके बाद आप दूसरा टारगेट 2090 रूपया हित होने के लिए रुक सकते हो।
Also read:- Bandhan bank share price target 2022, 2023, 2025, 2030

Berger paints share price target 2030
घरेलु और इंडस्ट्रीज उपयोग में हर साल पेंट की डिमांड बहुत ही अच्छी ग्रोथ के साथ बढ़ते दिख रहा हैं। साथ ही जिस तरह से सरकार धीरे धीरे Infrastructure को मजबूत बनाने के लिए हर गाँव शहरीकरण की तरफ परिबर्तन करते नजर आ रहा है, इससे पेंट सेक्टर की डिमांड लंबे समय में काफी तेजी के साथ बढ़ते देखने को मिलनेवाला हैं।
लोगो में जिस तरफ अपना Lifestyle परिबर्तन होते नजर आ रहा है इससे सजावट के लिए paints एक महत्वपूर्ण भूमिका प्रदान करते नजर आनेवाला हैं। जिसका फ़ायदा आनेवाले समय में बाकि कंपनी के साथ Berger paints भी उठाते नजर आनेवाला हैं।
साल 2030 तक सेक्टर की बढ़ती हुई डिमांड को देखते हुवे लंबे समय में आपको शेयर प्राइस 4200 रूपया के आसपास ट्रेड होते नजर आने की संभावना हैं।
Berger paints share price target 2022, 2023, 2025, 2030
Year | Berger paints share price target |
2022 Target 1 | Rs 1080 |
Target 2 | Rs 1160 |
2023 Target 1 | Rs 1370 |
Target 2 | Rs 1450 |
2025 Target 1 | Rs 1930 |
Target 2 | Rs 2090 |
2030 Target | Rs 4200 |
Also read:- Pidilite share price target 2022, 2023, 2025, 2030 अच्छी रिटर्न
भविष्य के नजर से Berger paints share
भविस्य के नजर से Berger paints के बिज़नस को देखे तो आपको लंबे समय तक अच्छा पदर्शन दिखाने की पूरी उम्मीद दिखाई देती हैं। पेंट सेक्टर एक ऐसा सेक्टर है जो कभी भी आपको ख़तम होता नजर नहीं आनेवाला है, हमेशा आपको ग्रोथ दिखाता ही नजर आनेवाले हैं।
हर कोई चाहता है अपना घर सुन्दर दिखे इसलिए जब भी त्योहार होते है ज्यादातर लोग अपने घर में पेंट करते नजर आते हैं जिसके कारण पेंट डिमांड हर साल बनी रहती हैं। Berger paints इस सेक्टर की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी होने के कारण इसके प्रोडक्ट को ज्यादातर लोग जानते है और खरीदना भी पसंद करते है, इससे कंपनी के बिज़नस काफी तेजी के साथ भविस्य में भी बढ़ता नजर आनेवाला हैं।
Also read:- CAMS share price target 2022, 2023, 2025, 2030 अच्छी कमाई
Berger paints share Financial Analysis
Berger paints कंपनी के फाइनेंसियल पदर्शन पर नजर डाले तो आपको लगातार अच्छी ग्रोथ के साथ आगे बढ़ता ही नजर आएंगे। कंपनी अपने Revenue और Profit की ग्रोथ काफी अच्छी तरह लंबे समय तक बढ़त बनाए रखने में सख्यम हुआ हैं।
कर्ज की बात करें तो कंपनी के ऊपर थोड़ा कर्ज है, लेकिन मजबूत कैश रिजर्व होने के कारण निवेशक को ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है। साथ ही कंपनी के शेयर होल्डिंग पैटर्न देखे तो प्रमोटर के पास अच्छी मात्रा में होल्डिंग देखने को मिलता है, जोकि कंपनी के बिज़नस की मजबूती को दर्शाता हैं।
Berger paints Quaterly और Annual Results
मेरी राय:-
कुछ ऐसी कंपनियां हैं जो आपको लंबे समय तक अच्छा रिटर्न दे सकती है, इन कंपनी में Berger paints एक अच्छी कंपनी दिखाई देती हैं। जबतक आपके पोर्टफोलियो में Berger paints जैसी लगातार अच्छी ग्रोथ दिखानेवाली कंपनी नहीं होगा तबतक आपके पोर्टफोलियो अधुरा देखने को मिलनेवाली हैं।
भविष्य में कभी भी अगर आर्थिक मंदी देखने को मिलती है, Berger paints जैसी मजबूत कंपनी आपको काफी हट तक अच्छी ग्रोथ बिज़नस में दिखाते नजर आएंगे। लेकिन आपको कोई भी स्टॉक किसी भी प्राइस पर खरीदने से पहले एकबार अपना विश्लेषण जरुर करना चाहिए।
Also read:-
PVR share price target 2022, 2023, 2025, 2030 अच्छी कमाई
Railtel share price target 2022, 2023, 2025, 2030
मुझे उम्मीद है कि Berger paints share price target 2022, 2023, 2025, 2030 पोस्ट को पढ़कर आपको अंदाजा आ गया होगा कि कंपनी भविष्य में कैसा प्रदर्शन कर सकती है। अगर आपके मन में अभी भी इससे जुड़ी कोई सवाल है तो कमेंट में जरुर बताए। शेयर बाज़ार के इस तरह स्टॉक की बिस्तार जानकारी के लिए आप हमारे अन्य पोस्ट को पढ़ सकते हो।